Jharkhand Breaking News: रांची के तुपुदाना में हथियार के साथ छह आरोपी गिरफ्तार
झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
मुख्य बातें
झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
रांची के तुपुदाना में हथियार के साथ छह आरोपी गिरफ्तार
रांची : तुपुदाना ओपी क्षेत्र में हथियार के साथ छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने देसी कार्बाइन, पिस्तौल के साथ लूट की बाइक और मोबाइल बरामद किया है.
झारखंड में अंगीभूत व डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई रहेगी जारी
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य के अंगीभूत एवं डिग्री संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2023- 25 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई जारी रखने का निर्णय लिया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव की अध्यक्षता में झारखंड एकेडमिक काॅउंसिल के अध्यक्ष और सचिव की हुई बैठक में निर्देश दिया गया. बताया गया कि अगर किसी जिला या क्षेत्र में माध्यमिक परीक्षा-2023 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को इंटरमीडिएट में एडमिशन लेने में कठिनाई हो, तो पूर्व के वर्षों की भांति अंगीभूत एवं डिग्री संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं.
वनांचल एक्सप्रेस से सीएम हेमंत सोरेन साहिबगंज के लिए हुए रवाना
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार की शाम रांची रेलवे स्टेशन से रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस से साहिबगंज के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री के रांची जंक्शन पहुंचने पर रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार एवं डीसीएम देवराज बनर्जी ने उनका स्वागत किया. बता दें कि शुक्रवार को हूल दिवस के मौके पर सीएम भोगनाडीह में सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करेंगे. वहीं, भोगनाडीह से सीएम लोकसभा चुनाव की शंखनाद भी कर सकते हैं.
लोहरदगा के भंडरा में दाे बाइक की आपसी टक्कर में दो लोगों की मौत
लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र के सेमरा पलमी मुख्य पथ के समीप दो बाइक की टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दो लोग घायल हो गये. घायलों को भंडारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सड़क दुर्घटना में मृतक की पहचान भंडरा थाना क्षेत्र के सेगरा टोली गांव निवासी सेराज अंसारी के पुत्र जुबेर अंसारी (18 वर्ष) और गदरपो पंचायत के अमदरी गांव निवासी शनि उरांव के पुत्र मंगल उरांव (19 वर्ष) के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मंगल उरांव भंडारा रथ मेला देखकर अपने घर लौट रहा था. तभी विपरीत दिशा से अपनी बाइक से भंडारा जा रहे जुबेर अंसारी के साथ टक्कर हो गई.
रांची के मेन रोड में दो गुटों के बीच हाथापाई, तमाशबीन बने लोग
रांची : मेन रोड स्थित हाई स्टीट के बाहर दो गुटों में जमकर हाथापाई हुई. इसके दौरान लोगों की भीड़ जुट गयी, लेकिन कोई इसे शांत कराने की जहमत नहीं उठाये. सभी तमाशबीन नजर आये.
हजारीबाग के कलहाबाद जंगल में एक बुजुर्ग की गला दबा कर हत्या, मिला शव
बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खान : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड के कलहाबाद केन्दुआ पुल के समीप जंगल में एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान कलहाबाद गांव निवासी 60 वर्षीय आजो मियां पिता स्वर्गीय भीखन मियां के रूप में हुई. बताया गया कि मृतक छाता बनाने का काम करता था. 27 जून को तुर्कबाद गांव में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में छाता बनाने के लिए गया था. रात तक घर वापस नहीं लौटने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की, पर उसका कुछ पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह मृतक के समधी मंजूर मियां ने खोजबीन के क्रम में केन्दुआ पुल के समीप जंगल में आजो मियां का शव पड़ा देख बरकट्ठा पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलने पर बरकट्ठा थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल किया. शव को देखने से प्रतीत होता है कि आजो मियां की हत्या गला में रस्सी का फंदा लगाकर किया गया है. मृतक के जेब में लगभग एक हजार रुपये तथा समीप उसका साईकिल और छाता बनाने वाला सामाग्री पड़ा हुआ मिला है. इस बाबत थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया की मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का पता चलेगा. साथ ही कहा कि घटना को लेकर सभी बिंदुओ पर जांच-पड़ताल की जा रही है.
रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में तीन और बसों में लगी आग
रांची : रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी तीन और बसों में आग लगी है. गुरुवार की सुबह चार बसों में आग लगी थी. इससे बस जलकर राख हो गयी थी. इस तरह से एक दिन में कुल सात बसों में आग लगने की घटना सामने आयी है.
खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ीं चार बसों में लगी भीषण आग
रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ीं चार बसों में भीषण आग लग गई है. मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंच गई है. फिलहाल, आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. आसपास अफरा- तफरी का माहौल है.
सीएम हेमंत सोरेन ने ईद-उल-अजहा की दी मुबारकबाद
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईद-उल-अजहा के अवसर पर सभी को दिली मुबारकबाद दी है. त्याग, समर्पण और बलिदान का यह त्योहार आप सभी के जीवन में समृद्धि लाए. आप सभी स्वस्थ और सुखी रहें, यही दुआ करता हूं.
कोल लाको बोदरा जी की पुण्यतिथि पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदिवासी हो भाषा वारंग क्षिति लिपि के निर्माता ओत् गुरु कोल लाको बोदरा जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. झारखंड की समृद्ध जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा संवर्धित रहेगी, तो राज्य सतत विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा.
घाटशिला की बांकी में रक्तदान शिविर आज
घाटशिला. घाटशिला की बांकी पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन 29 जून को होगा. क्षेत्र के लोग महाप्रभु जगन्नाथ की वापसी रथ यात्रा में व्यस्त थे. बांकी, चाकदोहा, लुपुंगडीह, देवली, पुखुरिया, लेदा, हुलूंग, खरस्वती, चिरुगोड़ा में लोगों को रक्तदान के लाभ बताये गये. दीपक दुलाल हांसदा, धीरेंद्र नाथ पात्र, सुजीत टुडू, स्वपन कुमार महतो, धीरेंद्र नाथ महतो, अशोक कुमार टुडू, किशन पातर ने रथ यात्रा में शामिल लोगों से रक्तदान की अपील की.
आज खुला रहेगा जन सुविधा केंद्र
हजारीबाग. नगर निगम का जन सुविधा केंद्र 29 जून को खुला रहेगा. बकरीद पर्व की छुट्टी होने के बावजूद जुलू पार्क स्थित सुविधा केंद्र में होल्डिंग टैक्स जमा किया जायेगा. जन सुविधा केंद्र के शाखा प्रबंधक सुजीत मिश्रा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 का होल्डिंग टैक्स 30 जून तक जमा करने पर होल्डिंगधारियों को 05 से 10% की छूट मिलेगी. जून माह के अंतिम दिन होने के कारण यह सुविधा दी गयी है. इससे कई लोगों को होल्डिंग टैक्स जमा करने में राशि की बचत होगी.
बकरीद व हूल दिवस पर साहिबगंज कॉलेज आज से दो दिन बंद रहेंगे
बकरीद व हूल दिवस को लेकर साहेबगंज कॉलेज 29 व 30 जून को बंद रहेंगे. बीएड, बीसीए, बीएलआइएस की पढ़ाई नहीं होगी, यह जानकारी प्राचार्य राहुल कुमार संतोष ने दी.
भाजपा प्रखंड कमेटी की बैठक आज
मधुबन. भाजपा पीरटांड़ प्रखंड कमेटी की बैठक गुरुवार को मधुबन गेस्ट में होगी. बैठक में विगत कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी. बैठक में पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी समेत वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. इसकी जानकारी जानकारी प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ने दी.
राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य ममता कुमारी आज गोड्डा में
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी आज गोड्डा आयेंगी. पाकुड़ जिला भ्रमण के उपरांत सड़क मार्ग से 29 जून को गोड्डा आएंगी. 30 जून को ममता देवी गोड्डा मंडल कारा का निरीक्षण करेंगी. निरीक्षण के क्रम में कारा में महिला कैदी व बंदियों के बारें में आवश्यक जानकारी के साथ सुविधाओं की जानकारी लेंगी. इसके बाद राजमहल कोल परियोजना इसीएल की महिला वर्कर के साथ बातचीत करने के बाद सीधे साहेबगंज के लिये रवाना होंगीं.
उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आज बोरियो दौरा
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार को साहेबगंज परिसदन में पत्रकारों से बात करेंगे. भाजपा नेता रामानंद साह ने बताया कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के बोरियो में आयोजित कार्यक्रम में वह भाग लेंगे. जिले के भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
चार जुलाई को झारखंड बंद का निर्णय
एनएच-33 क्षेत्र के गुरमा हाट मैदान में बुधवार को 40 मौजा के लोगों की बैठक हुई. इसमें माझी परगना महाल स्वशासन व्यवस्था आसनबनी तोरोप के बालीगुमा और काशीडीह पुड़सी पिंडा के लोग शामिल हुए. अध्यक्षता आसनबनी तोरोप परगना बाबा हरिपोदो मुर्मू ने की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से 27 जून तक संताली भाषा व ओलचिकी के मसले पर ठोस कार्रवाई की मांग की गयी थी, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी, इसलिए चार जुलाई को झारखंड बंद का निर्णय लिया गया है. इस दिन आदिवासी समुदाय के लोग सड़क पर बंद कराने उतरेंगे. जगह-जगह पर रेल-रोड का चक्का जाम किया जायेगा. बैठक में परगना पारानिक लेदेम किस्कू, पुड़शी पिंडा माझी बाबा रमेश मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे.
आज चार घंटे विलंब से चलेगी शक्तिपुंज एक्सप्रेस
धनबाद. आधारभूत संरचना के उन्नयन कार्य को लेकर धनबाद मंडल के हेंदेगीर और कोले स्टेशन के मध्य पुल संख्या 75 के बॉक्स सेगमेंट का लांचिंग किया जाना है. इसके लिए 30 जून को सुबह 10 बजे से शाम 4.15 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण धनबाद व गोमो होकर चलने वाली ट्रेन विलंब से चलेगी. 29 जून को खुलने वाली गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस जबलपुर से चार घंटे पुनर्निधारित समय से खुलेगी या पश्चिम मध्य रेलवे एवं पूर्व मध्य रेल के सिस्टम में चार घंटे नियंत्रित कर चलायी जायेगी. 30 जून को चोपन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03344 चोपन-गोमो स्पेशल पूर्व मध्य रेल सिस्टम में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
प्रभु जगन्नाथ को लगा गुडिंचा भोग, घुरती रथयात्रा आज
मौसीबाड़ी में बुधवार को भगवान को गुडिंचा भोग लगाया गया, जिसमें खिचड़ी, खीर, मिठाई और फल-फूल थे. मंदिर के पुरोहितों ने दो आरती के बाद यह भोग लगाया, जिसका वितरण भक्तों के बीच किया गया. प्रसाद के लिए भक्तों की श्रद्धा देखते ही बन रही थी. दिन से ही गुडिंचा भोग की तैयारी शुरू हो गयी थी. वहीं आज घुरती रथयात्रा है. जगन्नाथ स्वामी, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ गुरुवार को घर लौटेंगे. सुबह छह बजे आरती होगी, जिसके बाद सर्व दर्शन सुलभ हो जायेगा. फिर आठ बजे अन्न भोग लगेगा. दोपहर 2:30 बजे भगवान का दर्शन बंद हो जायेगा. इसके बाद सभी विग्रहों को रथ में रखा जायेगा. भगवान के दरबार और रथ की साज-सज्जा होगी. अपराह्न 3:15 बजे विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत, जगन्नाथ अष्टकम, गीता के द्वादश अध्याय के पाठ के बाद आरती संपन्न होगी. शाम 4:15 बजे भक्त रथ खींचकर मुख्य मंदिर लायेंगे. शाम 5:30 बजे महिलाएं रथ पर पूजा-अर्चना करेंगी. इसके बाद सभी विग्रहों को मुख्य मंदिर में स्थापित किया जायेगा.
बुंडू अनुमंडल कोट कार्यालय में लगी आग, हादसा टला
बुंडू अनुमंडल कोट कार्यालय में आग लग गयी. एसडीएम के कोर्ट रूम में आग लगने से दो एसी कुछ फर्नीचर, पर्दे आदि जलकर राख हो गए. घटना के समय कोर्ट नहीं चल रहा था लेकिन थोड़ी देर बाद ही कोर्ट शुरू होने वाला था. दमकल कर्मियों की सक्रियता से आग पर लगभग दस मिनट में ही काबू पा लिया गया. प्रत्यक्षदर्शी अधिवक्ता रितेश जायसवाल के अनुसार पहले आवाज हुई. आकर देखा तो मजिस्ट्रेट के टेबल के ठीक ऊपर लगे दोनों एसी फट गए थे. चारों ओर धुवां फैल गया था. अधिवक्ता संघ के महासचिव शिव शंकर महतो ने बताया कि आवाज सुन वे दौड़े, दमकल को सूचना दी गई तुरंत दमकल के पहुंचने से आग पर काबू पाने में सफलता मिली. बुंडू एसडीएम अजय कुमार साव ने बताया कि लगभग दस दिनों पूर्व ही कोर्ट रूम में एक एसी नया लगवाया गया था आग से दो एसी, कुछ फर्नीचर और परदे जल गए दमकल कर्मी इंद्रदेव भगत ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.