Jharkhand Breaking News: बड़ा रेल हादसा टला, दुर्घटनाग्रस्त होने से बची अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

By Sameer Oraon | October 26, 2023 11:27 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

रघुवर दास ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से नई दिल्ली में मुलाकात कर उन्होंने अपना त्यागपत्र सौंपा. रघुवर दास 31 अक्टूबर को ओडिशा के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे. आज उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी शिष्टाचार मुलाकात की. इससे पहले दिन में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात की थी.

सिंदरी में सीमेंट लोड मालगाड़ी की दो बोगी बेपटरी

हर्ल खाद कारखाना साइडिंग के पास गुरुवार को अदाणी एसीसी सीमेंट लोड मालगाड़ी की दो बोगी बेपटरी हो गयी. मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना से एसीसी अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना तत्काल रेलवे अधिकारियों को दी गयी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल सिंदरी स्टेशन मास्टर राजकुमार सिंह ने मालगाड़ी को पटरी पर लाया और गंतव्य के लिए रवाना किया. उन्होंने बताया कि घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है.

उग्रवादी हिंसा में मारे गये लोगों के दो आश्रितों को नौकरी

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुकंपा समिति की बैठक हुई. बैठक में अनुकंपा समिति द्वारा सर्वसम्मति से गृह विभाग के दिशा-निर्देश के आलोक में दो प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए उग्रवादी हिंसा में मृत दो लोगों के आश्रितों, जिनमें एक चाकुलिया तथा दूसरा गुड़ाबांदा प्रखंड को चतुर्थ वर्ग के पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया.

बड़ा रेल हादसा टला, दुर्घटनाग्रस्त होने से बची अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस

चक्रधरपुर रेल मंडल के टुनिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक मेंटेनर की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा टल गया. टुनिया रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी टूटी मिली. बताया जा रहा है कि ट्रैक मेंटेनर्स पैट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान टीम ने टुनिया स्टेशन के पास रेल पटरी में दरार देखी. सामने जाकर देखा तो पटरी अलग हो चुकी थी. इसी दौरान उसी पटरी पर अहमदाबाद-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी. ट्रैक मेंटेनर्स ने बिना देरी किये अहमदाबाद-हावड़ा ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रोक दिया. इसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया. अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस टुनिया स्टेशन पर छह मिनट तक रुकी रही. इसके बाद ट्रैक मेंटनेर्स ने टूटी पटरी को क्लैंप लगाकर दुरुस्त किया. इसके बाद अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस को 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पार कराया गया.

हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन कल देर से जाएगी

15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन कल (27 अक्टूबर 2023) को अपने निर्धारित समय से एक घंटे देर से हटिया से प्रस्थान करेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से यह जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि उत्तर पूर्व रेलवे के भटनी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से इस ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है.

नामकुम में देशी कट्टा और 10 गोली के साथ चार हिरासत में

रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित के नेतृत्व में नामकुम पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक स्थित हिंद मोटर्स गैरेज से देशी कट्टा एवं 10 गोली के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया है. जिन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, उनमें गैरेज संचालक मोहम्मद इब्राहीम, इब्राहीम का बेटा शहबाज अंसारी (दोनों ग्वाला टोली डोरंडा निवासी), अमरकांत घोष उर्फ मोना घोष (लाल साहेब कंपाउंड) एवं दिलीप रजक (चाय बगान) शामिल हैं. एसएसपी को सूचना मिली थी कि गैरेज में हथियार के साथ असामाजिक तत्व बैठे हैं. उनके निर्देश पर गठित टीम जैसे ही गैरेज पहुंची, सभी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर चारों को पकड़ लिया एवं उनकी निशानदेही पर गैरेज की आलमीरा में एक हैंडबैग में छुपाकर रखा आठ राउंड का देशी कट्टा, 3.15 बोर की चार एवं 7.65 बोर के 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस को गैरेज में दो कट्टे रखे होने की सूचना मिली थी, लेकिन एक ही कट्टा मिला है. गोलियां अलग-अलग साईज एवं पिस्टल की हैं. पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है.

नामकुम से राजेश वर्मा की रिपोर्ट

टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का हंगामा

झारखंड की राजधानी रांची के नगड़ी स्थित टोल प्लाजा पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. बताया जा रहा है कि टोल मांगे जाने पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने हंगामा कर दिया.

पलामू टाइगर रिजर्व के नॉर्थ डिवीजन में दिखा बाघ

पलामू टाइगर रिजर्व के उत्तरी प्रमंडल में प्रमंडल के जंगल में एक बार फिर बाघ देखा गया है. प्रत्यक्ष रूप से बाघ को ट्रैकर गार्ड व ग्रामीणों ने देखा है. सूचना के बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंचकर बाघ के पग मार्क, स्टेट(मल) व बाघ के बाल बरामद किए हैं.

पलामू में दो बाइक के बीच सीधी टक्कर

पलामू के मेदिनीनगर में दो बाइक के बीच सीधी टक्कर हुई है, जिसमें एक की मौत हो गयी हैं, जबकि चार घायल हैं. घटना मुंदरिया गांव के पास की है.

दिल्ली पहुंचे रघुवर दास

ओडिशा का राज्यपाल बनाये जाने की घोषणा के बाद गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास दिल्ली पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. रघुवर दास ने मुलाकात के बाद कहा कि रामनाथ कोविंद के लंबे सार्वजनिक जीवन का अनुभव काफी व्यापक है. उनसे बातचीत करना हमेशा नयी ऊर्जा प्रदान करता है. रघुवर दास भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर आज इस्तीफा सौंपेंगे. इसके बाद वे पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे.

कोडरमा के तिलैया से अपहृत व्यक्ति का शव पत्थर खदान से बरामद

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी स्कूल रोड निवासी प्रदीप पंडित का शव अंबादाह पत्थर खदान से बरामद हुआ है. ने पत्नी ने अपहरण की आशंका दर्ज करायी थी. बता दें कि मृतक बीते 5 दिनों से लापता था.

धनबाद में कोल कर्मी की पत्नी ने लगायी फांसी

धनबाद के बरोरा थाना क्षेत्र में कोल कर्मी अनिल कुमार रत्नाकर की 42 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वे मुराइडीह श्रमिक कालोनी में बीसीसीएल आवास संख्या 975 में रहते हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. मृतका के पति अनिल रत्नाकर ने बताया कि रात को खाना खाकर घर के सभी सदस्य सो गये थे. सुबह उठने पर घर के आंगन में अनार के पेड़ से पत्नी को झुलता हुआ देखा. मृतका का एक बेटा और एक बेटी बालिग है. दोनों प्लस टू करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं. मृतका का परिवार बिहार के वैशाली जिले का रहनेवाला है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी का दांपत्य जीन ठीक नहीं था. जबकि पति का कहना है कि पिंकी मानसिक तनाव में रहती थी.

बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा आज बाघमारा में

पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गुरुवार को बाघमारा आयेंगे. यहां के पोलो ग्राउंड में संकल्प यात्रा को संबोधित करेंगे. बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि यात्रा सह सभा में क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. संकल्प यात्रा का समापन 28 अक्तूबर को रांची में होना है. यात्रा बाघमारा के माथाबांध फुटबॉल ग्राउंड से शुरू होकर बाघमारा पोलो ग्राउंड तक जायेगी. इस दौरान भाजपा नेता शत्रुघ्न महतो , बच्चू कुमार राय ,अनिल उपाध्याय , गोर चंद बाउरी ,धनेश्वर महतो ,महेश पासवान ,सूरजदेव मिश्रा , जितेश रजवार ,बिनोद सिंह ,भुट्टका यादव ,भरत शर्मा भी मौजूद थे.

गिरिडीह में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

गांडेय थाना क्षेत्र के झरगट्टा में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत हो गयी है. मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक झरगट्टा निवासी पप्पू यादव की पत्नी है. बताया जाता है कि उसका नाम सबिता कुमारी है. घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस बारे में मृतका के भाई नंदू कुमार ने बताया की उनकी बहन की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उनकी बहन के साथ मारपीट करते थे. कई बार इसे लेकर पंचायत भी हो चुकी थी. बीती रात को भी फोन आया और उनकी बहन ने बताया की ससुराल वाले मारपीट कर रहे हैं. फिर कुछ देर के बाद फोन आया और ससुराल वाले ने बताया की बहन को अस्पताल लाया गया है. सूचना मिलने के बाद जब अस्पताल पहुंचे तो देखा की उनकी बहन की मौत हो चुकी थी. बताया की ससुरालवालों ने उनकी बहन को मारपीट कर हत्या कर दी है. बताया की घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है.

डोरंडा में दो दिवसीय उर्स-ए-गौसे आजम आज से

रांची. ग्यारहवीं शरीफ के अवसर पर 26 और 27 अक्टूबर को डोरंडा मणिटोला फिरदौस नगर स्थित खानकाह मजहरिया मुनअमिया में उर्स- ए-गौसे आजम होगा. यह आयोजन खानकाह के सज्जादा नशी मौलाना सैय्यद शाह अल्कमा शिबली कादरी की ओर से किया गया है. इसमें विभिन्न राज्यों के अकीदतमंद शामिल होंगे. इस अवसर पर खानकाही कव्वाली भी खास होगी. पटना खानकाह के कव्वाल अनीस खान और उनकी टीम कव्वाली पेश करेगी. दोनों दिन अकीदतमंदों के बीच लंगर का भी वितरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version