18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: सूड़ी समाज को एससी सूची में शामिल करने की उठी मांग

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

सूड़ी समाज को एससी सूची में शामिल करने की उठी मांग

Jharkhand Breaking News: सूड़ी समाज को एससी सूची में शामिल करने की उठी मांग
Jharkhand breaking news: सूड़ी समाज को एससी सूची में शामिल करने की उठी मांग 1

‌अनगड़ा : रांची के बनसिया में पंचपरगना सूड़ी संघ का एकदिवसीय सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. इस मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि सूड़ी समाज को हक व अधिकार के लिए एकजुट होना होगा. हमें अपनी पहचान स्थापित करनी होगी. कहा कि बंगाल सहित अन्य राज्यों में सूड़ी समाज एससी सूची में दर्ज है. झारखंड में भी इस समाज को एससी सूची में सूचीबद्ध करने की मांग राज्यसभा में आगामी सत्र में रखेंगे. सम्मेलन में सांगठनिक मजबूती पर चर्चा किया गया. कहा गया कि महिलाओं की 100 प्रतिशत भागीदारी संगठन में सुनिश्चित किया जाये. साथ ही नारी उत्पीड़न व दहेज प्रथा को समाप्त करने, आर्थिक रूप से कमजोर लड़की का समाज के सहयोग से आदर्श विवाह कराने पर बल दिया गया. राज्य सरकार से पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग किया गया. बंगाल की तर्ज पर सूड़ी समाज को अनूसूचित जाति की सूची में सूचीबद्ध करने की मांग की गई. अध्यक्षता विरेंद्र साहू, संचालन राजेन साहू ने किया. बैठक को सौंडिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश साहू, पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश, अजीत साहू, राधेश्याम साहू, सचिदानंद चौधरी, कृष्णा मुरारी साहू, उमेश साहू, उदय साहू, उपेन साहू सहित अन्य ने संबोधित किया. मौके पर बलराम साहू, जितेंद्र साहू, संतोष साहू, रुपेश साहू, राधारमण साहू, शंभू साहू, बसंत साहू, प्रदीप साहू, निवारण साहू, दिलीप साहू, ओम साहू, धीरज साहू, सुजीत साहू, दीपक साहू सहित अन्य उपस्थित थे.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आद्रा मंडल में रोलिंग ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभाावित

रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य के लिए रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा. इसके कारण रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या (18035/18036) खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन का 29 और 31 अगस्त और तीन सितंबर, 2023 को आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन तथा आंशिक प्रारंभ होगा. इन ट्रेनों का आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा. वहीं, ट्रेन संख्या (18601) टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 28, 30 और 31 अगस्त तथा एक व दो सितंबर, 2023 को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल- पुरुलिया-कोटशिला- मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार- मूरी होकर चलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या (18036) हटिया- खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन 28 और 30 अगस्त और एक और दो सितंबर, 2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर तीन घंटे देर से खुलेगी.

मानव तस्करी की शिकार साहिबगंज की नौ नाबालिग दिल्ली से करायी गयीं मुक्त

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से लगातार मानव तस्करी के शिकार बालक/बालिकाओं को मुक्त कराकर उनके घरों में पुनर्वास किया जा रहा है. इसी कड़ी में मानव तस्करी की शिकार झारखंड के साहिबगंज जिले की नौ नाबालिगों को दिल्ली से मुक्त कराया गया है.

रांची के ब्रह्माकुमारी केंद्र में राखी महोत्सव का शुभारंभ

रांची: यदि रोग शोक से हम सचमुच रक्षा चाहते हैं तो हमें चाहिए हम फिर यह विचित्र रूहानी बन्धन बांधे. मन, वाणी कर्म को पूर्ण पवित्र बनाने का व्रत लें। यदि प्रभु से सच्चा प्यार है तो पवित्रता का बीड़ा उठाना चाहिए. ये उद्गार आज यहां चौधरी बगान हरमू रोड ब्रह्माकुमारी केन्द्र में राखी महोत्सव का शुभारंभ करते हुए मेजर जनरल मनोज कुमार (अ०प्रा० ) ने अभिव्यक्त किए. उन्होंने कहा कि राखी भी कुछ धागों की ही बनी होती है लेकिन उनके पीछे जो भाव भरा हुआ होता है वह ही जीवन को ऊंचा बनाता है. कार्यक्रम में उपस्थित डॉ रीना सेनगुप्ता ने कहा कि बांधे तो ऐसा रक्षाबन्धन बांधे जिससे स्वर्ग का स्वराज्य मिल जाए. दूसरों के साथ अपने लेन-देन कर्म खाते पर ध्यान दें. राखी का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि राखी स्थूल तन की रक्षा ही नहीं बल्कि आपदाओं, सतित्व, माया के बन्धन व काल के पंजे से रक्षा का प्रतीक है.

Jharkhand Breaking News: सूड़ी समाज को एससी सूची में शामिल करने की उठी मांग
Jharkhand breaking news: सूड़ी समाज को एससी सूची में शामिल करने की उठी मांग 2

रांची के श्री श्याम मन्दिर में मनायी गयी श्रावण शुक्ल पुत्रदा एकादशी

रांची: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में श्रावण शुक्ल पुत्रदा एकादशी उत्सव भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया गया. पावन मास की अन्तिम एकादशी होने के कारण भक्तों का उत्साह चरम पर था. सुबह श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न प्रकार के फूलों से श्रृंगार किया गया. साथ ही मन्दिर में विराजमान बजरंगबली एवम शिव परिवार का भी इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया. रात्रि 8:30 बजे श्री श्याम प्रभु की ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन का शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश चन्द्र सारस्वत, ओम जोशी, गोपी किशन ढांढनियां, चन्द्र प्रकाश बागला, प्रदीप अग्रवाल, अमित जालान, लल्लू सारस्वत, नितेश केजरीवाल, गौरव परसरामपुरिया, विकास पाड़िया का योगदान रहा.

श्रीमद्भागवत कथा का सातवां दिन, कथावाचक ने सुनाया भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का प्रसंग

रांची: श्री राधाकृष्ण मंदिर, कृष्णा नगर कॉलोनी, रातु रोड में में चल रही इन दिनों सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें और अंतिम दिन रविवार को सुप्रसिद्ध कथावाचक मोहन श्याम दुबे (श्याम भैया) तथा रास बिहारी दुबे (श्री धाम वृंदावन) ने विभिन्न प्रसंगों पर प्रवचन दिए. सातवें दिन कृष्ण के अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया गया. मां देवकी के कहने पर छह पुत्रों को वापस लाकर मां देवकी को वापस देना, सुभद्रा हरण का आख्यान एवं सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए मोहन श्याम दुबे (श्याम भैया) ने बताया कि मित्रता कैसे निभाई जाए.

Jharkhand Breaking News: सूड़ी समाज को एससी सूची में शामिल करने की उठी मांग
Jharkhand breaking news: सूड़ी समाज को एससी सूची में शामिल करने की उठी मांग 3

रांची में सावन मिलन का आयोजन, सीमा को सावन क्वीन का खिताब

रांची: स्टेप ऑन फिटनेस एंड डांस स्टूडियो के सावन मिलन में मुख्य अतिथि के रूप में सुतापा नंदी उपस्थित थीं. उनके साथ मीना मोदी, प्रीति अग्रवाल और मीना सिन्हा शामिल हुईं. निदेशक स्नेहा मोदी, शिक्षक ऋषव, अमन, अजय, समेत अन्य उपस्थित थे. महिलाओं और बच्चों का डांस परफॉर्मेंस हुआ. महिलाओं ने रैंप वॉक किया. सावन क्वीन का खिताब सीमा को मिला.

Jharkhand Breaking News: सूड़ी समाज को एससी सूची में शामिल करने की उठी मांग
Jharkhand breaking news: सूड़ी समाज को एससी सूची में शामिल करने की उठी मांग 4

हजारीबाग के चमेली झरने से मिले तीन शवों की हुई पहचान, मां अब भी लापता

इचाक : हजारीबाग जिले के रांची-पटना मार्ग से सटे इचाक-पदमा सीमा क्षेत्र स्थित चमेली झरने से मिले तीन शवों की पहचान पुलिस ने कर ली है. एसपी चौथे मनोज रतन ने बताया कि चमेली झरने से बरामद किए गए तीनों शव बरही थाना क्षेत्र के करसो गांव निवासी सुनील कुमार के पुत्र एवं पुत्री की है. मृतकों में कर्ण कुमार (12 वर्ष), पुत्री रिया कुमारी (10 वर्ष) और पुत्र आयशू कुमार (सात वर्ष) शामिल है. एसपी के मुताबिक, मृतक बच्चों की माता कुंती देवी (पति-सुनील कुमार/पिता धनेश्वर रविदास ) 21 अगस्त को अपने तीनों बच्चों के साथ अपने मायके बरही स्थित करसो से अपनी बहन की घर पदमा ओपी अंतर्गत तिलिर करमा के लिए निकली थी. इसके बाद चमेली झरना से तीन बच्चों का शव मिला. वहीं, मां कुंती देवी का अब तक कोई पता नहीं चला है. हजारीबाग पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

धनबाद के टुंडी में बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

Jharkhand Breaking News: सूड़ी समाज को एससी सूची में शामिल करने की उठी मांग
Jharkhand breaking news: सूड़ी समाज को एससी सूची में शामिल करने की उठी मांग 5

टुंडी (धनबाद), चंद्रशेखर : झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा का पड़ाव धनबाद जिला अंतर्गत टुंडी प्लस टू हाई स्कूल मैदान में रहा. यहां पहुंचने पर बाबूलाल का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया है. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल है. इस सरकार को हटाना जरूरी है. सभा को धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विक्रम पांडेय समेत कई लोगों ने संबोधित किया. सभा की शुरुआत जिला अध्यक्ष ग्रामीण ज्ञान रंजन सिन्हा के नेतृत्व में किया गया.

सुरक्षाबलों ने कराईकेला के जंगल में नक्सलियों का कैंप किया ध्वस्त, कई सामान बरामद

Jharkhand Breaking News: सूड़ी समाज को एससी सूची में शामिल करने की उठी मांग
Jharkhand breaking news: सूड़ी समाज को एससी सूची में शामिल करने की उठी मांग 6

चाईबासा : कोल्हान में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का लगातार अभियान जारी है. इसी के तहत रविवार को कराईकेला थानांतर्गत उलीबेरा और गितिउली जंगल के समीप पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के बनाये कैंप का ध्वस्त किया. इस दौरान कई सामान भी बरामद किये. इसके तहत 30 किलोग्राम चावल व दाल समेत अन्य दैनिक उपयाेग की वस्तुएं, सात प्लास्टिक टेंट, दो जोड़े जूते, दो बैटरी, बिजली का तार, एक गैती, दो मशाल, थर्मस, बर्तन, मग और विभिन्न प्रकार के आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयों को बरामद किया. बताया गया कि चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.

लोहरदगा में प्रेमी ने प्रेमिका के 8 साल के बेटे की हत्या कर शव कुएं में फेंका

लोहरदगा : बगड़ू थाना क्षेत्र के हिसरी गांव में प्रेमी मीर शाहरुख ने अपनी प्रेमिका के आठ साल के बेटे आशीष की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया. बताया गया कि बालक हिसरी उर्दू विद्यालय मैदान में फुटबॉल मैच देखने गया था. इस दौरान शाहरुख द्वारा आइसक्रीम खिलाने के बहाने बच्चे को अपने साथ ले गया. फिर हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. देर शाम में बच्चे के घर नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. नहीं मिलने पर परिजनों ने थाने में बच्चे की लापता की जानकारी दी गई. परिजनों ने शाहरुख पर बच्चे को लापता करने का संदेह जताया. इसके आधार पर बगड़ू थाने की पुलिस ने ने शाहरुख को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. जिसपर युवक ने बच्चे की हत्या कर शव को हिसरी से पूर्व सड़क किनारे एक कुएं में फेंकने का बात स्वीकारी. युवक की निशानदेही पर बच्चे का शव कुएं से बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. दूसरी ओर, ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे की मां के साथ शाहरूख का पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर गांव में पहले भी कई बार विवाद हो चुका था.

रांची के बूटी मोड़ के पास कार व टर्बो में सीधी टक्कर

Jharkhand Breaking News: सूड़ी समाज को एससी सूची में शामिल करने की उठी मांग
Jharkhand breaking news: सूड़ी समाज को एससी सूची में शामिल करने की उठी मांग 7

रांची : बूटी मोड़ के पास कार व टर्बो के बीच सीधी टक्कर हो गई. इसके कारण कुछ देर के लिए सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लेकिन, तत्काल मौके पर पहुंच कर पुलिस ने यातायात व्यवस्थित किया. इस हादसे में कार सवार घायल हो गये.

सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे ऊपरघाट, बेबी देवी के समर्थन में कर रहे चुनावी सभा

बेरमो : डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऊपरघाट पहुंचे. आईएनडीआईए प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में वोट की अपील कर रहे हैं.

पारस अस्पताल में अधिवक्ताओं का हंगामा

रांची : सड़क हादसे में घायल हाईकोर्ट के अधिवक्ता मनोज कुमार सिन्हा के इलाज के लापरवाही बरतने के आरोप पारस अस्पताल में अधिवक्ताओं का हंगामा. रिसेप्शन में तोड़फोड़ की सूचना पर पुलिस पहुंची है.

सोनारी टीसीसी में संताली भाषा शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यशाला आज से

जमशेदपुर. टाटा स्टील फाउंडेशन की जातीय विंग ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी के सहयोग से गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू अकादमी की ओर से संताली भाषा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 27 से 31 अगस्त तक होगा. कार्यशाला का आयोजन सोनारी टीसीसी में होगा. अब तक चार सत्रों में 200 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. इस पांचवें सत्र में 77 शिक्षक भाग लेंगे. पंडित रघुनाथ मुर्मू अकादमी के रवींद्र मुर्मू ने बताया कि इस कार्यशाला सह प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ओलचिकी लिपि का प्रचार करना और संताली भाषा के शिक्षकों की दक्षता और समझ को बढ़ाना है. कार्यशाला में शिक्षकों को सिखाने के नवाचारी तकनीकों के बारे में बताया जायेगा.

माइकल जॉन में गीतों भरी शाम आज

जमशेदपुर. गिरिश म्यूजिकल इवेंट के तत्वावधान में 27 अगस्त को संध्या साढ़े पांच बजे से गीतों भरी शाम माइकल जॉन आडिटोरियम, बिष्टुपुर में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम नि:शुल्क है. शहर के कलाकार अपने गीतों से शाम को यादगार बनायेंगे. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी नीलम शुक्ला होंगी. विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के और गणमान्य लोग होंगे. कार्यक्रम में इवेंट आर्गेनाइजर वेंकट गिरि हैं. मंच संचालन उद्घोषक केके ओझा करेंगे. गायकों में लक्ष्मण पारेया, सुभाष, खीरेंद्र मोहंती, गौतम गोराई, शिबू, इकबाल, पूजा तिवारी, ज्योति पंडित, सुनैना, बबली प्रस्तुति देंगे.

बाबूलाल मरांडी आज आयेंगे जामताड़ा, जनसभा को करेंगे संबोधित

संकल्प यात्रा के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 27 अगस्त को जामताड़ा आयेंगे. पबिया टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र मंडल के नेतृत्व में समाज कल्याण समिति के कार्यालय परिसर में ग्रामीण भाजपा मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. वीरेंद्र मंडल के नेतृत्व में जामताड़ा विधानसभा में आयोजित विशाल जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों की समीक्षा की गयी. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की विशाल जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बंधु, आमजन, प्रबुद्धजन उपस्थित होकर सफल बनायेंगे. बैठक की अध्यक्षता जामताड़ा ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत राणा ने की.

अनगड़ा में सूंड़ी समाज का सम्मेलन आज

अनगड़ा. पंचपरगना सूंड़ी समाज का सम्मेलन रविवार को बनसिया दुर्गा मंदिर परिसर में होगा. आयोजन समिति के राजेन प्रसाद साहू ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज साहू, शौंडिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश साहू सहित विभिन्न सामाजिक क्षेत्र के अग्रणी शामिल होंगे.

धनबाद के धनसार में 10 लोग गिरफ्तार, अवैध लॉटरी का कर रहे थे कारोबार

धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के अनुग्रह नगर में अवैध लॉटरी कारोबार का संचालन किया जा रहा था. वरीय पदाधिकारी के सूचना पर देर रात धनसार और बैंक मोड़ पुलिस ने कारवाई करते हुए संचालित अवैध लॉटरी के धंधेबाजो पर कारवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, धनसार थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि अवैध लॉटरी गिरोह पर कार्रवाई की गई है. 10 अवैध लॉटरी के संचालक शामिल है. साथ ही इस करवाही में पुलिस को तीन दो पहिया वाहन तीन बाइक भी जब्त है. इसके साथ ही 10 मोबाइल और नगद 14460 रुपए के विभिन्न नाम से 900 नकली लॉटरी का टिकट बरामद किया गया है. वहीं, पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि धनबाद में नकली बंगाल लॉटरी का कारोबार से जोरसोर चल रहा है. इस कारोबार का मुख्य सरगना समीर बताया जा रहा हैं.

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक में दही हांडी का कार्यक्रम आज

रांची : जन्माष्टमी आयोजन समिति की ओर से आज अल्बर्ट एक्का चौक में दही हांडी लगाया गया है. कार्यक्रम में आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे.

टाटा-हटिया आज रद्द रहेगी

रांची. मानीकुई-चांडिल रेलखंड पर रविवार को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 18601-18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

CUJ में छात्र के दो गुट के बीच जमकर हुई मारपीट,कई घायल

रांची के रातू मनातू स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र के दो गुट के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं. छात्रों के एक गुट कार्रवाई की मांग को लेकर हॉस्टल से बाहर निकल गए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें