20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: देवघर के जसीडीह में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7 लाख रुपये की ठगी

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

देवघर के जसीडीह में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7 लाख रुपये की ठगी

जसीडीह : देवघर जिला अंतर्गत जसीडीह थाना क्षेत्र के बंका गांव के युवक रोहित कुमार के साथ नौकरी लगाने का झांसा देकर सात लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. घटना के संबंध में पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर थाना क्षेत्र के डायग्राम पुलिस लाइन निवासी एक युवक के विरुद्ध शिकायत दिया है. पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2018 में क्रिकेट खेलने के दौरान उसकी पहचान एक युवक से हुई. कहा कि उसकी पहचान एफसीआई के वरीय पदाधिकारी से है. जहां पर नौकरी लगवा देंगे. पहले अनुबंध पर बहाल किया जायेगा. इसके बाद परमानेंट होगा. इसके एवज में सात लाख रुपये देना होगा. युवक के झांसे में आकर पीड़ित ने पहले 50,000 रुपये दिया. कुछ दिन बात कागजात भेजने के नाम पर एक लाख रुपये लिया. इसके बाद किस्त में कई बार रुपये दिये. इस तरह से कुल सात लाख रुपये नौकरी दिलाने के नाम पर दिये. कई दिन बीत जाने पर नौकरी नहीं लगाने पर पीड़ित ने पैसे की मांग करने पर एक युवक ने उसे एक फर्जी चेक दे दिया. इसके बाद पैसे की मांग करने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. इस दौरान मारपीट भी किया गया. घटना को लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

खूंटी के तोरपा में हाइवा और ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत

तोरपा : खूंटी जिला अंतर्गत तोरपा थाना क्षेत्र के डांड टोली के पास मंगलवार देर शाम हाइवा और ऑटो की टक्कर में ऑटो ड्राइवर विपिन भेंगरा (45 वर्ष) सहित चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. मृतक बिपिन भेंगरा डोड़मा पुटकल टोली का रहने वाला था. वह बाजार में जूता-चप्पल बेचने का काम करता था. जानकारी के अनुसार, विपिन मंगलवार को ऑटो से तोरपा साप्ताहिक हाट आया हुआ था. वापस लौटने के क्रम में तीन अन्य लोग ऑओ पर सवार हो गये. लौटने के क्रम में डांडटोली के पास विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने ऑटो को धक्का मार दिया. इससे मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी, पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, थाना प्रभारी मनीष कुमार, उपप्रमुख संतोष कर, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो समेत अन्य वहां पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. बताया गया कि घटना में मृत विपिन अपने घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. उसके दो बेटा व एक बेटी है. घटना के बाद पत्नी सीऑन भेंगरा तथा बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनको यह भी चिंता सता रही है कि अब परिवार की रोजी -रोटी कैसे चलेगी.

पूर्वी सिंहभूम के नये डीसी बने मंजूनाथ भजंत्री, 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला

रांची : झारखंड सरकार ने मंगलवार को 14 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री को पूर्वी सिंहभूम का नया डीसी बनाया गया है. वहीं, पलामू डीसी ए दोड्डे का नया डीसी बनाया गया है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. यहां पूरी लिस्ट पढ़ें.

14 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

अधिकारी : कहां थे : कहां गये

ऐ दोड्डे : डीसी, पलामू : डीसी, दुमका

मंजूनाथ भजंत्री : डीसी, देवघर : डीसी, पूर्वी सिंहभूम

रवि शंकर शुक्ला : डीसी, दुमका : डीसी, सरायकेला-खरसावां

शशिभूषण मेहरा : डीडीसी, गिरिडीह : डीसी, जामताड़ा

मृत्युंजय कुमार बरणवाल : निबंधक, सहयोग समितियां : डीसी, पाकुड़

अजय कुमार सिंह : क्षेत्रीय निदेशक, झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार : डीसी, सिमडेगा

शशि रंंजन : डीसी, खूंटी : डीसी, पलामू

वरुण रंजन : डीसी, पाकुड़ : डीसी, धनबाद

कर्ण सत्यार्थी : उत्पाद आयुक्त : डीसी, गुमला

मेघा भारद्वाज : संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग : डीसी, कोडरमा

चंदन कुमार : निदेशक, कृषि : डीसी, रामगढ़

हिमांशु मोहन : संयुक्त सचिव, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग : डीसी, लातेहार

विशाल सागर : निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी : डीसी, देवघर

लोकेश मिश्र : आदिवासी कल्याण आयुक्त : डीसी, खूंटी.

बाबाधाम में मंगलवार को श्रद्धालुओं की घटी कतार, 15 मिनट में ही कर रहे जलार्पण

देवघर : पुरुषोत्तम मास व बांग्ला सावन की पहली सोमवारी पर भारी भीड़ के बाद मंगलवार को कतार में काफी कमी देखी गयी. इस दौरान पट खुलने के साथ ही भक्तों को मानसरोवर ब्रिज से ही मंदिर भेजने की व्यवस्था को जारी रखा गया. हर दिन की तरह मंगलवार को मंदिर का पट अहले सुबह 03:15 बजे खुला. सबसे पहले परंपरा के अनुसार मां काली के मंदिर में पूजा की गयी. उसके बाद बाबा भोलेनाथ की षोड्शोपचार विधि से सरदारी पूजा की गयी. पूजा संपन्न होते ही अरघा लगा कर सुबह के करीब सवा चार बजे भक्तों के लिए कपाट खोल दिये गये. मंदिर का पट खुलने के पूर्व संस्कार मंडप को दोनों तल्ला भक्तों से खचाखच भरा था. वहीं जलार्पण प्रारंभ होते ही भीड़ कम होती चली गयी. उसके बाद पट बंद होने तक ओवरब्रिज पूरी तरह से खाली रहा. श्रद्धालु मानसरोवर से प्रवेश कर 10 से 15 मिनट के अंदर आराम से जलार्पण कर बाहर निकलते दिखे. जलार्पण कर बाहर निकल रहे भक्तों ने भी इस व्यवस्था की तारीफ की.

गुमला के गुरदरी में ट्रक ने छात्र को कुचला,गुस्साये लोगों ने सड़क किया जाम

Jharkhand Breaking News: देवघर के जसीडीह में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7 लाख रुपये की ठगी
Jharkhand breaking news: देवघर के जसीडीह में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7 लाख रुपये की ठगी 1

बिशुनपुर : गुमला जिला अंतर्गत गुरदरी थाना के चटकपुर चौक के समीप स्कूल से घर लौट रहे बेती गांव निवासी दीपक उरांव के सात वर्षीय पुत्र आर्यन उरांव को माइंस से बॉक्साइट लोड कर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही आर्यन की मौत हो गयी. इससे गुस्साये लोगों ने घाघरा-नेतरहाट मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थानेदार कुंदन कुमार ने आश्वासन देकर जाम हटाया. वहीं, पुलिस ने बॉक्साइट लदे ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद से ट्रक का ड्राइवर फरार है. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मौक पर प्रमुख राजलक्ष्मी उरांव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजू भगत, समाजसेवी महात्मा उरांव समेत अन्य ग्रामीणों ने परिजनों को ढाढस बांधते हुए इस दुख की घड़ी में साथ होने की बातें कही.

खूंटी में एचईसी कर्मी हत्याकांड का खुलासा, रुपये की लेन-देन में गयी जान

Jharkhand Breaking News: देवघर के जसीडीह में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7 लाख रुपये की ठगी
Jharkhand breaking news: देवघर के जसीडीह में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7 लाख रुपये की ठगी 2

खूंटी : कर्रा थाना क्षेत्र के कुलहुटू जंगल में तीन जून, 2023 को एचईसी कर्मी सह जमीन कारोबारी रंजीत उर्फ रतिया नकडुवार की हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. जमीन की बिक्री में रुपये की लेन-देन को लेकर हुए विवाद में उसकी हत्या की गयी थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी तुपुदाना निवासी रमेश खोया को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल को भी पुलिस ने बरामद किया है. तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी रमेश खोया के लोधमा स्टेशन के आसपास होने होने की सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि रमेश ने अपने साथ बरना बाखला के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था. बरना बाखला की 14 जुलाई, 2023 को रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में हत्या हो गयी है. रमेश खोया का पहले का भी अपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ रांची के नगड़ी थाना में हत्या का मामला दर्ज है. वहीं ,बरना बाखला के खिलाफ भी कई मामले दर्ज थे. रमेश के गिरफ्तारी अभियान में कर्रा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, पुअनि संजीव कुमार, संदीप कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.

पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने संबंधी प्रस्ताव कैबिनेट से पास,सीएम का जताया आभार

Jharkhand Breaking News: देवघर के जसीडीह में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7 लाख रुपये की ठगी
Jharkhand breaking news: देवघर के जसीडीह में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7 लाख रुपये की ठगी 3

रांची : झारखंड कैबिनेट की बैठक में मंगलवार 25 जुलाई, 2023 को पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया से संबंधित दिशा-निर्देश से जुड़े प्रस्ताव की स्वीकृति मिल गयी है. प्रस्ताव के स्वीकृति मिलते ही झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एम्प्लाइज फेडरेशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जोरदगार स्वागत करते हुए आभार जताया.

झारखंड कैबिनेट ने 5 पूर्व मंत्रियों पर पीई दर्ज करने की दी अनुमति

रांची : मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक में कुल 29 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी. इसके तहत राज्य के पांच पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, रणधीर कुमार सिंह, डॉ नीरा यादव, लुईस मरांडी और नीलकंठ सिंह मुंडा के खिलाफ प्रत्यानुपातिक धनार्जन की जांच के लिए प्रारंभिक जांच (Preliminary Enquiry-PE) दर्ज करने की अनुमति दिये जाने की स्वीकृति दी गई.

रांची के पिठौरिया में छात्रा से छेड़खानी के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

Jharkhand Breaking News: देवघर के जसीडीह में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7 लाख रुपये की ठगी
Jharkhand breaking news: देवघर के जसीडीह में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7 लाख रुपये की ठगी 4

रांची : पिठौरिया इलाके के एक स्कूल में छात्राओं से छेड़खानी करने वाले शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतरें. इस दौरान लोगों ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और पिठौरिया थाने का घेराव किया. बता दें कि तीन नाबालिग छात्राओं के पिता ने स्कूल के शिक्षक पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. इस मामले में अभिभावक ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इधर, पुलिस आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

रांची के सिंह मोड़ के पास गैस पाइप फटने से मची अफरा-तफरी

रांची : राजधानी रांची के सिंह मोड़ के पास बिजली विभाग द्वारा अंडरग्राउंड कैबलिंग करने के दौरान एलपीजी गैस का पाइप फट गया. पाइप के फटते ही गैस बाहर निकलने लगा. इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. बताया गया कि अंडरग्राउंड कैबलिंग करने के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदा जा रहा था. इसी दौरान गेल द्वारा बिछाये गये गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया. गैस निकलते ही अफरा-तफरी मचने और लोगों के गुस्से को देखते हुए मौके से जेसीबी ड्राइवर और ठेकेदार फरार हो गया. करीब 20 मिनट पर फटे गैस पाइप को दुरुस्त किया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

पलामू में BSF जवान ने भूमि विवाद में 4 लोगों पर तलवार से किया हमला, एक की मौत

पलामू : पलामू जिला अंतगर्त पड़वा थाना क्षेत्र के गोल्हना में बीएसएफ जवान उर्मिल तिवारी उर्फ रूपेश ने भूमि विवाद में अपने गोतिया पर तलवार से हमला किया. इस हमले में पीडीएस डीलर सत्यदेव तिवारी की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हैं. घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, तलवार से हमला करने के आरोपी बीएसएफ जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह ने कोर्ट से मांगी मृत्यु की इजाजत

झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह ने कोर्ट से कहा कि इलाज में नहीं भेज सकते तो मुझे इच्छा मृत्यु की इजाजत दे. अप्रैल 2017 से जेल में बंद हैं पूर्व विधायक. अभी 11 जुलाई से अस्पताल में भर्ती हैं. पिछले दिनों हाईकोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर राहत देने से इंकार कर दिया था.

पलामू में सौतेली मां ने की बेटे की हत्या, शव को कुएं में फेंका

पलामू में एक सौतेली मां ने बेटे की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. यह सनसनीखेज मामला पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के मनहो गांव की है. सूचना के अनुसार सौतेली मां काजल देवी ने पारिवारिक झगड़ा के बाद 12 साल के विवेक कुमार को पहले लोहे की रॉड से पिटाई की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया. विवेक का भाई सभी को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मणिपुर हिंसा घटना पर सीजीपीसी आज उपायुक्त को सौंपेगी ज्ञापन

जमशेदपुर. मणिपुर हिंसा को लेकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेगी. प्रधान भगवान सिंह और चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह ने सीजीपीसी के अधीन सभी गुरुद्वारा कमेटियों, स्त्री सत्संग सभाओं और सिख नौजवान सभाओं का आह्वान किया है कि मंगलवार को विरोध मार्च की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन डीसी को सौंपे.

मुहर्रम को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक आज

जमशेदपुर. 29 जुलाई को मुहर्रम है. इसे लेकर सिदगोड़ा टाउन हॉल में मंगलवार को केंद्रीय शांति समिति की बैठक सुबह 11:30 बजे से होगी. इसकी अध्यक्षता डीसी विजय जाधव करेंगी. बैठक में केंद्रीय शांति समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य, वरीय पुलिस अधीक्षक, सभी डीएसपी, सभी थाना प्रभारी, शहर के प्रबुद्धजन, मुहर्रम अखाड़ा समिति के वरीय सदस्य शामिल होंगे.

सिदगोड़ा के अजीत का शव चांडिल केनाल गेट से बरामद, आज होगा अंतिम संस्कार

सिदगोड़ा विजय नगर के रहने वाले अजीत जायसवाल का शव सोमवार को चांडिल केनाल के गेट के पास तैरता मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. इसके बाद लाश परिजनों को सौंप दी गयी. इस संबंध में अजीत के जीजा अशोक साव ने बताया कि मंगलवार को पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर की जायेगी. उन्होंने बताया कि अजीत रविवार को अपने एक दोस्त के साथ चांडिल गया था. वह अकेले नहाने चला गया. इस दौरान डूबने से मौत हो गयी. गोताखोर के साथ सुबह नौ बजे केनाल के पास पहुंचे. इस दौरान शव दिखा.

सुब्रतो कप की जिला स्तरीय प्रतियोगिता आज से

धनबाद. 62वां सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 25 व 26 जुलाई को सिजुआ ग्राउंड में होगी. विभिन्न प्रखंडों के तीनों वर्गों अंडर 14 व 17 बालक एवं 17 वर्ग की बालिकाओं की टीम जिला स्तर पर भाग लेंगी. नोडल कार्यक्रम पदाधिकारी जय होरो ने बताया कि सभी टीम पूर्वाह्न नौ बजे स्टेडियम में रिपार्ट करेंगी. 25 को अंडर 14 व 17 के बालक वर्ग व 26 को 17 वर्ग की बालिकाओं की प्रतियोगिता होगी. 26 जुलाई को ही तीनो वर्गों का फाइनल मुकाबला होगा. सभी टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिए गए फॉर्म को विद्यालय के प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षर, मुहर करा कर साथ आएंगे. धनबाद जिला का एकमात्र स्टेडियम बिरसा मुंडा स्टेडियम आवंटित न होने के कारण सिजुआ स्टेडियम में आयोजित की जा रही है. तैयारी को लेकर सोमवार को जिला शिक्षा परियोजना विभाग के एसडीपीओ विजय कुमार तैयारियों का जायजा लेने के लिए ग्राउंड पहुंचे. बताया कि प्रखंड स्तर से 29 टीमों का चयन किया गया है. यह टीम जिलास्तर पर खेलेगी. यहां से चयनित होने वाली टीम को 29 से 31 जुलाई तक प्रमंडल स्तरीय व तीन से पांच अगस्त तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रांची में होगी.

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज

झारखंड सरकार के कैबिनेट की बैठक मंगलवार 25 जुलाई को होगी. प्रोजेक्ट भवन में शाम चार बजे से होनेवाली बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. बैठक में राज्य के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं पर विचार के बाद निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें