12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: बरहरवा में तेज हवा और बारिश से मिट्टी की दीवार गिरी, एक की मौत, 5 घायल

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

बरहरवा में तेज हवा और बारिश से मिट्टी की दीवार गिरी, एक की मौत, 5 घायल

बरहरवा : साहिबगंज के बरहरवा में बुधवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण मिट्टी की दीवार गिर गयी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये. यह घटना कोटालपोखर थाना क्षेत्र के पथरिया पंचायत के ढाटापाड़ा झरनाटोला की है. जानकारी के अनुसार, पथरिया पंचायत के भोला मुर्मू के घर में बुधवार को श्राद्धकर्म का भोज चल रहा था. तभी अचानक तेज हवा चलने के साथ-साथ बारिश होने लगी और घर की एक दीवार गिर गयी. भोज कार्यक्रम में लाइट व पंडाल का काम करने आये पथरिया गांव निवासी रामावतार मंडल (50 वर्ष) की दबने से मौत हो गयी. वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे बोदी टुडू (40 वर्ष), मुंशी मरांडी (52 वर्ष), बरनवास सोरेन (26 वर्ष), सरोला सोरेन (50 वर्ष) और लता किस्कू (16 वर्ष) घायल हो गये. ग्रामीण सभी घायलों को सदर अस्पताल पाकुड़ ले गये, जहां उनका इलाज चल किया जा रहा था.

आचार संहिता उल्लंघन मामले में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी बरी

दुमका : आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में जामताड़ा कांग्रेस विधायक डाॅ इरफान अंसारी को साक्ष्य के अभाव में न्यायालय ने बरी कर दिया है. बरी का यह आदेश एमपी-एमएलए के मामलों की विशेष अदालत में एसडीजेएम जितेंद्र राम ने सुनाया. मामला 2019 के विधानसभा चुनाव के समय का है. आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रभावी रहने के दौरान जामताड़ा शहर में कांग्रेस पार्टी का झंडा लगा मिला था, जिसकी वजह से उस समय जामताड़ा के तत्कालीन अंचलाधिकारी ने जामताड़ा थाना में मामला दर्ज कराया था. बुधवार को न्यायालय ने साक्ष्य के अभाव में विधायक को बरी करने का आदेश सुनाया. बचाव पक्ष से बहस अधिवक्ता राजा खान कर रहे थे. मामले को लेकर विधायक ने कहा कि धीरे-धीरे सभी मामलों में बरी हो रहे हैं. यह दर्शाता है कि डा इरफान अंसारी जनता के लिए लड़ता है और जनता की सेवा करता है. अपने विरोधियों को कहना चाहता हूं कि मुद्दे की लड़ाई लड़ें, बेवजह परेशान मत कीजिए. झूठा मुकदमा दर्ज होने पर कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाने से समय बर्बाद होता है. अगर यह समय जनता को देते तो जनता को उचित लाभ होता. न्यायालय पर भरोसा है और इस मामले में कोर्ट ने बरी किया है.

कर्नाटक चुनाव के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक बने अविनाश पांडेय और डॉ अजय कुमार

रांची : कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में क्षेत्रीय पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार को कर्नाटक तटीय इलाके का पर्यवेक्षक बनाया गया है. साथ ही प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय को भी क्षेत्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. साथ ही डॉ ए चेला कुमार, मोहन प्रकाश, मणिकम टैगोर को अलग-अलग इलाके का क्षेत्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है.

राजखरसावां स्टेशन में हादसा, 3 लोको पायलट और एक प्वाइंट्समैन घायल

चक्रधरपुर (पश्चिम सिंहभूम) : चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां स्टेशन में हादसा हुआ. यहां ट्रेन की चपेट में आकर तीन रेल चालक और एक प्वाइट्समैन मैन घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल रेल चालक में आदित्यपुर के लोको पायलट बी घोष और टाटा के लोको पायलट रवींद्र कुमार और असिस्टेंट लोक पायलट सुमंत कुमार के अलावा राजखरसावां के प्वाइंट्समैन एके मंडल भी शामिल हैं. बताया गया कि राजखरसावां स्टेशन में रेल इंजन को जोड़ने का कार्य चल रहा था. इसी दौरान घटना घटी और ट्रेन की चपेट में ये तीन रेल चालक और प्वाइंट्समैन मैन आ गये. घटना की सूचना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम एजे राठौर रेलवे अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने सभी घायल रेल कर्मियों से मुलाकात की. उन्होंने सभी से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इधर, रेलवे ने पूरे मामले को लेकर जांच भी शुरू कर दी है. बता दें कि राजखरसावां स्टेशन में इससे पहले बीते नवंबर माह में भी इसी तरह की एक घटना घटी थी जिसमें दो लोको पायलट की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी.

पलामू में देसी कट्टा के साथ एक नाबालिग गिरफ्तार

पलामू : पुलिस ने देसी कट्टा के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक आरोपी राजा सिंह उर्फ राजा तिवारी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा. इधर, गिरफ्तार नाबालिग से पूछताछ के दौरान उसने कई राज उगले. पुलिस के अनुसार, वह राजा सिंह उर्फ राजा तिवारी के किसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए उसके साथ इलाके का रेकी कर रहा था. इसी दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 अप्रैल को करेंगे एयर एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 अप्रैल को एयर एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में दोपहर 1 बजे होगा.

27 अप्रैल को होगी झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक

झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक 27 अप्रैल को होगी. यह सूचना मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से दी गई है. मंत्रिपरिषद की बैठक गुरुवार को शाम 4:00 बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.

रांची में दो फर्जी पुलिस वाले गिरफ्तार, ट्रक मालिकों से करते थे वसूली

रांची में दो फर्जी पुलिस वाले गिरफ्तार किये गये हैं. फर्जी पुलिस बनकर वह बालू और ईंटा लोड ट्रक मालिक से पैसा वसूली कर रहा था. दोनों के पास से पुलिस का बोर्ड लगा एक बोलेरो भी जब्त किया गया है. मामले की छानबीन जारी है.

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश की जमानत याचिका खारिज

रांची : मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सर्वोच्च न्यायालय ने उक्त दोनों आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद याचिका की खारिज कर दी है. बता दें कि जुलाई 2022 से ही जेल में पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश बंद है. इससे पहले ED कोर्ट और झारखंड हाईकोर्ट भी इन्हें बेल देने से इनकार कर चुका है.

यहां पढ़ें विस्तृत में...

CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व चर्चित प्रेम प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अभी जेल में ही रहेंगे दोनों

रांची के लापुंग में युवती की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में युवती की दुपट्टा से गला दबाकर और पत्थर से कुचकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार को पुलिस ने गुमला स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम भरत बिंझिया है. बताया जा रहा है कि प्रेमी ही युवती का हत्यारा है. त्रिपुरा में काम करने के दौरान आरोपी और युवती की जान-पहचान हुई थी. 23 अप्रैल को सुसंती कुमारी से युवक मिलने आया था.

पलामू में एक हाइवा ने को एसयूवी को मारी टक्कर, ड्राइवर घायल

पलामू: जपला हैदरनगर मुख्य पथ में हाइवा ने एसयूवी में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ड्राइवर घायल हो गया है. इसके साथ ही कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

Jharkhand Breaking News Live: बरहरवा में तेज हवा और बारिश से मिट्टी की दीवार गिरी, एक की मौत, 5 घायल
Jharkhand breaking news live: बरहरवा में तेज हवा और बारिश से मिट्टी की दीवार गिरी, एक की मौत, 5 घायल 1

चक्रधरपुर में शार्ट सर्किट से लगा आग, धू-धू कर जलने लगा ट्रांसफार्मर

चक्रधरपुर शहर के पवन चौक समीप लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से वह धू-धू कर जलने लगा. जिससे आस-पास में भगदड़ मच गया. सड़क पर खड़े लोग भाग खड़े हुए. ट्रांसफार्मर में आग लगने से शहर की बिजली काट दी गई. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का पीसी आज

माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी आज शाम 4 बजे अपने डोरंडा स्थित सरकारी आवास पर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

रांची के ग्रामीण एसपी का पीसी आज

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के द्वारा आज दिनांक-26/04/2023 को अपराह्न 01:30 बजे अपने कार्यालय कक्ष मे प्रेस कॉन्फ्रेंस आहूत किया गया है.

रांची के स्प्रिंगडेल स्कूल में चल रहा IT सर्वे

राजधानी रांची के स्प्रिंगडेल स्कूल में IT विभाग का सर्वे चल रहा है. बता दें कि स्प्रिंगडेल स्कूल के मालिक सुमित सिंह हैं.

Jharkhand Breaking News Live: बरहरवा में तेज हवा और बारिश से मिट्टी की दीवार गिरी, एक की मौत, 5 घायल
Jharkhand breaking news live: बरहरवा में तेज हवा और बारिश से मिट्टी की दीवार गिरी, एक की मौत, 5 घायल 2

जमशेदपुर में भी ED का छापा

जमशेदपुर में भी ईडी की छापामारी चल रही है. ईडी की टीम जमशेदपुर में बिष्टुपुर व जुगसलाई पहुंची. ईडी की दूसरी टीम जुगसलाई गौशाला रोड सफीगंज मुहल्ला में रहनेवाले स्वर्गीय राम बहादुर सिंह के पुत्र श्याम सिंह के ठिकानों पर पहुंची. श्याम सिंह का घर जैन मंदिर के पास 101 गौशाला रोड में है. उनका स्टील का कारोबार है. इसके अलावा आदित्यपुर में एक मॉल भी बनाया गया है. इस मामले में ईडी की छापामारी टीम ने फिलहाल कोई जानकारी देने से इनकार किया है.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर सीएम हेमंत ने ट्वीट कर जताया दुख

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक आदरणीय सरदार श्री प्रकाश सिंह बादल जी का निधन अत्यंत दुःखद है। देश और पंजाब ने अपना एक संघर्षशील नेता खो दिया। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल श्री सुखबीर सिंह बादल जी और उनके परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे

ट्रेड फेयर की तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता आज

FJCCI और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स के संयुक्त तत्वावधान में 28 अप्रैल से 8 मई तक मोरहाबादी मैदान में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है. ट्रेड फेयर की तैयारियों पर चर्चा के लिए आज बुधवार, दिनांक 26/04/2023 को संध्या 3.30 बजे से चैंबर भवन में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई है.

धनबाद रेल मंडल के पीएनएम की बैठक आज से

धनबाद रेल मंडल में पीएनएम की बैठक 26 अप्रैल से शुरू होगी. बैठक 27 अप्रैल तक चलेगी. डीआरएम के साथ होनेवाली ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की स्थायी वार्ता तंत्र -पीएनएम की बैठक में कई मुद्दे उठेंगे. यूनियन की ओर से रेलवे बोर्ड से जारी आदेश के तहत रेल मंडल में नौ घंटे के काम को प्रभावी ढंग से लागू करने का दबाव बनाए जाने समेत अन्य मुद्दों को उठाने की तैयारी है.

धनबाद में आज से दो दिन तक नहीं होगी जलापूर्ति

धनबाद जिले के निरसा के देवियाना में क्षतिग्रस्त पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की मुख्य राइजिंग पाइपलाइन की मरम्मत का काम मंगलवार से शुरू हो गया. इस वजह से शहर में पानी की सप्लाई नहीं होगी और लगभग छह लाख लोगों को बुधवार व गुरुवार को पानी संकट झेलना होगा. 

रिम्स में तृतीय वर्ग के लिए 29 को होनेवाली परीक्षा स्थगित

रांची. रिम्स रांची में तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के तहत 29 अप्रैल को होनेवाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी है. अब यह परीक्षा रांची के विभिन्न केंद्रों पर 12 मई को होगी. इस संबंध में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से सूचना जारी की गयी है. कहा गया है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अलग से लिंक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. विशेष जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित सूचना देखी जा सकती है.

रांची विवि सिंडिकेट की बैठक 28 को

रांची. रांची विवि सिंडिकेट की बैठक 28 अप्रैल को दिन के साढ़े 11 बजे से विवि मुख्यालय में होगी. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से दो मई 2023 को होनेवाले दीक्षांत समारोह की स्वीकृति, 80 गोल्ड मेडल सहित उक्त सत्र के विद्यार्थियों की डिग्री प्रमाण पत्र की स्वीकृति प्रदान की जायेगी. इसके अलावा एकेडमिक काउंसिल, वित्त समिति, संबद्धता समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों सहित पिछली सिंडिकेट की बैठक में लिये गये निर्णयों को संपुष्ट किया जायेगा. बैठक में लगभग 30 हजार विद्यार्थियों की डिग्री पर मुहर लगेगी.

रांची में एक ठेकेदार सहित 4 लोगों के आवास पर ED का छापा

सरकारी दस्तावेज में जालसाजी करके जमीन खरीदने के मामले में ईडी एक ठेकेदार सहित 4 लोगों के आवास पर रांची में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि रांची के मोरहाबादी इलाके में छापेमारी की जा रही है.

ओटीएस ऊर्जा कैंप आज से

रांची. बिजली बिल डीपीएस माफी और वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को लेकर कैंप लगना शुरू हो गया है. रांची जीएम पीके श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिवसीय कैंप रांची एरिया बोर्ड में लगाया जा रहा है, जो बुधवार और गुरुवार को लगेगा. आज राजभवन पीएसएस, हटिया पीएसएस, अरगोड़ा पीएसएस, मोरहाबादी पीएसएस, बरियातू पीएसएस, सैनिक मार्केट बिजली ऑफिस, चुटिया पीएसएस, कोकर पीएसएस सहित कई जगहों में कैंप लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें