Jharkhand Breaking News LIVE: गिरिडीह पुलिस ने 4 साइबर अपराधियों को धर दबोचा
Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
गिरिडीह पुलिस ने 4 साइबर अपराधियों को धर दबोचा
गिरिडीह पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बगोदर थाना क्षेत्र के नावाडीह में छापेमारी कर इनको गिरफ्तार किया. इनके नाम जीत कुमार दास, अनुज पंडित, शिवा साव और सूरज कुमार साव हैं.
हेमंत सोरेन अब भी लापता, उनके ठिकानों से मिले 36 लाख रुपए
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभी भी लापता हैं. ईडी की टीम ने उनके दिल्ली स्थित आवास से 36 लाख रुपए नकद और दो कार जब्त की है. ईडी की टीम जमीन घोटाला से जुड़े धनशोधन मामले में उनके दिल्ली स्थित आवास पर जांच करने के लिए गई थी. सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है.
Tweet
जमशेदपुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 31 जनवरी का कार्यक्रम स्थगित
जमशेदपुर के बिष्टुपुर गोपाल मैदान में 31 जनवरी 2024 को निर्धारित अबुआ आवास के कोल्हान प्रमंडलीय कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार सुबह से लेकर शाम तक डीडीसी, एसडीओ, डीटीओ समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी लगे हुए थे. देर शाम को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के स्थगित होने की सूचना रांची राज्य मुख्यालय से डीसी कार्यालय को प्राप्त हुई.
राज्यपाल ने मुख्य सचिव और गृह सचिव को किया तलब
मुख्यमंत्री के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की वजह से चल रही राजनीतिक गहमागहमी के बीच राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मुख्य सचिव और गृह सचिव को तलब किया है. मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक राजभवन पहुंच चुके हैं.
भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया मुरी आज रद्द
लिंक रेक के विलंब से चलने की वजह से रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया-मुरी) 30 जनवरी 2024 को भुवनेश्वर से रद्द रहेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 4 फरवरी का धनबाद दौरा स्थगित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 4 फरवरी का धनबाद दौरा स्थगित हो गया है. उन्हें हर्ल फैक्ट्री के कार्यक्रम में शामिल होना था. इसके पहले भी एक बार पीएम मोदी का कार्यक्रम स्थगित हो चुका है.
बाबूलाल मरांडी बोले- 40 घंटे से लोकलाज त्यागकर लापता हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तंज कसा है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा है कि 40 घंटे से हमारे मुख्यमंत्री लोकलाज त्यागकर लापता हैं. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन के फोटो वाला ग्राफिक्स पोस्ट किया है, जिस पर लिखा है- पहली बार मुख्यमंत्री लापता.
Tweet
सर्किट हाउस में आज विधायकों की बैठक, शामिल हो सकते हैं हेमंत सोरेन
झारखंड में सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों की बैठक सर्किट हाउस में होगी. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भी शामिल होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सोमवार की देर रात अपने आवास पर पहुंचे. बता दें कि दिल्ली में सोमवार को सुबह-सुबह ईडी की टीम ने रेड मारी थी. हालांकि, ईडी की टीम को सीएम हेमंत सोरेन वहां नहीं मिले. ईडी की टीम झारखंड भवन और शिबू सोरेन के आवास पर भी गई थी. झामुमो कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आवास और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रांची स्थित कार्यालय के पास धारा 144 लगा दी गई है.
कोल्हान के तीनों जिलों के झामुमो कार्यकर्ता आज करेंगे राजभवन मार्च
पूर्वी सिंहभूम समेत कोल्हान के सभी तीन जिलों के झामुमो कार्यकर्ता मंगलवार को राजभवन मार्च करेंगे. पूर्वी सिंहभूम जिला समिति ने सभी प्रखंड व पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को कार्यक्रम में शामिल होने का निर्देश दिया है. झामुमो का आरोप है कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और हेमंत सोरेन को परेशान कर रही है.
सीएम आवास में जुटे विधायक, आज सामने आएंगे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास में सत्ता पक्ष के विधायक पहुंच चुके हैं. सोमवार की रात ही कांग्रेस, झामुमो और भाकपा (माले) के कुल 35 विधायक सीएम आवास पहुंच गए थे. मुख्यमंत्री सचिवालय के आह्वान पर सभी विधायक यहां पहुंचे. खबर है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ट्रेसलेस (लापता) बताया है, आज (30 जनवरी) को सबके सामने आएंगे. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने यह जानकारी दी है. वहीं, झामुमो ने कहा है कि मुख्यमंत्री जहां भी हैं, सुरक्षित हैं और हमारे संपर्क में हैं.
एसएससी सीजीएल की 4 फरवरी की परीक्षा को स्थगित करने की मांग
झारखंड स्टेटस स्टूडेंट्स यूनियन (JSSU) ने झारखंड स्टेट सर्विस कमीशन की की ओर से आयोजित सीजीएल पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है. साथ ही 4 फरवरी को होने वाली सीजीएल की परीक्षा को स्थगित करने की मांग के समर्थन में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने महाआंदोलन का ऐलान किया है. छात्र आंदोलन से जुड़े संगठनों ने आंदोलन से पहले 30 जनवरी को राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान के ऑक्सीजन पार्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के प्रमुख देवेंद्रनाथ महतो ने यह जानकारी दी है.