लाइव अपडेट
गुमला में दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ दुष्कर्म
गुमला जिला स्थित रायडीह थाना क्षेत्र में दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इसमें एक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. दोनों पीड़िता की उम्र करीब 17 वर्ष है.
226 ब्लॉक सुखाड़ घोषित, 30 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज शनिवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित करने का निर्णय लिया गया. प्रति किसान परिवार को तत्काल सूखा राहत को लेकर 3500 रुपये दी जाएगी. 30 लाख से अधिक किसान परिवारों का इसका लाभ मिलेगा.
सुखाड़ पर विमर्श कर रहे सीएम हेमंत सोरेन
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों के साथ सुखाड़ पर विमर्श कर रहे हैं. कृषि विभाग द्वारा तैयार की गई सूखे की आकलन रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.
सड़क दुर्घटना में दो लोगों की हुई मौत
लोहरदगा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. तेज गति दोनों लोगों के मौत की वजह बनी. पहला मामला कैरो थाना क्षेत्र का है. वहीं दूसरा मामला कुडू थाना क्षेत्र के सुकुमार गांव का है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
टुंडी में 20 वर्षीय युवती की लाश पेड़ से लटकती मिली
धनबाद के टुंडी रतनपुर पंचायत के लाहरबाड़ी में पेड़ से दुपट्टे से झूलती 20 वर्षीय युवती की लाश मिली है. जिस युवती का शव बरामद हुआ वह दोमुंडा की बताई जाती है. दोमुंडा से घटनास्थल की दूरी लगभग 5 से 7 किलोमीटर बताई जाती है जो कई आशंकाओं को जन्म दे रही है. टुंडी पुलिस को लाहरबाड़ी में पेड़ से युवती के लाश मिलने की सूचना मिली. घटना की सूचना पर टुंडी थाना प्रभारी शारदा रंजन प्रसाद सिंह सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.
सुखाड़ पर आज होगी आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक होगी. बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी. इसमें राज्य राज्य में सूखे की स्थिति पर विचार किया जायेगा. इससे संबंधित तैयार रिपोर्ट पर विचार के बाद केंद्र सरकार को सूखा घोषित करने की अनुशंसा भी हो सकती है. इस वर्ष खरीफ में समय पर बारिश नहीं हुई थी. इस कारण राज्य के 256 प्रखंडों में सूखे की स्थिति है. इस बैठक में मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव, कृषि, पेयजल, स्वास्थ्य, जल संसाधन, ग्रामीण विकास आदि विभागों के सचिव शामिल होंगे.