13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी का लातेहार में विरोध, कांग्रेसियों की नो एंट्री

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी का विरोध, कांग्रेसियों के गांव में एंट्री पर रोक

लातेहार (आशीष टैगोर) : लातेहार जिले के मनिका प्रखंड की सिंजो पंचायत के केड़वाकरम गांव के आदिवासियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस सांसद के द्वारा की गयी अभद्र टिप्पणी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ज्ञात हो कि कांग्रेस सासंद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अभद्र टिप्पणी की थी. इसके खिलाफ शनिवार को गांव के आदिवासी समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर किसी भी कांग्रेसी को गांव में नहीं घुसने देने का निर्णय लिया है. ग्रामीण सहायक सिंह ने कहा कि आदिवासी समाज ऐसी मानसिकता को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.

झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक हिरासत में, जामताड़ा विधायक की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद

हावड़ा (कुंदन झा) : झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायकों (इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी व राजेश कच्छप) को ग्रामीण हावड़ा की पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी के साथ हिरासत में लिया है. ये सभी एक गाड़ी पर सवार थे और पूर्व मिदनापुर की ओर जा रहे थे. शनिवार देर शाम इनकी गाड़ी को पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास रोका गया. गाड़ी की तलाशी ली गयी. बताया जा रहा है कि गाड़ी में भारी मात्रा में कैश रखा हुआ था.

मंत्री का पैसा ह्वाइट करने के नाम पर लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार

कोडरमा (विकास) : पुलिस ने मंत्री के ब्लैक मनी को ह्वाइट करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गयानंद पासवान (पिता बालेश्वर पासवान) व संजय मिश्रा उर्फ लक्ष्मीकांत (पिता अशोक कुमार) दोनों निवासी हजारीबाग (सियारी सिंदूर कोर्रा) शामिल हैं.

थानेदार को कुचलने का प्रयास करने वाले सात मवेशी तस्करों को जेल

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिले के बिशुनपुर थाना के थानेदार को कुचलने का प्रयास करने वाले सात पशु तस्करों को शनिवार को पुलिस ने जेल भेज दिया. इनमें पशु तस्कर असलम कुरैसी (24 वर्ष), अमन अंसारी (20 वर्ष), मोबिन अंसारी (40 वर्ष), राजू कुरैशी (21 वर्ष), सरफराज अंसारी (29 वर्ष), बोलेरो चालक कुर्बान अंसारी (29 वर्ष), ट्रक चालक सह पशु तस्कर नितिन पाल (26 वर्ष ) ताजपुर जिला मुरादाबाद निवासी हैं.

लकड़ी लदा ट्रक समेत 5 चोर अरेस्ट, कार जब्त

हजारीबाग (अजय ठाकुर) : हजारीबाग जिले के चौपारण एनएच-टू के महूदी मोड़ से चुराया गया लकड़ी लदा ट्रक पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. पुलिस ने ट्रक चोरी कांड में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के पांच चोरों को भी अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से ट्रक चोरी में प्रयोग की गयी कार (बीआर 01 डीडब्ल्यू 8035) जब्त की गयी है. इसकी जानकारी बरही डीएसपी नाजीर अख्तर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फेंस कर दी. डीएसपी ने बताया कि 29 जुलाई को ट्रक चोरी होने की शिकायत महुदी-बारा निवासी यशवंत सिंह ने थाने में दर्ज करायी थी.

लोयोला दिवस का आयोजन, विद्यार्थियों को मिले टिप्स

खूंटी (चंदन कुमार) : लोयोला हाईस्कूल मैदान में शनिवार को लोयोला दिवस मनाया गया. इस अवसर पर लोयोला इंटर कॉलेज, लोयोला हाईस्कूल और लोयोला इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के कई टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा इंसान के सर्वांगीण विकास करती है. बुनियाद अच्छी रहने पर भविष्य भी अच्छा बनेगा. उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन के महत्व की जानकारी दी. विद्यार्थियों को लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. सोशल मीडिया के दुष्परिणाम की जानकारी देते हुए कम से कम उपयोग करने की सलाह दी.

उपायुक्त ने किया 1 करोड़ 46 लाख 91 हजार रुपये की परिसंपत्ति का वितरण

लोहरदगा (गोपी कुंवर): उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा आज मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना 2021-22 अंतर्गत कुल 16 लाभुकों के बीच 1,46,91000 (एक करोड़ 46 लाख 91 हजार रुपये) रुपये का भुगतान किया गया. समेकित जनजाति विकास अभिकरण, लोहरदगा की ओर से समाहरणालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित लाभुकों को इससे संबंधित भुगतान का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया.

राज्यपाल रमेश बैस पहुंचे रिम्स, पद्मश्री सिमोन उरांव के स्वास्थ्य की ली जानकारी

रांची (बिपिन सिंह) : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस शनिवार को रिम्स पहुंचे और पद्मश्री सिमोन उरांव से मिलकर उनकी सेहत की जानकारी ली. इस दौरान राज्यपाल ने न्यूरोलॉजी विभाग में इलाजरत पद्मश्री का हाथ थामकर उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप जल्द स्वस्थ्य होंगे.

घाटशिला में महिला ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

पूर्वी सिंहभूम (अजय कुमार पांडेय) : घाटशिला थाना क्षेत्र के काशिदा के बनबेड़ा गांव में शनिवार को एलआइसी एजेंट गणेश मंडल की 37 वर्षीया पत्नी सावित्री मंडल ने ओढ़नी के सहारे घर में फांसी लगा ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की छानबीन में जुटी है. मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि जब घटना घटी, तो वे घर में नहीं थे. उन्हें पुत्र ने मोबाइल पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पति और पत्नी के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं था. पत्नी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

सिंचाई नाला शिलान्यास कार्यक्रम में हंगामा, मारपीट

पूर्वी सिंहभूम (संजय सरदार) : पोटका प्रखंड के कोवाली थाना क्षेत्र की जामदा पंचायत अंतर्गत बड़ा भालकी में सिंचाई नाला शिलान्यास के दौरान संवेदक के प्रतिनिधि के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट का आरोप जिला परिषद सदस्य सविता सरदार के पति मनोज सरदार एवं उनके समर्थकों पर लगा है. इस दौरान शिलापट्ट को भी तोड़ दिया गया. इधर, हंगामे के बाद शिलान्यास कारने पहुंचे जमशेदपुर के सांसद विद्युत,वरण महतो एवं विधायक संजीव सरदार शिलान्यास किये बगैर लौट गये. शिलान्यास कार्यक्रम की सूचना जिला परिषद सदस्य सविता सरदार को नहीं दी गयी थी. इससे नाराज जिप सदस्य श्रीमती सरदार अपने पति मनोज कुमार सरदार एवं समर्थकों के साथ बड़ा भालकी पहुचीं. इस दौरान जमकर हंगामा किया. जिप सदस्य सविता सरदार ने मारपीट और शिलापट्ट तोड़ने से इनकार किया है.

वज्रपात में तीन झुलसे, दो लोगों की मौत

गिरिडीह (कुमार गौरव) : बगोदर थाना क्षेत्र के माहुरी में बारिश के दौरान वज्रपात में तीन लोग झुलसे गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियो के द्वारा इलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाबत बताया जाता है कि माहुरी में बारिश के दौरान एक पेड़ के नीचे तीन लोग बारिश से बच रहे थे, तभी वज्रपात की घटना हुई. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल हैं. इधर, घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है.

सरायकेला खरसावां में नवविवाहित ने की खुदकुशी

सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के अंर्तगत जुगीतोपा गांव में एक नवविवाहित महिला छुटकी रानी महतो ने घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची राजनगर पुलिस ने महिला के पति राजू महतो को हिरासत में ले लिया है.

जेएलएन कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या

चक्रधरपुर जेएलएन कॉलेज की छात्रा ने अपने घर के बाथरुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के पोर्टर खोली निवासी रेलवे लोको पायलट कर्मचारी नकुल रवि दास की 19 वर्षीय पुत्री कुमारी सरिता ने अपने घर रेलवे क्वार्टर नंबर डी 2/9 के बाथरुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में स्नातक में एडमिशन लिया था.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता साक्ष्य के अभाव में बरी

पुलिस को धमकी देने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को एमएलए - एमपी स्पेशल कोर्ट चाईबासा के न्यायाधीश ऋषि कुमार की अदालत ने साक्ष्य अभाव में बरी कर दिया. जजमेंट के बाद बन्ना गुप्ता रांची रवाना हो गये. 25 फरवरी 2013 को पूर्वी सिंहभूम जिला के कदमा थाना के सहायक अवर निरीक्षक दिलेश्वर सिंह के बयान पर धमकी देने का मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने जेल में बंद उनके एक कार्यकर्ता की केस डायरी न्यायालय में नहीं भेजने को कहा था. इसके बावजूद उन्होंने भेज दिया था. इसी को लेकर बन्ना गुप्ता ने धमकी दी थी.

चापाकल का पुराना पाइप चुराते दो धराये

चाकुलिया नगर पंचायत के अंतर्गत सुगनीबासा स्कूल के समीप स्थित पुराना पंचायत भवन से चापाकल का पुराना पाइप चोरी करते पश्चिम बंगाल स्थित झाड़ग्राम के शंकर मल्लिक एवं झंटू मल्लिक को नगर पंचायत कर्मियों ने दबोच लिया. इसकी सूचना चाकुलिया पुलिस को दी गई. चाकुलिया थाना के एसआई जयकांत राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें