21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: धनबाद के कुसुंडा में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

धनबाद के कुसुंडा में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत

कुसुंडा : धनबाद स्थित कुसुंडा तालाब में नहाने गये गोधर बेलदारिया बस्ती निवासी लाला चौहान के एकलौते पुत्र प्रेम कुमार चौहान (22 वर्ष) डूबने लगा. इसी बीच तालाब के आस-पास नहा रहे लोगों ने प्रेम को पानी में डूबते देख पानी से बाहर निकाला, तो उसे अचेत पाया. इस दौरान एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के बारे में मृतक के पिता लाला चौहान ने बताया कि सपरिवार घनुडीह गये हुए थे. घनुडीह में गांधी चबूतरा के पास शुक्रवार की सुबह गोफ में समाया व्यक्ति परमेश्वर चौहान मेरा बड़ा साला था. रविवार को घनुडीह से लौटने पर घर में नहाने के लिए पानी नहीं रहने पर प्रेम दोपहर लगभग पौने दो बजे के करीब कुसुंडा तालाब नहाने के लिए गया था. इसी बीच लोगों ने प्रेम की तालाब में डूबने की सूचना दी. जिसके बाद कुसुंडा तालाब के पास पहुंचा, तो प्रेम की सांस चल रही थी, लेकिन प्रेम अचेत पड़ा था. जिसे बस्ती के लोगों के सहयोग से अस्पताल ले गया.जंहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

देवघर में रंगदारी को लेकर घर में तोड़फोड़ और फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

देवघर: रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा बैरागी टोला के एक घर में घुसकर रंगदारी की मांग को लेकर 29 जुलाई की दोपहर करीब दो बजे 15 से 20 लड़कों ने गाली-गलौज, तोड़फोड़ की थी. दो महिलाओं की सोने की कनबाली व एक के गले से सोने की चेन छिनतई कर ली थी. इस क्रम में घर में रखा नकद 45,000 रुपये लेकर घरवालों को जान मारने की धमकी देते हुए भाग गए थे. शिकायत पर रिखिया थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल कर ही रही थी कि फिर देर रात करीब 11:50 बजे पिस्तौल लहराते हुए वे सभी पीड़िता के घर घुसे और खूब तोड़फोड़ की. गृहस्वामी के मुताबिक बदमाशों ने पीड़िता के घर के पास दो राउंड फायरिंग भी की है. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कृष्णा नगर कॉलोनी के 483 श्रद्धालुओं ने शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा का किया दर्शन

रांची: गुरु नानक सेवक जत्था की पहल पर आयोजित इस यात्रा में सभी श्रद्धालु सुबह 8:30 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी से रवाना हुए. यह जत्था रांची से चलकर दोपहर 11:45 बजे साकची स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा पहुंचा. वहां माथा टेकने के बाद सभी श्रद्धालु एकत्रित होकर प्रभात फेरी की शक्ल में गुरुद्वारा साहब पहुंचे. स्त्री सत्संग सभा की गीता कटारिया, मनजीत कौर, शीतल मुंजाल, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, रेशमा गिरधर,नीतू किंगर, ममता थरेजा, बबीता पपनेजा ने शबद का गायन किया. मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इस यात्रा के आयोजन में नानक सेवक जत्था के मनीष मिढ़ा, पवनजीत सिंह, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, पंकज मिढ़ा, अश्विनी सुखीजा, कमल मुंजाल, उमेश मुंजाल, कमल धमीजा, प्रवीण मुंजाल,चंदन मुंजाल, रवि मिढ़ा, हर्षित अरोड़ा,रमेश तेहरी, अजय मुंजाल, गुलशन मिढ़ा,मोहित मुंजाल,रवि अरोड़ा,पाली मुंजाल समेत अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई.

हजारीबाग के बड़कागांव में बस और टर्बो के बीच टक्कर, एक की मौत, 2 घायल

बड़कागांव : हजारीबाग- बड़कागांव रोड स्थित 13 माइल के पास बस और टर्बो के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में टर्बो ड्राइवर मो परवेज की मौत हो गयी. वहीं, बस ड्राइवर राजू ठाकुर और टर्बो का खलासी अर्जुन कुमार घायल हो गया. सड़क दुर्घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया गया. जानकारी मिलते ही बड़कागांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.

सिमडेगा में मोहर्रम जुलूस में तैनात एएसआई की बाईक की चपेट में आने से हुई मौत

सिमडेगा, रविकांत साहू : मुहर्रम जुलूस के दौरान ड्यूटी में तैनात बिहार के मोतिहारी स्थित बेतिया निवासी सहायक अवर निरीक्षक नूर मोहम्मद की बाईक की चपेट में आने से नमाजी कांप्लेक्स के निकट मौत हो गयी. इस घटना से कार्यक्रम स्थल पर पूरी तरह से अफरा-तफरी मच गई. मोहर्रम जुलूस शहरी क्षेत्र के महावीर चौक से निकलकर पुनः वापस भट्ठी टोली जा रही थी. जुलूस में सअनि नूर मोहम्मद ड्यूटी पर तैनात थे. इसी क्रम में नमाजी कांप्लेक्स के निकट देर शाम तेज रफ्तार से जा रही एक बाईक ने इसे अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर नूर मोहम्मद की मौत हो गयी. बाईक में सवार दो लोग भी घायल हो गये. सअनि नूर मोहम्मद व बाइक में सवार घायल रवि रोशन शर्मा और अनिम टोपनो को घटना स्थल से तत्काल उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में सअनि नूर मोहम्मद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दुर्घटना में घायल रवि रोशन शर्मा और अनिम टोपनो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसपी सौरभ कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. पूरे मामले की जानकरी ली. रात में ही मृतक नूर मोहम्मद के शव का मेडिकल टीम गठन करके पोस्टमार्टम करने की भी बातें कही गयी.

रांची के बुंडू टोल प्लाजा पर आजसू पार्टी ने दिया अनिश्चितकालीन धरना

Jharkhand Breaking News: धनबाद के कुसुंडा में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत
Jharkhand breaking news: धनबाद के कुसुंडा में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत 1

बुंडू (रांची), आनंद राम महतो : बुंडू स्थित रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग 33 पर टोल प्लाजा में आजसू पार्टी का अनिश्चतकालीन धरना शुरू हुआ. इस धरने को माकपा द्वारा भी समर्थन दिया गया. माकपा के पिंटू मोदक द्वारा माला पहना कर धरना में बैठे आजसू नेताओं को सम्मानित किया. धरने के शुरू होने के साथ ही बुंडू टोल प्लाजा में टोल टैक्स की वसूली ठप करा दी गई. धरने की अध्यक्षता कर रहे आजसू के रांची जिला वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा ने बताया कि उनकी मुख्य मांगें- बुंडू, तमाड़, सोनाहातु, राहे व अड़की प्रखंडों के निजी चार पहिया वाहनों से टोल टैक्स की वसूली नहीं करने समेत कई मांगों को लेकर धरना दिया. धरना पर बैठै लोगों से बात करने एसडीएम अजय कुमार साव मौके पर पहुंचे. इस दौरान कई बिंदुओं पर सहमति बनी. इस मौके पर बुंडू सीओ राजेश डुंगडुंग और बीडीओ संध्या मुंडू भी मौजूद थी. सोमवार को दोबार वार्ता होगी. इस धरने पर राज किशोर कुशवाहा के अलावा केंद्रीय सचिव संजय महतो ,जिला परिषद सदस्य मानकी विजय सिंह, गुंजन मुंडा, जिला परिषद सदस्य बुंडू परमेश्वरी शांडिल, ताराचंद सिंह मुंडा, हरिहर महतो, गोवर्धन मछुआ, जगदीश गुप्ता, योगेश्वर महतो, जगदीश महतो समेत अन्य लोग बैठे थे.

मणिपुर हिंसा के खिलाफ 1 अगस्त को राजभवन के समक्ष देंगे धरना

रांची: मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में I-N-D-I-A के गठबंधन दलों की बैठक झारखंड मुक्ति मोर्चा की पहल पर हुई. इसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि सभी दल के लोग 1 अगस्त को राजभवन के समक्ष धरना देंगे. मणिपुर की घटना पर नेताओं ने कहा कि मणिपुर की घटना देश को शर्मसार करने वाली है. लोकतंत्र व भारत के संवैधानिक मूल्यों की हत्या है. इसमें झामुमो जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम, सचिव हेमलाल महतो, सीपीआई के जिला सचिव अजय कुमार सिंह, आरजेडी के धर्मेंद्र कुमार, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश किरण महतो, टीएमसी के प्रकाश साहू, सीपीएम के एसके रॉय, आप के अविनाश नारायण, जेडीयू के श्रवण कुमार, माले के जगरनाथ उरांव, अश्वनी शर्मा, धरमवीर सिंह, देव महतो समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

खूंटी में रौतिया को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग ने पकड़ी जोर

खूंटी : अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद की बैठक रविवार को खूंटी स्थित तोरपा रोड में हुई. बैठक में समाज की बेहतरी और विकास को लेकर चर्चा किया गया. जिसमें वक्ताओं ने शिक्षा पर जोर देने और नशापान से दूर रहने की अपील की. इस अवसर पर रौतिया समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग को लेकर आगे की रणनीति तैयार किया गया. इसके तहत दो अक्टूबर को गुमला में तथा आठ अक्टूबर, 2023 को खूंटी में जन संघर्ष सह पदयात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया. वहीं, जल्द ही राज्य स्तर पर रांची में प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया. इस दौरान समाज को किसी भी राजनीतिक दल द्वारा महत्व नहीं दिये जाने पर रोष प्रकट किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से समाज के केंद्रीय अध्यक्ष लालदेव सिंह, केंद्रीय संगठन मंत्री हेमंत सिंह, प्रदेष अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, गुमला जिलाध्यक्ष जगेश्वर सिंह, खूंटी जिलाध्यक्ष जय कुमार सिंह, पुरूषोत्तम सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

पलामू में जिम करने के दौरान चोट लगने से घायल युवक की हुई मौत

पांडू : पलामू जिला अंतर्गत पांडू थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव के पूर्व वार्ड सदस्य उपेंद्र राम का 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार की मौत जिम करने के दौरान चोट लगने से हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृतक आकाश मेदिनीनगर में रहकर आईएससी की तैयारी कर रहा था. पिछले मंगलवार को डालटनगंज के जिम सेंटर में एक्सरसाइज करने के दौरान उसे चोट लगी थी. शुक्रवार को उसे दर्द होने लगा, तो मेदिनीनगर में डॉ राहुल अग्रवाल के यहां इलाज कराया गया. उसके बाद वह घर आ गया. शनिवार की सुबह सीने में अचानक दर्द बढ़ गया. परिजनों ने आनन- फानन में इलाज के लिए उसे रांची ले जा रहे थे. इस क्रम में चंदवा में उसकी मौत हो गयी. मृतक के पिता उपेंद्र राम बाहर निजी कंपनी में काम करते हैं. मृतक युवक महुगांवा पंचायत के मुखिया मदन राम का भतीजा था. घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है. युवक का अंतिम संस्कार झांझी नदी के घाट पर किया गया.

पलामू में राष्ट्रध्वज के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में 13 लोगों के खिलाफ FIR

मेदिनीनगर : चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान राष्ट्रध्वज के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में चैनपुर पुलिस ने 13 नामजद सहित आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शुक्रवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर, कंकारी से होकर निकाले गये मोहर्रम जुलूस के दौरान राष्ट्रध्वज के साथ छेड़छाड़ कर उसे लहराते हुए वीडियो एवं फोटो सामने आया था. इस मामले में चैनपुर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए छानबीन किया.जांच क्रम में मामला सही पाया गया. मालूम हो कि शुक्रवार को कल्याणपुर-कंकारी से होकर मुहर्रम पर नौवीं का जुलूस निकालकर डीजे बाजा के साथ निकाला गया था. जुलूस के दौरान राष्ट्रध्वज भी लहराया जा रहा था, लेकिन उसके साथ छेड़छाड़ की गयी थी. राष्ट्रध्वज के रंग तो संबंधित थे, लेकिन उजले रंग की पट्टी के बीच होने वाले अशोक चक्र को हटा दिया गया था. उसकी जगह उर्दू के कुछ शब्द लिखे गये थे. नीचे में तलवार का निशान बना दिया गया था. आसपास के लोगों ने जब तिरंगे में बदलाव देखा, तो उसकी तस्वीरें ले ली और उसे सोशल मीडिया में वायरल किया. इस संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में राष्ट्रध्वज के साथ छेड़छाड़ का मामला सही पाया गया. मामले में राष्ट्रध्वज का अपमान अधिनियम एवं भावनाएं आहत करने के संबंध में नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है. चैनपुर के थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने बताया कि मुहर्रम इंतेजामीयां कमेटी एवं अन्य 13 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जबकि आधा दर्जन से अधिक अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

हाइपरस्पेक्ट्रल डेटा एनालिटिक्स होगा गेम चेंजर, समापन समारोह में बोले बीआईटी मेसरा के वीसी प्रो इंद्रनील मन्ना

रांची: विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) ने 3 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक सेंटर फॉर क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स एंड डेटा साइंस, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित एवं एसईआरबी-डीएसटी द्वारा प्रायोजित चार सप्ताह के प्रशिक्षण और कौशल इंटर्नशिप के समापन समारोह में कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना ने कई दृष्टिकोण से सीखने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने 21वीं सदी के मुद्दों से निपटने के लिए डेटा केंद्रित दृष्टिकोण के महत्व पर प्रकाश डाला. हाइपरस्पेक्ट्रल डेटा एनालिटिक्स एक गेम चेंजर कैसे होगा, इसके बारे में विस्तार से बताया गया. कार्यक्रम आयोजक डॉ मनीष कुमार पांडेय ने एक्सिलरेट विज्ञान योजना के माध्यम से इस कार्यशाला को प्रायोजित करने के लिए विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) को धन्यवाद दिया. डीन और केंद्र के प्रमुख डॉ कुणाल मुखोपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान चलाएगा पासी समाज, कार्यकारिणी की बैठक में हुआ निर्णय

पतरातू, रामगढ़: पतरातू लेक रिजॉर्ट के समीप रविवार को अखिल भारतीय पासी समाज झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. झारखंड के कई जिलों से समाज के लोग शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने की. बैठक के दौरान पासी समाज के उत्थान के लिए जिला स्तर पर अध्यक्ष व सदस्यता बनाने पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही पिछली बैठक में पारित एजेंडा का समीक्षा व उसे लागू करने, गरीब परिवार की लड़कियों को सामूहिक शादी ब्याह कराने पर चर्चा की गई. वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि समाज में फैली नशाखोरी, अशिक्षा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल मजदूरी आदि बुराइयों को दूर करने के लिए संगठन के माध्यम से समाज के जागरूक व शिक्षित लोगों को जिम्मेवारी सौंप कर अभियान चलाया जाएगा. मौके पर सचिव नंद कुमार कैशिपर, अरविंद कुमार चौधरी, रामप्रवेश चौधरी, विजय कुमार चौधरी, आरपी चौधरी, रामबालक चौधरी, शंकर चौधरी, संजय कुमार शास्त्री, चंद्र चौधरी, बिहारी लाल ,देव कुमार चौधरी, लालबाबू चौधरी, श्रीभगवान चौधरी, राजेंद्र चौधरी, मुकेश चौधरी, मनोज कुमार, शंकर चौधरी, ओमकार चौधरी, आर एन चौधरी, विपुल चौधरी, योगेश्वर चौधरी, विजय कुमार चौधरी, तारकेश्वर चौधरी, भोला प्रसाद चौधरी, सुदेश्वर चौधरी, राजेंद्र प्रसाद चौधरी, मेवा लाल चौधरी, मनन चौधरी, दिलीप चौधरी आदि कई उपस्थित थे.

रांची जिला लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) कमेटी भंग, नये सिरे से होगा गठन

रांची : राजधानी रांची के ड्यूक मेंशन लाइन टैंक रोड स्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) कार्यालय में हुई अहम बैठक में रांची जिला कमेटी भंग कर दिया गया है. इस संबंध में जिलाध्यक्ष दिनेश सोनी ने कहा कि जिले के कुछ पदाधिकारी निष्क्रिय हैं और कुछ पदाधिकारी पार्टी को तोड़ने में लगे हैं. इन्हीं बातों को देखते हुए उपस्थित पदाधिकारियों ने रांची जिला लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) कमेटी को भंग करने का निर्णय लिया है. इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर वाहनों में पार्टी पदाधिकारी का बोर्ड लगाकर घूमते मिला, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश सोनी के अलावा आनंद वर्मा, सरवन कुमार, प्रदीप कुमार पासवान, अमित प्रजापति, रंजीत शुक्ला, रोहित कुमार, भास्कर कुमार, राजेंद्र कुमार, मुन्ना गौतम, ललन वर्मा एवं प्रमोद सिंह उपस्थित थे.

सैकड़ों समर्थकों के साथ चतरा के अशोक गहलोत आजसू पार्टी में हुए शामिल

रांची : मिशन 2024 को लेकर झारखंड की प्रमुख पार्टियां अपने जनाधार को मजबूत करने में जुट गयी है. आजसू पार्टी ने भी अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने और जनाधार बढ़ाने में लग गई है. इसी कड़ी में रविवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक मिलन समारोह में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में चतरा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गहलोत अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एक बार फिर आजसू पार्टी में शामिल हुए. इस मौके पर अशोक ने कहा कि आजसू पार्टी के नीति और सिद्धांत से प्रभावित होकर फिर से शामिल हुए हैं. वहीं, पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि चतरा एक आइडियल जगह है, जहां पर पार्टी के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है. कहा कि आजसू पार्टी आने वाले समय में अपना दमदार मौजूदगी दर्शाएगी. इस दौरान सुदेश महतो ने लॉ एंड आर्डर को लेकर राज्य सरकार पर सवाल भी खड़े किये.

हजारीबाग के चौपारण से दिनदहाड़े व्यवसाई का अगवा, लूटपाट कर अपराधी फरार

हजारीबाग जिले के चौपारण में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है की अब वे दिन दहाड़े बाजार में किसी भी घटना अंजाम दे रहे है. रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. चौपारण के प्रतिष्ठित मूर्ति मार्केट के मालिक बालेश्वर लाल वर्णवाल को उनके आवास के पास से ही अपराधियों ने दिन दहाड़े करीबन सात बजे अगवा कर लिया. बाद में पुलिस के बढ़ती दबिस को देख उन्हें मुंह पर गमच्छा बांधकर एनएचटू स्थित चोरदाहा के सुनसान जगह पर छोड़ दिया गया. गाड़ी में ले जाने के दौरान अपराधी उनके पास से गले में पहने सोने की चेन, अगूंठी, मोबाइल, चश्मा, एटीएम एवं नगद पर्स लेकर फरार हो गया. घटना के एक घंटे के अंदर पुलिस ने वर्णवाल को सुरक्षित घाटी से बरामद कर लिया है. अपराधियों की संख्या चार से पांच थी. सभी एक बोलेरो गाड़ी से उनके घर पास पहुंचे थे. बोलेरो पर सवार लोग उनके पास रुके और पता पूछने लगे. तभी पीछे सीट में बैठे दो अपराधी उतरे और उन्हें गाड़ी में बिठा लिया. जब तक आसपास में खड़े लोग कुछ समझ पाते कि उन्हें गाड़ी में लेकर अपराधी फरार हो गए. सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आ गयी.

झारखंड, बंगाल, ओडिशा के साथ पीएम करेंगे 31 को बैठक, रघुवर भी होंगे शामिल

पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 जुलाई को लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड, बंगाल, ओडिशा के लोकसभा-राज्यसभा के सभी सांसद व संगठन प्रभारियों की बैठक बुलायी है. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास भी शामिल होंगे. रघुवर दास रविवार को रांची से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 31 जुलाई की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रणनीति साझा करेंगे, जिस पर दिये गये टास्क पर सभी सांसद व पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर काम करेंगे. लोकसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी सभी प्रदेशों के सांसद-पदाधिकारियों से अलग-अलग दिन दिल्ली में बैठकें आयोजित कर रहे हैं.

भूमिज काउंसिल की बैठक आज

पोटका. झारखंड सरकार द्वारा नियोजन नीति से भूमिज भाषा को हटाये जाने के खिलाफ झारखंड ट्राइबल भूमिज काउंसिल की बैठक 30 जुलाई को गंगाडीह पंचायत भवन में दोपहर एक बजे से होगी. बैठक में झारखंड सरकार की नियोजन नीति से भूमिज भाषा को जोड़कर शिक्षक बहाली परीक्षा में भूमिज भाषा को जनजातीय भाषा के रूप में शामिल करने की मांग को लेकर रणनीति बनायी जायेगी. यह जानकारी झारखंड ट्राइबल भूमिज काउंसिल के सचिव युधिष्ठिर सरदार ने दी.

एनसीपीआर का सम्मेलन आज, मंत्री भी होंगे शामिल

रांची. बाल अधिकार पर चार राज्यों के प्रतिनिधि रविवार को राजधानी में मंथन करेंगे. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) का एक दिनी सम्मेलन सीसीएल के सभागार में होगा. इसमें चार राज्यों के 115 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसका उद्घाटन केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ मुंजपरा महेंद्र भाई करेंगे. यह जानकारी एनसीपीसीआर के अध्यक्ष डॉ प्रियांक कानूनगो ने शनिवार को राजधानी में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. डॉ कानूनगो ने बताया कि इसमें बाल संरक्षण, बाल सुरक्षा और बाल कल्याण मामले में हाल में कानून में हुए बदलाव की जानकारी दी जायेगी. इन मुद्दों पर अब तक हुए बेस्ट प्रैक्टिस पर विचार होगा. आगे रणनीति पर बात होगी. मौके पर राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव और सदस्य सुनील कुमार भी मौजूद थे.

राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के अध्यक्ष बने कुंज बिहारी साहू

राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के अध्यक्ष बने कुंज बिहारी साहू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सद्भावना शांति पूर्वक अपने समाज ही नहीं बल्कि एक-दूसरे समाज को भी साथ लेकर चलने का काम करूंगा और उन्होंने यह भी कहा कि मैं एक मध्यम परिवार का व्यक्ति यह जरूर प्रयास करूंगा कि समाज का दोहन शोषण कोई न कर सके. इतना ही नहीं सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर समाज में एकजुटता और जागरुकता लाने का पुरा पुरा प्रयास करूंगा. मेरे प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू जी ने इतने बड़ा पद का भार सौंपा है. इसके लिए में बहुत-बहुत धन्यवाद एवं शुक्रगुजार हूं. राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन रांची जिला का संगठन विस्तार करने के लिए जल्द ही एक बैठक बुलाकर विचार विमर्श करूंगा.

रांची में I-N-D-I-A के घटक दलों की बैठक आज

रांची. इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलाइंस (I-N-D-I-A) के सभी घटक दलों की बैठक आज यानी 30 जुलाई को बुलायी गयी है. बैठक कांग्रेस भवन में दिन के 12.30 से होगी. इसमें मणिपुर की घटना के खिलाफ रणनीति तैयार की जायेगी.

जमशेदपुर में सैनिक शौर्य सह प्रतिभा सम्मान समारोह आज

जमशेदपुर के राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम में रविवार को सैनिक शौर्य सह प्रतिभा सम्मान समारोह होगा. कार्यक्रम को पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम व सैल्यूट तिरंगा संस्था ने आयोजित किया है. यह जानकारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा और विशिष्ट अतिथि व एनएसजी के पूर्व कमांडो सुरेंद्र सिंह ने पूर्व सैनिक सेवा परिषद झारखंड के रांची स्थित कार्यालय में दी. उन्होंने कहा कि सैल्यूट तिरंगा कार्यक्रम के तहत उनकी संस्था देश के 23 राज्यों व 15 देशों में लोगों के बीच राष्ट्रीयता व देशभक्ति की भावना जगाने का काम करती है. वहीं स्कूली बच्चों में मिशन वंदेमातरम के तहत कार्यक्रम किया जाता है. केंद्र की बेटियां पढ़ाओ व जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर भी जागरूकता फैलाने का काम किया जाता है. पहली बार एक जनवरी को श्रीनगर से सैल्यूट तिरंगा यात्रा शुरू की जा रही है. इस यात्रा का 15 अगस्त को जम्मू में समापन होगा. इसमें चार हजार युवा शामिल होंगे. मौके पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के महासचिव वेटरन अनिरुद्ध सिंह, रविशंकर तिवारी और करण पाठक मौजूद थे.

81 केंद्रों पर आज होगी पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा

रांची. राज्य में पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक) की पहली आकलन परीक्षा रविवार को होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. राज्य भर में 43 हजार पारा शिक्षकों के लिए 81 केंद्र बनाये गये हैं. राजधानी में परीक्षा को लेकर दो केंद्र बनाये गये हैं. कक्षा एक से पांच में लगभग 36 हजार व छह से आठ में सात हजार शिक्षक परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित की जायेगी. परीक्षा का रिजल्ट सितंबर तक जारी होने की संभावना है. रिजल्ट जारी करने के पूर्व उत्तर कुंजी जारी की जायेगी. इस पर आपत्ति मांगी जायेगी. आपत्ति निराकरण के बाद रिजल्ट जारी किया जायेगा. परीक्षा में सफल शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जायेगी. जैक द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि ओएमआर शीट में प्रश्न पत्र सीरिज गलत अंकित करने या काला नहीं किये जाने पर परीक्षाफल प्रभावित होगी. इसकी जिम्मेदारी परीक्षार्थी की होगी, बाद में इसमें कोई बदलाव नहीं किया होगा. परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे. जो शिक्षक परीक्षा में सफल नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा में शामिल होने का तीन और अवसर मिलेगा. परीक्षा पास नहीं करने की स्थिति में मानदेय में बढ़ोतरी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें