17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: CM हेमंत सोरेन ने गंजिया में खरकई नदी पर बराज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

CM हेमंत सोरेन ने गंजिया में खरकई नदी पर बराज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

Jharkhand Breaking News: Cm हेमंत सोरेन ने गंजिया में खरकई नदी पर बराज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
Jharkhand breaking news: cm हेमंत सोरेन ने गंजिया में खरकई नदी पर बराज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण 1

सरायकेला : खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होने सरायकेला पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करने के बाद गम्हरिया के गंजिया में खरकई नदी पर बराज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. बता दें कि सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत इस बराज का निर्माण हो रहा है.

कोडरमा में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को मिली 7 साल की सजा

कोडरमा : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय तरुण कुमार की अदालत ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी खेसमी निवासी बैकुंठ साव को धारा 307 एवं पोक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत दोषी पाते हुए सात साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी पर 20 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माने की राशि नहीं दिए जाने पर एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. बता दें कि मरकच्चो थाना में कांड संख्या 228/13 पोक्सो एक्ट 24/19 के तहत मामला दर्ज किया गया था. कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष से एपीपी प्रदीप कुमार मंडल जबकि बचाव पक्ष से अधिवक्ता मोहन प्रसाद ने दलील रखी. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने और अभिलेख पर उपस्थित साक्ष्यों को देखते हुए आरोपी बैकुंड साव को दोषी पाते हुए सजा सुनाई है.

रामगढ़ के गोला में 4 दिनों से लापता व्यवसायी पुत्र का कुआं में मिला शव

गोला (रामगढ़) : रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला थाना क्षेत्र स्थित हाई स्कूल, डभातु के समीप सोमवार को एक युवक का शव बरामद हुआ है. इसकी शिनाख्त डबातू निवासी प्रियांशु प्रसाद के रूप में की गयी है. यह युवक पिछले चार दिनों से लापता था. शव मिलते ही मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि 27 जनवरी को मनोज कुमार द्वारा अपने पुत्र प्रियांशु राज (17 वर्ष) का अपहरण होने का मामला गोला थाना में दर्ज कराया था. इसके बाद से पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. कई लोगों से पूछताछ भी किया गया था, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था. आज कुछ लोगों द्वारा कुएं के समीप जाने पर इसका तैरता हुआ शव दिखाई दिया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया. शव निकाले जाने के बाद देखा गया कि इसके शरीर व सिर पर गंभीर चोट लगी है. परिजनों का कहना है कि इसकी हत्या कर यहां फेंक दिया गया है. इधर, पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए खोजी कुत्ता भी मंगाया. जिसके बाद खोजी कुत्ता भी पुलिस के जांच में सहयोग कर रहा है. बताया जाता है कि प्रियांशु 26 जनवरी को अपने घर से दुकान जाने के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा. इसके कुछ देर बाद उसका मोबाइल भी बंद हो गया. जिससे परिजन काफी परेशान हो गये. इसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन वह नहीं मिला.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के सहयोगी सुनील सिन्हा का निधन

हजारीबाग : शहर के समाजसेवी रामनगर निवासी 65 वर्षीय सुनील कुमार सिन्हा का निधन सोमवार को दिल्ली स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. श्री सिन्हा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर आते ही पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई. सुनील सिन्हा की लोकप्रियता शहर के अलावा झारखंड में भी काफी रही है. सामाजिक तथा धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे. जरूरतमंदों को आर्थिक मदद करने में कभी पीछे नहीं रहते थे. वे अपने खर्च से कई वर्षों तक धर्म प्रेमियों को कांवर यात्रा कराने के लिए सुल्तानगंज और देवघर आने-जाने की सुविधा मुहैया कराते थे. एक सफल व्यवसायी के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी उनकी जड़ें काफी गहरी थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से उनका बेहतर संबंध था. दिल्ली से उनका पार्थिव शरीर लाया जा रहा है मंगलवार को मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र, पुत्रवधू , पौत्र ,पौत्री समेत कई बंधु बांधव छोड़ गये. उनके निधन से न सिर्फ परिवार को बल्कि पूरे समाज की अपूरणीय क्षति हुई है.

पटना में 1 फरवरी को होगी झारखंड के राजद नेताओं की बैठक

गोड्डा के पूर्व विधायक व राजद के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने बताया कि झारखंड के प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक 01 फरवरी को पटना में होगी. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय पटना में आयोजित बैठक में झारखंड के विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक समेत अन्य भाग लेंगे. ये जानकारी प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने दी.

हिट एंड रन मामले में कांग्रेस नेता सौरव अग्रवाल को 8 साल जेल, 1 लाख जुर्माना

चक्रधरपुर: अपनी कार से कुचलकर 7 लोगों की जान लेने वाले युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सौरभ अग्रवाल को न्यायालय ने 8 साल की सजा सुनायी है. इसके अलावा एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

स्थानीय नीति विधेयक को वापस करने पर भड़के CM हेमंत सोरेन, कहा- BJP कर रही परेशान

सरायकेला : खतियानी जोहार यात्रा में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति विधेयक राज्यपाल रमेश बैस द्वारा सरकार को वापस करने के मामले में सीएम ने कहा कि यह कोई नयी बात नहीं है. राज्यपाल के माध्यम से बीजेपी झारखंड सरकार को परेशान कर रही है. कहा कि यह दिल्ली या अंडमान निकोबार नही है, यह झारखंड है. यहां सरकार जो चाहेगी, वही लागू होगा. कहा कि विधेयक कानून संगत नहीं है. यह अजीब बात है. साढ़े तीन करोड़ लोग सरकार बनाए हैं. वह बोका नही है. विधेयक को असंवैधानिक बोलते हैं. कहते हैं कि ऐसा नहीं लाना चाहिए जिसमें विवाद हो. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या आदिवासी-मूलवासी को नौकरी देना गलत है. कहा कि लड़ाई शुरू हुई है. हम हर जंग जीते हैं. आगे भी जीतेंगे.

अभी तो झांकी है, दो साल बाकी है : सत्यानंद भोक्ता

सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : खतियानी जोहार यात्रा को संबोधित करते हुए राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति विधेयक को राज्यपाल ने वापस कर दिये हैं. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग नहीं चाहते कि राज्य में विकास हो. यही कारण है कि बीजेपी हमेशा हेमंत सरकार को अस्थिर करने में लगी है. इसके बावजूद वर्तमान सरकार मजबूत है. गिरने वाली नहीं है. उन्होंने बढ़ती महंगाई का ठिकरा बीजेपी पर फोड़ा. श्रम मंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक विकास अब पहुंच रहा है. इससे बीजेपी को परेशानी हो रही है. कहा कि अभी तो झांकी है, दो साल बाकी है. राज्य के सभी उपचुनाव जीते हैं. आगे रामगढ़ उपचुनाव भी जीतेंगे.

जो 1932 की बात करेगा, वही गांव में प्रवेश करेगा : चंपई सोरेन

सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : खतियानी जोहार यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि 1932 खतियान आधारित ही झारखंड की पहचान होगी. इस दौरान उन्होंने एक नारा दिया कि जो 1932 की बात करेगा वही गांव में प्रवेश करेगा. अलग राज्य के निर्माण के लिए सरायकेला- खरसावां के कई वीरों ने अपनी शहादत दी. पूर्वजों ने अंग्रेजों की गुलामी स्वीकार नहीं किया था. सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट बना. अंग्रेजों को तीर के नोंक से जवाब दिया था. कहा कि शिबू सोरेन के नेतृत्व में आंदोलन हुआ. इसके बाद झारखंड अगल राज्य बना. कहा कि यहां के आदिवासियों ने अपने संघर्ष से झारखंड को अलग राज्य दिलाया. अब 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति भी संघर्ष से लागू कराएंगे. कहा हि शिबू सोरेन ने झारखंड बनाया है. अब हेमंत सोरेन इससे संवारने का काम कर रहे हैं. खतियान चाहिए, तो संघर्ष करना ही होगा. उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर प्रहार किया. कहा कि राज्य में 20 साल तक शासन किया, लेकिन राज्य में विकास नहीं के बराबर किया.

झारखंड की जनता BJP की चाल को समझ चुकी है, समय आने पर मिलेगा जवाब : बन्ना गुप्ता

सरायकेला : खतियानी जोहर यात्रा में लोगों को संबोधित करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. कहा कि बीजेपी की चाल को जनता समझ चुकी है. झारखंड शहीदों की भूमि है. सीधे-साधे सरल लोग हैं. कहा कि कैबिनेट की बैठक होती है, तो पेट में दर्द होता है कि नया क्या निर्णय लेने वाले हैं. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में राज्य आगे बढ़ रहा है.

सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे बिरसा मुंडा स्टेडियम

Jharkhand Breaking News: Cm हेमंत सोरेन ने गंजिया में खरकई नदी पर बराज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
Jharkhand breaking news: cm हेमंत सोरेन ने गंजिया में खरकई नदी पर बराज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण 2

सीएम हेमंत सोरेन सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंचे. मंत्री चंपई सोरेन, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बन्ना गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा कार्यक्रम में मौजूद हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण में आज सरायकेला पहुंचेंगे. बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर लोग पहुंचने लगे हैं.

धनबाद के कुमारधुबी बाजार पहुंचीं विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, मुआवजा का दिया भरोसा

धनबाद के कुमारधुबी बाजार में अगलगी की सूचना मिलते ही विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी कुमारधुबी बाजार पहुंचे और घटना की जानकारी ली. प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. अंचल कार्यालय द्वारा प्रभावित दुकानदार की सूची तैयार की गयी.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राज्यपाल रमेश बैस व सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रांची के मोरहाबादी की बापू वाटिका स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं राज्यसभा सांसद महुआ माजी समेत अन्य ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

जेबीवीएनएल आज डीसी को सौंपेगी जांच रिपोर्ट

धनबाद: पुराना बाजार स्थित आरसी हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल में लगी आग की घटना से संबंधित जांच रिपोर्ट जेबीवीएनएल सोमवार को उपायुक्त को सौंपेगी. आग लगने का कारणों का पता लगाने के लिए उपायुक्त संदीप सिंह ने जेबीवीएनएल को जांच का निर्देश दिया था. शनिवार और रविवार को जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने हाजरा हॉस्पिटल पहुंच आग लगने के कारणों की पड़ताल की. बता दें कि हाजरा हॉस्पिटल के गोदाम में शॉट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है. जेबीवीएनएल की प्रारंभिक जांच में आग लगने वाले स्थल पर किसी तरह का इलेक्ट्रिक तार नहीं पाया गया.

धनबाद के कुमारधुबी बाजार में लगी आग, कई दुकानें जलकर राख

धनबाद: कुमारधुबी बाजार में लगभग डेढ़ बजे रात में आग लग गयी. इसमें लगभग डेढ़ दर्जन दुकानें जलकर राख हो गयीं. फायरब्रिगेड, पुलिस व स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. सुबह बीडीओ व अन्य अधिकारी पहुंचे और मुआवजा का भरोसा दिया. इसमें करीब एक करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है.

निजी कंपनियों में 75% आरक्षण के मुद्दे पर आज विस कमेटी की बैठक

निजी कंपनियों में स्थानीय को 75 प्रतिशत आरक्षण के मामले में विधानसभा विशेष कमेटी की बैठक सोमवार को विधानसभा में होगी. झामुमो के मुख्य सचेतक नलिन सोरेन कमेटी के संयोजक हैं. वहीं विधायक प्रदीप यादव, सुदिव्य सोनू, नारायण दास और भूषण बाड़ा सदस्य हैं. विधानसभा में निजी कंपनियों में 40 हजार वेतन से कम की नौकरियों में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को बहाल करने संबंधी विधेयक विधानसभा से पारित हुआ था.

CM हेमंत सोरेन का सरायकेला दौरा आज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 30 जनवरी (सोमवार) को खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण में सरायकेला पहुंचेंगे. सीएम 12.30 बजे स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां पर वे खतियानी जोहार यात्रा के तहत आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जहां तैयारी कर ली गयी है, खतियानी जोहार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासन द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें