Jharkhand Breaking News LIVE: महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में मेजबान झारखंड बना चैंपियन
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में मेजबान झारखंड बना चैंपियन
खूंटी के बिरसा कॉलेज परिसर स्थित ब्लू एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित प्रथम पूर्वी जोन जूनियर पुरुष और महिला हॉकी प्रतियोगिता के महिला और पुरुष दोनों वर्ग में झारखंड की टीम चैंपियन बनी. रविवार को खेले गये महिला वर्ग के फाइनल मैच में हॉकी झारखंड और हॉकी मिजोरम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. मैदानी खेल में दोनों टीमें दो-दो गोल के बराबरी पर रहे. मैच का निर्णय पेनाल्टी शूट से किया गया. जिसमें झारखंड की टीम दो-एक गोल से विजयी हुई.
गुमला में हादसे में महिला की मौत
गुमला शहर के सिसई रोड नदीटोली के समीप रविवार की देर शाम बाइक की टक्कर से सोसो मोड़ कदम टोली निवासी संतमुनि देवी (50) की मौत हो गयी. वहीं बाइक चालक पुग्गू खोपाटोली निवासी अमर तिर्की गंभीर रूप से घायल है. अमर को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
पत्ता तोड़ने जंगल गयी अधेड़ महिला को हाथियों ने पटककर मार डाला
चाईबासा के मंझारी थाना अंतर्गत गांगीमुंडी गांव स्थित जंगल में जंगली हाथियों ने एक महिला को कुचल दिया. मौके पर ही महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान मंझारी थाना क्षेत्र के गांगीमुंडी गांव निवासी 40 वर्षीय बबींद्र कुंकल के रूप में हुई है. घटना शनिवार दोपहर की है. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर पारिजनों को सौंप दिया.
कोडरमा में युवती का हत्या कर खदान में फेंका, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
डोमचांच थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढाब रोड निवासी सोनी कुमारी का अपहरण कर हत्या करके किसी बंद पड़े खदान में फेंक दिया गया. इसे लेकर परिजनों ने कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान, अंचलाधिकारी मां देव प्रिया एवं इंस्पेक्टर अवधेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को एवं परिजनों को समझाने बुझाने का काम कर रहे हैं.
पत्ता तोड़ने जंगल गयी एक अधेड़ महिला को हाथियों ने पटक कर मार डाला
चाईबासा के मंझारी थाना अंतर्गत गांगीमुंडी गांव स्थित जंगल में जंगली हाथियों ने एक महिला को कुचल दिया. मौके पर ही महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान मंझारी थाना क्षेत्र के गांगीमुंडी गांव निवासी 40 वर्षीय बबींद्र कुंकल के रूप में हुई है. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
हजारीबाग-रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में टीपीसी के एक उग्रवादी गिरफ्तार
हजारीबाग और रांची सीमांत क्षेत्र दामारू जंगल में पुलिस और टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से 50 राउंड फायरिंग हुई है. टीपीसी के एरिया कमांडर पहाड़ी उर्फ रामेश्वर महतो समेत पांच उग्रवादी भाग निकले जबकि एक उग्रवादी शंकर कुमार महतो पिता जयवीर महतो रांची बुडमू धवाया निवासी को पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया.
PM मोदी के मन की बात कार्यक्रम को BJP प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार ने सुना
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार जयसवाल ने अपने बूथ संख्या 26/ 27 पर रविवार को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. संजय कुमार जयसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात से प्रेरणा मिलती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि आधुनिक मेडिकल साइंस के इस दौर में ऑर्गन डोनेशन किसी को जीवन देने का एक बहुत बड़ा माध्यम बन चुका है. आज की मन की बात सुनने वाले में सुखदेव नगर मंडल के महामंत्री राजकुमार जयसवाल भाजयुमो जिला के मंत्रीशु भम कुमार जयसवाल, आशीष कुमार, रिंकू साहू, अरुण कुमार जयसवाल, रंजीत महतो, आनंद कुमार , अविनाश राय, शंकर उराव, विनोद वर्मा सहित उपस्थित थे.
रांची के अनगड़ा में सेल्फी के चक्कर में एक व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत
अनगड़ा : सेल्फी के चक्कर में राहुल यादव की जीदू के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है. राहुल जयप्रकाश नगर, सुखदेव नगर थाना रांची का रहनेवाला है.
हजारीबाग सीमा पर टीपीसी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़, एक नक्सली गिरफ्तार
हजारीबाग सीमा पर टीपीसी उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक नक्सली गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. घटनास्थल से कई सामान बरामद किया गया है.
चक्रधरपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक घायल
चक्रधरपुर- चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75(ई) बोडदा पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नलिता गांव निवासी 21 वर्षीय दुर्गा डांगिल गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से बाहर फरार हो गया. इस दौरान आवाजाही करने वाले लोगों ने इसकी सूचना मजदूर नेता सिकंदर जामुदा को दी. सूचना मिलते ही मजदूर नेता जामुदा घटनास्थल पहुंचे और घायल को अपने बाइक में लेकर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया.
कोडरमा -गोमो रेलखंड पर ट्रेन हादसा
गया-गोमो रेलखंड स्थित हीरोडीह के पास रेल लाइन से मालगाड़ी टकरा जाने के कारण गया से गुजरनेवाली ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. घटनास्थल पर रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग विभाग की टीम पहुंचे. बताया जाता है कि एक मालगाड़ी रेल पटरी को ले जा रहा था. इसी दौरान एक पटरी गिर जाने से दूसरे मालगाड़ी से टकरा गयी. इस कारण परिचालन बाधित हो गयी. फिलहाल, कुछ ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गयी है. रेल परिचालन सामान्य करने में रेलवे अधिकारी जुटे हैं.
चैत नवरात्रा पर जागरण आज
रांची. चैत नवरात्रा पर भवानीपुर जागरण परिवार के द्वारा रविवार को रात्रि नौ बजे से माता के जागरण का आयोजन भवानीपुर डोरंडा मैदान में किया गया है. जागरण में माता की पूजा-अर्चना के बाद माता की ज्योत प्रज्वलित की जायेगी, इसके उपरांत माता का भजन श्री गणेश वंदना के साथ शुरू किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में जागरण परिवार के देवेंद्र राम, सुंदर भगत, जोगेंद्र ठाकुर, अशोक ठाकुर, विकास ठाकुर, अमर ज्योति, उत्तम ठाकुर, अखिलेश कुमार आदि लगे हुए हैं.
मझगांव में सड़क हादसा, एक की मौत दूसरा घायल
मझगांव : मझगांव दुहमोहनी मोड़ पर बाइक सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मझगांव के ग्रामीणों ने देखा कि घटनास्थल पर दो व्यक्ति पड़ा हुआ है तो इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी और मझगांव थाना को दी गई. एंबुलेंस और मझगांव पुलिस सुबह घटनास्थल पहुंचकर गंभीर रूप से घायल बलराम कोडेंकल व डिंबा गागराई को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगांव पहुंचे. उपस्थित डॉक्टर सनातन चातार ने डिंबा गागराई को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल बलराम कोडेंकल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया.
आजसू की बैठक कल जमशेदपुर में
रांची. आजसू पार्टी केंद्रीय समिति की बैठक 27 मार्च को गोल्डन लीफ रिसॉर्ट, पारडीह, जमशेदपुर में बुलायी गयी है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने बताया कि केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में होनेवाली इस बैठक में केंद्रीय समिति के सदस्य, विधानसभा प्रभारी, जिला अध्यक्ष, कार्यकारी जिला अध्यक्ष एवं महासचिव, जिला प्रभारी, अनुषंगी इकाई के प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख एवं उपप्रमुख मौजूद रहेंगे. बैठक में केंद्रीय महाधिवेशन, जन पंचायत एवं अन्य भावी कार्यक्रमों समेत कई अन्य विषयों पर चर्चा होगी. इस दौरान राज्य की अस्मिता एवं पहचान से जुड़े विषयों तथा ज्वलंत मुद्दों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जायेगी. बैठक में कई ऐसे कार्यक्रम घोषित किये जायेंगे, जिससे ना सिर्फ आजसू पार्टी बल्कि झारखंड की मौजूदा जरूरतों तथा राज्य की जनता एवं युवाओं की मांगों को बल मिलेगा.
राज्य पेंशनर समाज की राज्य स्तरीय बैठक आज
रांची. झारखंड राज्य पेंशनर समाज की राज्य स्तरीय बैठक आज दिन के 11 बजे दिन से जिला शिक्षा कार्यालय परिसर रांची में आयोजित की जाएगी. बैठक की अध्यक्षता राज्याध्यक्ष डॉ आश्रिता कुजूर करेंगी. राज्य परामर्शी डॉ श्रीमोहन सिंह ने बताया कि पूरे देश में एक पेंशन योजना लागू करना, वन रैंक वन पेंशन लागू करना, पूरे देश में पुरानी पेंशन योजना लागू करना, पेंशनरों को आयकर देने से मुक्त करना, पेंशनर के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना आदि मांगों पर विचार किया जायेगा.
रिम्स में अमृत फार्मेसी का उद्घाटन आज
रांची. रिम्स में जनऔषधि केंद्र के पास अमृत फार्मेसी स्टोर का उदघाटन रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे. यहां सस्ती दर पर दवा, सर्जिकल सामान और इंप्लांट मिलेंगे़ ब्रांडेड दवाओं पर 30 और जेनेरिक दवाओं पर 70-80 फीसदी तक छूट दी जायेगी. हड्डी के इंप्लांट के साथ-साथ हृदय रोगियों को स्टेंट भी सस्ती दर पर मिलेगी. रिम्स शासी परिषद की 55वीं बैठक रविवार को दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में होगी. इसमें रिम्स की बेहतरी के लिए 14 बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी.
रांची जिला IMA के अध्यक्ष का चुनाव आज
रांची जिला आइएमए के अध्यक्ष का चुनाव रविवार को आइएमए भवन में होगा. अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने आवेदन भरा है. इनमें डॉ काजल और डॉ शंभु प्रसाद शामिल हैं. रविवार को डॉक्टर मतदान करेंगे. दोपहर चार बजे से मतगणना होगा और शाम को विजयी उम्मीदवार का नाम घोषित किया जायेगा.
हर मंगलवार बंद रहेगा बेतला नेशनल पार्क
बेतला. भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के निर्देश पर बेतला नेशनल पार्क हर मंगलवार को बंद रहेगा. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. रेंजर शंकर पासवान ने बताया कि एनटीसीए के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है.