19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: बोकारो के बाद रांची में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि, अलर्ट जारी

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

बोकारो के बाद रांची में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि, अलर्ट जारी

रांची : बोकारो के बाद अब रांची में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. पशुपालन विभाग द्वारा इसकी पुष्टि की गयी है. विभाग द्वारा जांच के लिए मुर्गियों का सैंपल भोपाल भेजा गया था. पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए एहतियात बरतने का निर्देश दिया है.

चार नाबालिगों को दिल्ली में बेचने की दोषी दो महिलाओं को 10-10 साल की सजा

गुमला की चार नाबालिग स्कूली छात्राओं को काम दिलाने के नाम पर दिल्ली में बेचने की दोषी रायडीह जमगई निवासी ललिता कुमारी व गोधेश्वरी कुमारी को एडीजे-वन दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने 10-10 साल की सजा सुनायी. 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

धनबाद में मिठाई दुकानदार को मारी गोली, पुलिस ने किया अरेस्ट 

बाघमारा, शंकर प्रसाद साव: धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे दो पक्षों के बीच मामूली विवाद में युवक ने दिनदहाड़े बीच बाज़ार में मिठाई दुकानदार ललित चौहान पर गोली चलाकर कर दहशत फैला दी. हालांकि दुकानदार को गोली नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गये. गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. भीड़ ने आरोपी युवक सागर विश्वकर्मा की जमकर पिटाई कर दी और उनके हाथ से देसी पिस्तौल छीन लिया. मौके पर पहुंचे बाघमारा पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी युवक के पास से एक देसी पिस्तौल, एक खोखा, मैगजीन में भरी दो जिंदा गोली, एक पंजा (फाइटर), मोबाइल एवं स्कूटी बरामद कर लिया है. आरोपी युवक सागर विश्वकर्मा (28 वर्ष) बाघमारा काली मंदिर निवासी तुलसी विश्वकर्मा का पुत्र है.

सरायकेला में अपराधियों ने महिला को मारी गोली, हालत नाजुक

सरायकेला/कुचाई : सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ईचाहातु गांव की एक महिला को अपराधियों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार कुचाई की छोटासेगोई पंचायत के ईचाहातु गांव के अनिल गुंजा की पत्नी दशमती गुंजा अपने घर के पास कुछ काम कर रही थी. इस दौरान बाइक पर आये एक युवक ने दशमती गुंजा को गोली मार दी. गोली महिला के सीने के दाहिने हिस्से में फंस गयी है. हालत नाजुक है. एमजीएम में डॉक्टर इलाज में जुटे हैं.

जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

नामकुम, राजेश वर्मा. रांची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत महिलौंग सरला बिरला स्कूल के समीप चाउमिन खा रहे आरा गेट निवासी अनिल कुमार उर्फ कल्लू यादव को अपराधियों ने गोली मार दी. आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. परिजन मेडिका लेकर गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.

गुमला में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

गुमला जिला अंतर्गत भरनो प्रखंड की एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दुष्कर्म के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ये जानकारी सर्किल इंस्पेक्टर एसएन मंडल व थानेदार कृष्णा कुमार तिवारी ने दी.

मरीज की मौत पर अस्पताल में हंगामा, जड़ा ताला

तोरपाः खूंटी के रेफरल अस्पताल तोरपा में डॉक्टर के नहीं रहने से घायल मरीज की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को जकर हंगामा किया. ग्रामीणों अस्पताल गेट में ताला जड़ दिया तथा अस्पताल के सामने रांची सिमडेगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार तोरपा थाना क्षेत्र के कसमार गांव निवासी वीरेंद्र मांझी (50वर्ष) शुक्रवार को ट्रैक्टर चला रहे थे. इसी क्रम में गांव के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था.

दस वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म करने के दोषी को आजीवन कारावास

सरायकेला: दस वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में एडीजे वन अमित शेखर की अदालत ने दोषी भुगलु महली को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. इसके साथ ही बीस हजार का जुर्माना लगाया. मामला गम्हरिया थाना क्षेत्र में वर्ष 2018 का है.

हजारीबाग में ईडी की कार्रवाई, इजहार अंसारी के घर से मिले 3 करोड़ रुपये

हजारीबाग में ईडी ने पूजा सिंघल से जुड़े लोगों के यहां छापामारी की. इसमें 3 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये पैसे हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी केयहां से मिले हैं. यह भी पता चला है कि इजहार अंसारी के नाम पर एक दर्जन से अधिक शेल कंपनियां चलतीं थीं.

जमशेदपुर में विहिप नेता के भाई समेत दो की सांड ने ली जान

जमशेदपुर : साकची शीतला मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे सड़क पर घूम रहे सांड ने दो लोगों के उठा कर पटक दिया. इस क्रम में में उनकी मौत हो गयी. मृतकों में एक अशोक अग्रवाल (63) विहिप के प्रमुख सुमन अग्रवाल के बड़े भाई हैं, जबकि एक अन्य साकची निवासी राज किशोर सिंह (56) गार्ड का काम करते हैं. सांड का आतंक देख घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. वहां मौजूद लोग अपनी जान किसी तरह बचा कर भागते दिखे. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सांड को घेर कर रखा.

अशोक कुमार सिंह के अलग-अलग ठिकानों पर ED का छापा

कोल लिंकेज मामले में भी ईडी की कार्रवाई चल रही है. बताया जा रहा है कि जेएसएमडीसी के पूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार सिंह के अलग-अलग ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी कर रही है. अशोक सिंह की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट पर हुई थी. बताया जाता है कि इन्हें निलंबित आईएएस पूजा सिंघल का संरक्षण प्राप्त था

कोडरमा में चोरों ने बंद पड़े घरों को बनाया निशाना, लाखों की चोरी

कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नम्बर तीन में गुरुवार की रात्रि ने अज्ञात चोरों ने अलग अलग स्थानों पर तीन बंद पड़े घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया.घटना की सूचना मिलते ही,थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया.

झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई, पूजा सिंघल से जुड़ा है मामला

झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई चल रही है. बताया जा रहा है कि IAS पूजा सिंघल के मामले में रांची, हजारीबाग और रामगढ़ में ईडी कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा सीएम सुमन कुमार के घर से मिले पैसे के मामले में ईडी जानकारी जुटा रही है. बता दें कि हजारीबाग के 13 जगहों पर ईडी कार्रवाई कर रही है. एजाज अंसारी और उससे जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की बात सामने आ रही है.

टाटा संस्थापक दिवस को लेकर आज दोपहर के बाद रहेगी नो इंट्री

जमशेदपुर. संस्थापक दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने तीन मार्च से नो इंट्री के समय में फेरबदल किया है. जिसके तहत तीन मार्च से पांच मार्च तक दोपहर तीन बजे से रात 12 बजे तक नो इंट्री रहेगी. दौरान शहर में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. गुरुवार को उपायुक्त, एसएसपी और ट्रैफिक डीएसपी ने इसपर संयुक्त निर्देश जारी किया है.

झामुमो आज सौंपेगा टाटा स्टील प्रबंधन को ज्ञापन

जमशेदपुर : झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को टाटा स्टील प्रबंधन से मिलकर का ज्ञापन सौंपेगा. कदमा में चल रहे केस को वापस लेने, झारखंड आंदोलनकारियों व उनके परिवार का अस्पताल में मुफ्त इलाज, आंदोलनकारियों के आश्रितों को कंपनी में नौकरी, शहर के पार्क व चौक-चौहारों को शहीदों के नामकरण करने की मांग शामिल है. यह जानकारी झामुमो नेता सह बीस सूत्री कार्यक्रम कमेटी के सदस्य प्रमोद लाल ने दी.

संस्थापक दिवस आज, मुख्य गेट पर होगा भव्य कार्यक्रम

टाटा स्टील और जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा का जयंती समारोह टाटा स्टील के मुख्य गेट पर आज होगा. इसमें टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा, एमडी टीवी नरेंद्रन समेत वरीय अधिकारी शामिल होंगे. यहां विभिन्न कंपनियों और प्लांट की झाकियां निकाली जायेगी.

सरायकेला में अप्रेंटिस रोजगार मेला कल

सरायकेला जिले में चार मार्च को अप्रेंटिस रोजगार मेले का आयोजन होगा. इस मेले का आयोजन ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल कर रहा है. इस मेले में देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल होंगी और क्षेत्र के आदिवासी युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करायेगी. कंपनियां आदिवासी युवाओं को दो-पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के निर्माण में सहयोग देने के लिए ट्रेंड टेक्नीशियन बनाने में मदद करेगी. उम्मीद है कि झारखंड के हजारों आदिवासी युवा इस रोजगार मेले में शामिल होंगे. केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मेले का उद्घाटन करेंगे. यह रोजगार मेला झारखंड के आदिवासी युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मुहैया करायेगा.

17 मार्च को समरी लाल के निर्वाचन मामले की सुनवाई

हाइकोर्ट के जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत ने कांके विधायक समरी लाल के निर्वाचन को चुनाैती देनेवाली चुनाव याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के दाैरान प्रार्थी के आग्रह को स्वीकार किया. अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी. इससे पहले प्रार्थी की ओर से समय देने का आग्रह किया गया. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी सुरेश बैठा ने चुनाव याचिका दायर की ह

आज पेश होगा झारखंड का बजट

राज्य सरकार आज तीन मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करेगी. सरकार द्वारा पेश किये जाने वाले बजट के 1,12,000 करोड़ रुपये के होने का अनुमान किया जा रहा है. अगले वित्तीय वर्ष के दौरान विकास योजनाओं के लिए बजट आकार का 56 प्रतिशत और स्थापना खर्चके लिए 44 प्रतिशत का प्रावधान किये जाने का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें