19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live: विश्व हिंदू परिषद की विभाग स्तरीय बैठक जमशेदपुर में एक सितंबर को

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले.

लाइव अपडेट

विश्व हिंदू परिषद की विभाग स्तरीय बैठक एक सितंबर को जमशेदपुर से शुरू

रांची: विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत की विभाग स्तरीय बैठक 01 सितंबर 2023 को जमशेदपुर से प्रारंभ होगी. इन बैठकों में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सहमंत्री व अ०भा० प्रचार प्रसार सहप्रमुख सचिंद्रनाथ सिन्हा रहेंगे.

बोकारो में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में सौतेले पिता व मां को जेल

बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में 15 वर्षीया नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में लड़की के आवेदन पर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. थाना में दर्ज मामले के आधार पर स्थानीय इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी आरके राणा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की के सौतेले पिता एवं दुष्कर्म में सहयोग करने के आरोप में लड़की की मां को गुरुवार को गिरफ्तार कर तेनुघाट उपकारा भेज दिया गया.

पलामू टाइगर रिजर्व के गारू में सहायक शिक्षक के घर से लाखों रुपये की लकड़ियां जब्त

बेतला, संतोष कुमार: पलामू टाइगर रिजर्व के गारू पूर्वी वन क्षेत्र में लकड़ी तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. छापामारी अभियान दूसरे दिन भी चलाया गया. सुरकुमी विद्यालय के सहायक शिक्षक रमेश कुमार गुप्ता पर लड़कियों के अवैध कारोबार करने के आरोप में उसे जेल भेजने के बाद दूसरे दिन उसके घर पर छापामारी अभियान चलाया गया. गारू बाजार में बुधवार की रात सुरकुमी विद्यालय के सहायक शिक्षक रमेश कुमार गुप्ता के घर में वन विभाग की टीम ने छापेमारी की थी.

पलामू के मेदिनीनगर से 5.18 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार 

मेदिनीनगर: शहर थाना पुलिस ने 5.18 ग्राम हेरोइन के साथ कांदू मोहल्ले के रहने वाले जितेंद्र कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में शहर थाना प्रभारी ने बताया कि 30 अगस्त की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि टीओपी दो अंतर्गत कांदू मोहल्ला के रामनगर में जितेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा नशीला पदार्थ बेचा जा रहा है. इसके बाद पुलिस अवर निरीक्षक वरीय पदाधिकारी के आदेश पर जितेंद्र कुमार गुप्ता के घर के पास पहुंचे. पुलिस को देखकर पक्के मकान से निकलकर एक व्यक्ति को भगाने का प्रयास कर रहा था. इसके बाद पुलिस ने रोक कर उसकी तलाशी ली. तलाशी लेने के बाद उसके पास से 17 कागज की पुड़िया में 5.18 ग्राम हेरोइन पकड़ा गया. पकड़ने के बाद एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया. इस छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक महावीर एकका, सहायक अवर निरीक्षक सुधीर कुमार, हवलदार जसमुद्दीन खान, आरक्षी सूर्यनाथ सिंह, मुकेश कुमार सिंह व उपेंद्र कुमार शामिल थे.

I.N.D.I.A की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड के सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन I.N.D.I.A की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी हैं.

डुमरी उपचुनाव को लेकर मदनपुर चेकनाका पर एक गाड़ी से मिले 1.40 लाख रुपये

चंद्रपुरा (बोकारो): डुमरी उपचुनाव को लेकर चंद्रपुरा प्रखंड के जरूवा मोड़ पर बनाए गए चेकनाका पर स्टैटिक सर्विलांस टीम ने गुरुवार की सुबह जांच के दौरान एक वाहन से एक लाख 40 हजार रुपये बरामद किए. हुंडई कार आई 20 (जेएच 09 एएफ-0453) पर सवार व्यक्ति तेलो पश्चिमी निवासी निखिल कुमार द्वारा राशि से संबंधित कोई दस्तावेज टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा सका. इसके बाद राशि को जब्त कर लिया गया.

जेएससीए के पूर्व सचिव राजेश शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंदा मुखर्जी व रंजीत कुमार को मिली जमानत

जमशेदपुर, कुमार आनंद: सीजेएम कोर्ट ने गुरुवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के पूर्व सचिव राजेश वर्मा उर्फ बॉबी, पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंदा मुखर्जी, आजीवन सदस्य रंजीत कुमार व अन्य को जमानत प्रदान की. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से करीब घंटा पर बहस के बाद कोर्ट ने जमानत दी. तीनों आरोपियों को 10-10 हजार का बेल बॉन्ड बतौर सिक्योरिटी जमा करने का आदेश भी दिया. इससे पूर्व 25 अगस्त 2023 को अग्रिम जमानत की याचिका को निष्पादित करते जिला सत्र एवं प्रधान न्यायाधीश कोर्ट ने निचली कोर्ट (सीजेएम) के यहां जाने का फैसला सुनाया था. आरोपियों को दो सप्ताह में निचली कोर्ट में पेश होने को कहा था. इधर, गुरुवार को कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर वकील तापस मित्रा ने पैरवी की.

क्या है मामला

जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी(अब मृत), पूर्व सचिव राजेश वर्मा. पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंदा मुखर्जी एवं आजीवन सदस्य रंजीत कुमार सिंह पर 193.26 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है. गबन के खिलाफ लेकर रणजी खिलाड़ी उज्ज्वल दास, शेषनाथ पाठक ने बिष्टुपुर (पूर्वी सिंहभूम) थाना में पांच वर्ष पूर्व 2018 में केस दर्ज कराया था.

ओरमांझी ट्रिपल मर्डर केस में आधा दर्जन आरोपी पुलिस की हिरासत में

ओरमांझी: रांची के ओरमांझी में हुए ट्रिपल मर्डर केस में आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. ग्रामीण एसपी इलाके में कैंप कर रहे हैं. घटना के कुछ ही घंटे के अंदर आधा दर्जन आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.

नाबालिग को अगवा कर उत्तर प्रदेश में बेचने का आरोपी गिरफ्तार

बुंडू(रांची), आनंद राम महतो: बुंडू पुलिस ने एक दस वर्षीया नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने और उसके बाद उत्तर प्रदेश के अम्बेदकर ज़िला स्थित एक ईंट भट्ठे में बेच देने के आरोप में एक युवक को गिरफ़्तार किया है. ये जानकारी बुंडू थाना प्रभारी संजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में दी. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ़्तार युवक का नाम विराजी मछुआ है, जो तमाड़ थाना क्षेत्र के जामुनपीड़ी गांव का निवासी है. 28 अगस्त को बच्ची बुंडू से लापता हो गई थी. सीसीटीवी फ़ुटेज में भी गिरफ़्तार युवक को बच्ची को अपने साथ ले जाते देखा गया था. बाद में तकनीकी शाखा के सहयोग से विराजी मछुआ को गिरफ़्तार कर लिया गया.

रांची में दिन-दहाड़े तीन लोगों की हत्या

झारखंड की राजधानी रांची में बृहस्पतिवार को तीन लोगों की हत्या कर दी गई. घटना रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में हुई है. बताया जा रहा है कि सुअर चराने को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान तीन लोगों को मार डाला गया. पीड़ित और हमलावर दोनों एक ही परिवार के हैं. वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के मामले में एआईएमआईएम उम्मीदवार समेत कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

डुमरी उपचुनाव से पहले यहां आयोजित असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की चुनावी सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के खिलाफ डुमरी थाना की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एआईएमआईएम उम्मीदवार अब्दुल मोमिन रिजवी और सभा के आयोजक मुजफ्फर हसन नुर्रानी समेत कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. चुनाव के लिए उड़नदस्ता टीम में शामिल रामनारायण महतो के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें कहा गया है कि इन लोगों ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के साथ-साथ सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने भी की कोशिश की है.

नक्सलियों की डुमरी उपचुनाव को प्रभावित करने की साजिश नाकाम

डुमरी उपचुनाव में नक्सलियों की बड़ी साजिश ना- कामयाब हो गयी है. दरअसल शांतिपूर्ण महौल में चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. जिसमें विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया है. विस्फोटकों को जमीन के अंदर छिपा कर रखा गया था.

स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग देने का आज अंतिम मौका

आपके फीडबैक से स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में शहर को बेहतर रैंकिंग मिल सकती है. 31 अगस्त तक स्वच्छता फीडबैक देने की अंतिम तिथि है. जमशेदपुर अक्षेस , मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोग स्वच्छता एप, क्यू आर कोड, वोट फॉर योर सिटी वेब पोर्टल, वोट फॉर योर सिटी एप, माई जीओवी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फीडबैक दर्ज करा सकते है. पोर्टल पर सबसे पहले सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

डुमरी उपचुनाव से पहले वाहन जांच के दौरान स्टैटिक सर्विलांस टीम ने जब्त किये 01 लाख 40 हजार रुपये

डुमरी उपचुनाव को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान स्टैटिक सर्विलांस टीम ने 01 लाख 40 हजार रुपये बरामद किया है. ये राशि निखिल कुमार के पास से मिली है. जब उनसे राशि से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया तब वह प्रस्तुत नहीं कर सका. जिसके बाद राशि को जब्त कर लिया गया.

सीएम हेमंत सोरेन आज गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने मुंबई जायेंगे

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 अगस्त व एक सितंबर को मुंबई में आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे. वह गुरुवार को मुंबई जायेंगे. फिर एक सितंबर की रात वापस लौट आयेंगे. सीएम फिर दो व तीन सितंबर डुमरी विधानसभा उपचुनाव के प्रचार अभियान में भी शामिल होंगे.

छवि रंजन, विष्णु अग्रवाल समेत कई लोगों के खिलाफ दायर होगा आरोप पत्र

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गुरुवार को रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल, पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश सहित अन्य आरोपियो के खिलाफ गुरुवार को आरोप पत्र दायर करेगा. ज़मीन ख़रीद बिक्री के मामले में उपरोक्त आरोपियों और फ़र्ज़ी दस्तावेज बनानेवाले गिरोह के सदस्यों के खिलाफ इडी चार्जशीट फाइल करेगा. इसके अलावा साहिबगंज में अवैध खनन के मामले में ट्विंकल भगत, भगवान भगत और कृष्णा साहा के खिलाफ भी आरोप पत्र दायर किया जायेगा. गुरुवार को ही विष्णु अग्रवाल की ज़मीन अस्थायी रूप से जब्त करने का आदेश भी जारी होने की संभावना है. विष्णु अग्रवाल और छवि रंजन अभी न्यायिक हिरासत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें