Jharkhand Breaking News LIVE: गुमला में बेटी की मौत पर घर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
बेटी की मौत पर घर जा रहा पिता सड़क हादसे का शिकार, ट्रक से टकराकर हुई मौत
गुमला जिले के स्टेट हाइवे पर कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी प्लांट के समीप गिट्टी लोडेड ट्रक में जाकर एक बाइक सवार टकरा गया. इसके कारण बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जगन तोपनो (उम्र 40 वर्ष) अपनी बाइक (OD 23 -4338) से कामडारा थाना क्षेत्र के बोंगदा टंगरा टोली अपने गांव आ रहा था. इसी क्रम में ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी.
हेमंत सोरेन सरकार का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता
रांची : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है. सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया गया है.
भागलपुर-बांका डेमू एवं देवघर-जमालपुर पैसेंजर शनिवार को रहेगी रद्द
भागलपुर-बांका डेमू एवं देवघर-जमालपुर पैसेंजर शनिवार को रहेगी रद्द
देवघर: मालदा मंडल के भागलपुर-बांका सेक्शन के तिकानी एवं धौनी स्टेशनों के बीच पुल संख्या 50 एवं 55 के अनुरक्षण कार्य के कारण दिनांक 28 अप्रैल एवं 29 अप्रैल को ट्राफिक एवं पावर ब्लॉक रहेगी. जिसके कारण भागलपुर-बांका डेमू एवं देवघर-जमालपुर पैसेंजर शनिवार को रहेगी रद्द रहेगी. उक्त बात की जानकारी आसनसोल रे मंडल की ओर से दी गयी है.इसके लिए रेलवे ने खेद प्रकट किया है.
29.04.2023 को ट्रेनें रद्द रहेंगी
03452/03449 और 03448/03447 भागलपुर-बांका-भागलपुर डेमू
03633/03634 जमालपुर-देवघर-जमालपुर पैसेंजर
खूंटी में सैनिक के घर चोरी
खूंटीः बुधवार की रात शहर के तोरपा रोड स्थित छत्रपाल नगर में सैनिक अनिल कुमार नाग के घर का दरवाजा तोड़कर चोरी की गयी है. उनके घर के अंदर अलमारी तोड़कर सोना और चांदी की ज्वेलरी, एलईडी टीवी, म्यूजिक सिस्टम सहित लगभग चार लाख रुपये का सामान चुरा लिया. भुक्तभोगी अनिल कुमार नाग की पत्नी महेश्वरी कुमारी ने बताया कि अपने बच्चे के साथ मायके में थी. इस कारण बुधवार को घर पर कोई नहीं था. चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
बरही के महेंद्र रजक मौत मामले में आरोपी डीएसपी सरयू पासवान ने वापस ली याचिका
रांची, राणा प्रताप: झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने डीएसपी सरयू पासवान की ओर से दायर क्रिमिनल क्वैशिंग याचिका पर सुनवाई की. प्रार्थी व प्रतिवादी का पक्ष सुनने के बाद अदालत ने प्रार्थी को याचिका वापस लेने की अनुमति प्रदान की
पंकज मिश्रा से जुड़े अवैध खनन मामले में HC का निर्देश, लोकल थाने में दर्ज कराएं मामला
अवैध खनन मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में पंकज मिश्रा समेत अन्य के खिलाफ दाखिल पीआईएल पर सुनवाई हुई. प्रार्थी को हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि वह दस्तावेज के साथ अपना फर्ज बयान लोकल थाना में दर्ज कराएं. यदि थाना प्रभारी को आरोप गंभीर प्रतीत होता है, तो वह हाईकोर्ट का आदेश जारी होने के 7 दिन के अंदर एफआईआर दर्ज करें. चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई.
धूमधाम से मनाया गया मंडा पर्व, बनस झूला आकर्षण का केंद्र
मिथुन कुमार. गोमिया प्रखंड के चुगनू गांव में मंडा पर्व धूमधाम से बुधवार को मनाया गया. इस पर्व को मनाने के लिए गांव के लोग पांच दिन से तैयारी में लगे हुए थे. मंगलवार की रात में परंपरागत छउ नृत्य का आयोजन किया गया. बंगाल पुरुलिया से आये छउ नृत्य कलाकारों ने अपनी कला प्रदर्शन किया. कलाकारों ने एक से बढ़कर एक पुरानी कहानियों को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया. जिसे श्रद्धालुओं को खूब पसंद किया. सुबह में भक्त आग की लहलहाती आग के अंगारों में खाली पैर चला. इसके बाद बनस मेला का आयोजन हुआ. इसमें भक्तों ने शरीर में लोहे की कील लगाकर बनास मेला झुला.
सीएम हेमंत सोरेन से मिले झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में बिहार से राज्यसभा सांसद-सह-जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश अध्यक्ष झारखंड खीरू महतो ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. मौके पर जदयू प्रदेश महासचिव झारखंड श्रवण कुमार एवं प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार उपस्थित थे.
श्रीश्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य कलश यात्रा
बंदगांव प्रखंड की कराईकेला थाना के हुडंगदा पंचायत के ईचाहातु के माधोसाई में गुरुवार से शुरू हुए श्रीश्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा तथा हरि संकीर्तन के लिए गुरुवार को बाजे-गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा कराईकेला साहू टोला स्थित नदी चेयर घाट से 351 महिलाओं ने गाजे बाजे के साथ पंडितों द्वारा पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा निकाली. कराईकेला के अलावे केरा समेत अन्य गांव से महिला पुरुष श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुई. इस दौरान जय श्री राम, हर हर महादेव के उद्घोष से आस-पास का क्षेत्र भक्तिमय हो उठा.
हिरण के शिकार करने के आरोप में एक शिकारी गिरफ्तार
पलामू टाइगर रिजर्व के छिपादोहर पूर्वी वन प्रक्षेत्र में हिरण के शिकार करने के आरोप में एक शिकारी को गिरफ्तार किया गया है.जबकि चार लोग फरार हैं. डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना व रेंजर शंकर पासवान के निर्देश पथ छापामारी अभियान चलाया गया था.जिसमें छिपादोहर भट्ठी मुहल्ला से हिरण के मांस को पका रहे रितेश कुमार नामक शिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया उसे जेल भेज दिया गया है.
साहिबगंज में हवाई अड्डा की जमीन नहीं देने मामले में धरना-प्रदर्शन
साहिबगंज बोरियो प्रखंड के दुर्गा टोला एवं केरासूल पंचायत के अंतर्गत आने वाले 6 गांव के सैकड़ों लोग आदिवासी के पारंपरिक हथियार तीर धनुष वतलवार लाठी लेकर हवाई अड्डा की जमीन नहीं देने के विरोध में बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम के नेतृत्व में सुभाष चौक से एक रैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्ग होकर समाहरणालय के निकट पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया.
राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकर्ता धरना पर बैठे
भगत सिंह की प्रतिमा मोरहाबादी मैदान से हटाए जाने के विरोध में आज राष्ट्रीय युवा शक्ति मोरहाबादी से सीएम आवास तक प्रार्थना मार्च निकालने वाले थे. लेकिन सभी को मोरहाबादी मैदान के पास ही बैरिकेडिंग लगा कर रोक दिया गया. जिसके विरोध में राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के पास जमीन पर ही धरना पर बैठ गए.
पलामू में सीमेंट लूटकांड में फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पलामू में एसपी के इस आदेश के बाद की लंबित मामलों को निपटाना है और फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ त्वरित करवाई करनी है के बाद कई थाना में लगातार करवाई हो रही है, इसी के तहत गुरुवार को पांकी थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव ने ट्रक से सीमेंट लूट कांड में एक वर्ष से फरार अभियुक्त छोटू कुमार उर्फ रविंद्र कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है.
लातेहार में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर ने किया सरेंडर
लातेहार में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर ने सरेंडर कर लिया है.
स्प्रिंगडेल स्कूल में दूसरे दिन भी IT रेड जारी
रांची के स्प्रिंगडेल स्कूल में दूसरे दिन भी आईटी रेड जारी है. बता दें कि कल यानी बुधवार को भी IT का छापा सुमित सिंह कलसी के आवास, कार्यालय में पड़ा था.
पलामू में भाजपा नेता प्रमोद सिंह की हत्या
पलामू में भाजपा नेता के हत्या का मामला प्रकाश में आने से सनसनी फैल गई है. भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मनातू मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह का शव पेड़ पर लटकता मिला है. ग्रामीणों से मिली सूचना से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच अस्पताल भेज दिया. परिजनों के अनुसार, प्रमोद सिंह बुधवार शाम 5 बजे घर से निकले थे. रात में वो घर नहीं लौटे. प्रमोद सिंह की बाइक गांव में सड़क किनारे मिली. वहीं उनका शव सुनसान इलाके से बरामद किया गया. परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है. जबकि पुलिस का कहना है छानबीन के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. पांकी के भाजपा विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने इस घटना को त्वरित जांच को मांग की है.
बाघमारा में एक नेता के घर पर अपराधियों ने किया पत्थराव
बाघमारा थाना क्षेत्र के माटीगढ़ा हटमेंट कॉलोनी स्थित जमसं कुंती गुट के केंद्रीय उपाध्यक्ष व बीसीसीएल केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य गोपाल मिश्रा के आवास पर बुधवार की रात 11 बजे नकाबपोश अपराधियों ने एक राउंड फायरिंग करने के बाद घर पर पत्थराव किया. घर के बाहर खड़ी अत्याधुनिक तकनीकी से लैस बीसीसीएल की नयी तीन एंबुलेंस का शीशा तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
पलामू के हरिहरगंज में एक अज्ञात व्यक्ति की पत्थर से कूचकर हत्या
पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के एकौनी गांव के 50 वर्षीय रामस्वरूप यादव की अज्ञात अपराधियों द्वारा पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी है. मौके पर पथरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है और मामले की छानबीन कर रही है.
तेजस्वनी संघ की बैठक आज
रांची. झारखंड राज्य तेजस्वनी कर्मचारी संघ की बैठक 27 अप्रैल को हरमू पटेल भवन में होगी. बैठक में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह भी मौजूद रहेंगे. इसमें तेजस्वनी कर्मियों के सेवा अवधि विस्तार व अन्य मुद्दे पर बात होगी.
डीटीओ 29 को करेंगे बैठक
रांची. डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने शनिवार को रांची के सभी वाहन विक्रेताओं की बैठक बुलायी है. बैठक समाहरणालय भवन ब्लॉक-ए, कमरा नंबर-सात में अपराहन तीन बजे होगी. बैठक में कार्यों के दौरान किन बातों की परेशानी आ रही है, इस पर चर्चा होगी. ट्रेड सर्टिफिकेट के नियमों का सख्ती से पालन करने को भी कहा जायेगा. साथ ही वाहन रजिस्ट्रेशन के कागजात समय पर डीटीओ कार्यालय में पहुंचे, इस पर निर्देश दिया जायेगा.
अनुसंधान के लिए लंबित केस की आज समीक्षा करेंगे डीजीपी
रांची. अनुसंधान के लिए लंबित शेष बचे केस की समीक्षा आज डीजीपी करेंगे. समीक्षा वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये होगी़ इसमें सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक और रेंज डीआइजी शामिल होंगे़ समीक्षा के दौरान कौन सा मामला किस वजह से लंबित है, कितने मामले में अभियोजन स्वीकृति, गिरफ्तारी, अनुसंधान या दूसरे वजह से लंबित है, इसकी समीक्षा की जायेगी़ पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब पुलिस अधीक्षक को तीन साल और चार पुराने लंबित केस का अनुसंधान पूरा करने का टास्क दिया गया है. डीजीपी की समीक्षा के बाद मई में मुख्य सचिव के स्तर से भी लंबित केस के अनुसंधान की समीक्षा की जायेगी.
झारखंड कैबिनेट की बैठक आज
कैबिनेट की बैठक 27 अप्रैल को शाम चार बजे से होगी. इसमें एक मई से राज्य में शराब कैसे बिकेगी, इस पर चर्चा होगी और कुछ फैसला होने की संभावना है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य में शराब बेचने के लिए चयनित प्लेसमेंट एजेंसी की कार्य अवधि 30 अप्रैल को समाप्त हो जायेगी. नयी एजेंसी को एक मई से शराब बेचनी है. झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) ने उत्पाद विभाग को शराब बेचने को लेकर वर्तमान स्थिति और एक मई से कैसे शराब बेची जाये इस संबंध में जानकारी दी है. एक मई से वर्तमान एजेंसी को शराब बेचने की जिम्मेदारी दी जा सकती है कि नहीं इस पर अंतिम निर्णय सरकार को लेना है. हालांकि जेएसबीसीएल द्वारा वर्तमान में खुदरा शराब बेचनेवाली एजेंसियों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप शराब नहीं बेचने, उनकी बैंक गारंटी जब्त होने की जानकारी भी विभाग को दी गयी है. अब ऐसे में एक मई से राज्य में शराब कैसे बिकेगी इस पर गुरुवार को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में विचार किया जा सकता है. कैबिनेट में चार प्रतिशत डीए बढ़ाने, कई विभागों की नियुक्ति नियमावली में संशोधन और छह सड़क परियोजनाओं का भी प्रस्ताव आ सकता है.