11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Jharkhand Breaking News LIVE: बाबूलाल मरांडी पहुंचे धनबाद, पीएम नरेंद्र मोदी के सभास्थल का किया निरीक्षण

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

बाबूलाल मरांडी ने पीएम नरेंद्र मोदी के सभास्थल का किया निरीक्षण

धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च को धनबाद आ रहे हैं. हर्ल प्रबंधन व जिला प्रशासन की तैयारी में जुटा है. इधर, गुरुवार की रात में बीजेपी के के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभास्थल का निरीक्षण किया. इससे पहले एडीजी संजय आनंदराव लाटकर पहुंचे और पंडाल व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

बा‍ंग्लादेश व ओडिशा के कृष्ण भक्त पहुंचे साहिबगंज के गुप्त वृंदावन

राजमहल (साहिबगंज): पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के अलावा बांग्लादेश के कृष्ण भक्तों ने कन्हाई नाट्यशाला स्थित गुप्त वृंदावन पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण व चैतन्य महाप्रभु के पद चिन्ह का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. लगभग 75 की संख्या में कृष्ण भक्तों ने कन्हाई नाट्यशाला पहुंचकर संकीर्तन किए. कन्हैया स्थान स्थित कन्हाई नाट्यशाला विश्व प्रसिद्ध इस्कॉन के माध्यम से संचालित है. यहां प्रत्येक वर्ष विदेश से भी कृष्ण भक्तों का आगमन होता रहा है. बांग्लादेश के ढाका से आए कृष्ण गौरांग दास ने बताया कि मां गंगा के पावन तट पर स्थित प्रभु श्री कृष्ण की गुप्त वृंदावन कन्हाई नाट्यशाला में उन्हें दूसरी बार आने का मौका मिला है. यहां काफी सुखद अनुभूति होती है.

बा‍ंग्लादेश व ओडिशा के कृष्ण भक्त पहुंचे साहिबगंज के गुप्त वृंदावन

राजमहल (साहिबगंज): पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के अलावा बांग्लादेश के कृष्ण भक्तों ने कन्हाई नाट्यशाला स्थित गुप्त वृंदावन पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण व चैतन्य महाप्रभु के पद चिन्ह का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. लगभग 75 की संख्या में कृष्ण भक्तों ने कन्हाई नाट्यशाला पहुंचकर संकीर्तन किए. कन्हैया स्थान स्थित कन्हाई नाट्यशाला विश्व प्रसिद्ध इस्कॉन के माध्यम से संचालित है. यहां प्रत्येक वर्ष विदेश से भी कृष्ण भक्तों का आगमन होता रहा है. बांग्लादेश के ढाका से आए कृष्ण गौरांग दास ने बताया कि मां गंगा के पावन तट पर स्थित प्रभु श्री कृष्ण की गुप्त वृंदावन कन्हाई नाट्यशाला में उन्हें दूसरी बार आने का मौका मिला है. यहां काफी सुखद अनुभूति होती है.

रांची के बुंडू में 11वीं के परीक्षार्थी की सड़क हादसे में मौत, एक घायल

बुंडू (रांची): अमानत अली इंटर कॉलेज की 11वीं के परीक्षार्थी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग-33 पर बुंडू थाना क्षेत्र के बुंडू के कॉलेज मोड़ की गोबाई मुर्गी दुकान पास घटित ये घटना गुरुवार शाम लगभग चार बजे की है. गुरुवार को इंटर की पंचपरगनिया भाषा की परीक्षा थी. बताया जाता है कि ग्राम कुबासाल टोला जामटोला, तमाड़ निवासी विमल महतो (उम्र 18 वर्ष) बुंडू स्थित संत जेवियर्स उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र में पंचपरगनीया भाषा की परीक्षा देकर निकला था. वह अमानत अली इंटर कॉलेज में इंटर का छात्र था. विमल का सहपाठी गंगाधर महतो भी परीक्षा देकर निकला था और वह बाइक पर विमल को पीछे बैठाकर बस स्टैंड छोड़ने जा रहा था. बस स्टैंड में बस पकड़कर विमल को अपने घर तमाड़ जाना था, लेकिन तभी पीछे से आ रही पिकअप वैन (जेएच-01बीपी-4314) उनकी बाइक से टकरा गयी. टक्कर से पीछे बैठा विमल महतो बाइक से गिर गया और पिकअप वैन के टायर के नीचे आ गया. विमल की कुचल कर मौत हो गई. बाइक चला रहा गंगाधर महतो घायल हो गया.

जमशेदपुर कोर्ट में 165 व घाटशिला कोर्ट में लगेंगे 30 एसी

जमशेदपुर (कुमार आनंद): जमशेदपुर और घाटशिला कोर्ट के सभी चैंबरों में एसी लगेंगे. इसमें झारखंड सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा जमशेदपुर कोर्ट में उच्च क्षमता वाले 165 एसी व घाटशिला कोर्ट में उच्च क्षमता वाले 30 एसी लगाये जायेंगे. वर्तमान में जमशेदपुर कोर्ट में एसी लगाने का काम शुरू हो गया है और जल्द ही जमशेदपुर व घाटशिला में एसी लगाने का काम पूरा हो जायेगा. मालूम हो कि पूर्व में जमशेदपुर और घाटशिला कोर्ट के सभी न्यायिक दंडाधिकारी व न्यायाधीश के चैंबरों में एसी नहीं था. इस योजना में सवा करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

छ्त्तीसगढ़ की युवती भटककर साहिबगंज के राजकीय माघी पूर्णिमा मेले में पहुंची, हुई काउंसेलिंग

राजमहल (दीप सिंह): राजकीय माघी पूर्णिमा मेले में भटकती युवती को देखकर नगर पंचायत कर्मचारी नीरज मुखर्जी ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला आरक्षी ‌राजो बाला देवी के साथ युवती से प्राथमिक जानकारी लेकर उसे सीडब्ल्यूसी साहिबगंज में प्रस्तुत किया. बाल कल्याण समिति साहिबगंज में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी व बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ सुरेंद्रनाथ तिवारी द्वारा काउंसेलिंग की गयी. युवती ने अपना नाम पूर्णिमा मानिकपुरी (18 वर्ष) बताया. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अंतर्गत चिकली थाना के राजा नंद गांव की रहने वाली है. वह भटक कर राजमहल के राजकीय माघी की पूर्णिमा मेले में पहुंच गयी थी. मौके पर मंथन संस्था की को-ऑर्डिनेटर नाहिद परवीन भी मौजूद थीं.

सीएम चंपाई सोरेन से सीसीएल के सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी ने की मुलाकात

रांची: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से आज झारखंड विधान सभा में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री से उन्होंने कोयला के उत्पादन एवं प्रेषण में 2023-24 के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मार्गदर्शन का आग्रह किया. मुख्यमंत्री को उन्होंने अवगत कराया कि उत्पादन एवं प्रेषण लक्ष्य प्राप्त होने से राज्य को राजस्व की प्राप्ति में वृद्धि होगी.

हजारीबाग से 3200 ग्राम अफीम बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग: हजारीबाग जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसपी की गुप्त सूचना पर शहर के ओकनी तालाब के निकट पांच तस्करों के पास से 3 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद की गयी है. इसके साथ ही पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद अफीम की कीमत पांच लाख बतायी जा रही है.

हजारीबाग से 3200 ग्राम अफीम बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग: हजारीबाग जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसपी की गुप्त सूचना पर शहर के ओकनी तालाब के निकट पांच तस्करों के पास से 3 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद की गयी है. इसके साथ ही पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद अफीम की कीमत पांच लाख बतायी जा रही है.

कोलकाता से बगोदर लौट रहे लूटपाट के अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूट के 3 हजार रुपए बरामद

गिरिडीह: बगोदर पुलिस ने फिल्मी अंदाज में सीएसपी संचालक से हुई लूटपाट की घटना में शामिल एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने से सफलता हासिल की है. गिरफ्तार अभियुक्त सरिया थाना क्षेत्र के केसवारी का रहने वाला अहमद रजा है. अहमद रजा को बगोदर थाना पुलिस ने बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदरडीह से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह कोलकाता से बगोदर बस पर सवार होकर लौट रहा था. पुलिस ने अहमद रजा के पास से लूटी हुई राशि में 3 हजार रुपए नकद बरामद की है.

साहिबगंज के जिरवाबाड़ी में आभूषण समेत कई सामानों की चोरी

साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत झरना कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर के निकट पार्क के रेलवे क्वार्टर (बी-2/255) में ताला तोड़कर आभूषण व कई सामान की चोरी की गयी है. क्वार्टर मालिक रंजीत मण्डल मैकेनिकल डिपार्टमेंट में कार्यत हैं. इस मामले को लेकर क्वार्टर मालिक की सास रेखा देवी ने बताया कि 22 फरवरी को स्कूल में छुट्टी होने के बाद रंजीत अपनी बेटी के इलाज के लिए दिल्ली एम्स गए हुए थे. गुरुवार सुबह जब दादी क्वार्टर की साफ-सफाई के लिए पहुंची तो देखा कि क्वार्टर का दरवाजे का ताला तोड़ा हुआ है. उसने फौरन इस बात की सूचना मुझे दी और जब मैं और मेरे बेटे यहां पहुंचे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. अलमारी से सोने के मंगलसूत्र, सिकरी अन्य आभूषण के अलावा कई सामान की चोरी हो गई है. उन्होंने बताया कि बेटी-दामाद आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा कि और कौन से सामान की चोरी हुई है. सूचना पाकर जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनिश पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और पड़ताल में जुट गए.

साहिबगंज के जिरवाबाड़ी में आभूषण समेत कई सामानों की चोरी

साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत झरना कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर के निकट पार्क के रेलवे क्वार्टर (बी-2/255) में ताला तोड़कर आभूषण व कई सामान की चोरी की गयी है. क्वार्टर मालिक रंजीत मण्डल मैकेनिकल डिपार्टमेंट में कार्यत हैं. इस मामले को लेकर क्वार्टर मालिक की सास रेखा देवी ने बताया कि 22 फरवरी को स्कूल में छुट्टी होने के बाद रंजीत अपनी बेटी के इलाज के लिए दिल्ली एम्स गए हुए थे. गुरुवार सुबह जब दादी क्वार्टर की साफ-सफाई के लिए पहुंची तो देखा कि क्वार्टर का दरवाजे का ताला तोड़ा हुआ है. उसने फौरन इस बात की सूचना मुझे दी और जब मैं और मेरे बेटे यहां पहुंचे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. अलमारी से सोने के मंगलसूत्र, सिकरी अन्य आभूषण के अलावा कई सामान की चोरी हो गई है. उन्होंने बताया कि बेटी-दामाद आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा कि और कौन से सामान की चोरी हुई है. सूचना पाकर जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनिश पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और पड़ताल में जुट गए.

साहिबगंज के जिरवाबाड़ी में आभूषण समेत कई सामानों की चोरी

साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत झरना कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर के निकट पार्क के रेलवे क्वार्टर (बी-2/255) में ताला तोड़कर आभूषण व कई सामान की चोरी की गयी है. क्वार्टर मालिक रंजीत मण्डल मैकेनिकल डिपार्टमेंट में कार्यत हैं. इस मामले को लेकर क्वार्टर मालिक की सास रेखा देवी ने बताया कि 22 फरवरी को स्कूल में छुट्टी होने के बाद रंजीत अपनी बेटी के इलाज के लिए दिल्ली एम्स गए हुए थे. गुरुवार सुबह जब दादी क्वार्टर की साफ-सफाई के लिए पहुंची तो देखा कि क्वार्टर का दरवाजे का ताला तोड़ा हुआ है. उसने फौरन इस बात की सूचना मुझे दी और जब मैं और मेरे बेटे यहां पहुंचे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. अलमारी से सोने के मंगलसूत्र, सिकरी अन्य आभूषण के अलावा कई सामान की चोरी हो गई है. उन्होंने बताया कि बेटी-दामाद आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा कि और कौन से सामान की चोरी हुई है. सूचना पाकर जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनिश पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और पड़ताल में जुट गए.

गिरिडीह में बिचाली लदी पिकअप वैन में लगी आग, बाल-बाल बचे ड्राइवर-खलासी

गिरिडीह: शहर के हाईस्कूल मैदान देवनगर के समीप बिचाली लदी पिकअप वैन में आग लग जाने से इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. अगलगी की घटना के बाद ड्राइवर और खलासी ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचायी. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें