Jharkhand Breaking News LIVE: श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति, भुतहा तालाब पूजा पंडाल का उद्घाटन कल
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति, भुतहा तालाब पूजा पंडाल का उद्घाटन कल
रांची : श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन मंगलवार को किया जाएगा. इसके बाद पूजा पंडाल का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा. महासप्तमी तिथि में बेलवरण पूजा एवं नवपत्रिका प्रवेश सुबह 10 बजे किया जाएगा. पूजा पंडाल का उद्घाटन उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी किशोर कौशल, एडीम राजेश्वर नाथ अलोक करेंगे. अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू एवं महामंत्री गोपाल पारीक द्वारा किया जाएगा. तीसरी मंगलवारी शोभायात्रा शाम 07 बजे से निकलेगी. ये जानकारी पूजा समिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने दी.
महावीर मंडल, कांके रोड के अध्यक्ष बने राजेश रजक
रांची: महावीर मंडल, कांके रोड की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. इसमें सर्वसम्मति से राजेश रजक को अध्यक्ष चुना गया. महावीर मंडल कांके रोड के संरक्षक के रूप में अजय घोष, पवन बजाज, रमेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद नकुल तिर्की, गोन्द्रा उरांव, कौशिक डे के साथ ही उपाध्यक्ष के रूप में रमेश सिंह, विश्वनाथ सरकार, गौतम दास, विजय कुमार, मंत्री गौतम गोराई, राजू रजक, विनय सिंह, विनय प्रसाद, सह मंत्री के रूप में रत्नेश ठाकुर, गोरचन्द्र दास, विवेक गर्ग, शेखर शाहदेव, उत्तम गोराई, प्रचार मंत्री राणा प्रताप मित्र, प्रदीप लकड़ा, कोषाध्यक्ष राजा भट्टाचार्य को बनाया गया है. जयंत नाथ शाहदेव को मुख्य संरक्षक मनोनीत किया गया.
बाबा मंदिर में असम के कामाख्या के किन्नर ने की पूजा-अर्चना
देवघर : असम के कामरूप कामाख्या से आयी किन्नर समाज की महामंडलेश्वर गायत्री नंद गिरी और शिल्पा नंद गिरी आज देवघर बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. इस दौरान देवघर के किन्नर समाज की मुखिया रोज सिंह सहित उनके सभी सहयोगी बाबा मंदिर में मौजूद थे. कामाख्या से देवघर पहुंची महामंडलेश्वर ने बाबा बैजनाथ और पार्वती मां मंदिर में पूजा अर्चना किया. इस दौरान महामंडलेश्वर गायत्री नंदगिरी ने बताया कि वह विश्व कल्याण के लिए शिव के हर मंदिर में पहुंचकर लोगों के लिए आशीर्वाद मांग रही है.
सीएम हेमंत सोरेन से झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने की मुलाकात
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने मुलाकात की. इस अवसर पर राज्य में चल रहे विकासात्मक कार्यों सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर उपस्थित थे.
छतरपुर से लेवी वसूलने आया माओवादी सदस्य बैजनाथ यादव गिरफ्तार
पलामू : छतरपुर से लेवी वसूलने आया भाकपा माओवादी का सदस्य बैजनाथ यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बैजनाथ लेवी का पैसा उठाने एवं पुलिस की गतिविधि की जानकारी माओवादी तक पहुंचाने का कार्य करता था. हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कुलहईया निवासी बैजनाथ यादव को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. वहीं, छतरपुर से एक अन्य आरोपी नगीना सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
झारखंड के होनहार 130 बच्चों को सीएम हेमंत सोरेन ने किया सम्मानित
रांची : झारखंड सरकार ने जैक, सीबीएसई और आईसीएसई के 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले 130 छात्रों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सम्मानित किया. सम्मानित हुए छात्रों ने राज्य में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है. साथ ही राज्य सरकार द्वारा आयोजित ओलंपियाड प्रतियोगिता में भी प्रथम, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. आज हमारे बच्चें विदेशों में भी पढ़ाई कर रहे हैं. आने वाले अगले साल में यही उम्मीद करता हूँ कि इससे दुगने बच्चों को सम्मानित करने का अवसर मिले.
जमशेदपुर कोर्ट के बाहर फायरिंग, अपराधी नवीन सिंह बाल-बाल बचे, जांच में जुटी पुलिस
जमशेदपुर सिदगोड़ा के मनप्रीत सिंह ढिल्लों हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों में से एक नवीन कुमार सिंह पर अज्ञात अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की. बताया जा रहा है कि एक छर्रा उनके पीठ को छू कर निकली. यह घटना सोमवार दोपहर 1:15 बजे जमशेदपुर कोर्ट गेट 3 नंबर में उस वक्त हुई जब नवीन सिंह मनप्रीत सिंह ढिल्लों हत्याकांड सुनवाई में उपस्थित होने के बाद घर जाने के लिए कोर्ट से निकल रहे थे.
चंदवा में सरहुल के दिन प्रसाद खाने से दर्जनों लोग हुए बीमार
चंदवा में सरहुल के दिन चना गुड़ का प्रसाद खाने के बाद दर्जनों लोग उल्टी एवं दस्त की बीमारी से परेशान है. साथ कई अन्य लोगों को बुखार की भी शिकायत है. मिली जानकारी के अनुसार इनमें महिलाएं एवं छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है.
ईडी कार्यालय पहुंचे राजीव अरुण एक्का, अधिकारी करेंगे पूछताछ
झारखंड के पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का का आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सवालों से सामना होगा. मिली ताजा जानकारी के अनुसार, पूर्व गृह सचिव ईडी कार्यालय पहुंच चुके है.
कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
झारखंड कैबिनेट की बैठक 27 मार्च को दोपहर 3.30 से शुरू होगा. बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में होने वाली इस अहम मीटिंग में राज्य में विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा के बाद अहम फैसले लिए जा सकते है. साथ ही कहा जा रहा है कि कई प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है.
देवघर एयरपोर्ट से रांची के लिए सीधी उड़ान सेवा सोमवार से शुरू
देवघर एयरपोर्ट से रांची के लिए सीधी उड़ान सेवा सोमवार से शुरू हो रही है. पहले दिन उद्घाटन फ्लाइट से रांची जाने के लिए रविवार देर शाम तक 25 लोगों ने बुकिंग करायी थी. इंडिगो का 78 सीटर विमान देवघर एयरपोर्ट के लिए दोपहर 3:25 बजे रांची से उड़ान भरेगा तथा शाम 4:25 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेगा. यह विमान पुन: रांची के लिए 4:45 बजे उड़ान भरेगा, जो शाम 5:45 बजे रांची पहुंचेगा.
10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य स्तर पर 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के 20 मेधावी बच्चे शामिल है. इसको लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने एक सूची जारी की. इस सूची में वर्ष 2022 में जैक बोर्ड, सीआईएससीई बोर्ड के साथ ही सीबीएसई बोर्ड के मेधावी विद्यार्थी जिन्होंने राज्य स्तर पर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है, उन्हें शामिल किया गया है.
झारखंड के पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का का रांची में ईडी के सवालों से सामना
झारखंड के पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का का 27 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सवालों से सामना होगा. विशाल चौधरी के दफ्तर में बैठकर कथित तौर पर सरकारी फाइलें निबटाने का वीडियो वायरल होने के मामले में उनसे पूछताछ किये जाने की संभावना है. ईडी के पहले समन पर विधानसभा के बजट सत्र का हवाला देते हुए वो 15 मार्च को ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. लेकिन ईडी ने दुबारा उन्हें समन भेजकर सोमवार यानी 27 मार्च को बुलाया.