14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: पाकुड़ में चाचा ने की भतीजे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

पाकुड़ में चाचा ने की भतीजे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News: पाकुड़ में चाचा ने की भतीजे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jharkhand breaking news: पाकुड़ में चाचा ने की भतीजे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार 1

पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गगनपहाड़ी में आपसी विवाद में एक चाचा ने अपने चचेरे भतीजे की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, सदानंद मंडल व उसका चचेरा भतीजा राहुल मंडल (22 वर्ष) दोनों नशे की हालत में थे, तभी दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. विवाद इतना बढ़ गया कि सदानंद ने राहुल के गर्दन पर हथियार से वार कर दिया, जिससे उसका गर्दन 70 प्रतिशत तक कट गया. इस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह आरोपी सदानंद मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया है.

सूर्यग्रहण में साढ़े तीन घंटे बंद रहे देवघर के बाबा मंदिर के पट

Jharkhand Breaking News: पाकुड़ में चाचा ने की भतीजे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jharkhand breaking news: पाकुड़ में चाचा ने की भतीजे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार 2

देवघर : मंगलवार को सूर्यग्रहण के दौरान बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना बंद रही. इस दौरान मंदिर के कपाट 3:30 घंटे के लिए बंद कर दिये गये थे. ग्रहण काल की अवधि में आसपास की दुकानें भी बंद रहीं तथा पूरे मंदिर क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा. ग्रहण की समाप्ति के बाद शाम 7:00 बजे पट खोले गये तथा विधिवत दैनिक श्रृंगार पूजा की गयी. इसके बाद श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन के लिए गर्भ गृह में प्रवेश कराया गया. मंदिर के इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित ने बताया कि मंगलवार शाम 4:42 बजे से शाम 5:08 बजे तक सूर्य ग्रहण की अवधि थी. इस दौरान करीब साढ़े तीन घंटे तक मंदिर को बंद रखा गया.

पलामू के पीपरघाट में एक किराना दुकान में लगी आग, 5 लाख का नुकसान

हरिहरगंज : पलामू नगर पंचायत अंतर्गत सिनेमा रोड़ पीपरघाट स्थित किराना दुकान में मंगलवार की देर शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. जिससे लाखों रुपये की किराना सामान जलकर खाक हो गया. किराना दुकान के संचालक विनय कुमार उर्फ मुन्ना साव ने बताया कि दुकान में शॉर्ट सर्किट लगने से नगद 50 हजार सहित पांच लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. आग की लपेट देख आसपास के लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरा सामान जलकर खाक हो गया था. उन्होंने बताया कि दुकान में लगी आग से दुकान में रखे फ्रिज, मोटर, पंखा, आटा, चावल, दाल, साबुन सहित ढेर सारा किराना सामान के अलावे खरीद बिक्री रजिस्टर, कागजात सभी समान जल गए. दुकानदार का जीवन यापन के मुख्य स्रोत दुकान ही था.

झारखंड में भैया दूज और चित्रगुप्त पूजा को लेकर छुट्टी घोषित, अधिसूचना जारी

रांची : झारखंड सरकार ने भैया दूज और चित्रगुप्त पूजा को लेकर 27 अक्टूबर, 2022 (गुरुवार) को छुट्टी घोषित की है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इस अधिसूचना के तहत बताया गया कि राज्य सरकार ने पहले भैया दूज और चित्रगुप्त पूजा को लेकर 26 अक्टूबर, 2022 (बुधवार) को कार्यपालक अवकाश घोषित किया था. लेकिन, इसमें सुधार करते हुए राज्य सरकार ने 27 अक्टूबर को भैया दूज और चित्रगुप्त पूजा की छुट्टी कर दी है. विभाग ने बताया कि 26 अक्टूबर को राज्य सरकार के सभी कार्यालय सामान्य कार्यदिवस की भांति खुले रहेंगे. 

पलामू : हरिहरगंज के आयुष हॉस्पिटल के OT में लगी आग, लाखों का नुकसान

हरिहरगंज : पलामू जिला अंतर्गत हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय के समीप एनएच 98 किनारे स्थित आयुष हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. अस्पताल के ओटी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी. घटना के वक्त हॉस्पिटल में एक दर्जन से अधिक मरीज भर्ती थे. आग लगने के बाद मरीजों को हॉस्पिटल के स्टाफ तथा आसपास के लोगों द्वारा आनन-फानन में हॉस्पिटल से बाहर निकाला गया. हॉस्पिटल में आग बुझाने की मशीन नहीं होने से आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, इस घटना में ऑपरेशन में उपयोग आने वाले विभिन्न उपकरण सहित लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया.

जलडेगा में 60 वर्षीय महिला की चाकू मार कर हत्या

सिमडेगा के जलडेगा थाना इलाके के कोलोमडेगा पहानटोली गांव में सोमवार की रात एक बजे के करीब 60 वर्षीय महिला जीरानी कंडुलना की हत्या गांव के ही तीन लोगों ने मिलकर कर कर दी.

फंदे से झूलता विवाहिता का शव बरामद

गिरिडीह में एक विवाहिता का शव फंदे से झूलता मिला है. लोगों ने हत्या की आशंका जतायी है. घटना पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बांध पंचायत की है. पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वही जांच - पड़ताल शुरू कर दिया गया है.

रिपोर्ट : मृणाल सिन्हा

बस में आग लगने से ड्राइवर और खलासी की हुई मौत

दीपावली की रात रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी मून लाइट नामक बस में आग लग गई. आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों बस के ड्राइवर और खलासी थे. घटना देर रात की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व दमकल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. वहीं बस के अंदर दो लोगों के शव भी बरामद किए. बताया जा रहा है कि बस में दीया जला कर रखने की वजह से आग लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें