Jharkhand Breaking News Live Updates: लातेहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
लाइव अपडेट
लातेहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 5 लाख का इनामी गिरफ्तार
लातेहार पुलिस ने 5 लाख का इनामी माओवादी नक्सली नेशनल भुइंया को गिरफ्तार किया है. जिले के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ 11 मामले दर्ज हैं. एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी है.
26001 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन छह अप्रैल तक
रांची. झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया जारी है. छह अप्रैल की मध्य रात्रि तक इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे. अभ्यर्थियों द्वारा झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संवर्ग (नियुक्ति, प्रोन्नति व सेवा शर्त्त) (तृतीय संशोधन) नियमावली-2024 के अनुसार आवेदन किया जा रहा है. अभ्यर्थी आठ अप्रैल की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे. 10 अप्रैल की मध्य रात्रि तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड किया जायेगा. समर्पित ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन के लिए 11 से 12 अप्रैल की मध्य रात्रि तक का समय निर्धारित है. उल्लेखनीय है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से 26001 पदों पर सहायक आचार्यों (शिक्षकों) की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया चलायी जा रही है.
गर्मी को लेकर विभाग ने जारी किया गाइडलाइन
जिले में तेजी से बढ़ रही गर्मी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरे जिले में अलर्ट जारी किया है. जिले के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने कई दिशा निर्देश दिये. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी दी. बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अभियान निदेशक द्वारा पत्र भेजा गया है. सिविल सर्जन ने कहा कि गर्मी में डिहाइड्रेशन (शरीर में पानी की कमी होना), सिरदर्द, सिर में चक्कर आना, त्वचा के लाल चकत्ते, हृदय संबंधी जटिलता, धूप का प्रकोप, हीट टेटनी, एक्सर्शनल हीट स्ट्रोक, हीट क्रैंप, ब्रेन स्ट्रोक आदि के मामले बढ़ने की संभावना रहती है. इसको ध्यान में रखते हुए तैयारी करनी है. इसके साथ ही सभी अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस काउंटर खोलने का निर्दैश दिया है.