Jharkhand Breaking News LIVE: रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शहर का लिया जायजा
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…
लाइव अपडेट
रामगढ़ डीसी ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
बढ़ते ठंड को देखते हुए रामगढ़ जिले की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शहर के विभिन्न इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आश्रय गृह के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया निर्देश. बिजुलिया स्थित लेप्रोसी कॉलोनी में गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच किया कंबलों का वितरण.
कल से डाउनलोड करें जेएसएससी प्रयोगशाला सहायक परीक्षा एडमिट कार्ड
झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 कंप्यूटर बेस्ड मोड में ली जाएगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. इस बाबत आयोग की ओर से सूचना भी जारी कर दी गई है. जारी सूचना के मुताबिक 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक यह परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, बोकारो, देवघर और पलामू जिला में बनाए गए केंद्रों में ली जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार कल से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
बानो पुलिस ने 15 केजी जावा महुआ और आठ लीटर शराब नष्ट किया
बानो प्रखंड के बानो थाना क्षेत्र के भुरसा बेड़ा एरिया में पुलिस ने अवैध देशी शराब बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें पुलिस ने 15 केजी जावा महुआ और आठ लीटर शराब नष्ट किया. बानो थाना के एसआई कामेश्वर उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. उन्होंने कहा कि इस तरह का अभियान बागे भी चलता रहेगा.
क्रशर व्यवसायी अनिल गुप्ता अपहरण मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पलामू के पांडू के रहने वाले क्रशर व्यवसायी अनिल गुप्ता अपहरण मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपी बिश्रामपुर के बघमनवां के दिनेश पासवान है. जिसे पांडू पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है.
धनबाद में कोयला लोड करने आये रेलवे वैगन से शव बरामद
धनबाद जिले के बस्ताकोला एरिया के बीएनआर साइडिंग में आद्रा डिवीजन के भागा रेलवे स्टेशन से कोयला लोडिंग के लिये भेजे गये खाली रेल वैगन संख्या- 72010360320 में एक युवक का शव मिला है. शव मिलने के बाद बीसीसीएल के बीएनआर साइडिंग प्रबंधन हैरान है. साइडिंग प्रबंधन ने केंदुआडीह पुलिस,भागा रेल प्रबंधन,सीआईएसएफ सहित वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी. सूचना पर सीआईएसएफ व केंदुआडीह पुलिस मामले की जांच करने मौके पर पहुंची है.
HEC में जारी रहेगी हड़ताल, सीएमडी और इंजीनियरों की वार्ता विफल
HEC में हड़ताल आगे भी जारी रहेगी. एचईसी के सीएमडी की इंजीनियरों के साथ बुधवार को वार्ता विफल हो गयी है. इसके बाद इंजीनियरों ने कहा कि एचईसी में उत्पादन अभी ठप रहेगा. वे काम पर नहीं लौटेंगे.
गालूडीह के उलदा के पास हाईवा की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा के पास मंगलवार की देर रात को एक अज्ञात भारी वाहन से कुचल जाने से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवक टेल्को कंपनी में कार्यरत थे और डिप्टी कर बाइक से अपने घर घाटशिला के काशिदा लौट रहे थे. रॉन्ग साइड में जा रहे एक हाईवा से दोनों के कुचल जाने से मौत हो गई. मृतकों में काशिदा निवासी विकास गोराई 22 साल और पिंटू टुडू 30 साल शामिल है.
भुरकुंडा से स्मार्ट कलास से हुई समानों की चोरी को पुलिस ने किया बरामद
मांडू में पुलिसिया दबिश के कारण थाना क्षेत्र अंतर्गत बलसगरा स्थित उमवि भुरकुंडा से स्मार्ट क्लास के लिए खरीदी गई करीब ढाई लाख रुपए मूल्य की सामानों की हुई चोरी को पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह ने बताया कि बीते 19 नवंबर को बलसगरा स्थित स्कूल से अज्ञात चोरों ने स्मार्ट कलास के लिए खरीदी गई सामानों की चोरी कर ली थी.
रांची में रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार
रांची में पवन चौधरी उर्फ बबलू चौधरी से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रांची के प्रभारी सिटी एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी.
गिरिडीह के बालमुकुंद स्टील के कई ठिकानों पर IT का छापा
गिरिडीह के बालमुकुंद स्टील के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा मारा गया है. बंगाल से आई टीम ने फैक्ट्री, ऑफिस, घर समेत विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया. फिलहाल, कागजातों की जांच पड़ताल की जा रही है.
माओवादी कमांडर ने चतरा पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण
भाकपा माओवादी एरिया कमांडर कमलेश यादव ने चतरा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. डीसी अबू इमरान व एसपी राकेश रंजन के समक्ष आत्मसमर्पण किया. जिला प्रशासन की ओर से उसकी पत्नी फूलन देवी को एक लाख का चेक दिया गया. साथ ही आत्मसमर्पण नीति के तहत सहायता देने का आश्वासन दिया. कमांडर ने कहा कि बहकावे में आकर समाज की मुख्यधारा से भटक गया था.
बरसोल थाना से गस्ती करने के दौरान हादसा, एक जवान घायल
बरसोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 49 पर बुधवार की सुबह करीब 3 बजे बरसोल थाना से गस्ती करने के दौरान गस्ती वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें एक एएसआई,एक चालक समेत 2 जवान ड्यूटी पर थे. गस्ती गाड़ी दुर्घटना होने के कारण जवान राजेन्द्र उरांव के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी रामदयाल उरांव घटनास्थल पहुंचकर जवान को अपनी गाड़ी से बहरागोड़ा सीएचसी में लाकर प्राथमिक उपचार कराया. जहां डॉक्टर तथा उनके पूरे टीम ने प्राथमिक उपचार कर सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उच्च स्तरीय उपचार के लिए तत्काल जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल रैफर किया.
गिरिडीह में ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को मारी ठोकर, दो की मौत
गिरिडीह में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को ठोकर मारी. मौके पर हुई दो की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चचेरे भाई - बहन के रूप में मृतकों की पहचान हुई है. सदर प्रखंड के मटरुखा के रहने वाले है दोनों भाई -बहन साक्षी ओर अजय, स्कूटी से सवार होकर मुफस्सिल थाना इलाके के महतोडीह से मटरुखा आने के क्रम में महतोडीह के समीप घटना हुई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
कल तक रद्द रहेगी आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर
धनबाद के कोडरमा स्टेशन पर एनआइ कार्य के कारण 29 से एक दिसंबर तक आसनसोल से खुल वाराणसी जाने वाली और वाराणसी से चल धनबाद के रास्ते आसनसोल जाने वाली वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन को रद्द करने की घोषणा रेलवे ने की है. ट्रेन संख्या 13553/13554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस 29, 30 नवंबर व एक दिसंबर को रद्द रहेगी.
जमशेदपुर में आज दिव्यांगों के लिए रोजगार मेला
जमशेदपुर के चेशायर डिसेबिलिटी ट्रस्ट और सबल सेंटर की ओर से दिव्यांगों के लिए 30 नवंबर को साकची स्थित सबल सेंटर में जॉब फेयर का आयोजन किया जायेगा. दिव्यांगों के लिए पहली बार जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. मेला सुबह दस बजे से शुरू होगा. मैट्रिक व इंटर पास दिव्यांग, जिनके पास डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट है, वे इस रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं. वैसे रोजगार मेला नि:शुल्क है.