12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से फुसरो में घटना टली

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

हजारीबाग के 20 सूत्री उपाध्यक्ष जवाहरलाल सिन्हा का निधन, प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शोक

रांची : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह हजारीबाग 20 सूत्री के उपाध्यक्ष जवाहरलाल सिन्हा के निधन पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना किया कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. साथ ही उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान प्रदान करें.

रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से फुसरो में घटना टली

फुसरो (बोकारो) : बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो में गुरुवार की रात रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से एक घटना टल गयी. जानकारी के अनुसार, फुसरो बाजार के भूतबंगला महाबीर मंदिर की जुलूस क्षेत्र भ्रमण कर फुसरो बाजार के मुख्य सडक होकर केंद्रीय अखाड़ा करगली बाजार जा रही थी. सभी रहिमगंज के पास किसी बात को लेकर विवाद हुआ. मामले को पुलिस ने शांत करवाते हुए जुलूस को आगे बढवाया. इसके बाद जुलूस आगे बढ गयी. लेकिन, जुलूस में शामिल कुछ लोग राम रतन स्कूल ढोरी के पास पहुंच कर वापस लौटने लगे. तब बेरमो थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह ने लोगों को समझा- बुझाकर आगे केंद्रीय अखाड़ा की ओर जाने के लिए भेज दिया. इसके बाद शांति व्यवस्था भंग न हो इसके लिए रहिमगंज और राम रतन स्कूल के पास काफी संख्या में जवानों को तैनात किया गया. वहीं, विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बेरमो सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह और बाइक से पुलिस जवान गश्ती कर रहे हैं

देवघर के टावर चौक पर महिला से एक लाख के आभूषण और मोबाइल की छिनतई

देवघर : नगर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित टावर चौक के पास दिनदहाड़े एक महिला से एक लाख रुपये के आभूषण और मोबाइल की छिनतई हुई. घटना दोपहर 12 बजे की बतायी गयी है. घटना को लेकर कचहरी रोड के एक कपड़ा दुकानदार महेश प्रसाद वर्णवाल ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया गया कि महेश की पत्नी ऊषा देवी बाजार जा रही थी. इसी दौरान टावर चौक के समीप दो अज्ञात व्यक्ति ने मिलकर उसकी पत्नी को झांसा देते हुए सोने के चेन, अंगूठी, कान की बाली और मोबाइल की छिनतई कर ली. छीनतई किये गये जेवरात और मोबाइल की कीमत एक लाख रुपये बताया गया. मामला दर्ज कर नगर थाना की पुलिस जांच में जुटी है.

सरायकेला के महावीरी अखाड़ा ने निकाला भव्य रामनवमी जुलूस

Jharkhand Breaking News Live: रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से फुसरो में घटना टली
Jharkhand breaking news live: रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से फुसरो में घटना टली 1

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में वैसे तो शुक्रवार 31 मार्च, 2023 को रामनवमी जुलूस निकाला जाएगा, लेकिन महानवमी पर कुछ अखाड़ों ने गुरुवार को ही जुलूस निकाला. इस दौरान महावीर अखाड़ा समिति, पाठागार रोड़ द्वारा बजरंग मंदिर परिसर से जय श्री रामके नारे के साथ जुलूस की शुरुआत हुई. इसके बाद पाठागार चौक, मुख्य बाजार चौक, कालूराम चौक सहित शहरी क्षेत्र के अन्य चौक-चौराह में भ्रमण करते हुए युवाओं ने करतब दिखाए. युवाओं की टोली ने तलवारबाजी, लाठी खेल, फ्यूज ट्युब लाईट से खेल, मुंह से आग निकालने का खेल सहित कई करतब दिखाए. जुलूस में शामिल युवा से लेकर बुजुर्ग सभी भगवा धारण कर हाथ में बजरंग झंडा लिए हुए थे और जय श्री राम के जयकारे लगा रहे थे.

कतरास में युवतियां शोभायात्रा की कर रही नेतृत्व, युवा आग के साथ दिखा रहे करतब

Jharkhand Breaking News Live: रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से फुसरो में घटना टली
Jharkhand breaking news live: रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से फुसरो में घटना टली 2

धनबाद : कतरास बाजार गांधी चौक स्थित महावीर दल शिव मंदिर अखाड़ा समिति की युवतियां शोभायात्रा का नेतृत्व कर रही. खुली जीप में सवार युवतियों के हाथों में जहां महावीरी झंडे दिखे, वहीं एक युवती राइफल लिये नजर आयी. वहीं, युवाओं द्वारा करतब दिखाकर लोगों का मन मोहा. आग के गोले के साथ एक युवक ने करतब दिखाया.

बारिश के कारण खूंटी में देर से निकली शोभायात्रा, लोगों में उत्साह

Jharkhand Breaking News Live: रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से फुसरो में घटना टली
Jharkhand breaking news live: रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से फुसरो में घटना टली 3

खूंटी : खूंटी में रामनवमी शोभयात्रा की धूम है. बारिश होने के कारण कुछ देर से शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा के अलावा उपायुक्त शशि रंजन और एसपी अमन कुमार भी उपस्थित रहे.

खरसावां में वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ हुई मां बासंती की महानवमी पूजा

Jharkhand Breaking News Live: रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से फुसरो में घटना टली
Jharkhand breaking news live: रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से फुसरो में घटना टली 4

सरायकेला-खरसावां : खरसावां स्थित बासंती मंदिरों में गुरुवार को मां बासंती की महानवमी पूजा की गयी. पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बासंती दुर्गा की पूजा करते हुए हवन, पूजन के साथ-साथ माता की आरती उतारी. इस दौरान दिन भर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने महानवमी पर माता बासंती की पूजा कर पुष्पांजलि अर्पित की. चैती नवरात्रि के दौरान महानवमी के पूजा का विशेष महत्व है. पूजा के बाद व्रतियों ने प्रसाद सेवन कर व्रत पारण किया. खरसावां में ब्राम्हण समाज की ओर से इस पूजा का आयोजन 1903 से किया जा रहा है. 31 मार्च को विजयादशमी की पूजा होगी. विजय दशमी की पूजा के बाद देर शाम मां बासंती दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. विजया दशमी के दिन ब्राम्हण समाज के युवकों का सामूहिक उपनयन संस्कार (जनेऊ) किया जायेगा. उपनयन संस्कार में सभी रश्मों को निभाया जायेगा. बताया जा रहा है कि इस वर्ष ब्राम्हण समाज के 40 युवाओं को उपनयन संस्कार करते हुए उन्हें जनेऊ धारण कराया जायेगा.

राम भक्तों से पटा रांची का मेन रोड, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Jharkhand Breaking News Live: रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से फुसरो में घटना टली
Jharkhand breaking news live: रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से फुसरो में घटना टली 5

रांची : राजधानी रांची के मेन रोड स्थित अलबर्ट एक्का चौक पर राम भक्तों का हुजूम देखते ही बन रहा है. पूरा मेन रोड राम भक्तों से खचाखच भरा है. सभी झंडा लिये तपोवन मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं. इस दौरान युवा आकर्षक करतब भी दिखा रहे हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था भी है.

तपोवन मंदिर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

रांची : रामनवमी के मौके पर राजधानी रांची के तपोवन मंदिर में पूजा अर्चना करने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. इससे पूर्व उन्होंने राज्य वासियों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील की.

रामनवमी शोभायात्रा को लेकर पलामू में निकलने लगी झांकियां

Jharkhand Breaking News Live: रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से फुसरो में घटना टली
Jharkhand breaking news live: रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से फुसरो में घटना टली 6

पलामू : मेदिनीनगर में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. धीरे-धीरे अखाड़ों में लोगों का हुजूम उमड़ने लगा है. महावीर नवयुवक दल पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं. छऊ नृत्य आकर्षण का केंद्र बना है. वहीं, हिंदू सेना संघ, महावीर किशोर दल और भारत सेवक संघ की झांकी लोगों का मनमोह रही है. यहां फिलहाल मौसम साफ है.

धनबाद के निरसा में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

निरसा : धनबाद जिला अंतर्गत निरसा थाना क्षेत्र के भुरकुंडाबाड़ी गांव के एक घर से प्रतिबंधित मांस मिलने से स्थिति तनावपूर्ण हो गया. बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी. इस लाठीचार्ज में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मौके पर ग्रामीण एसपी भी मौजूद हैं.

रामनवमी जुलूस को लेकर की जा रही मॉनिटरिंग

रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची श्री किशोर कौशल अल्बर्ट एक्का चौक पर जिला प्रशासन के मंच पर उपस्थित है. यहाँ से गुजरने वाले जुलूस की अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची द्वारा विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

चतरा में भूमि विवाद में टांगी से वार कर युवक की हत्या

चतरा: सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा पंचायत के अकौना गांव निवासी प्रदीप यादव (45) की टांगी से वार कर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण भूमि विवाद बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदीप अपने जमीन पर काम शुरु करने के लिए बालू गिराने गए थे.

आदित्यपुर में युवक का नाली में मिला शव, हत्या की आशंका

आदित्यपुर. आदित्यपुर पुलिस ने हेवेन प्लेस के पास नाली से एक युवक का शव बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही उसके चालक साथी थाना पहुंचे. साथियों ने बताया कि उसका नाम सोनू यादव (30) है जो अमरदीप सरदार के यहां अमरदीप सर्विस ट्रांसपोर्ट में ट्रेलर चलाता था. सोनू यादव मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के गिरियक थाना के बर्च्छिबीघा का रहनेवाला था. चालक सोनू यादव के साथी चालक सुभाष यादव, जयेंद्र कुमार, महेश यादव, किशोर यादव आदि ने बताया कि वह आत्महत्या नहीं किया है. रात में उसको उसका पार्टी जिसका माल लेकर आया था. वही खाना खिलाने ले गया था सुबह में फ्लैट के नीचे नाली में उसका शव मिला है. सोनू यादव विवाहित है. उसके दो लड़का और एक लड़की है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामनवमी की दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामनवमी के पावन पर्व पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी है. प्रभु श्री राम का जीवन मानव प्रेम, कर्तव्यनिष्ठा, त्याग और मर्यादा का अद्भुत संदेश देता है. प्रभु श्री राम के आदर्श सदियों तक सभी को प्रेरणा देते रहेंगे. हेमंत सोरेन 04.00 बजे तपोवन दर्शन के लिए जायेंगे.

रामनवमी पर देवघर बाबा मंदिर सहित सभी अखाड़ों में होगी विशेष पूजा

देवघर में रामनवमी की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. आज बाबा मंदिर सहित शहर के चौक चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर के अलावा सभी प्रमुख अखाड़ो में हनुमान जी की विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा. बाबा मंदिर में सुबह से ही पूजा शुरू होगी. यहां पर मंदिर के पुजारी चक्रवर्ती परिवार की ओर से षोडशोपचार विधि से पूजा का आयोजन होगा. शाम में 108 बार हनुमान चालीसा पाठ और शृंगार पूजा के बाद आरती होगी. शहर के प्रमुख अखाड़ाें में शामिल महावीर अखाड़ा परिसर में हनुमान जी की विशेष पूजा एवं हनुमान चालीसा पाठ के बाद दोपहर तीन बजे शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यह शोभायात्रा मुख्य बाजार से घूमते हुए टावर चौक होते पुनः अखाड़ा में आकर संपन्न होगी.

कोडरमा के झंडा चौक पर होगा झांकियों का मिलान

रामनवमी के मौके पर आज जिलेभर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. रामनवमी के दिन शहर की विभिन्न अखाड़ा कमेटियों द्वारा निकाली जानेवाली झांकियों की तैयारी भी अंतिम चरण में है. झंडा चौक पर विभिन्न अखाड़ा दलों व उनकी झांकियों का स्वागत श्री रामनवमी झंडा महासमिति द्वारा पिछले 36 वर्षों सेकिया जाता आ रहा है. इस वर्ष भी आकर्षक झांकियों व विभिन्न अखाड़ा दलों के स्वागत के लिए महासमिति की तैयारी अंतिम चरण में है. महासमिति के सदस्य तैयारी में जुटे हैं.

इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर में दी गयी कुष्मांड संधि की बलि

इटखोरी : वासंतिक नवरात्र के महाष्टमी की रात दस बजे मां भद्रकाली मंदिर में कुष्मांड संधि बलि दी गई. जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, प्रबंधन समिति सदस्य सिताराम सिंह, नागेश्वर यादव समेत दर्जनों साधकों ने बलि दी. कुष्मांड संधि बलि में भुआ, ईख, सेब, संतरा व नारियल की बलि दी गई. इस मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में देर रात तक भक्तों की भीड़ रही. मंदिर परिसर जय माता दी के जय घोष से गूंजता रहा, रांची व पटना समेत कई शहरों के लोग बलि में शामिल हुये, बलि से पहले एक घंटा तक पूजन की विधि पूर्ण की गई. मालूम हो कि मां भद्रकाली मंदिर में प्रत्येक नवरात्र को साधक साधना करने आते हैं. नवरात्र के मौके पर मां भद्रकाली मंदिर का लगभग एक लाख फूलों से सजाया गया है. पूरा क्षेत्र सुंदरता से खूबसूरती बिखेर रहा है.

Jharkhand Breaking News Live: रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से फुसरो में घटना टली
Jharkhand breaking news live: रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से फुसरो में घटना टली 7

जमशेदपुर कोर्ट के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस को दो लोगों की तलाश

जिला व्यवहार न्यायालय की गेट और टिनप्लेट सद्भावना मार्केट में फायरिंग के मामले में पुलिस को गोविंदपुर के सूरज यादव और गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी मनीष की तलाश है. पुलिस ने छोटा गोविंदपुर के शिव मंदिर के पास से विक्की और खोखा को हिरासत में लिया है. उनकी निशानदेही पर मंदिर के पास से कट्टा और दो गोली बरामद की गयी है.


विस्तृत खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें. CLICK

दोपहर 1 बजे से 10 बजे तक बिजली रहेगी गुल

रामनवमी शोभयात्रा के दौरान राजधानी में दोपहर बाद सभी इलाकों में बिजली आपूर्ति यात्रा के लौटने तक बंद रहेगी. इस दौरान हटिया ग्रिड में उपकरणों को बदलने और इसकी मरम्मत के लिए गुरुवार को मेगा पावर ब्लॉक लिया जायेगा. ग्रिड के 50 एमवीए के पॉवर ट्रांसफार्मर से सप्लाई करीब नौ घंटे, 01:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक बंद रहेगी. इस दौरान हटिया वन ग्रिड के 132 एवं 33 केवी हाल्फ मेन बस के आइसोलेटर में मरम्मत का काम किया जायेगा.

विस्तृत खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें. CLICK

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें