Jharkhand Breaking News: झारखंड विधानसभा परिसर के 750 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा
झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
मुख्य बातें
झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की आजसू नेता दीपक मुंडा पर हमले की निंदा
रांची: पूर्व सीएम व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर आजसू नेता दीपक मुंडा पर जानलेवा हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि सुभाष मुंडा की हत्या के सदमे से उबरे भी नहीं थे कि एक और दुखद ख़बर आ गयी.
विधानसभा परिसर के 750 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा
रांची: मानसून सत्र 28 जुलाई से चार अगस्त तक चलेगा. इसे देखते हुए विधानसभा परिसर के 750 मीटर के दायरे में किसी तरह के जुलूस, रैली, प्रदर्शन, घेराव आदि नहीं किया जा सकेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से विधानसभा सत्र के लिए सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने धारा-144 के के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए झारखंड विधानसभा (नया विधानसभा) परिसर के 750 मीटर के दायरे में कई प्रकार की निषेधाज्ञा लागू की है. इस क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक जगह जमा नहीं हो सकते हैं. वहीं, किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, जैसे-बंदूक, राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर निकलना या चलना मना है.
मानसून सत्र में स्थानीय नीति व विधि व्यवस्था पर हेमंत सरकार को घेरेगी बीजेपी
रांची: मानसून सत्र को लेकर भी रणनीति बनी. खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर बीजेपी सदन में सरकार को घेरेगी. इधर, भाजपा विधायक दल के नेता का चयन फिलहाल टल गया है. विधायकों से सुझाव मांगे जा रहे हैं. पर्यवेक्षक अश्विनी चौबे एक-एक कर विधायकों से राय ले रहे हैं. विधायकों की राय केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी. दल के नेता पर अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा. सचेतक विरंची नारायण ने कहा कि सत्र के अंत में नाम तय हो सकता है.
शिकारीपाड़ा के पूर्व विधायक डेविड मुर्मू का 85 वर्ष की उम्र में निधन
काठीकुंड(दुमका): शिकारीपाड़ा विधानसभा से 3 बार विधायक रहे डेविड मुर्मू का 85 वर्ष की अवस्था में काठीकुंड के चंद्रपुरा स्थित आवास में गुरुवार शाम 4 बजे निधन हो गया. दिवंगत डेविड मुर्मू मूल रूप से काठीकुंड प्रखंड की बड़तल्ला पंचायत के बलिया गांव के रहने वाले थे. पूर्व विधायक सरकारी सेवा छोड़ कर राजनीति में गये थे. वे अपने पीछे अपनी पत्नी, 1 बेटा,5 बेटी के साथ नाती पोते का भरा पूरा परिवार छोड़ गये. दिवंगत विधायक की पुत्री आशा रानी मुर्मू ने बताया कि पिताजी काफी कमजोर हो चुके थे. बीमार भी चल रहे थे.
केंद्रीय नेतृत्व करेगा भाजपा विधायक दल के नेता पर फैसला, मानसून सत्र में सरकार को घेरेगी बीजेपी
रांची: भाजपा विधायक दल के नेता का चयन फिलहाल टल गया है. विधायकों से सुझाव मांगे जा रहे हैं. पर्यवेक्षक अश्विनी चौबे एक-एक कर विधायकों से राय ले रहे हैं. विधायकों की राय केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी. दल के नेता पर अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा. इस दौरान मानसून सत्र को लेकर भी रणनीति बनी. सचेतक विरंची नारायण ने कहा कि सत्र के अंत में नाम तय हो सकता है. खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर बीजेपी सदन में सरकार को घेरेगी.
मानसून सत्र को लेकर सीएम आवास में सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक
रांची: मुख्यमंत्री आवास में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में झारखंड विधानसभा के 28 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
गुमला में शादी समारोह में गये युवक की सड़क हादसे में मौत
गुमला थाना के खोरा पतराटोली निवासी शंभू लोहरा मेहमानी करने केसीपारा गया था. केसीपारा में पहुंचकर वह पैदल टहलने निकला था. इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार द्वारा उसे पीछे से धक्का मार दिया गया. जिससे वह घायल हो गया. उसके रिश्तेदारों ने उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. रिम्स ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
लोकसभा में संजय सेठ ने किया आग्रह, स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना की हो सीबीआई जांच
चांडिल डैम और विस्थापितों से जुड़ी समस्या को लेकर सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में आवाज उठाई. सांसद ने इस पूरी परियोजना की सीबीआई जांच की मांग की है.
सरायकेला के नये एसपी डॉ विमल कुमार ने संभाला पदभार
सरायकेला-खरसावां: सरायकेला खरसावां जिले में नये एसपी के रूप में डॉ विमल कुमार ने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण किया. निवर्त्तमान एसपी आनंद प्रकाश से अपना पदभार ग्रहण किया. सादे समारोह में डॉ विमल ने अपना पदभार ग्रहण किया. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नये एसपी डॉ कुमार ने कहा कि जिले में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. एसपी ने पुलिस-पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने के साथ साथ पीपुल्स फ्रैंडली बनाने पर जोर देने की बात कही.
कोडरमा में ससुराल में मिला मृतका का शव, हत्या की आशंका
झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत झुमरी करमा में गुरुवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी ससुराल से बरामद हुआ. मृतका की पहचान अंजली कुमारी (19 वर्ष) पति सुमन कुमार उर्फ अन्नू कुमार निवासी करमा के रूप में हुई है. विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे आक्रोशित मायके वालों ने ससुराल में जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की. वहीं विवाहिता की मौत के बाद से ससुराल वाले फरार हैं. मृतका के परिजनों ने अपनी बेटी की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मानसून सत्र को लेकर बैठक के लिए सीएम आवास पहुंचने लगे मंत्री-विधायक
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हो रहा है. इससे पूर्व बैठक को लेकर सीएम आवास पर मंत्रियों व विधायकों का आना शुरू हो गया है.
गिरिडीह में महिला से मारपीट कर कपड़े फाड़ पेड़ से बांधने के आरोप में चार गिरफ्तार
गिरिडीह : महिला के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ने के बाद पेड़ से बांधने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने बताया कि प्रेम-प्रसंग के कारण पीड़िता के साथ कुछ लोगों के द्वारा मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए गए थे और फिर पेड़ में बांध दिया था. इस मामले को लेकर सरिया थाना में कांड संख्या 122/23 दर्ज करते हुए चार आरोपियों विकास सोनार, श्रवण कुमार, रेखा देवी और मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूर्व विधायक संजीव सिंह की इच्छा मृत्यु याचिका खारिज, बेहतर इलाज का निर्देश
धनबाद: पूर्व विधायक संजीव सिंह की इच्छा मृत्यु याचिका अदालत ने खारिज कर दी है. कोर्ट में सुनवाई के बाद ये फैसला आया है. अदालत ने बेहतर इलाज का निर्देश दिया है.
सीपीएम नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड पर बोले आईजी ऑपरेशन एवी होमकर, नगड़ी थाना प्रभारी सस्पेंड, एसआईटी गठित
रांची: सीपीएम नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड पर आईजी ऑपरेशन एवी होमकर ने कहा है कि अज्ञात हमलावरों ने बुधवार की शाम को उनकी हत्या कर दी. इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. नगड़ी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
हजारीबाग में 18 लाख से अधिक कैश समेत एटीएम मशीन ले गए अपराधी
हजारीबा: हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के नगर बरसोत में अपराधी एसबीआई की एटीएम मशीन उखाड़ कर ले गए. एटीएम में 18 लाख 11 हज़ार 500 रुपये थे. ये घटना बुधवार रात की है. एटीएम मशीन बरसोत में जीटी रोड पर मनोज कुमार के मकान में लगी थी. वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी एटीएम के पास खड़ी मकान मालिक की सवारी गाड़ी (बीआर 48/7707) को भी अपने साथ ले गए.
पहुंच पथ बंद करने के विरोध में ग्रामीणों ने किया रिंग रोड में विरोध प्रदर्शन
रिंग रोड निर्माण एजेंसी के द्वारा हेसल पाहनटोली का पहुंच पथ बंद कर दिये जाने के विरोध में आज ग्रामीणों ने रिंग रोड में विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि रिंग रोड निर्माण एजेंसी के द्वारा गांव के लिए पहुंच पथ बनाने का आश्वासन देकर काम किया जाता रहा. अब मुख्य सड़क के पास से गांव के कन्टेक्ट सड़क को बंद कर दिया गया है. ग्रामीणों को अपने घर तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण बराबर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि जबतक गांव के पहुंच पथ का निर्माण नहीं होगा. रिंग रोड पर काम होने नहीं दिया जायेगा. ग्रामीणों का नेतृत्व मुखिया कविता देवी, रामसाय मुंडा व रामपोदो महतो कर रहे थे. मौके पर फागु पाहन, सूरज पाहन, लालकिशुन पाहन, सरोज पाहन, महेन्द्र पाहन, रवि पाहन, विनोद पाहन, राजेश पाहन, प्रेम पाहन, उर्मिला देवी, गंगा देवी, सुनीता देवी, हेमंती देवी, सुशीला देवी, संगीता देवी, सरीता देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
अल्बर्ट एक्का चौक पर दुकानें बंद करवाने उतरे बंद समर्थक
राजधानी रांची में बंद का असर दिख रहा है. बंद समर्थक अल्बर्ट एक्का चौक पर दुकानें बंद करवाने उतर गये हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रांची - सासाराम एक्सप्रेस ट्रेन के टाइमिंग में बदलाव
लिंक रेक के विलंब से चलने के कारण ट्रेन संख्या 18635 रांची - सासाराम एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 27/07/2023 के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 5:00 बजे के स्थान पर 7:00 बजे रांची से प्रस्थान करेगी.
मंजूनाथ भजंत्री ने पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त का पदभार संभला
पूर्वी सिंहभूम जिला के 23वें जिला दंडाधिकारी-सह- उपायुक्त के रूप में मंजूनाथ भजंत्री ने निवर्तमान उपायुक्त विजया जाधव से पदभार ग्रहण किया. विजया जाधव को पूर्वी सिंहभूम का उपायुक्त 28 फरवरी 2022 को बनाया गया था. जमशेदपुर के नये उपायक्त मंजूनाथ भजंत्री इसके पूर्व देवघर में पदस्थापित थे.
आवास पर लाया गया सुभाष मुंडा का शव, समर्थकों का जुटान
सुभाष मुंडा के आवास पर उनका शव लाया गया है. धीरे-धीरे समर्थकों का जुटान होने लगा है. थोड़ी ही देर में अंतिम संस्कार किया जायेगा.
कांके चौक में बांस बल्ली लगाकर बंद समर्थक ने किया सड़क जाम
सीपीआई नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड के विरोध में कांके सरना समिति और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के लोगों ने कांके चौक में बांस बल्ली लगाकर सड़क जाम किया. 9.30 बजे से 11.30 बजे तक पतरातू मार्ग में आवागमन बाधित रहा.
लाजपत नगर में सड़क पर उतरे बंद समर्थक
लाजपत नगर में भी बंद समर्थक हाथों में बांस लेकर बंद करवाने सड़क पर उतर गये हैं.
नगड़ी चेक नाक चौक में टायर जलाकर किया सड़क जाम
राजधानी रांची के नगड़ी चेक नाक चौक में टायर जलाकर पूरी तरह से जाम किया गया है. गाड़ियों की कतार रोड के दोनों ओर काफी दूरी तक लगी है.
नगड़ी थाना प्रभारी सस्पेंड, सुभाष मुंडा हत्याकांड के बाद एसएसपी ने की कार्रवाई
नगड़ी थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है. 2018 बैच के रोहित कुमार को नए थाना प्रभारी बनाया गया है. भाकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड के बाद एसएसपी ने कार्रवाई की है.
पोस्टमार्टम होने के बाद सुभाष मुंडा के शव को लाया गया, 12 बजे तक होगा अंतिम संस्कार
सुभाष मुंडा के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव दलादिली चौक के पास लाया गया है. 12 बजे तक अंतिम संस्कार होगा.
रांची के अल्बर्ट एक्का चौक में आज किया जायेगा प्रदर्शन, प्रशासन मुस्तैद
राजधानी रांची के नगड़ी सुभाष मुंडा हत्याकांड के विरोध में नारो बाजार टांड़ के पास रांची गुमला मुख्य मार्ग को नगड़ी में जाम किया गया है. कांके ब्लॉक तरफ भी निकले कुछ बंद समर्थक निकले हैं. साथ ही अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रशासन मुस्तैद हैं.
झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा आज से
रांची. झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा–2023 का 27 जुलाई से लेकर 12 अगस्त के बीच विभिन्न तिथियों पर आयोजन किया जायेगा. परीक्षा सीबीटी मोड में ली जायेगी. उक्त परीक्षा में लगभग 51400 से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. जेएसएससी की ओर से परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राज्य में 23 केंद्र बनाये गये हैं. इनमें रांची में 12, धनबाद में तीन, बोकारो में तीन, देवघर में तीन, पूर्वी सिंहभूम में एक व सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय में एक परीक्षा केंद्र शामिल है. प्रवेश पत्र पहले ही अपलोड कर अभ्यर्थियों को सूचित किया गया था, ताकि अभ्यर्थी समय पर उसे डाउनलोड कर सकें.
हजारीबाग में जीटी रोड के किनारे लगे SBI का एटीएम उखाड़ ले गये अपराधी
हजारीबाग (जावेद इस्लाम) : जिले के बरही थाना क्षेत्र में नगर बरसोत में मनोज प्रसाद के घर में लगे SBI का एटीएम मशीन अपराधी उखाड़ कर ले गए है. अपराधी एटीएम के बाहर खड़े मकान मालिक की सवारी गाड़ी भी ले गए. घटना बुधवार की रात की है. एटीएम जीटी रोड के किनारे लगा था. पुलिस सुबह घटनास्थल पर पहुंचीं. एसबीआई के लोग अभी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं.
रांची में सुभाष मुंडा की हत्या के विरोध में आज आदिवासी संगठनों ने किया नगड़ी बंद का आह्वान
अपराधियों ने माकपा के युवा नेता सुभाष मुंडा की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना बुधवार रात 8:00 बजे की है. अपराधी दलादिली चौक स्थित ऑफिस में घुसे और मुंडा पर अंधाधुंध सात-आठ गोलियां चलायीं और वहां से फरार हो गये. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल मुंडा को रिंची अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आदिवासी छात्र संघ तथा आदिवासी इक्कीस पड़हा ने गुरुवार को नगड़ी बंद करने आह्वान किया है. पुलिस देर रात परिजनों से बात कर मामला शांत कराने का प्रयास कर रही थी. साथ ही गोली मारनेवालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा था. हालांकि, पुलिस पदाधिकारी दबी जुबान में इस वारदात में पीएलएफआइ में चले गये छाेटू कुजूर का हाथ होने की बात कर रहे थे.