लाइव अपडेट
तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार को रौंदा, दोनों युवकों की मौत
देवघर के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र की कुशमाहा- घमनी सड़क पर बड़ा लुसियो गांव के निकट सोमवार की रात तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. बताया जाता है कि अर्जुनपुर निवासी गुड्डू रवानी (27) व मनोज रवानी (25) बाइक पर सवार होकर धमनी से कुशमाहा की ओर जा रहे थे. इस दौरान पिकअप वैन ने पीछे से टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई.
अवैध हथियार रखने के दोषी को छह साल की सजा
सिमडेगा, इलियास: एडीजे आशा देवी भट्ट की अदालत ने अवैध रूप से हथियार रखने के दोषी को छह साल कारावास की सजा सुनायी तथा दस हजार रुपये जुर्माना लगाया. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने की स्थिति में छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. बताया गया कि दस मार्च 2018 को बोलबा थाना पुलिस छापामारी अभियान में निकली थी. इसी क्रम में अवगा करमटोली निवासी जगत भोय मांझी पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ा और तलाशी ली. तलाशी में उसके पास से पांच जिंदा कारतूस एवं पीएलएफआई का पर्चा बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अभियोजन पक्ष से प्रभारी लोक अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलीलें पेश की थीं.
झारखंड में 26 अप्रैल से बदली स्कूलों की टाइमिंग, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
रांची : झारखंड के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग 26 अप्रैल से बदल गयी है. मौसम खुशनुमा होने के कारण स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. इसके अनुसार लू व काफी गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था. 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक के लिए शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया था. बारिश से मौसम में बदलाव के कारण पहले से निर्धारित समय पर बुधवार से स्कूल खुलेंगे.
पाकुड़ में टीकाकरण करने पहुंची एएनएम से छेड़खानी व मारपीट, केस दर्ज
पाकुड़. महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र की एएनएम मैदी टुडू मंगलवार को एमआर टीकाकरण करने पकड़ीपाड़ा पहुंचीं. जहां गांव के एक व्यक्ति ने एएनएम के साथ मारपीट करते हुए छेड़खानी की और जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने महेशपुर थाने में लिखित आवेदन दिया है. इसमें उसने बताया कि एमआर टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय पकड़ीपाड़ा गयी थी. टीकाकरण के दौरान कक्षा-एक के बच्चे के पिता कालेस्टर मुर्मू ने छेड़खानी करते हुए गाली-गलौज की और मारपीट की. महेशपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर किया जाएगा.
कॉमरेड उमेश नजीर की दूसरी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
रांची: भाकपा राज्य कार्यालय सभागार में कॉमरेड उमेश नजीर की दूसरी पुण्यतिथि पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि के बाद स्मृति सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि उमेश नजीर की कमी पार्टी को हमेशा खेलेगी. वे सच्चे कम्युनिस्ट थे. जिला सचिव अजय सिंह ने कहा कि उमेश नजीर रांची जिला भाकपा के एक मजबूत स्तंभ थे. बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. कोरोना काल के पहले चरण में उन्होंने बढ़चढ़कर लोगों की सेवा की थी. इसलिए पार्टी उमेश नजीर के योगदान को कभी नहीं भूल सकती. इस अवसर मुख्य रूप से मनोज ठाकुर, राजद के राजेश यादव, सीपीएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, मोइज श्यामल, जितेंद्र गुप्ता, सुनील कुमार, राजेश कुमार, अंबुज कुमार, भाकपा के पीके पांडे सहित कई लोग उपस्थित थे.
रीमिक्स फॉल में डूबने से दो छात्रों की मौत
खूंटी, चंदन कुमार. खूंटी के मारंगहादा थाना क्षेत्र के रीमिक्स फॉल में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गयी है. मृतकों में सौरभ कुमार सिंह (मुंगेर) व हजारीबाग का अनुराग सिंह शामिल है. बताया जा रहा है कि यहां चार दोस्त पहुंचे थे. इनमें दो दोस्त बाल-बाल बच गए हैं.
पुरी–हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रहेगा रद्द, जानें कारण
चक्रधरपुर मण्डल के बामड़ा – धारुआडीही रेलखंड के अंतर्गत विकास कार्य हेतु ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इसलिए, पूर्व दिये गए सूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 18451/18452 हटिया – पूरी – हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 26/04/2023 को रद्द किया गया था, परंतु अब इन ट्रेनों का निम्न अनुसार आंशिक समापन / आंशिक प्रारम्भ के साथ परिचालन होगा.
1. ट्रेन संख्या 18452 पुरी–हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 25/04/2023 का सम्बलपुर स्टेशन पर आंशिक समापन होगा, तथा इस ट्रेन का सम्बलपुर से हटिया के बीच परिचालन रद्द रहेगा.
2. ट्रेन संख्या 18451 हटिया – पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 26/04/2023 का हटिया के स्थान पर सम्बलपुर स्टेशन से आंशिक प्रारम्भ होगा, तथा इस ट्रेन का हटिया से सम्बलपुर के बीच परिचालन रद्द रहेगा.
धनबाद में चावल कारोबारी के मुंशी से अपराधियों ने छीने 3 लाख 72 हजार रुपये
धनबाद थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक के निकट चावल कारोबारी के मुंशी से छिनतई का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने मुंशी से करीब 3 लाख 72 हजार रुपये छीन लिए.
हरमू में प्रेस कॉन्फ्रेंस को सुप्रियो भट्टाचार्य करेंगे संबोधित
आज 25 अप्रैल 2023 को शाम 04.30 बजे हरमू स्थित पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय (कैम्प) में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य जी संबोधित करेंगे.
रांची विधायक सीपी सिंह करेंगे प्रेस को संबोधित
रांची विधायक सीपी सिंह अपने आवास डिप्टी पारा में 12 : 15 बजे प्रेस को संबोधित करेंगे.
रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, 10 घायल
रामगढ़ के चुटुपालू घाटी में बस एक टेलर से टकरा गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत जबकि 10 लोगों के जख्मी होने की सूचना है. घायलों में चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें आनन फानन में स्थानीय पुलिस की मदद से रिम्स में इलाज के लिए भेज दिया है. अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पटना के बख्तियारपुर से रांची जा रही यात्रियों से भरी बस रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है.
सीसीएल का सीएसआर सम्मेलन आज से, पर्यावरणविद् सोनम वांग्चू देंगे व्याख्यान
कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में सीसीएल 25 एवं 26 अप्रैल को सीएसआर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. इसका आयोजन सीसीएल मुख्यालय में होगा. इसका विषय - री इंजीनियरिंग सीएसआर है. इसमें विभिन्न हिस्सों से लगभग 200 प्रतिभागी शामिल होंगे. सम्मेलन को रमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता प्रख्यात पर्यावरणविद् सोनम वांग्चू भी संबोधित करेंगे. सम्मेलन को आइआइएफएम भोपाल के अध्यक्ष डॉ पारुल ऋषि, आइएएस भास्कर चटर्जी, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख की सीइओ गीतांजलि जेबी, बीआइएफ डेवलपमेंट फाउंडेशन के भरत काकड़े, सेवानिवृत्त आइएएस डॉ सतीश अग्निहोत्री और माइंडट्री के निदेशक प्रत्युष पांडा अतिथि वक्ता होंगे.
आज रांची विवि जायेंगे राज्यपाल के शैक्षणिक सलाहकार
रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन के शैक्षणिक सलाहकार प्रो (डॉ) इ बालागुरुस्वामी मंगलवार को रांची विवि और डीएसपीएमयू निरीक्षण करने पहुंचेंगे. इनके साथ राज्यपाल के ओएसडी (जे) मुकलेश चंद्र नारायण भी रहेंगे. दोनों अधिकारी सुबह साढ़े 10 बजे रांची विवि मुख्यालय पहुंचेंगे. वहां वीसी व अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद बेसिक साइंस भवन जंतुविज्ञान, वनस्पतिशास्त्र, रसायनशास्त्र व आइक्वेक, भौतिकी, भूगर्भशास्त्र व गणित में विभागाध्यक्ष व फेकल्टी मेंबर से रू-ब-रू होंगे. दोनों अधिकारी मास कम्यूनिकेशन व आइएलएस के बाद टीआरएल विभाग भी जायेंगे. 11 बजे कर 55 मिनट पर अधिकारी सोशल साइंस ब्लॉक, कॉमर्स विभाग के बाद सवा 12 बजे ह्यूनिमिटिज ब्लॉक व व टू सहित बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन जायेंगे.