11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: देवघर में श्रावणी मेला से पहले सभी 22 मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार

Jharkhand Breaking News Live Updates: धनबाद के बलियापुर-गोविंदपुर मुख्य सड़क मार्ग स्थित मोहनपुर के पास सड़क दुर्घटना में पति की मौत हो गयी, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए prabhatkhabar.com के Live सेक्शन में. Jharkhand LIVE में झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबर आपको मिलेगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

देवघर में श्रावणी मेला से पहले सभी 22 मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार

देवघर : बाबा मंदिर में अभी से ही श्रावणी मेले की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सोमवार को डीसी सह बाबा मंदिर प्रशासक मंजूनाथ भजंत्री ने मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने प्रांगण का निरीक्षण कर मंदिर कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें श्रावणी मेला व भादो मेला को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किये जाने वाले कार्यों, शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गयी. बताया गया कि बाबा मंदिर परिसर स्थित सभी 22 मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसके लिए संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को डीपीआर तैयार कर डीसी कार्यालय को उपलब्ध करने का निर्देश दिया.

विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के वरिष्ठ सलाहकार ने खूंटी का किया दौरा

खूंटी, चंदन कुमार. विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के वरिष्ठ सलाहकार राजीव तोपनो और समाज कल्याण के निदेशक छवि रंजन ने सोमवार को खूंटी जिले का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित विकास योजनाओं की जानकारी ली. इस क्रम में उन्होंने मुरहू के हेठगोवा में किसान जुरन मुंडा द्वारा किये जा रहे ड्रैगन फ्रूट की खेती देखी. उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती की सराहना की. इसके बाद उन्होंने मुरहू के कोलोम्दा में जोहार परियोजना के तहत सोलर लिफ्ट सिंचाई योजना का अवलोकन किया. योजना का लाभ ले रहे किसानों से मिलकर जानकारी ली. उन्होंने उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की. कर्रा स्थित किसान पाठशाला का भी निरीक्षण किया. विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के वरिष्ठ सलाहकार राजीव तोपनो ने महिला किसानों से बात करते हुए कहा कि अन्य किसानों को भी जोड़ें, जिससे खेती करने में सहूलियत हो. उन्होंने स्किल सेंटर का भी निरीक्षण किया. समाज कल्याण विभाग के निदेशक छवि रंजन ने कहा कि बच्चों को विद्यालयों से जोड़ने के सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं. ड्रॉप आउट बच्चों के लिये बेहतर शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु हर स्तर पर प्रयास किये जाने चाहिये. उपायुक्त शशि रंजन ने भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में किये जा रहे प्रयास और जिले में चल रहे योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर एसपी अमन कुमार, डीडीसी नीतीश कुमार सिंह, एसडीओ अनिकेत सचान सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

साहिबगंज में सातवीं की छात्रा ने स्कूल में की खुदकुशी

साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत संत पॉल पथरा स्कूल में सप्तम वर्ग की छात्रा ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार चासगामा दहु टोला निवासी जेठा मुर्मू की 15 वर्षीया पुत्री प्रियंका मुर्मू ने अपने ही स्कूल में पंखे में दुपट्टा बांधकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक सुषमा कुमारी, एएसआइ करुण कुमार राय दल-बल स्कूल परिसर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग में व्याख्यान का आयोजन

रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग में व्याख्यान का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता थे सेवानिवृत भारतीय वन सेवा के अधिकारी और वर्तमान में डिप्टी सेक्रेटरी जेनरल, क्लाइमेट पार्लियामेंट, लंदन से जुड़े डॉ संजय कुमार. उन्होंने क्लाइमेट चेंज, इनोवेशंस एंड इकोनॉमी विषय पर अपना व्याख्यान दिया. मौके पर डीन ऑफ साइंस डॉ ईश्वरी प्रसाद गुप्ता, बॉटनी की विभागाध्यक्ष डॉ विद्या कुमारी, डॉ अशोक नाग, डॉ अपर्णा सिन्हा, रश्मि मिश्रा एवं प्रो राजेश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के वरिष्ठ सलाहकार राजीव तोपनो ने किया खूंटी का दौरा

खूंटी: विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के वरिष्ठ सलाहकार राजीव तोपनो ने खूंटी का दौरा किया.

1 मार्च को कैबिनेट की बैठक

रांची. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि कैबिनेट (मंत्रिपरिषद्) की बैठक 1 मार्च को होगी. शाम 5 बजे या विधानसभा की बैठक के तुरंत बाद, जो भी बाद में हो, प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में बैठक होगी.

रांची क्रिएटर्स मीट 2.0 में यूट्यूबर्स ने शेयर किया अनुभव

रांची: रोस्पा टावर स्थित कलाम एकेडमी में रांची क्रिएटर्स मीट 2.0 का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के जाने-माने यूट्यूबर्स ने भाग लिया. एकेडमी के निदेशक विकास मिश्रा ने बताया कि वे झारखंड के छोटे-बड़े हर तरह के कंटेंट क्रिएटर्स की एक कम्युनिटी बनाना चाहते हैं. इसके जरिए कैसे छोटे शहर के बच्चे यूट्यूब की दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं, उनकी कहानी की कोशिश है. इस कार्यक्रम के दौरान यूट्यूबर्स ने अपनी कहानी बतायी. संजय कुमार ने बताया कि कैसे डिजिटल मार्केटिंग सीखकर वे अपने गांव में लोगों को रोजगार दे रहे हैं. आकर्ष सिन्हा ने बताया कि कैसे रांची में प्रोडक्शन हाउस एस्टब्लिश किया, जो आज पॉपुलर है. फूड ब्लॉगर नीतीश ने कहा कि मोबाइल से रील्स बनाने से शुरुआत की. उन्हें मालूम भी नहीं था रील्स बनाने का शौक एक फूड ब्लॉगर बना देगा. वह अपने चैनल नीतीश एंड कुइसिन में रांची के फूड के बारे में जानकारी देते हैं. पूजा कुमारी, ऊं श्रीवास्तव, रोशन, सुशांत, पंकज, दीपक जैसे कई जाने माने यूट्यूबर्स मौजूद थे.

ग्रामीण विकास विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर राम पुकार राम के आवास पर ED की छापामारी

रांची : ईडी की टीम ने आज सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर राम पुकार राम के आवास पर छापामारी की.

राष्ट्रगान के दौरान सदन में बैठे रहे 5 अधिकारी, विरंची नारायण ने की कार्रवाई की मांग

रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राष्ट्रगान के समय पांच अधिकारी खड़े नहीं हुए. पांच अधिकारियों के बैठे रहने के मामले में बीजेपी विधायक विरंची नारायण ने कार्रवाई की मांग की है.

पाकुड़ में बम धमाका, अपराधियों ने विस्फोट कर फैलायी दहशत

पाकुड़ : अमरापाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आलूबेड़ा निवासी रंजन मरांडी के घर के पीछे के हिस्से में अपराधियों ने दो सुतली बम फेंक कर सनसनी मचा दी. इस दौरान अपराधियों द्वारा रंजन मरांडी के घर के पिछवाड़े अपराधियों ने लगातार तीन बम फेंका. जिसमें से दो बम धमाके के साथ फटा, वहीं तीसरा बम निष्क्रिय रहा. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात 11 बजे जब घर के सभी सदस्य सोने चले गए थे इसी दौरान अपराधी घर के पीछे वाली गली के रास्ते आये और लगातार तीन बम फेंककर दहशत फैला दिया. बम के धमाके से घर के सदस्यों की जब नींद खुली, तो वे लोग घबरा गए और शोर सुनकर आस-पास के ग्रामीणों के साथ इधर- उधर छानबीन करने लगे. रात में ही रंजन मरांडी के पारिवारिक सदस्यों ने घर में बम फेंकने की सूचना पुलिस को दी. सोमवार की सुबह पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव पुलिस बल के साथ रंजन मरांडी के घर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. वहीं, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बोकारो के स्टॉक यार्ड में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

Jharkhand Breaking News Live: देवघर में श्रावणी मेला से पहले सभी 22 मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार
Jharkhand breaking news live: देवघर में श्रावणी मेला से पहले सभी 22 मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार 1

बोकारो : सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित ऑप्टिकल फाइबर पाइप स्टॉक यार्ड में भीषण आग लगी. आग की उठ रही लपटों के कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी.

रांची में हड्डी रोग विशेष डॉ अंचल कुमार पर जानलेवा हमला

रांची : गुलमोहर हॉस्पिटल के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंचल कुमार पर जानलेवा हमला हुआ है. बताया गया कि घर में घुसकर एक व्यक्ति ने डॉ कुमार पर हमला किया. इस हमले में डॉ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. तत्काल गंभीर अवस्था में मेडिका हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.

झारखंड विधानसभा में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का अभिभाषण शुरू

Jharkhand Breaking News Live: देवघर में श्रावणी मेला से पहले सभी 22 मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार
Jharkhand breaking news live: देवघर में श्रावणी मेला से पहले सभी 22 मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार 2

रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया. सत्र के पहले दिन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अपना पहला अभिभाषण शुरू किया. सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उपस्थित हैं.

झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू

रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कार्यवाही शुरू हो गयी है. सत्र के पहले दिन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का पहला अभिभाषण होगा. तीन मार्च को बजट पेश होगा. इस सत्र में 17 कार्यदिवस होंगे.

धनबाद के बलियापुर में सड़क दुर्घटना, पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

बलियापुर : बलियापुर-गोविंदपुर मुख्य सड़क मार्ग मोहनपुर के पास सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में सिंदूरपुर पंंचायत के कोड़ाहीर निवासी 67 वर्षीय दलगोविंद कुंभकार की मौत हो गई. वहीं, उसकी पत्नी मालती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल मालती का इलाज शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल, धनबाद में चल रहा है. मृतक का दो लड़का बाबूल कुंभकार एवं खगेन कुंभकार हैं. बताया गया कि दलगोविंद कुंभकार साइकिल में अपनी पत्नी को बैठाकर और पीछे सब्जी लादकर अपने गांव कोड़ाहीर से प्रधानखंता में ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन जा रहा था. इसी बीच मोहनपुर मेहता होटल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में दोनों आ गये. इस हादसे के बाद लोग दोनों पति-पत्नी को एंबुलेंस से धनबाद शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल ले जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में ही दलगोविंद कुंभकार ने दम तोड़ दिया.

आज उपवास पर रहेंगे वित्त रहित शिक्षक और कर्मचारी

रांची : जैक बोर्ड का पूर्ण गठन करने, स्कूल कॉलेजों का अधिग्रहण, घाटानुदान, वित्तीय वर्ष 2020-21 के अनुदान सहित विभिन्न मांगों को लेकर वित्त रहित शिक्षक और कर्मचारी आंदोलन करेंगे. वहीं, सोमवार 27 फरवरी को 1250 वित्त रहित स्कूल एवं इंटर कॉलेजों के 10,000 शिक्षक एवं कर्मी उपवास पर रहेंगे. यह निर्णय झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिया गया. कहा गया कि जैक की ओर से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से जैक बोर्ड के पूर्ण गठन का आग्रह किया गया था, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब मोर्चा अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 16 मार्च को जुलूस के साथ महाधरना देगा. 17 मार्च को विधायकों के आवास का घेराव किया जायेगा. 22 मार्च को वित्त रहित शिक्षा कर्मी मुंह में काली पट्टी बांधकर विधानसभा के समक्ष मौन प्रदर्शन करेंगे. होली के पूर्व अनुदान राशि स्कूल-कॉलेजों को नहीं भेजी गयी, तो शिक्षक कर्मी होली नहीं मनायेंगे.

पलामू के बैरिया चौक के पास दो वाहनों के बीच टक्कर, ड्राइवर सहित कई घायल

पलामू : मेदिनीनगर के बैरिया चौक से टीवी टावर जाने वाले रास्ते में एक स्कार्पियो और इनोवा गाड़ी में जोरदार टक्कर हुई. इससे दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, इस हादसे में ड्राइवर सहित अन्य सवारियों को चोट लगी है. इस दौरान कुछ राहगीर इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे. इस हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार लोग गाड़ी छोड़ फरार हो गए. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.

होल्डिंग टैक्स के खिलाफ डोमचांच बाजार आज बंद

Jharkhand Breaking News Live: देवघर में श्रावणी मेला से पहले सभी 22 मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार
Jharkhand breaking news live: देवघर में श्रावणी मेला से पहले सभी 22 मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार 3

कोडरमा : हॉल्डिंग टैक्स के खिलाफ डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र की बाजार आज बंद है. इसके विरोध में क्षेत्र के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद रखे हुए हैं.

बजट सत्र को लेकर एनडीए विधायक दल की आज बैठक

रांची : सोमवार 27 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष तैयार है. इस सत्र में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने को लेकर एनडीए विधायक दल की आज बैठक होने वाली है. वहीं, रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आवास पर यूपीए विधायक दल की बैठक में सत्र के सफल संचालन और विपक्ष के हर वार को विफल करने की रणनीति बनायी गयी.

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, नये राज्यपाल का पहला अभिभाषण

रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार 27 फरवरी, 2023 से शुरू हो रहा है. आज सत्र का पहला दिन है. सोमवार को राज्य के नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का पहला अभिभाषण होगा. इस सत्र को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों तैयार है. रविवार को सीएम आवास पर हुई यूपीए विधायक दल की बैठक में सदन को लेकर रणनीति बनी, वहीं एनडीए विधायक दल की बैठक आज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें