लाइव अपडेट
रांची के अनगड़ा में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार
अनगड़ा : रांची के अनगड़ा अंतर्गत बेड़वारी स्थित एक पानी टंकी बनानेवाले फैक्ट्री के कर्मचारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने एक स्थानीय व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया. बताया गया कि मॉडल स्कूल के समीप होटल चलाने वाले मुन्ना साहू (44 वर्ष) से किसी बात पर मृत्युंजय उलझ गया. इस दौरान दोनों में बकझक हुई. आक्रोशित होकर मृत्युंजय ने मुन्ना पर छुरा से हमला कर दिया. हमले में मुन्ना के सिर पर गंभीर चोटें आयी है. उसका इलाज स्वर्णरेखा अस्पताल, टाटीसिल्वे में किया गया. मुन्ना के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृत्युंजय को गिरफ्तार करने के लिए फैक्ट्री सहित विभिन्न स्थानों पर छापामारी किया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सका. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने फैक्ट्री का घेराव किया. उसका उत्पादन बंद करा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है. स्कूल-कॉलेज के बीचों-बीच फैक्ट्री प्रदूषण फैला रही है. फैक्ट्री द्वारा रैयती सहित सरकारी भूखंड पर कब्जा किया गया है. मौके पर पहुंचे एसआई संतोष गिरी ने लोगों को समझाया व मामला शांत किया. ग्रामीणों ने कहा कि 24 घंटे के अंदर हमलावर की गिरफ्तारी नहीं होने पर फैक्ट्री में तालाबंदी किया जायेगा. ग्रामीणों का नेतृत्व मुखिया पति जलेश्वर महतो उर्फ मार्शल कर रहे थे.
गिरिडीह के गांडेय में जमीन विवाद को लेकर तलवारबाजी, आधा दर्जन लोग घायल
गिरिडीह : गांडेय थाना इलाके के बेलाटांड़ कारीपहरी गांव में जमीन विवाद के लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों के ऊपर जमकर तलवारबाजी की गई. जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया गया. घायलों में बेलाटांड कारीपहरी निवासी महेंद्र राय, मोहन राय, अजय राय, तिलक राय समेत अन्य लोग शामिल हैं. घटना के संबंध में महेंद्र राय ने बताया कि गांव में उनकी पुस्तेनी जमीन है, जहां वे लोग खेती का कार्य करते हैं. उसी जमीन पर जबरन अवैध रूप से कब्जा करने की नियत से मुन्ना महतो, सीतो महतो समेत अन्य लोग बार-बार उन लोगों के साथ मारपीट करते हैं ओर जान से मारने की धमकी भी देते हैं. बताया कि वे सभी लोग किसी तरह से मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. शुक्रवार की रात को भी सभी लोग मजदूरी कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान 13 नंबर फाटक के समीप जैसे ही पहुंचे, तो अचानक मुन्ना महतो, सीतो महतो समेत 25 से 30 की संख्या में लोगों ने घेर लिया और तलवार, लाठी, डंडा, फरसा समेत अन्य हथियार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस मामले की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है.
श्रम विभाग के 5 अधिकारियों का तबादला, 3 को मिला अतिरिक्त प्रभार
रांची : श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग में भी पांच अधिकारों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. वहीं, तीन अधिकारी को अपने कार्यों के साथ अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस संबंध में विभाग ने अधिसूचना जारी की है.
अधिकारी : कहां थे : कहां गये
धनंजय कुमार सिंह : संयुक्त श्रमायुक्त-1, रांची : संयुक्त श्रमायुक्त-2, रांची (उप श्रमायुक्त, दुमका का अतिरिक्त प्रभार)
अल्पना सिन्हा : संयुक्त श्रमायुक्त-2, रांची : श्रमायुक्त-1, रांची (उप श्रमायुक्त, हजारीबाग का अतिरिक्त प्रभार)
राजेश प्रसाद : अपर निबंधक, श्रमिक संघ : निदेशक, न्यूनतम मजदूरी, झारखंड (उप श्रमायुक्त, अनुश्रवण मुख्यायल एवं उप श्रमायुक्त, बोकारो का अतिरिक्त प्रभार)
राकेश प्रसाद : निदेशक, न्यूनतम मजदूरी, झारखंड : अपर निबंधक, श्रमिक संघ, झारखंड (उप श्रमायुक्त, जमशेदपुर का अतिरिक्त प्रभार)
दिप्ती लॉरी तिर्की : कैंटीन मैनेजर (श्रम अधीक्षक स्तर के) : श्रम अधीक्षक (कृषि श्रमिक), गुमला
इन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार
अधिकारी : कहां हैं : कहां का मिला अतिरिक्त प्रभार
दिनेश भगत : फैकल्टी सदस्य, राज्य श्रम संस्थान, डोरंडा, रांची (श्रम अधीक्षक स्तर के) (श्रम अधीक्षक, लोहरदगा का अतिरिक्त प्रभार) : कैंटीन मैनेजर (श्रम अधीक्षक स्तर के)
अविनाश कृष्ण : श्रम अधीक्षक, कृषि श्रमिक, रांची : सहायाक श्रमायुक्त, रांची एवं सहायक श्रमायुक्त (कृषि श्रमिक), रांची
एतवारी महतो : श्रम अधीक्षक, पलामू : सहायक श्रमायुक्त.
बड़कागांव के सिकरी में महिलाओं का धरना-प्रदर्शन, 4 घंटे तक कोयले की ढुलाई रही ठप
बड़कागांव : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव क्षेत्र के त्रिवेणी -सैनिक स्थित सिकरी में संचालित गारमेंट में कार्यरत महिलाओं ने अपनी मानदेय वृद्धि को लेकर कार्यस्थल के बाहर धरना दिया. वहीं, 13 माइल के पास 28 जुलाई को ट्रांसपोर्टिंग सड़क में भी धरने पर बैठ गये. जिससे चार घंटे तक कोयला ढुलाई प्रभावित रही. त्रिवेणी सैनिक कंपनी के अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद धरना को खत्म किया गया. कंपनी के अधिकारी ने कहा कि इनकी मांगों को लेकर शनिवार 29 जुलाई, 2023 को कार्यरत कर्मियों के साथ वार्ता किया जाएगा और इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. मालूम हो कि अपनी मानदेय वृद्धि को लेकर पिछले माह 26 जून, 2023 को भी ट्रांसपोर्टिंग सड़क में धरना दिया गया था. जिससे कोयले की ढुलाई प्रभावित हुई थी.
बीआईटी लालपुर में आज से नया सत्र शुरू
बीआईटी मेसरा व लालपुर सेंटर में 31 जुलाई से ट्रेनिंग प्रोग्राम
रांची: बीआईटी मेसरा व लालपुर सेंटर के तत्वावधान में 31 जुलाई से पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ सी जगे नाथन (डीन, अनुसंधान नवाचार और उद्यमिता) करेंगे. इस कार्यक्रम की जानकारी संयोजक डॉ तन्मय कुमार बनर्जी व सह संयोजक डॉ महुआ मुखर्जी ने दी. बिजनेस एनालिसिस, सांख्यकीय, डेटा माइनिंग, न्यूरल नेटवर्क, सहित विभिन्न विषयों के प्राध्यापक (IIM, NIT, BIT) प्रशिक्षण देंगे. कुलपति डॉ इंद्रनील मन्ना और डॉ वंदना भट्टाचार्य ने इस बाबत शुभकामनाएं दी हैं.
बीआईटी लालपुर में नये सत्र का शुभारंभ
बीआईटी लालपुर में आज शुक्रवार से नए सत्र 2023 का शुभारंभ हुआ. इस दिन को यादगार बनाने के लिए कॉलेज प्रबंधन ने निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य के नेतृत्व में बच्चों और उनके अभिभावकों से पूरी टीम का परिचित कराया. इस अवसर पर नामांकन के प्रभारी डॉ अमृता प्रियम, डॉ संजय कुमार, छात्र संकाय के डॉ प्रदीप मुंडा सहित सभी सोसायटी के प्रमुख उपस्थित थे.
मुकेश कुमार बने रांची के नये एमवी इंस्पेक्टर, 8 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग
रांची : झारखंड सरकार ने परिवहन विभाग में पदस्थापित आठ मोटरयान निरीक्षक (Motor Vehicle Inspector) की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत गिरिडीह में पदस्थापित मोटरयान निरीक्षक मुकेश कुमार को रांची का मोटरयान निरीक्षक बनाया गया है. वहीं, तीन मोटरयान निरीक्षक को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस सबंध में परिवहन विभाग के उप सचिव के कार्यालय से आदेश जारी हुआ है. इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
आठ मोटरयान निरीक्षक की ट्रांसफर-पोस्टिंग
मोटरयान निरीक्षक : कहां थे : कहां गये
सूरज हेंब्रम : बोकारो, अतिरिक्त प्रभार-रामगढ़ : पूर्वी सिंहभूम
मुकेश कुमार : गिरिडीह : रांची
सुदीप कुजूर : गोड्डा, अतिरिक्त प्रभार-साहिबगंज : पाकुड़
विजय गौतम : हजारीबाग, अतिरिक्त प्रभार- कोडरमा : साहिबगंज
विमल किशोर सिंह : पूर्वी सिंहभूम : बोकारो, अतिरिक्त प्रभार-रामगढ़
रंजीत मरांडी : पलामू : गिरिडीह
अजय कुमार : रांची : सिमडेगा
गोपीनाथ डे : सिमडेगा : हजारीबाग
इन मोटरयान निरीक्षक को मिला अतिरिक्त प्रभार
मोटरयान निरीक्षक : कहां हैं : कहां का मिला अतिरिक्त प्रभार
कमल किशोर : देवघर : गोड्डा
लाल बिहारी यादव : गढ़वा : पलामू
संतोष सोरेन : चतरा : कोडरमा
खूंटी-तमाड़ मार्ग में सड़क दुर्घटना में दो की मौत
खूंटी : खूंटी-तमाड़ मार्ग में नदी डिपा के समीप शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान तमाड़ थाना क्षेत्र के बिरडीह गांव निवासी संदीप गंझू (25 वर्ष) और झालदा थाना क्षेत्र के माथा निवासी तारा पदो सिंह गंझू (59 वर्ष) है. जानकारी के अनुसार, दोनों एक बाइक (जेएच 01एजी 9326) में सवार कहीं जा रहे थे. इसी क्रम में खूंटी से अड़की की ओर जा रहे कार (जेएच 01डीजी 6555) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल भेजा गया. जहां संदीप गंझू को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, घायल तारापदो सिंह गंझू का इलाज किया जा रहा था. इलाज के क्रम में उसने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. दुर्घटना में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, कार सवार व्यक्तियों को किसी प्रकार की चोट नहीं आयी है. कार अड़की के किसी चिकित्सक का बताया जा रहा है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है.
गुमला में बेटी को बचाने पिता कुआं में कूदा, चोट लगने से हुई मौत
गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला शहर में बेटी को बचाने को लेकर एक पिता की जान चली गयी. बेटी कुआं में गिरी, तो उसे बचाने पिता कुआं में कूद गया. जिससे चोट लगने से उसकी मौत हो गयी. लेकिन, बेटी की जान बच गयी. मामला गुमला शहर के सिसई रोड लोयला नगर की है. रणदीप तिर्की (48 वर्ष) की मौत अपने घर के कुआं में बेटी सेजल श्रेया तिर्की (14 वर्ष) को निकालने के क्रम में कुआं में कूदने पर चोट लगने से हो गयी. रणदीप को चोट लगने के बाद परिजनों ने अगल-बगल के लोगों के सहयोग से दोनों को कुआं से बाहर निकाला. उसके बाद दोनों को सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया. जहां चिकित्सकों ने रणदीप तिर्की को मृत घोषित कर दिया. वहीं, उसकी बेटी सेजल श्रेया तिर्की का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक बस एजेंट था. साथ ही घर का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था.
राज्यपाल से मिले झारखंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ डीके सिंह
रांची : झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन से शुक्रवार को झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ डीके सिंह ने राज भवन में शिष्टाचार भेंट की.
झारखंड में 2 करोड़ 34 लाख पौधे लगाने की योजना, वन महोत्सव में शामिल हुए सीएम
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 74वां वन महोत्सव, 2023 में शामिल हुए. इस मौके पर जल, जंगल, जमीन और वन्य जीव के संरक्षण का संदेश दिया. इस दौरान पूरे राज्य में 2 करोड़ 34 लाख पौधे लगाने की योजना है. इसमें रांची शहर में करीब एक लाख पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
पंजाबी भवन में 30 जुलाई को पंजाबी हिंदू बिरादरी महिला मंच का भजन-कीर्तन
रांची: ज्योति भाटिया एवं उनकी सहयोगियों द्वारा 30 जुलाई को संध्या 4 से 6 बजे तक पंजाबी भवन, लाला लाजपत राय पथ में सुमधुर भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा. पंजाबी हिंदू बिरादरी महिला मंच का ये पहला कार्यक्रम है, जिसमें पूरे समाज की महिलाओं को आमंत्रित किया गया है. ये जानकारी देते हुए बिरादरी महिला मंच की महासचिव बबिता खन्ना ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफ़ल करने में मंच की तमाम महिलाएं अपना भरपूर सहयोग कर रही हैं. उपाध्यक्ष विजया अजमानी ने बताया कि सभी महिलाओं में इस कार्यक्रम के लिए उत्साह और उमंग है. अध्यक्ष ज्योति चावला ने बताया कि आगामी महीनों में महिला मंच सभी महिलाओं के सहयोग और साझेदारी से अन्य भी कार्यक्रमों का आयोजन करेगा. इसमें अमृतवाणी पाठ को फिर शुरू करना शामिल है. महिला मंच की कार्यकारिणी सदस्याओं सीमा उग्गल, मीनाक्षी मेहरा, अनिता सखूजा, दर्शना अजमानी, पूनम माकन, वीणा माकन, जया विरमानी, सुमन मिनोचा ने कहा कि बिरादरी की ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल हों, इसके लिए वे सभी को व्यक्तिगत तौर पर आमंत्रित कर रही हैं.
मुहर्रम को लेकर अलबर्ट एक्का चौक से निकाला जायेगा फ्लैग मार्च
मुहर्रम को लेकर शाम 3:00 बजे अलबर्ट एक्का चौक से फ्लैग मार्च निकाला जायेगा. जिसमें वरीय पुलिस पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे.
गिरिडीह में मालवाहक की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत
देवरी. चतरो - खिजुरी मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के देवरी गांव के पास हुए सड़क दुर्घटना में मालवाहक ट्रक की चपेट में आ जाने से बारह वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की पूर्वाह्न दस बजे की है. घटना के संबन्ध में मिली जानकारी के अनुसार देवरी थाना क्षेत्र के चोलीडीह गांव निवासी सोमर मोहली की बारह वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी अपने मां बेबी देवी व भाभी गुड़िया देवी के साथ बांस लेने गादिटांड़ गांव आयी हुई थी. बांस लेकर वापस लौटने के क्रम में देवरी गांव के पास सड़क पार कर रही थी. इसी दरम्यान तेज गति से जा रहा मालवाहक ट्रक बच्ची को कुचलते हुए निकल गया. इस घटना में पूजा गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया. जहां पर उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार हेतू गिरीडीह रेफर कर दिया गया. गिरिडीह ले जाने के क्रम में रास्ते मे पूजा की मौत हो गयी. घटना के बाद वाहन का चालक ट्रक लेकर भाग निकला. लेकिन देवरी पुलिस के द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया.
झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह का नहीं हो पाया एमआरआई, वापस लोटे
झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह का एमआरआई नहीं हो पाया है. दरअसल, उनका बीपी हाई हो जाने के कारण जांच नहीं हो पाया. जिसके बाद वह वापस लोट गये हैं.
कैश कांड में शामिल तीन विधायकों का निलंबन वापस, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की घोषणा
कैश कांड में शामिल तीनों विधायकों का निलंबन रद्द हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इसकी घोषणा की. राष्ट्रीय अध्यक्ष के फैसले पर मुहर लगी है.
झारखंड विधानसभा का घेराव करने पहुंचे पंचायत स्वयंसेवक संघ
झारखंड विधानसभा का घेराव करने पंचायत स्वयंसेवक संघ पहुंच गये हैं. दरअसल पंचायत स्वयंसेवक संघ अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर आठ जुलाई से राजभवन के पास धरना दे रहे हैं. लेकिन अभी तक झारखंड सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.
झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को जांच के लिए लाया गया आविष्कार जांच घर
कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को जांच के लिए एसएनएमएमसीएच से आविष्कार जांच घर लाया गया. उन्हें सिर में दर्द हो रहा है. 11 जुलाई को धनबाद मंडल कारा में कुर्सी से गिर गये थे. उसके बाद से एसएनएमएमसीएच में लाया गया. अभी यहीं पर इलाजरत हैं. गुरुवार को कोर्ट ने जेल प्रशासन को कहा था कि सिंह की जांच यहां के किसी निजी अस्पताल में करायें. इसके बाद आज उन्हें अस्पताल से कड़ी सुरक्षा में सरायढेला स्थित आविष्कार जांच केंद्र लाया गया. उनके सिर का एमआरआइ हो रहा है
पलामू के नए उपायुक्त शशि रंजन ने संभाला पदभार
पलामू के निवर्तमान उपायुक्त ए दोड्डे ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में नए उपायुक्त शशि रंजन को पदभार दिया. उससे पहले उन्होंने बुके देकर नए उपायुक्त का स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद रंजन ने कहा की पलामू को विकास के मामले में आगे ले जाने का प्रयास होगा. इधर, उपयुक्त कार्यालय का माहौल उस समय भावुक हो गया जब निवर्तमान उपायुक्त ए दोड्डे ने अपने सभी पीयॉन व कार्यालय के आदेशपालों को शाल देकर सम्मानित किया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि मेरे पिता भी एक पीयॉन थे.
सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित
सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई है. सोमवार यानी 31 जुलाई को 11 बजे तक के लिए स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने स्थगित कर दी है.
सदन में झारखंड में दिवंगत हुए लोगों को दी जा रही श्रद्धांजलि
झारखंड में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. सीएम हेमंत सोरेन के बाद मंत्री आलमगीर आलम, विधायक प्रदीप यादव, आजसू नेता सुदेश महतो, विनोद कुमार सिंह, एनसीपी विधायक कमलेश सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की. टाइगर कहे जाने वाले जगरनाथ महतो सहित कई लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.
मणिपुर की घटना ने देश की आंतरिक सुरक्षा का पोल खोला है : प्रदीप यादव
विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि मणिपुर की घटना को लेकर कहा कि यह घटना देश की आंतरिक सुरक्षा का पोल खोला है. कई लोगों ने अपनी जान गवाईं है. उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
सदन की कार्यवाही शुरू, सीएम हेमंत सोरेन ने पढ़ा शोक संदेश
झारखंड विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में मंत्री बेबी देवी का स्वागत किया गया. इसके साथ ही कई मंत्री मौजूद है. वहीं, सीएम ने सदन में शोक संदेश पढ़ें और दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.
झारखंड विधानसभा के बाहर विपक्ष का हंगामा, लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार को घेरा
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है, जो कि चार अगस्त तक चलेगा. सत्र काफी हंगामेदार होगा. आज विपक्ष ने लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार को घेर लिया है.
टुंडी में जंगली हाथी का आतंक, घर को किया क्षतिग्रस्त
टुंडी में एक पखवारा बाद फिर से दर्जन भर हाथी झुंड का पुनरागमण हो गया है. हाथी झुंड ने आते ही बांधडीह में भारी नुकसान पहुंचाया है. गुरुवार की देर रात हरी राय के घर को पीछे से धक्का मार कर तोड़ दिया और सूंड के सहारे घर के अंदर रखे चावल, गेहूं और अन्य खाद्य सामग्री चट कर गए. हाथी द्वारा घर तोड़ने के क्रम में घर वाले घर छोड़ कर भाग गए. बाद में हो हल्ला सुन ग्रामीण जुटे और हाथी झुंड को वहां से भगाया. हाथी आराम से टुंडी पहाड़ पर चढ़ गए. हाथी झुंड के आने से एक बार फिर पहाड़ के तलहटी में बसे ग्रामीणों में दहशत है.
ऑटो ने मारी बाउंड्री वॉल में टक्कर, छज्जा गिरने से बच्ची की मौत
गावां. गावां थाना क्षेत्र के सेरूआ मुसहरी टोला में सिमेंट छड़ लेकर जा रहा एक ऑटो ने घर के सामने बाउंड्री वॉल में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाउंड्री का छज्जा सड़क के किनारे खेल रही एक चार वर्षीय बच्ची अन्नु कुमारी पिता गंगाधर मुसहर पर गिर गया. बच्ची को आनन-फानन में गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां जांच के बाद डॉ. काजीम खान ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ऑटो चालक वाहन को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया है. घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों ने गावां तिसरी मुख्य मार्ग को थाना मोड़ के पास जाम कर दिया है. वंही घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से, मणिपुर घटना व विधि-व्यवस्था पर पक्ष-विपक्ष में होगी तकरार
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होगा. चार अगस्त तक चलनेवाला सत्र हंगामेदार होगा. सदन आहूत होने से एक दिन पूर्व गुरुवार को पक्ष-विपक्ष ने अलग-अलग बैठक की. दोनों पक्ष के विधायकों ने सदन को लेकर रणनीति बनायी. सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक देर शाम मुख्यमंत्री आवास में हुई. सत्ता पक्ष की बैठक में तय किया गया कि मणिपुर की घटना को लेकर भाजपा को घेरेंगे. इस पर केंद्र सरकार से जवाब मांगेंगे.
झारखंड विधानसभा परिसर के 750 मीटर के दायरे में आज से निषेधाज्ञा लागू
मानसून सत्र 28 जुलाई से चार अगस्त तक चलेगा. इसे देखते हुए विधानसभा परिसर के 750 मीटर के दायरे में किसी तरह के जुलूस, रैली, प्रदर्शन, घेराव आदि नहीं किया जा सकेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से विधानसभा सत्र के लिए सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने धारा-144 के के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए झारखंड विधानसभा (नया विधानसभा) परिसर के 750 मीटर के दायरे में कई प्रकार की निषेधाज्ञा लागू की है. इस क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक जगह जमा नहीं हो सकते हैं. वहीं, किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, जैसे-बंदूक, राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर निकलना या चलना मना है. साथ ही किसी प्रकार का हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा. तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर निकलना या चलना, किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली या आमसभा का आयोजन और किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने की मनाही है. इसमें सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को छूट दी गयी है. यह निषेधाज्ञा 28 जुलाई की सुबह छह बजे से चार अगस्त की रात 11.30 बजे तक रहेगी.
आज मेन रोड में सुबह 10 बजे से यात्री व सामान्य वाहनों पर रोक
रांची. मुहर्रम को लेकर 29 जुलाई को विभिन्न अखाड़ा से जुलूस निकाला जायेगा, जो मेन रोड से गुजरेगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने नयी व्यवस्था की है. इस दिन मेन रोड में सुबह 10 बजे से जुलूस समाप्ति तक यात्री व सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. वहीं, किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर चौक होकर शहीद चौक और शहीद चौक व सुभाष चौक से अपर बाजार, महावीर चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. कचहरी चौक, चडरी, प्लाजा चौक और पुरुलिया रोड से अल्बर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली व राधेश्याम गली, चर्च रोड से मेन रोड में प्रवेश बंद रहेगा. इधर ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने कहा कि शहर के अन्य मार्गों में आवश्यकतानुसार रूट डायवर्ट किया जायेगा.
जमशेदपुर के अपराधी अमरनाथ सिंह की दुमका के जरमुंडी में गोली मारकर हत्या
जमशेदपुर के अपराधी अमरनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि देर रात अमरनाथ सिंह की गोली दुमका के जरमुंडी में मारी गयी है.