23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एक जुलाई को हटिया-पूर्णिया एक्सप्रेस देरी से खुलेगी

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

यात्रीगण ध्यान दें! एक जुलाई को हटिया-पूर्णिया एक्सप्रेस देरी से खुलेगी

रांची : लिंक रेक के विलंब से चलने की वजह से ट्रेन संख्या (18626) हटिया– पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस एक जुलाई को देर से खुलेगी. यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 05:55 बजे के स्थान पर 14:55 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी. वहीं, उत्तर रेलवे के मालदा मंडल में विकास कार्यों के लिए ब्लॉक लेने के कारण रांची से होकर चलने वाली ट्रेन संख्या (13425) मालदा टाउन– सूरत एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 15:40 बजे मालदा टाउन से प्रस्थान करेगी1

गुमला में नतिनी के सामने बुधू लोहरा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला थाना के चाहा गांव में गुरुवार की रात 65 वर्षीय बुधू लोहरा की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी. जिस समय बुधू की हत्या हुई उस समय उसकी नौ वर्षीय नतिनी मुन्नी कुमारी भी साथ थी, लेकिन आरोपी ने बुधू की हत्या करने के बाद फरार हो गया. नतिनी की निशानदेही पर पुलिस ने शुक्रवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी किशोर कुजूर (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने देते हुए बताया कि मृतक बुधू लोहरा गांव में अपने पड़ोसी के बरामदे में अपनी नतिनी मुन्नी कुमारी के साथ रहता था. मृतक भीख मांगकर खाना खाता था. गुरुवार की रात किशोर कुजूर से खाने-पीने के पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद किशोर ने पत्थर व डंडे से मारकर बुधू की हत्या कर दी. इधर, छापामारी में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, थानेदार मनोज कुमार, एसआई विवेक चौधरी, बुलेट गोराई, प्रेम सागर सिंह, सुदामा राम सहित पुलिस जवान शामिल थे.

सिमडेगा में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा

सिमडेगा, मो इलियास : जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले में ठेठइटांगर प्रखंड के टापुडेगा पंडरीपानी निवासी लोरेंतुस टोपनो को दोषी करार देते हुए 20 साल की सजा सुनायी है. साथ ही कोर्ट ने 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. बताया गया कि 11 नवंबर, 2020 को दोषी लोरेंतुस टोपनाे ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. नाबालिग द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में अदालत ने नौ गवाहों के बयान एवं दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा सुनायी. इस मामले में अभियोजन पक्ष से प्रभारी लोक अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलीलें पेश की.

कोडरमा के झरनाकुंड के पास वज्रपात से एक महिला की मौत

झुमरीतिलैया : कोडरमा जिला अंतर्गत झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र के झरनाकुंड के समीप शुक्रवार की शाम बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान इंदरवा बस्ती निवासी 64 वर्षीय गौरी देवी पति स्वर्गीय खीरू साव के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, महिला अपने परिजनों के साथ झरनाकुंड की तरफ पूजा में गई थी. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन तत्काल इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल, कोडरमा लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कतरास के छाताबाद में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प, जमकर हुई गोलीबारी

Jharkhand Breaking News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एक जुलाई को हटिया-पूर्णिया एक्सप्रेस देरी से खुलेगी
Jharkhand breaking news: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एक जुलाई को हटिया-पूर्णिया एक्सप्रेस देरी से खुलेगी 1

कतरास (धनबाद), कामदेव सिंह : कतरास के छाताबाद में टोटो की बैट्री चोरी को लेकर हुए विवाद में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हुई. दोनों समुदाय के बीच ना सिर्फ मारपीट हुई, बल्कि दोनों पक्षों के बीच बमबाजी भी हुई. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला. धनबाद और बोकारो जिला से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है. एसएसपी संजीव कुमार खुद घटनास्थल पर कैंप किये हुए हैं. बताया जाता है कि एक खटाल संचालक जो टोटो भी चलाता है कि बैट्री गुरुवार की रात चोरी हो गयी. आज सुबह सीसीटीवी में चार युवकों का चेहरा आया. इनकी पहचान के लिए गया तो विवाद बढ़ा. फिर मारपीट हुई. बाद में इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गयी. इस मारपीट में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये हैं. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी है. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है. इधर, तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी प्रेम तिवारी ने तत्काल प्रभाव से धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दिया है. पुलिस ने माइकिंग कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है.

बुंडू के नये थाना प्रभारी बने संजीव कुमार, पांच पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

Jharkhand Breaking News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एक जुलाई को हटिया-पूर्णिया एक्सप्रेस देरी से खुलेगी
Jharkhand breaking news: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एक जुलाई को हटिया-पूर्णिया एक्सप्रेस देरी से खुलेगी 2

रांची : रांची एसएसपी के आदेशानुसार कांके और बुंडू थाना प्रभारी समेत पांच पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है. इसके तहत कांके थाना प्रभारी (प्रतिनियुक्ति) आभास कुमार को कांके थाना का थाना प्रभारी बनाया है. वहीं, बुंडू के थाना प्रभारी राय सौमित्र पंकज भूषण को रांची के धुर्वा स्थित विजिटर सेल में भेजा है. इसके अलावा पुलिस केंद्र में पदस्थापित संजीव कुमार को बुंडू का थाना प्रभारी बनाया है. वहीं, विजिटर सेल में पदस्थापित पंकज कच्छप को पुलिस केंद्र, रांची भेज दिया गया है. सोनाहातु के अंचल निरीक्षक रमेश कुमार को पुलिस केंद्र और पुलिस केंद्र के सुनील कुमार तिवारी को सोनाहातु का अंचल निरीक्षक बनाया है. इस संबंध में एसएसपी कार्यालय से सूचना जारी की गयी है.

रांची में अग्रवाल बंधु हत्याकांड के दोषियों को उम्रकैद की सजा

रांची : चर्चित अग्रवाल बंधु हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता लोकेश चौधरी के साथ ही हत्याकांड को अंजाम देने वाले धर्मेंद्र तिवारी और सुनील सिंह को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. अदालत ने उस पर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. शुक्रवार को सिविल कोर्ट में विशाल श्रीवास्तव की अदालत ने इन दोषियों को सजा सुनायी.

गिरिडीह पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का हुआ जोरदार स्वागत

Jharkhand Breaking News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एक जुलाई को हटिया-पूर्णिया एक्सप्रेस देरी से खुलेगी
Jharkhand breaking news: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एक जुलाई को हटिया-पूर्णिया एक्सप्रेस देरी से खुलेगी 3

गिरिडीह : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस गिरिडीह पहुंचे. यहां पहुंचने पर लोजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. कार्यक्रम स्थल पहुंचने के बाद सबसे पहले मंत्री ने बिरसा मुंडा, डॉ भीमराव अंबेडकर, स्वर्गीय रामविलास पासवान, स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद बीएनएस डीएवी के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान मंच पर पहुंचने के बाद मंत्री का 101 किलो का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. मंत्री पशुपति कुमार पारस के अलावे प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. मंत्री पशुपति कुमार पारस मुख्य रूप से संगठन विस्तार समेत अन्य कई मुद्दों पर बैठक करेंगे.

रामगढ़ में दिन-दहाड़े महिला के गले से चेन छिनतई, सीसीटीवी में कैद

रामगढ़ में इन दिनों उचक्कों का मनोबल बढ़ गया है. शहर में बाइक सवार उचक्कों ने हाल के दिनों में पूरे जिले में छिनतई की कई घटना को अंजाम दिया है. कुछ घटनाओं की शिकायत में पुलिस में की गई तथा कई घटनाओं में परेशानी के डर से लोगों ने पुलिस में खबर की ही नहीं है. पिछले बुधवार को रांची रोड स्थित एक क्लिनिक समक्ष बुधवार की देर संध्या एक चिकित्सक के कार का शीशा तोड़ कर उनका बैग ले भागा. सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना पुलिस पहुंच कर जानकारी ली थी. वहीं रामगढ़ महाविद्यालय के निकट स्थित पंचवटी आपर्टमेंट के समक्ष टहल रही एक युवती से बाइक सवार उचक्के ने चेन छीन लिया. चेन छीनने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई. इन घटनाओं को लेकर शुक्रवार को पूलिस ने रामगढ़ शहर में तीन स्थानों बिजुलिया, रामगढ़ कॉलेज के निकट तथा थाना चौक में मोटर साइकिल चेंकिंग अभियान चला रखा है.

रांची में सिनेमा हॉल में काम करने वाला युवक की मौत

रांची में देर रात पैंटालून के सामने वाली गली में रेंट पर रहने वाले रजत कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि रजत रांची में एक सिनेमा हॉल में कार्यरत था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रांची में फोन चोर वेब सीरीज आज होगी रिलीज

रांची. झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी ने फोन छिनतई की घटनाओं को देखते हुए फोन चोर वेब सीरीज तैयार की है. इसके लेखक और निर्देशक राजीव सिन्हा हैं. उन्होंने बताया कि सात एपिसोड में बनी इस पूरे वेबसीरीज को आइफोन-12 के कैमरे से शूट किया गया है. यह वेब सीरीज 30 जून को यूट्यूब पर रिलीज हो रही है. बताया कि जेएफटीए के दो स्टूडेंट्स के साथ फोन छिनतई की घटना हुई थी. इसके बाद ही इस वेब सीरीज की कहानी लिखी गयी है. वेब सीरीज में अपराजिता रॉय, कुमार नीतीश, मुस्कान मेधा, शिवेंद्र कुमार, श्रुति जयसवाल, दीपेंद्र कुमार, सोमकांत, चंदन कुमार, सौरव मंडल, सामर्थ झा, सौरव मेहता, मोंटी रॉक, अंकिता कुमारी और रौशन अग्रवाल ने भूमिका निभायी है.

बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अंसारी ईडी कार्यालय पहुंचे, पूछताछ शुरू

बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अंसारी ईडी कार्यालय पहुंच गये हैं. ईडी की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज भोगनाडीह में करेंगे 164 करोड़ की 55 योजनाओं का शिलान्यास

हूल दिवस पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अमर शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. साथ ही 164 करोड़ की 55 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में जिले के 20 विभागों की ओर से लगाये गये विकास योजनाओं के स्टॉलों का निरीक्षण भी करेंगे. इसके बाद 15 करोड़ 71 लाख की योजनाओं का उद्घाटन व 148 करोड की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. यह जानकारी डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार ने दी. उन्होंने बताया कि तालझारी थाने का उद्घाटन के साथ-साथ रांगा थाना, राजमहल अनुमंडल अस्पताल, मंडरो प्रखंड में स्वास्थ्य उपकेंद्र, बरहेट विद्यालय, बोरियो में डिग्री कॉलेज सहित कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

कांग्रेस सहित कई दल के नेता सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे आज

आजसू जिला कमिटि सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताये गये रास्तो पर चलने का संकल्प लेंगे. यह जानकारी जिलाध्यक्ष चतुरानंद पांडेय ने दी. झामुमो जिला कमिटि भोगनाडीह सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताये गये रास्तो पर चलने का संकल्प लेंगे. यह जानकारी जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने दी.

ओपन यूनिवर्सिटी स्टडी सेंटर का उद्घाटन आज

चक्रधरपुर. मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर में 30 जून को झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय का उद्घाटन होगा. महाविद्यालय के निदेशक श्याम लाल ने बताया कि झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा नए सत्र से कोर्स संचालन की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय झारखंड सरकार द्वारा स्थापित खुला विश्वविद्यालय है. वर्तमान में 27 तरह के पाठ्यक्रम इस ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित की जा रही है. इस अवसर पर जेएसओयू के वाइस चांसलर डॉ त्रिवेणी नाथ साहू, सांसद गीता कोड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी आदि शामिल होंगे.

आज रद्द रहेंगी 11 एक्सप्रेस ट्रेनें

चक्रधरपुर. खड़गपुर रेल मंडल के खड़गपुर-भद्रक रेल खंड स्थित बहनागा बाजार स्टेशन पर ट्रैक रखरखाव कार्य जारी है. इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 30 जून को भी खड़गपुर-भद्रक रेलखंड की 11 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है. शुक्रवार को बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, संतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस, दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, भद्रक-बालासोर मेमू स्पेशल, शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस, संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस, पुरी-भंजपुर स्पेशल, श्री सत्य साईं प्रशांति निलयम-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

आजसू जिला कार्यालय में आज मनेगा हूल दिवस

रामगढ़. आजसू पार्टी के रामगढ़ जिला कार्यालय में 30 जून को दोपहर एक बजे हूल दिवस मनाया जायेगा. इस कार्यक्रम में जिला कमेटी, नगर परिषद कमेटी, छावनी परिषद कमेटी व रामगढ़ प्रखंड की सभी अनुषांगिक इकाइयों के पदाधिकारियों की उपस्थिति आवश्यक है. इस कार्यक्रम में रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र प्रभारी रौशन लाल चौधरी व मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो मौजूद रहेंगे. इसकी जानकारी रामगढ़ जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी ने दी.

हूल दिवस पर रांची स्थित शहीद सिदो-कान्हो के प्रतिमा पर सुदेश कुमार करेंगे माल्यार्पण

हूल दिवस के अवसर पर 11.00 बजे सिदो-कान्हो पार्क, हातमा, रांची स्थित शहीद सिदो-कान्हो के प्रतिमा पर आजसू पाटी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो माल्यार्पण करेंगे.

आज व कल परिवर्तित मार्ग से चलेगी एलेप्पी एक्सप्रेस

धनबाद. दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 13351 धनबाद- एलेप्पी एक्सप्रेस 30 जून और एक जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम व एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.

जेल के अफसरों से पूछताछ आज

रांची. सीसीटीवी फ़ुटेज पर उभरे विवाद को लेकर 30 जून को जेल अधीक्षक हामिद अख्तर और जेलर नसीम खान से इडी की टीम पूछताछ करेगी. इडी ने दोनों को हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है. इडी ने अगस्त 2022 से ही जेल अक्षीधक से सीसीटीवी फ़ुटेज की मांग की थी. पीएमएलए कोर्ट ने भी फुटेज देने का निर्देश दिया था.

आज भोगनाडीह में हूल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार की शाम वनांचल एक्सप्रेस से साहिबगंज के लिए रवाना हो गये. वह शुक्रवार को भोगनाडीह में हूल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. श्री सोरेन के साथ उनके पुत्र व सीएमओ के कुछ अधिकारी भी गये हैं. शुक्रवार की रात वह वनांचल एक्सप्रेस से रांची लौट आयेंगे. रांची स्टेशन पर सीएम ने कहा कि मौसम को देखते हुए ट्रेन से जा रहे हैं. वंदे भारत ट्रेन के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 100 साल पुरानी भारतीय रेल व्यवस्था में कुछ बदलाव जरूरी है. बदलाव होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें