लाइव अपडेट
40 साल बाद मिले कार्मेल स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र, पुरानी यादें कीं ताजा
रांची: 40 साल बाद कार्मेल स्कूल सामलौंग के 1983 बैच के वर्ग 6 के पूर्ववर्ती छात्र/छात्राओं का मिलन समारोह हुआ. सबसे पहले विद्यालय की पूर्व शिक्षिका 78 वर्षीय प्रिस्का को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर स्टेफी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद सभी पूर्ववर्ती छात्रों ने स्कूल को कुछ उपहार भेंट किए. इसके बाद सबों ने पूरे स्कूल का भ्रमण किया और पुरानी यादों को ताज़ा किया. मिलन समारोह के कुछ छात्र कोलकाता, बेंगलुरु और दिल्ली से आए थे. दो घंटे साथ बिताने के बाद सभी मित्रों ने फिर से मिलने का वादा लेकर एक दूसरे से विदा लिया. मौके पर डॉ प्रणव कुमार , विष्णु, जॉय सेनगुप्ता, देशराज मिश्रा, कंचन, लरिस और अनुपमा सहित अन्य पूर्वर्ती छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
9वीं साउथ एशियन चैंपियनशिप में कोडरमा के खिलाड़ियों का जलवा
कोडरमा बाजार, गौतम राणा: सॉफ्ट क्रिकेट मैच के अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहली बार कोडरमा के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है. नेपाल के काठमांडू में 29 से 31 जनवरी तक आयोजित 9वीं साउथ एशियन चैंपियनशिप में नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को जबरदस्त मात देते हुए दो ग्रुप के फाइनल मैच में जीत हासिल की है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का किया उद्घाटन
तोरपा, खूंटी: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान (रांची) के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र, तोरपा ( खूंटी) में आयोजित पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया.
न्यूज चैनल के एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ पाकुड़ नगर थाने में शिकायत
पाकुड़, रमेश भगत: न्यूज चैनल के एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ पाकुड़ नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. सुधीर चौधरी पर आदिवासी नेता हेमंत सोरेन (पूर्व सीएम) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. केकेएम कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों ने नगर थाने को दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि सुधीर चौधरी ने जाति विशेष से ग्रसित होकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. आपको बता दें कि सुधीर चौधरी ने अपने कार्यक्रम में हेमंत सोरेन के जेल में सोने को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका विरोध होने पर उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट कर माफी मांगी है.
हाईकोर्ट ने भूराजस्व व जल संसाधन विभाग के प्रतिनिधि को दस्तावेज के साथ उपस्थित रहने का दिया निर्देश
रांची, राणा प्रताप : झारखंड हाईकोर्ट ने सरायकेला की खरकई नदी डैम परियोजना को बंद करने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर व जस्टिस अनुभा रावत चाैधरी की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दाैरान प्रार्थी का पक्ष सुना. इसके बाद खंडपीठ ने राज्य सरकार से जानना चाहा कि प्रोजेक्ट क्यों बंद कर दिया गया. खंडपीठ ने भूराजस्व विभाग व जल संसाधन विभाग के प्रतिनिधि को दस्तावेज के साथ अगली सुनवाई के दाैरान उपस्थित रहने का निर्देश दिया. साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए खंडपीठ ने छह मार्च की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता श्रेष्ठ गाैतम ने पैरवी की. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी संतोष कुमार सोनी ने जनहित याचिका दायर की है. इसमें कहा गया है कि परियोजना में 6000 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हो चुकी है. परियोजना के लिए केंद्र सरकार राशि दे रही है. इतनी बड़ी राशि खर्च करने के बाद राज्य सरकार ने वर्ष 2020 में परियोजना को बंद कर दिया है. वर्ष 1978 में एकीकृत बिहार, पश्चिम बंगाल व ओडिशा सरकार के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता हुआ था. उक्त समझाैता के तहत खरकई डैम परियोजना का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन वर्ष 2020 में राज्य सरकार ने बिना कारण उक्त परियोजना को रोक दिया, जबकि इस डैम के लिए जमीन का अधिग्रहण भी हो चुका है. साथ ही प्रभावित विस्थापितों को बसाने के लिए जगह भी तैयार हो चुका है. वैसी स्थिति में परियजोना को पूरा करने के बजाय काम रोकना कही से भी उचित नहीं कहा जा सकता है.
इंडिया गठबंधन की बैठक, 5 फरवरी को रांची में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय
रांची: इंडिया गठबंधन की बैठक शनिवार को झामुमो के जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम की अध्यक्षता में सीपीआई राज्य कार्यालय में हुई. इंडिया गठबंधन की बैठक में कांग्रेस, झामुमो, राजद, सीपीआई, सीपीएम, माले, मासस, आप व टीएमसी के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस बैठक में 5 फरवरी को रांची के शहीद मैदान में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया. सभी दल के लोगों ने एक स्वर में कहा कि रांची के एचईसी में जनसैलाब उमड़ेगा. सभी दल इस न्याय यात्रा में अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे. कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, सीपीआई से पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, अजय सिंह, झामुमो के मुस्ताक आलम, कलाम आजाद, एस के देओल ऊर्फ बटर सिंह, राजद से अनीता यादव, रंजन यादव, कैलाश यादव, टीएमसी के जेपी साहू, आप के अविनाश कुमार, संतोष रजक, सीपीआई के अशोक यादव, बाबूलाल झा, सीपीएम के सुखनाथ लोहरा, बिरेंद्र कुमार, अमल आजाद, माले के जगरनाथ उरांव, आलोक कुजूर, कांग्रेस के योगेंद्र सिंह बेनी मुख्य रूप से शामिल थे.
कोडरमा के डोमचांच में महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
डोमचांच : कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत मसनोडीह पंचायत क्षेत्र में एक बिरहोर महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी सामने आने के बाद आरोपी संजय बिरहोर (35 वर्ष) पिता मंगल बिरहोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे आरोपी ने महिला के साथ जंगल में उस समय दुष्कर्म किया जब वह लकड़ी चुनने गई थी.
राहुल गांधी धनबाद के पूर्वी टुंडी पहुंचे
धनबाद : राहुल गांधी धनबाद के पूर्वी टुंडी पहुंच गए हैं. उनका कारकेड पूर्वी टुंडी में प्रवेश कर गया है.
ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देनेवाली हेमंत सोरेन की याचिका पर हाईकोर्ट में पांच फरवरी को सुनवाई
रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देनेवाली झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर पांच फरवरी को सुनवाई निर्धारित की है.
विकास तिवारी ग्रुप के दो शातिर बदमाश भेजे गए जेल
चरही (हजारीबाग), आनंद सोरेन: हजारीबाग जिले की चरही पुलिस और कुज्जू ओपी पुलिस के सहयोग से विकास तिवारी ग्रुप के दो शातिर बदमाशों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में चरही थाना प्रभारी विक्रम कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई. दोनों गिरफ्तार अभियुक्त वरुण तिवारी (पिता अजय तिवारी, साकिन विकास नगर, रामगढ़ जिला रामगढ़) और गोपाल सिंह (पिता कृष्णा सिंह साकिन बंगाली टोला, थाना रामगढ़, जिला रामगढ़) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. दोनों को तकनीकी सेल की मदद लेकर नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 4 मोबाइल, 1 लाख 56 हजार 5 सौ रुपए और दो डायरी बरामद की गई है.
बोकारो के नावाडीह में ऑटो व ट्रक में टक्कर, ऑटो चालक समेत आठ जख्मी, तीन रेफर
बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के फुसरो-नावाडीह मुख्य पथ के बगजोबरा गांव के समीप शनिवार को सवारी लेकर फुसरो जा रहा एक ऑटो व 14 चक्का ट्रक में टक्कर हो जाने से ऑटो चालक सहित आठ यात्री जख्मी हो गये. घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने नावाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ संतोष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चास रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही नावाडीह थाना प्रभारी महावीर पंडित, एएसआई धीरेन्द्र देव मनीषी दलबल के साथ पहुंचे और ट्रक जब्त कर लिया.
राहुल गांधी ने देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा
देवघर: राहुल गांधी देवघर में हैं. शनिवार को उन्होंने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में वे देवघर पहुंचे.
धनबाद में ओबी डंप करने के खिलाफ ग्रामीणों पर हमला, हुई गोलीबारी
धनबाद के अलकडीहा ओपी में सुरंगा बस्ती के समीप ओबी डंप करने के विरोध में ग्रामीणों पर हमला किया गया. गोली-बम भी चले. पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर लाठी चार्ज किया गया.
गुमला में पुराना स्कूल भवन गिरने से एक की मौत, दो मजदूर घायल
गुमला: पालकोट में पुराना स्कूल भवन गिरने से एक की मौत हो गयी, जबकि दो मजदूर घायल हो गए.
फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे हेमंत सोरेन, ईडी कोर्ट ने दी अनुमति
रांची: पीएमएलए कोर्ट (ईडी कोर्ट) ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को फ्लोर टेस्ट में भाग लेने की अनुमति दे दी है. 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर चास एसडीओ ने की बैठक
बोकारो: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर चास एसडीओ ने विधि व्यवस्था व रूट चार्ट की जानकारी ली. विभिन्न थाना प्रभारियों के साथ बैठक की.
दुमका से रांची लौटे सीएम चंपाई सोरेन
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन दुमका से रांची लौट गए चुके हैं. वह दुमका में झामुमो के झारखंड दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित कर लौटे हैं. चूंकि कल (2 फरवरी को) ही झारखंड में नई सरकार बनी और नए मुख्यमंत्री दुमका गए थे, तो उपराजधानी में कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ था. ऐसे में सीएम रात भर वहीं रुके थे.
सरैयाहाट के कोठिया पहुंचे राहुल गांधी
राहुल गांधी सरैयाहाट के कोठिया पहुंचे हैं. वहां वे दोपहर में विश्राम करेंगे. इसके बाद वे देवघर के लिए रवाना होंगे. राहुल गांधी पहले बार बाबा मंदिर पहुंचेगे. राहुल गांधी के आगमन पर बाबाधाम को फूलों से सजाया गया है.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान गोड्डा पहुंचे राहुल गांधी, कही ये बड़ी बात
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गोड्डा आए हैं. यहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अडानी का लेते हुए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा हम भूमि न्यायाधिकरण बिल लाए. प्रधानमंत्री मोदी ने भूमि न्यायाधिकरण विधेयक रद्द कर दिया. बस अडानी के लिए न्याय और बाकी लोगों के साथ अन्याय हो रहा है.''
झारखंड कांग्रेस के विधायकों के हैदराबाद चले जाने पर राजेश ठाकुर का बड़ा बयान
फ्लोर टेस्ट से पहले झारखंड कांग्रेस के विधायकों के हैदराबाद चले जाने पर प्रदेश पार्टी अध्यक्ष राजेश ठाकुर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि "जब 'चौकीदार' चोर बन जाता है, तो अपने लोगों से सावधान रहना पड़ता है. इसलिए, इसमें कोई समस्या नहीं है." उन्होंने आगे कहा कि बहुत संघर्ष के बाद हमें इतनी बड़ी जीत मिली है. जब विधायक एक साथ रहना चाहते हैं और एक साथ विश्वास मत का सामना करना चाहते हैं, तो इसमें दिक्कत क्या है?
Tweet
JSSC घेराव मामले में 15 नामजद सहित 3-4 हजार अज्ञात पर प्राथमिकी
नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : JSSC CGL 2024 की परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र लीक मामले में बीते 31 जनवरी को आयोग के सामने प्रदर्शन कर रहे 15 नामजद सहित तीन से चार हजार लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रदर्शनकारियों ने आयोग के कार्यालय का घेराव कर सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया था. प्राथमिकी नामकुम थाना में पदस्थापित पुअनि रवि केशरी के बयान पर दर्ज की गई है. झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो, मनोज यादव, प्रेम नायक, महेंद्र प्रसाद, लक्की रामू, संजय मेहता, रविंद्र महतो, यूगेन महतो उर्फ योगेस चंद्र भारती, बेबी महतो, विनय मेहता, महोन्द्र प्रसाद महतो, विशाल पॉल, चंदन, सायना परवीन देव महतो सहित 3000 से 4000 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध गाली गलौज, सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने, पुलिस कर्मी एवं मिडिया कर्मियों से मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी के अनुसार प्रदर्शन कर रहे लोगों ने तैनात आरक्षी सुनील कुमार झा, चयन आयोग के अध्यक्ष नीरज सिन्हा, दैनिक अखबार एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर पत्थरबाजी और मारपीट की. इसके साथ ही अध्यक्ष की कार एवं चयन आयोग के कार्यालय को क्षतिग्रस्त करने का आरोप है.
हैदराबाद में झारखंड के सत्ता पक्ष के विधायक, रिसॉर्ट के बाहर का वीडियो आया सामने
झारखंड के सत्ता पक्ष के विधायक राजनीतिक हलचल के बीच तेलंगाना के हैदराबाद शिफ्ट हो गए हैं. हैदराबाद से उस प्राइवेट रिसॉर्ट के बाहर का ताजा दृश्य आया है, जहां सभी विधायक ठहरे हुए हैं.
Tweet