Loading election data...

Jharkhand Breaking News: चक्रधरपुर के कोलचोकड़ा गांव में बिजल तार की चपेट में आने से महिला झुलसी, रेफर

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Jaya Bharti | August 28, 2023 10:56 PM

मुख्य बातें

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

चक्रधरपुर के कोलचोकड़ा गांव में बिजल तार की चपेट में आने से महिला झुलसी, रेफर

बंदगांव : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर प्रखंड के कोलचोकड़ा गांव में सोमवार को खेत में बैल चराने गई महिला बिजली तार के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस गई. तत्काल घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार कर महिला को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, चक्रधरपुर प्रखंड के कोलचोकड़ा गांव में सोमवार को खेतों में बैल चराने गई 40 वर्षीय महिला पालो गागराई बिजली तार के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस गई. इस दुर्घटना में महिला का गला पूरी तरह जल गई. घटना की जानकारी पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई को मिली. जिसके बाद डॉ विजय सिंह गागराई महिला के परिजनों से मिलकर इलाज के लिए महिला को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां पर महिला का प्राथमिक उपचार किया गया. अत्यधिक जल जाने के कारण महिला को बेहतर इलाज करने के लिए रेफर कर दिया गया.

पलामू एजेंसी का मैनेजर गायब, जांच में जुटी पुलिस

पलामू : मेदिनीनगर के पलामू एजेंसी के मैनेजर मंगल सिंह सोमवार के करीब ढाई बजे से गायब है. इस संबंध में मैनेजर मंगल सिंह के पिता अवतार सिंह ने शहर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार, मंगल सिंह पलामू एजेंसी के ढाई लाख रुपए पैकेट में लेकर महिंद्रा मार्केट स्थित आईसीआईसीआई बैंक में जमा कराने जा रहा था. इसी क्रम में बीच रास्ते से वह गायब हो गया है. उसे खोजने का काफी प्रयास किया गया, पर कुछ पता नहीं चला. अवतार सिंह द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस संभावित जगहों पर छापामारी कर रही है. शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह अपहरण का मामला प्रतीत होता है, पर जब तक कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले तबतक कुछ कहना मुमकिन नहीं है. मंगल सिंह मेदिनीनगर के बेलवातिका के रहने वाले हैं.

सिमडेगा में हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा, 15 हजार का जुर्माना भी लगा

सिमडेगा, मो इलियास : प्रधान जिला जज राजकमल मिश्रा की अदालत ने हत्या के एक दोषी को उम्रकैद की सजा सुनायी. साथ ही 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया. बताया गया कि 13 मार्च, 2022 को बानो निवासी कुलदीप सोरेंग ने किसी बात को लेकर अपने ही गांव के फूल सिंह की हत्या लाठी से पीटकर कर दी थी. इस मामले में मृतक के पुत्र नकुल सिंह की शिकायत पर बानो थाना में कांड संख्या 9/22 के तहत हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इधर, मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने गवाहों के बयान एवं दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कुलदीप सोरेंग को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनायी. वहीं, जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर छह माह अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी होगी. इस मामले में अभियोजन पक्ष से प्रभारी लोक अभियोजक अमित श्रीवास्तव ने दलीलें पेश की.

हजारीबाग के बरकट्ठा में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, 3500 किलो जावा महुआ नष्ट

बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खान : हजारीबाग उत्पाद विभाग की टीम ने बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो में अवैध महुआ शराब कारोबार के खिलाफ छापामारी अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है‍. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त के निर्देश पर चलाए गए अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर प्रदीप करमाली ने किया. अधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र के ग्राम अलपिटो, सतघरवा, सिमराटांड, गयपहाड़ी और झींगींबराई में अवैध महुआ चुलाई शराब के खिलाफ छापामारी की. ग्राम अलपिटो में सुरेश प्रसाद, लीलू महतो, लोकन महतो, शंकर प्रसाद, लीलाधर प्रसाद द्वारा संचालित अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टी, उपकरण, महुआ शराब को फुलाने में प्रयुक्त ड्रम में अवैध जावा महुआ को घटनास्थल पर नष्ट किया गया. इस दौरान करीब 115 लीटर अवैध शराब भी बरामद किया है.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के हाथों सम्मानित हुए छऊ गुरु तपन पटनायक

सरायकेला : रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सरायकेला के छऊ गुरु तपन कुमार पटनायक को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय और झारखंड राज्य पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के विशेष संदर्भ में भारत को गौरवान्वित करने में झारखंड की भूमिका विषय पर सेमिनार का भी आयोजन किया गया था. इस दौरान छऊ नृत्य कला के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये छऊ गुरु तपन पटनायक को सम्मानित किया गया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने छऊ नृत्य कला के क्षेत्र में गुरु तपन पटनायक के योगदान की भी सराहना की. इस दौरान बिरसा कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. मालूम हो कि राजकीय छऊ कला केंद्र, सरायकेला के सेवानिवृत्त निदेशक तपन पटनायक को पूर्व में संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. सरायकेला छऊ महोत्सव को राजकीय महोत्सव घोषित कराने में तपन पटनायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. तपन पटनायक न केवल सरायकेला, बल्कि खरसावां और मानभूम शैली छाऊ नृत्य के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. महिलाओं को छऊ नृत्य में शामिल कराने में उनकी बड़ी भूमिका रही है. वह पिछले पांच दशक से छऊ नृत्य के प्रति समर्पित हो कर कार्य कर रहे है. गुरु तपन पटनायक देश-विदेश में छऊ नृत्य का प्रदर्शन कर चुके है. साथ ही दर्जनों युवा कलाकारों को छऊ नृत्य सिखा चुके है. कला के प्रति समर्पण और योगदान के कारण गुरु तपन पटनायक को इससे पूर्व कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.

रक्षा बंधन को लेकर 31 अगस्त को सरकारी ऑफिस में रहेगी छुट्टी, अधिसूचना जारी

रांची : रक्षा बंधन को लेकर झारखंड के कार्यालय 30 की जगह अब 31 अगस्त को छुट्टी रहेगी. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से संशोधित अधिसूचना जारी की गयी है. बता दें कि पांच दिसंबर, 2022 को वर्ष 2023 में रक्षा बंधन के अवसर पर 30 अगस्त, 2023 को कार्यपालक आदेश के तहत अवकाश घोषित हुआ था. अधिसूचना के तहत बताया गया कि विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस साल रक्षा बंधन 31 अगस्त को मनाया जा रहा है. इसी के मद्देनजर विभाग ने 30 अगस्त की जगह 31 अगस्त को कार्यपालक आदेश के तहत अवकाश घोषित किया.

सड़क हादसे में महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

बुंडू(रांची), आनंद राम महतो: रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग-33 पर बुंडू थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसांईडीह गांव के निकट सुबह लगभग 6 बजे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला विमला देवी (32 वर्ष) की मौत हो गयी. सड़क हादसे से महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक शव के साथ रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग-33 को जाम रखा. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गोसांईडीह ग्राम निवासी विमला देवी मजदूरी का काम कर अपने बीमार पति एवं दो बच्चों का पालन पोषण करती थी. सोमवार सुबह लगभग छह बजे वह किसी काम से रोड किनारे गयी थी कि अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.

श्री कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने को लेकर सीएम हेमंत सोरेन को मिला आमंत्रण

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी आयोजन समिति, रांची के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने आगामी छह सितंबर, 2023 को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं दही हांडी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया. इस मौके पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी आयोजन समिति रांची के मुख्य संरक्षक राजीव रंजन प्रसाद, अध्यक्ष विनोद गोप, संरक्षक कुमार राजा, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल गौतम एवं अर्जुन गुप्ता उपस्थित थे.

हजारीबाग में हाथियों का तांडव, फसलों को रौंदा, तोड़े कई घर

इचाक (हजारीबाग), रामशरण शर्मा. जंगली हाथियों के झुंड ने हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड के महुवरी गांव में जमकर तांडव मचाया. गांव के मुख्य सड़क पर हाथी घूमते नजर आए. गांव के युवकों ने हाथी को भगाने की कोशिश की, लेकिन हाथी नहीं भागे. जंगली हाथी ने बिशु मांझी का खपरैल घर तोड़ दिया. इसके बाद हाथियों के झुंड ने इचाक प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय में धावा बोला दिया और स्कूल मे रखे करीब साढ़े तीन क्विंटल चावल, 30 केजी दाल और आलू खा गए. इसके बाद हाथियों ने बिजली सिंह के मकई और धान के फसल को रौंद डाली. कुंए में लगा 2 एचपी मशीन को कुंए के अंदर डाल दिया. सूचना पाकर हाथी भगाने वाला टीम के सदस्य पहुंचे और उन्हें भगाने के लिए पटाखे फोड़े, डुगडुगी बजाई, फिर मशाल भी जलाए. जिसके बाद सभी हाथी मंडपा फुफंदी जंगल में घुस गए. घटना रविवार की है, सोमवार को हाथियों का झुंड इसी जंगल में शरण लिए हुए है.

मधुपुर में आज से दो दिवसीय किसान मेला

मधुपुर. प्रखंड के पत्थलजोर पंचायत के नैयाडीह आदिवासी टोला में 28 और 29 अगस्त को दो दिवसीय किसान मेला का आयोजन होगा. बताया जाता है कि, संवाद के सहयोग से किसान क्लब नैयाडीह, लकड़मारा और पहरीडीह द्वारा आयोजित किसान मेले में किसानी प्रदर्शनी, हास्तशिल्प-कला प्रदर्शनी, फुटबॉल प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. 29 अगस्त को किसान गोष्ठी में मुख्य रूप से प्रदेश में संभावित सुखाड़ और उससे उत्पन्न स्थिति पर चर्चा होगी. किसान मेले की तैयारी को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की ओर तैयारी की समीक्षा की. यह जानकारी ग्रामीण सागोरी, अताउल ने दी.

पलामू में छह पंचायत के मुखिया से टीपीएसपी के उग्रवादियों ने मांगी लेवी

पलामू के उंटारीरोड प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह सहित सभी छह पंचायत के मुखिया से टीपीएसपी के उग्रवादियों ने लेवी की मांग की. मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया गया.

डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाला मामले में 35 बरी

डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाला मामले में 35 लोगों को बरी कर दिया गया. 52 ऐसे भी हैं जिन्हें 3 साल की सजा हुई है.

डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाला मामले में फैसला आज, कोर्ट के बाहर जुटे आरोपी

डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाला मामले में आज फैसला सुनाया जाना है. इस मामले के 124 आरोपियों में पशुपालन के तत्कालीन बजट व लेखा पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी, पशु चिकित्सक और आपूर्तिकर्ता शामिल हैं. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने 24 जुलाई को सुनवाई पूरी होने के बाद फैसले की तिथि तय की थी. सीबीआई कोर्ट के बाहर अभियुक्त फैसले के इंतजार में हैं.

बॉलीवुड अभिनेता ओम प्रकाश मिश्र किए गए सम्मानित

रांची : एक्सपो इंटरनेशनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मेरी आवाज मेरी पहचान ग्रुप के आमंत्रण पर बॉलीवुड अभिनेता ओम प्रकाश मिश्र ने गीत पेश किए. इधर, आईफा इंटरनेशनल और रांची म्युजिकल ग्रुप के आमंत्रण में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. इस मौके पर उन्हें सम्मानित किया गया.

आज जमशेदपुर में मशहूर भजन गायिका कल्पना पटवारी का कार्यक्रम

हर हर महादेव संघ द्वारा सावन की अंतिम सोमवारी को आयोजित भजन संध्या में अपनी प्रस्तुति देने के लिए मशहूर भजन गायिका कल्पना पटवारी अपनी पूरी टीम के साथ रविवार देर शाम जमशेदपुर पहुंच गयी हैं. हर हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने उनका स्वागत किया. साकची में संघ के 21वें भव्य आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की गयी हैं. श्रोता आयोजन में जमकर मनोरंजन कर पाये, इसके लिए अब तक का सबसे बड़ा पंडाल बनाया गया है. कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर संघ के स्वयंसेवकों के साथ संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने महत्वपूर्ण बैठक की. उन्होंने सभी से कहा कि श्रोताओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसे सुनिश्चित करना है. साकची गुरुद्वारा मैदान में कालीमाटी रोड पर दोनों गेट से श्रद्धालुओं का प्रवेश होगा. इसके लिए पास जारी किये गये हैं. बैठक में संघ के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह निक्कू, बृजभूषण सिंह, नरेंद्र सिंह नींदी, राजू मारवाह, जितेंद्र सिंह चावला, लाली सिंह, राघवेंद्र शर्मा, पीएन पांडे, कृष्ण शर्मा काली, पप्पू राव, जुगून पांडे, महेश मिश्रा, सर्वजीत सिंह, बिभाष मजुमदार, नवीन तिवारी, प्रिंस सिंह, धीरज चौधरी, सुमन कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

कोल्हान विवि में चांसलर पोर्टल के जरिये आज तक ले सकेंगे एडमिशन

जमशेदपुर. कोल्हान विवि के विभिन्न कॉलेजों में ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. सीयूइटी की परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों के साथ ही चांसलर पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों का एडमिशन हो रहा है. विवि के अंतर्गत कॉलेजों में करीब 50 फीसदी सीटें खाली हैं. यही कारण है कि नये सिरे से पोर्टल को खोला गया है. उक्त पोर्टल के माध्यम से 28 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी.

डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना कर्मियों को आज मिलेगा प्रशिक्षण

गिरिडीह. डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशिक्षण कोषांग सोमवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में 240 मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण देगा. इसके लिये समय का निर्धारण कर दिया गया है. सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक प्रशिक्षण चलेगा. प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार राय, रामदेव वर्मा, सलीम अंसारी, नवीन कुमार, मुन्ना प्रसाद कुशवाहा आदि देंगे. मतगणना कर्मियों को मतगणना से संबंधित जानकारी दी जायेगी. उक्त जानकारी समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ सह प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी अभिनव कुमार सिन्हा ने दी.

श्रावणी मेले की अंतिम सोमवारी आज, प्रशासन ने की तैयारी

दो माह तक चले श्रावणी मेले की आज अंतिम सोमवारी है. बाबा मंदिर के सभी अधिकारियों को डीसी विशाल सागर ने पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है. डीसी के निर्देश पर मंदिर प्रभारी दीपांकर चौधरी ने सोमवारी को लेकर मंदिर की तैयारियों का जायजा लिया है. मंदिर प्रभारी ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया है कि बीते सोमवारी की तरह अलर्ट रहना है. रविवार की रात को ही बिजली, पानीए एसी सहित अन्य तैयारियों को लेकर पूरी तरह से चेक करने के बाद सोमवार को जलार्पण बंद होने तक सभी लोग अपने-अपने जगहों पर तैनात रहेंगे. फोन व वाॅकी टॉकी पर एक-दूसरे के संपर्क में रहेंगे. किसी तरह की कोताही नहीं हो, इसका ध्यान रखना है. वहीं बाबा मंदिर ड्यूटी स्थल पर तैनात अधिकारियों व पुलिस बल के अलावा भक्तों के लिए पेयजल की पूरी व्यवस्था हो, इसका ख्याल रखना है. पानी समाप्त होने के पहले ही पानी का स्टॉक उपलब्ध हो यह सुनिश्चित कर लें. वहीं बाबा मंदिर परिसर में चोर-पॉकेटमार पर नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिस के साथ दंडाधिकारियों को भी नजर बनाये रखना है. खासकर पार्वती मंदिर व बाह्य अरघा के आसपास नजर रखने के लिए कहा गया है. वहीं मंदिर परिसर में अधिक भीड़ जमा नहीं हो, इसके लिए प्रचार-प्रसार करते रहने का भी निर्देश दिया गया है.

सारठ प्रभात खबर कार्यालय का 16 वां स्थापना दिवस आज

सारठ में प्रभात खबर के कार्यालय का 2007 में आज ही के दिन उद्घाटन हुआ था. कार्यालय के 16वें स्थापना दिवस पर सारठ प्रभात खबर द्वारा पौधरोपण, छात्राओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इनमें रंगोली, मेहंदी और कुर्सी रेस आदि प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर अतिथियों द्वारा कार्यालय में केक भी काटा जायेगा.

डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाला मामले में आज सुनाया जाएगा फैसला

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश विशाल श्रीवास्तव की अदालत में आज, 28 अगस्त को डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाला (कांड संख्या-आरसी 48ए/96) मामले में फैसला सुनाया जायेगा. 29 साल पुराना यह मामला 36 करोड़ 59 लाख रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है. झारखंड में दर्ज चारा घोटाले का यह अंतिम मामला है. इसमें सीबीआइ के विशेष लोक अभियोजक रवि शंकर पैरवी कर रहे हैं. इस मामले के 124 आरोपियों में पशुपालन के तत्कालीन बजट व लेखा पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी, पशु चिकित्सक और आपूर्तिकर्ता शामिल हैं. मामले में पूर्व विधायक गुलशन लाल आजमानी के अलावा कोई राजनेता नहीं है. वह भी मामले के समय आपूर्तिकर्ता थे़ सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने 24 जुलाई को सुनवाई पूरी होने के बाद फैसले की तिथि तय की थी.

Next Article

Exit mobile version