12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: हजारीबाग के फुरुका नदी में अचानक आयी बाढ़, बालू लोड कर रहा ट्रैक्टर फंसा

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

हजारीबाग के फुरुका नदी में अचानक आयी बाढ़, बालू लोड कर रहा ट्रैक्टर फंसा

इचाक : हजारीबाग जिले के इचाक एवं दारू प्रखंड को जोड़ने वाला फुरुका नदी में रविवार शाम को अचानक बाढ़ आ जाने से नदी में बालू लोड कर रहा ट्रैक्टर फंस गया. मजदूर किसी तरह बाहर निकले. इसके बाद जेसीबी मशीन लाया गया. फिर रस्सा बांधकर जेसीबी के जरिए ट्रेक्टर को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

दुमका में धारा 144 लागू, धरना प्रदर्शन, जूलूस और रैली पर रोक

दुमका : अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने रिम्स रांची में अंकिता की इलाज के क्रम में मृत्यु के बाद घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा दुमका में प्रदर्शन और तेज होने की आशंकाओं के मद्देनजर अगले आदेश धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. इस निषेधाज्ञा के तहत पांच व्यक्ति या उससे अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा पूर्णतः निषेद्ध रहेगा. इस निषेधाज्ञा के प्रभावी होने के साथ ही बिना किसी पूर्वानुमति के किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन, सार्वजनिक रूप से एकत्रित होकर धार्मिक सभा, सामूहिक भोज, जुलूस/रैली इत्यादि का आयोजन आदि पूर्णतः प्रतिबंधित होगा. उपर्युक्त निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति आपदा प्रबंधन अधिनियम् 2005 की सुसंगत धाराओं तथा भारतीय दण्ड संहिता 1860 के सेक्शन 188 के तहत दंडनीय होंगे. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

खूंटी में बाजार से घर लौट रही महिला की हत्या मामले में नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

खूंटी : खूंटी बाजार से घर लौट रही बेलाहाथी निवासी कलावती देवी की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वही, एक अन्य आरोपी अभी फरार है. एसडीपीओ ने कहा कि नशे के आदी आरोपी ने कलावती देवी का ज्वेलरी लूट कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को जगरनाथ महतो के आंगन में फेंक दिया था. तकनीकि अनुसंधान और अन्य साक्ष्य के आधार पर कांड में शामिल आरोपियों को पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपियों में बेलाहाथी रोड हरिजन टोली निवासी अर्जुन लोहरा और राजेष कुमार उर्फ कल्लू तथा एक नाबालिग शामिल है. पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल और एक चांदी का चेन बरामद की है.

गुमला के बड़काटोली में उफनती नदी के बीच में फंसे कई युवक

गुमला (जगरनाथ पासवान) : सदर प्रखंड के कोयनारा बड़काटोली नदी में रविवार की दोपहर को अचानक जलस्तर बढ़ गया. जिससे नदी पार कर रहे कई ग्रामीण उफनती नदी के बीच में फंस गये. ग्रामीणों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर किसी प्रकार नदी से बाहर निकले और उन लोगों की जान बची. बड़काटोली नदी में पुल नहीं बना है. जिस कारण जब भी भारी बारिश होती है. दो-तीन दिनों तक आधा दर्जन गांव टापू बन जाता है. ग्रामीणों ने कई बार गुमला प्रशासन ने बड़काटोली नदी में पुल बनाने की मांग की.

रांची के अनगड़ा में मददगार बनकर कार से चुराये 55 हजार रुपये

अनगड़ा (रांची) : अनगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदलीपोखर-रूक्का पथ पर साल्हन के निकट एक कार से 55 हजार रुपये की चोरी हो गयी. बताया गया कि बड़गाई निवासी अगस्त मुंडा अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ससुराल कुसुमटोली अनगड़ा से वापस लौट रहा था. इसी दौरान साल्हन स्वर्णरेखा नदी पुल से पहले उनकी आल्टो कार पंक्चर हो गया. काफी प्रयास के बावजूद भी जब अगस्त से कार का टायर नहीं बदल नहीं सका, तो वह एक राहगीर बाइक सवार को रोककर उससे मदद मांगी. बाइक सवार ने कार का टायर खोलने में मदद किया. कहा कि आप दूसरा टायर लगा लेना. इसके बाद वह आगे बढ़ गया. दो मिनट के बाद वापस आया तथा गेट खोलकर कार में रखा लेडीज बैग लेकर तुक्का की तरफ भाग निकला. कार का टायर खुला था इसलिए उसका पीछा भी नहीं कर सका. पति व पत्नी चिल्लाते रहे. बैग में 55 हजार नकद सहित अन्य सामान थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बताया गया कि बाइक सवार ने ही पहले कांटी लगाकर कार पंक्चर किया था तथा बाद में पीछे से आकर बताया कि आपकी कार पंक्चर है.

UPA ने राज्यपाल से फैसला सार्वजनिक करने की मांग की

Jharkhand Breaking News Live: हजारीबाग के फुरुका नदी में अचानक आयी बाढ़, बालू लोड कर रहा ट्रैक्टर फंसा
Jharkhand breaking news live: हजारीबाग के फुरुका नदी में अचानक आयी बाढ़, बालू लोड कर रहा ट्रैक्टर फंसा 1

रांची : झारखंड में सियासी हलचल के बीच रविवार को सीएम हाउस में UPA नेताओं ने पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल रमेश बैस से फैसला सार्वजनिक करने की मांग की है. नेताओं ने कहा कि राज्य में हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है.

झारखंड में स्वाइन फ्लू के तीन मामले आए सामने, हाई अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

रांची : झारखंड में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है. राज्य के तीन जिले रांची, धनबाद और बोकारोमें स्वाइन फ्लू के चार मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट मोड पर है. इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के एमडी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर सभी सावधानियां बरती जा रही हैं. साथ ही हर पहलुओं पर नजर बनाएं हुए हैं.

बोकारो के हजारी गांव में वज्रपात से एक युवक की हुई मौत

ललपनिया : बोकोरो जिला अंतर्गत हजारी गांव में वज्रपात गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतिक विशांत (19 वर्ष) अन्य युवकों के साथ बारिश में फुटबॉल मैच खेल रहा था. इसी बीच वज्रपात गिरने से विशांत गंभीर रूप से घायल हो गया. तत्काल अन्य युवक उसे निजी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस चिकित्सक की बात पर विश्वास न कर आर्डियर अस्पताल IEL और गोमिया राजकीय अस्पताल ले जा गया, फिर यहां से बीजीएच ले जाया गया, सभी जगह चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

लोहरदगा में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, एक घायल

लोहरदगा : नेशनल हाईवे 75 स्थित कुड़ू- चंदवा मुख्य पथ पर कुड़ू थाना क्षेत्र के टिको बंडाटोली के समीप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक सुंदरू पंचायत के विश्राम गढ़ जंगल टोली निवासी सरोज महली की मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार दूसरा युवक जीतराम उरांव कुड़ू घायल हो गया. कुड़ू में प्राथमिक इलाज के बाद लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है. घटना के संबंध में बताया गया कि टाटा से चेचिस वाहन लेकर चालक मेदिनीनगर जा रहा था. वहीं, दूसरी तरफ एक बाईक पर सवार होकर दो युवक अपने घर जा रहे थे. इसी बीच टिको बंडाटोली के समीप चेचिस वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इससे बाइक सवार सरोज महली की मौत मौके पर हो गई. वहीं, बाइक में पीछे बैठा युवक जीतराम उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया . घटना के बाद चेचिस वाहन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है .

एनएच किनारे खड़ी ट्रेलर से टकरायी बाइक

चांडिल थाना अंतर्गत वेब इंटरनेशनल होटल के पास एनएच 33 के किनारे खड़े ट्रेलर से बाइक टकरा गई. हादसा में बाइक सवार रांची अरगोड़ा निवासी मो साजिद और मो शहजादा घायल हो गए हैं. सूचना मिलने पर चांडिल थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

आग से जलायी गयी युवती की हुई मौत

दुमका के जरूवाडीह मोहल्ले में मनचले आशिक द्वारा जलायी गयी युवती अंकिता का रिम्स में मौत हो गई है. बताते चलें कि आग लगाने वाले आरोपी का नाम शाहरूख है. उसने कमरे में सोयी युवती पर खिड़की से पेट्रोल डाल कर आग लगा दी थी. घटना की सूचना पर नगर थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें