15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम झारखंड, बंगाल व ओडिशा के साथ करेंगे 31 जुलाई को बैठक

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड, बंगाल, ओडिशा के साथ पीएम करेंगे 31 को बैठक

रांची/जमशेदपुर. पीएम नरेंद्र मोदी 31 जुलाई को लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड, बंगाल, ओडिशा के लोकसभा-राज्यसभा के सभी सांसदों व संगठन प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास भी शामिल होंगे. रघुवर दास रविवार को रांची से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 31 जुलाई की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रणनीति साझा करेंगे, जिस पर दिये गये टास्क पर सभी सांसद व पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर काम करेंगे. लोकसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी सभी प्रदेशों के सांसद-पदाधिकारियों से अलग-अलग दिन दिल्ली में बैठकें आयोजित कर रहे हैं.

ओमान में फंसे 6 मजदूरों ने सरकार से लगायी वतन वापसी की गुहार

ललपनिया, नागेश्वर: झारखंड के 6 मजदूर अपनी कंपनी की मनमानी के कारण ओमान में फंसे हुए हैं. कंपनी की मनमानी की वजह से सभी मजदूर दाने-दाने को मोहताज हैं. ओमान की राजधानी मस्कट में फंसे इन मजदूरों ने केंद्र और राज्य सरकारों से सोशल मीडिया के माध्यम से स्वदेश वापसी की गुहार लगायी है. इनमें बोकारो समेत विभिन्न जिलों के मजदूर शामिल हैं.

गुमला में वज्रपात से घायल दो महिलाओं की मौत, समय पर नहीं मिली एंबुलेंस

गुमला: चैनपुर थाना के मालम हरिजनटोली गांव में शनिवार की देर शाम वज्रपात की चपेट में आने से दो महिलाएं घायल हो गयी थीं. समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण इन घायलों को अस्पताल नहीं ले जाया जा सका. इससे दोनों महिलाओं की मौत हो गयी.

गुमला में वज्रपात से दो महिलाएं घायल

गुमला. चैनपुर थाना के मालम हरिजनटोली गांव में शनिवार की देर शाम वज्रपात की चपेट में आने से दो महिलाएं घायल हो गयीं. घायलों में सबिना देवी और उर्मिला कुमारी हैं. वज्रपात की चपेट में आने के बाद शाम साढ़े छह बजे चैनपुर अस्पताल को फोन कर एंबुलेंस भेजने की मांग की गयी, परंतु दो घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं भेजी गयी. घायलों की जान बचाने के लिए दोनों को गोबर के ढेर में रखा गया. अस्पताल से मदद नहीं मिलने के बाद लोग गांव में ही गाड़ी की व्यवस्था करने में लगे रहे. अभी तक घायल गांव में ही थे.

नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के दो दोषियों को 25-25 वर्ष कारावास, 25-25 हजार रुपये जुर्माना

कोडरमा बाजार : नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गुलाम हैदर की अदालत ने आरोपी सतगावां दोनैया निवासी मुख्तार अली (पिता मो मुस्लिम) और सतगावां करचैता निवासी आदेश कुमार (पिता किशोरी प्रसाद यादव) को धारा 376D एक्ट में दोषी पाते हुए 25-25 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माने की राशि नहीं देने पर दोनों को 2-2 वर्ष अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी.

श्री श्याम मंदिर में कमला एकादशी महापर्व पर श्री श्याम प्रभु के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु 

रांची: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में आज श्रावण अधिमास शुक्ल पक्ष की कमला एकादशी महापर्व श्रद्धा एवं भक्ति भाव से आयोजित किया गया. अधिमास शुक्ल पक्ष की एकादशी का विषेश महत्व होने के कारण सुबह से मन्दिर में श्री श्याम प्रभु के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ गयी थी. इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को प्रातः नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न रंगों के खुशबूदार फूलों गुलाब , रजनीगंधा , बेला , चमेली व तुलसी दल से मनमोहक श्रृंगार किया गया. साथ ही मन्दिर में विराजमान बजरंगबली एवं शिव परिवार का भी विशेष श्रृंगार किया गया. रात्रि 9 बजे श्री श्याम प्रभु की पावन ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा संगीतमय संकीर्तन का गणेश वन्दना के साथ प्रारंभ किया जाएगा. इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान , फल, मेवा, केसरिया, दूध व मगही पान का भोग अर्पित किया गया. रात्रि 12 महाआरती व प्रसाद वितरण कार्यक्रम का समापन किया जाएगा. आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश सारस्वत, ओम जोशी, गोपी किशन ढांढनियां, चन्द्र प्रकाश बागला , धीरज बंका, नितेश लाखोटिया, विकाश पाड़िया, अशोक लाठ, सुदर्शन चितलांगिया, बालकिशन परसरामपुरिया, सुमित पोद्दार का सहयोग रहा.

रांची ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां को ग्रामीण एसपी का अतिरिक्त प्रभार

रांची ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां को रांची के ग्रामीण एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

खूंटी से पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार

खूंटीः मुरहू थाना क्षेत्र के सुरूंदा-मारंगटोली पथ में निर्माणाधीन पुल में कर्मियों के साथ मारपीट करने और वाहनों में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये उग्रवादियों में मुरहू के साड़ीगांव निवासी बीर सिंह पूर्ति और बंदगांव थाना क्षेत्र के कोमान जातेबेड़ा निवासी जॉर्ज सांडी पूर्ति शामिल हैं.

कोडरमा से ब्राउन शुगर के साथ 6 युवक अरेस्ट

कोडरम: तिलैया थाना क्षेत्र के बिग बाजार के समीप ब्राउन शुगर के साथ 6 युवक गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

रांची में निकाला गया मुहर्रम का जुलूस

रांची में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. मातमी जुलूस जफरिया मस्जिद से निकलकर मेन रोड की तरफ बढ रहा है. डोरंडा में भी मुहर्रम का जुलूस निकला गया.

लोहदगा में ट्रैक्टर से कटकर दो लोगों की मौत

लोहदगा में शनिवार को ट्रैक्टर से कटकर दो लोगों की मौत हो गई है. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है.

मुहर्रम पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनगड़ा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

अनगड़ा पुलिस ने शनिवार को मुहर्रम के मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मोटरसाइकिल गश्ती व फ्लैग मार्च किया. थाना प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने हेसल, चिलदाग, महेशपुर, गोंदलीपोखर, साल्हन, अनगड़ा, सिरका सहित अन्य गांवों में मोटरसाइकिल गश्ती व फ्लैग मार्च किया. अभियान में एसआई संतोष गिरी, एएसआई सचिन लकड़ा, अमर सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी ने नए राष्ट्रीय उपाध्यक्षों और महामंत्रियों के नाम का एलान कर दिया है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और सौदान सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय, अरुण सिंह और तरुण चुग को महामंत्री बनाया गया है.

जेआरडी टाटा की जयंती पर गोपाल मैदान में एयरो मॉडलिंग शो व वाक-ए-थॉन आज

जमशेदपुर : भारत रत्न जेआरडी टाटा की जयंती पर शनिवार को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में एयरो मॉडलिंग शो का आयोजन किया जायेगा. सुबह 9 बजे से 10:30 बजे के बीच इस कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें आम लोग शामिल हो सकेंगे. इस शो में प्लेन नाइट्रो इंजन, टरबाइन इंजन से लेकर इलेक्ट्रिक इंजन तक विभिन्न आकार के लगभग 12 मॉडल विमानों का प्रदर्शन किया जायेगा. कुछ मॉडलों को प्रदर्शित करने और उड़ाने के लिए जमशेदपुर और कोलकाता की टीम एक साथ सहयोग करेगी. इसमें विमानों और अन्य मॉडलों का स्टैटिक डिस्प्ले भी होगा. शो के दौरान फन क्यूब, स्लो स्टिक और ट्विन इलेक्ट्रिक जैसे विमान उड़ाये जायेंगे. शनिवार को ही जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और अन्य स्थानों पर विभिन्न खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. सुबह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक वॉकथॉन का भी आयोजन किया जायेगा.

शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू, आज से जमा होगा आवेदन

राज्य के प्राथमिक से लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी. स्थानांतरण के लिए शिक्षक पोर्टल www.teachertransfer.jharkhand.gov.in/ के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. सभी जिलों द्वारा स्कूलवार सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी की जायेगी. वैसे शिक्षकों का ही स्थानांतरण किया जायेगा, जो सरप्लस होंगे. विशेष परिस्थिति में शिक्षक अंतर जिला स्थानांतरण के लिए भी आवेदन जमा कर सकेंगे. विशेष परिस्थिति में पति और पत्नी दोनों झारखंड में राज्य सरकार या केंद्र सरकार एवं उनके उपक्रम के तहत सरकारी कर्मचारी हो. अति विशिष्ट परिस्थिति में (असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षक, दिव्यांग शिक्षक, महिला शिक्षक) मामले की गंभीरता को देखते हुए कोई अन्य/अति विशेष स्थिति में आवेदन जमा किया जा सकता है. स्थानांतरण के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त है. जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया 30 अगस्त तक पूरी करने को कहा गया है. 15 सितंबर तक शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रकिया पूरी होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. इससे संबंधित जानकारी टोल फ्री नंबर 18005728585 पर दिन के 11 से चार बजे तक प्राप्त की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें