Jharkhand Breaking News Live: रामगढ़ में दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल 

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Guru Swarup Mishra | March 25, 2024 9:52 PM

लाइव अपडेट

रामगढ़ में दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल 

बरकाकाना: रामगढ़-पतरातू मार्ग के दो नंबर गेट नया नगर बरकाकाना में दो बाइक की टक्कर में एक बालक की मौत हो गई, वहीं इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मृतक बालक की पहचान नहीं हो पाई है. छोटकी पोना चितरपुर निवासी आकाश मुंडा एक बालक के साथ बाइक से तेज गति से भुरकुंडा की ओर जा रहा था. उसी दौरान अनियंत्रित होकर एक बाइक को टक्कर मारते हुए दूसरी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में आकाश मुंडा, उसके साथ बैठा बालक तथा अम्बाटांड़ निवासी नाजिया खातून गंभीर रूप से घायल हो गए. बरकाकाना पुलिस द्वारा तीनों घायलों को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां एक बालक की मौत हो गई.

सरायकेला में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत

राजनगर, सुरेंद्र मार्डी: सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र की टींटीडीह पंचायत अंतर्गत बनखैरबानी गांव में ठनका गिरने से सानू पात्र (55 वर्ष) की मौत हो गई. घटना सोमवार शाम साढ़े पांच बजे की बतायी जा रही है.

साहिबगंज में होली पार्टी में दोस्तों में हुआ विवाद, गोली मारकर एक युवक की हत्या

राजमहल (साहिबगंज), दीप सिंह: झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र में सोमवार को होली के रंग में भंग पड़ गया. मंगलहाट मलाहीटोला निवासी पांडव मंडल (30 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए चार पहिया वाहन से कुछ दूर गया था. होली पार्टी में किसी बात को लेकर विवाद इतना गहरा गया कि गोली मारकर पांडव मंडल की हत्या कर दी.

पश्चिमी सिंहभूम में डीजे की धुन पर थिरक रहे बच्चे की साउंड बॉक्स से दबकर मौत

चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत आसनतलिया पंचायत के इंदकाटा मुरांगटांड़ गांव में डीजे की धुन पर 6 साल का बच्चा थिरक रहा था. इस दौरान बच्चे के ऊपर डीजे साउंड बॉक्स गिर गया और बॉक्स के नीचे दबकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

पूर्वी सिंहभूम में सड़क हादसा, एक युवक की मौत, दो घायल

गालूडीह: पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को गालूडीह थाना क्षेत्र की गालूडीह-नरसिंहपुर सड़क के गुडरुबासा टर्निंग के पास बाइक से गिर कर तीन युवक घायल हो गए. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजा. घायलों में बड़बिल गांव निवासी महेश‌भकत (30 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकी श्रवण भकत (27 वर्ष) और, टुटून भकत (32
वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. श्रवण भकत को एमजीएम रेफर किया गया, जबकी टुटून भक्त का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार बाइक संख्या (जेएच 05 बीआर 5802) से तीनों युवक केशरपुर गांव से अपने घर बड़बिल लौट रहे थे. इस दौरान गुडरुबासा टर्निंग के पास बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. इसके बाद तीनों युवक सड़क किनारे गिरकर घायल हो गए.

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने राजमहल लोकसभा सीट से जॉन जंतु सोरेन को बनाया उम्मीदवार

पाकुड़: सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने राजमहल लोकसभा संसदीय सीट से जॉन जंतु सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. पाकुड़ जिला कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रदेश प्रभारी ताईदुल इस्लाम ने उम्मीदवार की घोषणा की. मौके पर प्रदेश महासचिव सह जिला परिषद सदस्य मोहम्मद हंजेला शेख, प्रदेश महासचिव संगठन सह राजमहल लोकसभा कमिटी अध्यक्ष हबीबुर रहमान, प्रदेश सचिव सह राजमहल लोकसभा महासचिव सह झारखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी नासीरुद्दीन शेख नासिर, कार्य समिति सदस्य ताहमिदुर रहमान, प्रदेश कार्य समिति सदस्य उमार फारुक, पाकुड़ जिला अध्यक्ष अमीर हमज़ा, पाकुड़ जिला महासचिव अधिवक्ता अब्दुल हन्नान, पाकुड़ जिला उपाध्यक्ष अबेदुर रहमान, राजमहल लोकसभा कमेटी सदस्य समेत अन्य थे.

पिकअप गाड़ी में लदा 12 बोरा प्रतिबंधित गुटखा जब्त, मामला दर्ज

साहिबगंज जिला के राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उधवा-सिरासीन मुख्यपथ पर राधा नगर थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पिकअप वैन की जांच की. जिसमें 12 बोरा प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया गया है. मामले में थाना प्रभारी ने चालक सहित एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध कांड संख्या 44/24 के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि किशोर नामक गुटखा की तस्करी हो रही थी. राजमहल अनुमंडल पुलिस गांजा के बाद गुटखा पर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है.

असम से 19 सदस्यीय छात्र-छात्राओं का दल भ्रमण के लिए पहुंचा डुमरी

असम से 19 सदस्यीय छात्र छात्राओं का दल भ्रमण करने के लिए कुडूख़ कत्थ खोड़हा लूरडीपा भागीटोली डुमरी पहुंचे. इस संबंध में स्कूल के संस्थापक डॉ एतवा उरांव ने बताया कि असम से सभी छात्र छात्राएं एक सप्ताह पूर्व डुमरी क्षेत्र का भ्रमण करने के लिए आए हुए हैं. असम से हर साल छात्र डुमरी क्षेत्र भ्रमण में भ्रमण के लिए आते रहते हैं. यहां वे इस क्षेत्र की आदिवासी सभ्यता संस्कृति, रहन सहन, खान पान, भेष भूसा, भाषा, नाच गाना को जानने सीखने का प्रयास करते हैं. स्थानीय लोगों द्वारा इन सारी चीजों को सीखाने का प्रयास किया जाता है. फिलहाल छात्र छात्राओं को आदिवासी नाच गान सिखाया जा रहा है.

सिदो-कान्हू दिशोम जाहेरगाड़ में बाहा बोंगा आज

घाटशिला प्रखंड के जगन्नाथपुर स्थित सिदो-कान्हू दिशोम जाहेरगाड़ जोजोगोड़ा-ठाकुरबाड़ी में 25 मार्च को बाहा बोंगा आयोजित होगा. इसमें इस क्षेत्र के 40 गांवों के ग्राम प्रधान और ग्रामीण भाग लेंगे. इसकी जानकारी जाहेरगाड़ कमेटी के नायके रघु मार्डी ने दी. उन्होंने कहा कहा कि जब सभी गांवों में बाहा बोंगा समाप्त हो जाता है, तब सिदो-कान्हू दिशोम जाहेरगाड़ में वृहत स्तर पर बाहा बोंगा आयोजित होता है. जिसमें 40 मौजा के लोग पारंपरिक परिधान में शामिल होंगे. जिसमें तैयारी में विक्रम बास्के, कासु मुर्मू ,रामदास मुर्मू, सिदो राम मुर्मू, फुदान सोरेन, दुलाराम मुर्मू, मोनो मार्डी,जगदीश मुर्मू आदि तैयारी में जुटे हैं.

गिरिडीह में पुल का रेलिंग टूटने से नदी में गिरा ट्रैक्टर, चालक की मौत

गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना और खुखरा थाना क्षेत्र की सीमा पर राजूडीह स्थित पुल की रेलिंग टूटने से ट्रैक्टर गिर गया. इस वजह से घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गयी है. घटना की सूचना मिलने के बाद खुखरा और पीरटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. जबकि, मृतक के परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version