15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: नये साल में BGH में दूर होगी नर्स, फार्मासिस्ट व अन्य पारा कर्मी की कमी

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

नये साल में BGH में दूर होगी नर्स, फार्मासिस्ट व अन्य पारा कर्मी की कमी

बोकारो (सुनील तिवारी) : साल 2023 में बीएसएल की ओर से संचालित बोकारो जेनरल अस्पताल में नर्स, फार्मासिस्ट और अन्य की कमी दूर होगी. बीजीएच के लिए 40 प्रॉफिसिएंशी ट्रेनी नर्स, 15 फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन और ब्लड बैंक के लिए 12, डायलिसिस तकनीशियन के लिए दो, आप्थोलोमॉजिस्ट के लिए दो, इसीजी और इइजी के लिए दो, ड्रेसर के लिए पांच प्रॉफिसिएंशी ट्रेनी का चयन किया गया है. सभी चयनित ट्रेनी जनवरी के पहले सप्ताह में योगदान देंगे. इनके योगदान से बीजीएच के मरीजों को सुविधा मिलेगी. इनकी डिमांड लंबे अरसे से थी.

हजारीबाग के सेंट्रल जेल में छापा, पैन ड्राइव, चाकू समेत कई सामान बरामद

हजारीबाग : हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा में डीसी नैंसी सहाय की अगुवाई में बुधवार को छापामारी किया गया. इस छापामारी में जेल के कैदी वार्ड से पैन ड्राइव, चाकू और कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान मिले हैं. पैन ड्राइव को टेक्निकल सेल में जांच कराया जायेगा. जेल के सभी वार्डों को बारी-बारी से तलाशी की गई. जिसमें महिला वार्ड, जनरल वार्ड, अंडा सेल समेत सभी वार्डों में जांच पड़ताल किया गया. पुलिस कर्मियों की 10 टीम बनाकर यह कार्रवाई की गई. छापामारी टीम में एसडीएम, मजिस्ट्रेट सहित पुलिस के कई वरीय अधिकारी और 100 पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने बताया कि निरीक्षण की कार्रवाई में कई चीजें बरामद हुई है, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. इन सामनों में पांच पेन ड्राइव, कैमरे के प्रयोग में लाए जाने वाले कुछ उपकरण, चार चाकू, एक निष्क्रिय सोलर लाइट, एक प्लास, एक सेट ताश का पत्ता, प्लास्टिक की रस्सी, इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड तार समेत लगभग 6 फीट आदि आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई.

सिमडेगा के गिरजाटोली गांव में घुसा जंगली हाथी, ग्रामीणों में दहशत

सिमडेगा : जलडेगा प्रखंड के लोमबोई गिरजाटोली गांव में दिन में ही एक जंगली हाथी के आ जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार को‌ जंगली हाथी गांव पहुंच गया. जंगली हाथी को देख गांव में हड़कंप मच गया. जंगली हाथी के आ जाने के बाद ग्रामीण एकजुट होकर हाथी को भगाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद भी हाथी को करमापानी सीमांत क्षेत्र के जंगल तक ही खदेड़ा जा सका. ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान जंगली हाथी ने सब्जी की खेती एवं धान के फसलों को क्षति पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग को जंगली हाथी के पहुंचने की सूचना दी गयी, लेकिन वन विभाग के लोग देर शाम तक क्षेत्र नहीं पहुंच पाये थे. बता दें कि जंगली हाथियों का उत्पात पिछले कई माह से जारी है. जलडेगा, ठेठइटांगर, बोलबा आदि प्रखंडों में जंगली हाथी जमकर उत्पात मचा रहे हैं. हाथियों द्वारा अब तक दर्जनों घरों को ध्वस्त किया जा चुका है. साथ ही सैकड़ों एकड़ में लगे फसलों को भी बर्बाद किया जा चुका है. हाथियों के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान और डरे हुए हैं.

झारखंड के 3 IPS अधिकारी को प्रमोशन, बने IG

रांची : झाखंड के तीन आईपीएस अधिकारी का प्रमोशन हुआ है. ये तीनों अधिकारी अब आईजी बन गये हैं. इसके तहत डीआईजी पंकज कंबोज, डीआईजी असीम विक्रांत मिंज और डीआईजी राजकुमार लकड़ा को प्रोन्नति देते हुए आईजी बनाया गया है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

रांची के नामकुम में संतोष सिंह के क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग का छापा

नामकुम : रांची के नामकुम अंतर्गत जोरार स्थित खुद को वैद्य बताने वाले संतोष सिंह के क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग और नामकुम पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी की है. यह छापामारी इलाज के नाम पर मरीजों को ठगने की शिकायत सिविल सर्जन को मिलने के बाद हुई. छापामारी करने पहुंची टीम ने संतोष सिंह को सिविल सर्जन कार्यालय ले गए.

रांची के रातू में ऑटो और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत

रांची : रातू थाना क्षेत्र स्थित गुडृ सरना टोली के पास ऑटो और बाइक के बीच सीधी भिडंत हो गयी. इस हादसे में गुटृ सरना टोली निवासी अरविंद मुंडा पिता बबलू मुंडा और अमित उरांव पिता चारों उरांव की मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को रिम्स भिजवाया.

चक्रधरपुर के भालियाकुदर में चलती ई-रिक्शा से गिरकर नाबालिग हुआ घायल

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर- रांची मुख्य मार्ग स्थित भालियाकुदर के पास चलती ई-रिक्शा से 10 वर्षीय बालक कूद पड़ा, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिवार वालों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया. बताया गया कि रोजाना की तरह अपने परिवार के साथ बालक ई-रिक्शा से सब्जी लाने बाजार गया था. बाजार से लौटने के क्रम में भालियाकुदर के पास ई-रिक्शा के नहीं रुकने पर बच्चा कूद गया. जिससे उसके सिर और शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट लगी. आनन-फानन में घायल बच्चा को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

15 लाख का इनामी नक्सली अमन गंझू ने किया आत्मसमर्पण

झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर भाकपा माओवादी संगठन के 15 लाख के ईनामी, रीजनल कमांडर अमन गंझू ने झारखंड पुलिस एवं सीआरपीएफ के पदाधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

रांची से कोलकाता आ रहे दंपती के साथ छिनताई, महिला की गोली मारकर हत्या

हावड़ा के राजापुर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग -16 पर महिषरेखा ब्रिज के पास छिनताई में बाधा देने पर छिनताई बाजों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका का नाम रिया कुमारी (25) है. वह झारखंड के रांची की रहने वाली थीं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रांची के रहने वाले प्रकाश कुमार पत्नी रिया कुमारी और ढाई साल की बेटी को लेकर खुद की गाड़ी से कोलकाता आ रहे थे.

पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा को बनाया गया आईजी

पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा को पलामू रेंज का आईजी बनाये गए हैं.

आज राजधानी में दो घंटे तक बिजली आपूर्ति रहेगी प्रभावित

राजधानी में सबस्टेशन 11 केवी बहुबाजार, 11 केवी स्टेशन रोड और 11 केवी पटेल चौक से 11:30 से 01:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. राजधानी में सिरमटोली से मेकॉन फ्लाइओवर निर्माण के दौरान क्रेन की स्थिति बदलने के लिए चुटिया, योगदा सत्संग आश्रम, सिरमटोली चौक, पटेल चौक, सरकारी बस स्टैंड, स्टेशन रोड से जुड़े अन्य इलाके प्रभावित रहेंगे. इससे बड़ी आबादी प्रभावित रहेगी.

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आज

कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को मनाया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर सुबह 10.30 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में देश की आजादी की लड़ाई लड़ी गयी. पूरे देश के लोगों ने कांग्रेस के नीति-सिद्धांतों को समर्थन दिया. परिणामस्वरूप आजादी के साथ भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बना. उन्होंने कहा कि झंडोत्तोलन में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.

आदिवासी धर्म कॉलम को लेकर सेमिनार आज

राष्ट्रीय आदिवासी इंडिजिनस धर्म समन्वय समिति, भारत द्वारा 28 दिसंबर को केंद्रीय धुमकुड़िया भवन, करमटोली चौक में सेमिनार का आयोजन किया गया है. इसमें आदिवासी धर्म कॉलम को जनगणना प्रपत्र में पुनर्स्थापित करने की मांग की जायेगी. यह जानकारी समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री देवकुमार धान ने दी. उन्होंने बताया कि सेमिनार दिन के 1:30 बजे से होगा.

आज से खादी व सरस महोत्सव, CM हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन

आज से रांची में राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव शुरू होगा, जो आठ जनवरी तक चलेगा. इसका उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. झारखंड खादी बोर्ड के सीइओ राखाल चंद्र बेसरा ने मंगलवार को प्रेस कॉफ्रेंस में बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी महोत्सव में दी जायेगी. यहां लगभग 100 स्टॉल लगाये जायेंगे, जिनमें आरबीआई, यूआइडी, डाक विभाग, जेएसएलपीएस, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग, झारक्राफ्ट एवं अन्य सरकारी स्टॉल शामिल हैं. बताया गया कि सरस महोत्सव में 8 सेक्शन के कुल 320 स्टॉल लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें