Jharkhand Breaking News: झारखंड नगर निकाय चुनाव में OBC आरक्षण मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
Jharkhand Breaking News live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
झारखंड नगर निकाय चुनाव में OBC आरक्षण मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
रांची : झारखंड नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण मामले में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम काेर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है. संजय किशन कौल और अभय एस ओका की बेंच ने नोटिस जारी किया है.
गिरिडीह में हथियार के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार
गिरिडीह : तिसरी थाना क्षेत्र के भंडारी में मुंद्रिका यादव नामक व्यक्ति पर गोली चलाये जाने के मामले में गिरिडीह की पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा समेत तीन मोबाइल फोन और वाहन को जब्त किया है. इस संबंध में डीएसपी संजय राणा ने कहा कि गत 24 नवंबर की रातभंडारी में आरोपियों ने मुंद्रिका यादव के ऊपर फायरिंग की थी. इस मामले में पुलिस ने अनिल यादव, प्रमोद यादव और नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य आरोपी अब भी फरार है.
हटिया-एर्णाकुलम-हटिया साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को मिला विस्तार
यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या-08645/08646 हटिया-एर्णाकुलम-हटिया के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. ऐसे में ट्रेन संख्या 08645 हटिया-एर्णाकुलम साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 05/12/2022 से 26/12/2022 तक प्रत्येक सोमवार को हटिया से प्रस्थान करेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08646 एर्णाकुलम-हटिया साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 08/12/2022 से 29/12/2022 तक प्रत्येक गुरुवार को एर्णाकुलम से प्रस्थान करेगी. इन ट्रेनों की समय सारणी, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेंगे.
बोकारो के सेक्टर 2बी में युवक ने लगाई फांसी
बोकारो जिले के सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 बी के सौरव शिशु विद्या मंदिर में 25 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली है. मरने वाले युवक का नाम कुणाल कुमार है. मरने से पहले उसने वीडियो बनाया और सुसाइड नोट लिखा है. स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गई है. मामले की पड़ताल की जा रही है.
गढ़वा के विसुनपुरा में अपराधियों ने बनारसी मेहता का घर बम से उड़ाने की कोशिश की
गढ़वा जिले में देर रात विसुनपुरा थाना क्षेत्र स्थित अमहर खास पंचायत के कोइरी टोला निवासी बनारसी मेहता के घर को अज्ञात अपराधियों ने बम से उड़ाने की कोशिश की.सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है और जांच कर रही है.
बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन का कैश बॉक्स ले गए चोर
धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन का कैश बॉक्स अपराधी अपने साथ ले गए. घटना देर शाम की है. जानकारी के मुताबिक इस मशीन में शनिवार को ही ईपीएस कंपनी ने साढ़े दस लाख रुपये डाला था.स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी तब मिली, जब एटीएम से नगद निकालने पहुंचे. लोगों ने जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की.
बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही कार हुई दुर्घटना की शिकार
बोकारो थर्मल के कथारा-गोमिया सड़क पर छिलका पुल से पहले एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह कार बोकारो थर्मल से डीएवी स्वांग स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी. कार नंबर JH0AA-0906 है. यह कार गोविंदपुर ए पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश साव की है. प्राप्त जानकारी मुताबिक वे कार से बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.