Jharkhand Breaking News Live: पूर्वी सिंहभूम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
लाइव अपडेट
पूर्वी सिंहभूम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल
पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा -गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर कुलडीहा गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान भालूकडीह निवासी राजेश सिंह, रोहित सिंह, रोहित महतो के रुप में हुई है.
पलामू डीसी के नाम पर बना फर्जी फेसबुक अकाउंट
पलामू के डीसी नाम पर किसी ने फर्जी अकाउंट बनाया है. इस अकाउंट से कई लोग जुड़ गए है, हालांकि प्रशासन को जब इसकी जानकारी मिली तो इसे बंद करवाने की दिशा में जुट चुकी है. साथ लोगों से अपील की गयी है कि इस अकाउंट से भेजे जा रहे किसी भी संदेश पर प्रतिक्रिया न दें. ज्ञात हो की इससे पहले भी पलामू उपायुक्त के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बना यूजर्स को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया गया था.
गिरिडीह के सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दो घायल
देवरी. गिरिडीह के मंडरो - खरियोडीह मुख्य मार्ग पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के समुआडीह गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य घायल हो गए. मृतक की पहचान हीरोडीह थाना क्षेत्र के किसगो के बिहारी मल्होत्रा 40 वर्ष के रुप में हुई है. जबकि हादसे में घायल का नाम रंजीत मल्होत्रा 30 वर्ष व भैरो मल्होत्रा 13 वर्ष है. जानकारी के मुताहित बुधवार को तीनों बाइक से सब्जी खरीदने मंडरो बाजार जा रहे थे. इसी क्रम में समुआडीह के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उनकी बाइक बांस के पेड़ से टकरा गयी.
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, सड़क जाम कर रहे लोगों के साथ पुलिस की झड़प
गुमला के भरनो में मंगलवार की देर शाम एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जाम हटवाने पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गयी. आक्रोशितों ने भरनो थाना के थानेदार को जख्मी कर दिया है. कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ग्रामीणों को शांत करवाने में सफल रही.
पलामू में पारिवारिक विवाद के कारण एक की हत्या
पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में भाई ने अपने ही चचरे भाई की गोली मारने के बाद गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. मृतक का नाम मनोज है. घटना मंगलवार की रात 10:40 बजे के करीब की है. जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व मृतक मनोज चौधरी ने अपने चचेरे भाई के साथ गाली गलौज की थी. जिसके प्रतिशोध में घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक पर पहले से ही कई आपराधिक थाने में दर्ज हैं.