24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: ईडी ने कारोबारी विष्णु अग्रवाल को किया गिरफ्तार

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पीएम मोदी झारखंड समेत पश्चिमी बंगाल और ओडिशा के 48 एनडीए सांसदों से कल करेंगे बैठक

पीएम मोदी झारखंड समेत पश्चिम बंगाल और ओडिशा के 48 एनडीए सांसदों के साथ एक अगस्त, 2023 को पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में बैठक करेंगे.

ईडी ने कारोबारी विष्णु अग्रवाल को किया गिरफ्तार

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन खरीद-बिक्री के मामले में कारोबारी विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. एक अगस्त को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में उसे पेश किया जायेगा.

रांची के नामकुम में पुलिस ने 7 महीने बाद शव को कब्र से निकाला, 2 आरोपी गिरफ्तार

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : जमीन विवाद में चचेरे भाई ने ममेरे भाई एवं महिला के सहयोग से हत्या कर शव दफना दिया था. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात माह बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को बाहर निकाला एवं हत्या में शामिल शिबू मुंडा एवं जीत सिंह मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, संपती देवी फरार है. प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी ऋत्विक श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि 13 दिसंबर, 2022 से मृतक सोमा मुंडा लापता था. उसके चचेरे भाई गंगाराम मुंडा ने 26 दिसंबर को गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. इसके बाद 30 जुलाई, 2023 को गंगाराम द्वारा सूचना दी गई कि जमीन विवाद में शिबू मुंडा ने जीत सिंह मुंडा एवं संपती देवी के सहयोग से सोमा की हत्या कर शव जंगल में दफना दिया है. जानकारी मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर एएसपी मुख्यालय- वन मुमल राजपुरोहित एवं प्रशिक्षु आईपीएस ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव बाहर निकाला. शव सड़ चुका था. आरोपियों ने बताया कि पहले शराब पिलाकर नशा कराया गया. उसके बाद पत्थर से कूच कर हत्या करने के बाद उसे दफना दिया गया था.

झारखंड के 10 सीडीपीओ की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

रांची : झारखंड सरकार ने 10 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इस संबंध में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की और से अधिसूचना जारी की गयी है.

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी : कहां थे : कहां गये

नयाब जेबा : बेड़ो, रांची : डोमचांच, कोडरमा

रेखा कुमारी : सरैयाहाट, दुमका : महगामा, गोड्डा

विभा सिन्हा : पोटका, पूर्वी सिंहभूम : चांडिल, सरायकेला-खरसावां

संचिता भकत : डोमचांच, कोडरमा : धनबाद सदर

गीता कुमारी सोय : गोईलकेरा, पश्चिमी सिंहभूम : बेरमो, बोकारो

मेविस मुंडू : अड़की, खूंटी : मनोहरपुर, पश्चिमी सिंहभूम

आभा कुमारी चौधरी : सिल्ली, रांची : बंदगांव, पश्चिमी सिंहभूम

सुषमा कुमारी : रामगढ़ सदर : गोईलेकरा, पश्चिमी सिंहभूम

रीता बेसरा : दुमका सदर : चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम

सरस्वती : तांतनगर, पश्चिमी सिंहभूम : लातेहार.

झारखंड के 11 जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

रांची : झारखंड सरकार ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इस संबंध में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

समाज कल्याण पदाधिकारी : कहां थे : कहां गये

सत्या ठाकुर : पूर्वी सिंहभूम : सरायकेला-खरसावां

शिप्रा सिन्हा : सरायकेला-खरसावां : कोडरमा

आरती कुमारी : कोडरमा : गुमला

सीता पुष्प : गुमला : लोहरदगा

प्रीति रानी : लोहरदगा : सहायक निदेशक, समाज कल्याण निदेशालय, झारखंड

कृष्णा टोप्पो : सहायक निदेशक, समाज कल्याण निदेशालय : बोकारो

सुमन सिंह : सहायक निदेशक, समाज कल्याण निदेशालय : पश्चिमी सिंहभूम

नीता चौहान : जामताड़ा : पलामू

संध्या रानी : पलामू : पूर्वी सिंहभूम

अनिशा कुजूर : पश्चिमी सिंहभूम : गोड्डा

कलानाथ : गोड्डा : जामताड़ा.

झारखंड के 12 बीडीओ व एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की ट्रांसफर-पोस्टिंग, पढ़ें लिस्ट

रांची : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने 12 प्रखंड विकास पदाधिकारी और कार्यपालक दंडाधिकारी की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इस संबध में ग्रामीण विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. यहां आप पूरी लिस्ट पढ़ सकत हैं.

प्रखंड विकास पदाधिकारी / कार्यपालक दंडाधिकारी : कहां थे : कहां गये

राम गोपाल पांडेय : राजधनवार, गिरिडीह : बसिया, गुमला

दिनेश कुमार : पीरटांड, गिरिडीह : घाघरा, गुमला

मनोज कुमार गुप्ता : बगोदर, गिरिडीह : पतरातू, रामगढ़

इंद्रलाल ओहदार : देवरी, गिरिडीह : निरसा, धनबाद

संजय कुमार शांडिल्य : नावाडीह, बोकारो : कामडारा, गुमला

रमेश कुमार यादव : पेशरार, लोहरदगा : नावाडीह, बोकारो

चंदन कुमार सिंह : पांकी, पलामू : बगोदर, गिरिडीह

विकास कुमार राय : निरसा, धनबाद : पेशरार, लोहरदगा

कार्यपालक दंडाधिकारी : कहां थे : कहां गये

देवेंद्र कुमार दास : खूंटी सदर : बीडीओ राजधनवार, गिरिडीह

निशा कुमारी : जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम : बीडीओ बेंगाबाद, गिरिडीह

मनोज कुमार मरांडी : देवघर : बीडीओ पीरटांड, गिरिडीह

कुमार बंधु कच्छप : धनबाद : बीडीओ देवरी, गिरिडीह.

बीआईटी मेसरा लालपुर सेंटर के ट्रेनिंग प्रोग्राम का वीसी डॉ इंद्रनील मन्ना ने किया शुभारंभ

रांची: बीआईटी मेसरा लालपुर सेंटर के तत्वावधान में डीएमबीए 2023 व्यवसाय के साथ डेटा प्रबंधन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बीआईटी के कुलपति प्रो डॉ इंद्रनील मन्ना ने ऑनलाइन किया. इस अवसर पर प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आपके जीवन को प्रगतिशील बनाने में सहायक बनेगा. इस क्षेत्र में और योजनाओं को लाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. मुख्य वक्ता सह विशेष अतिथि डीन अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता विभाग डॉ सी रंगेनाथन ने बताया कि आपके जीवन में डीएमबीए की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है. विद्यार्थियों को इसकी समझ रखनी चाहिए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही बीआईटी लालपुर सेंटर की निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने कहा कि इस कार्यक्रम की रूपरेखा प्रतिभागियों की आज की जरूरतों को ध्यान रखते हुए किया गया है. संयोजक डॉ तन्मय कुमार बनर्जी ने इस कार्यक्रम के विषय से सभी प्रतिभागियों को परिचय कराया. डॉ स्वाति मिंज ने संचालन किया. प्रथम सत्र में डॉ महुआ बनर्जी ने बिजनेस एनॉटिस्टिक की जानकारी दी.

गढ़वा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में दोषी को 20 साल की सजा

गढ़वा : गढ़वा व्यवहार न्यायालय में विशेष न्यायाधीश पोक्सो की अदालत ने सोमवार को एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में चिनिया थाना के हेताडखुर्द निवासी जुगेंद्र सिंह उर्फ योगेन्द्र सिंह को 20 साल की सजा सुनायी है. साथ ही 25000 रुपये जुर्माना लगाया है. मामला 24 जून, 2020 का है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि पीड़िता जब अहले सुबह महुआ चुनने गयी थी. उसी समय पहले से घात लगा कर बैठे योगेंद्र सिंह पीड़िता को पीछे से पकड़ते हुए बगल के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. हल्ला करने पर वह माफी मांगने की बात कहने लगा. इस आरोप के आधार पर चिनिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को चिकित्सीय जांच कराते हुए उसका न्यायालय में बयान दर्ज कराया.

खूंटी में स्कूल दिवस का आयोजन, छात्रों ने पेश किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

Jharkhand Breaking News: ईडी ने कारोबारी विष्णु अग्रवाल को किया गिरफ्तार
Jharkhand breaking news: ईडी ने कारोबारी विष्णु अग्रवाल को किया गिरफ्तार 1

खूंटी : लोयोला हाई स्कूल मैदान में लोयोला दिवस सह स्कूल दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन लोयोला के पूर्व छात्र और वर्तमान में एसएसपी कार्यालय, धनबाद में एसआई के पद पर कार्यरत अनिल भुइंया और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी सफलता के लिए लगातार मेहनत करते रहना चाहिये. किसी भी असफलता से विद्यार्थियों को कभी भी न घबराना चाहिये और न विचलित होना चाहिये. जीवन में आने वाले कठिनाईयों से डटकर मुकाबला करना चाहिये. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया. अन्य वक्ताओं ने भी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर लोयोला हाई स्कूल के प्राचार्य फादर आईजैक खलखो ने बताया कि अनिल भुइंया सहित अन्य अतिथि लोयोला स्कूल में पढ़ाई कर आगे बढ़े हैं. अन्य विद्यार्थी भी उनकी तरह अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. इस अवसर पर तीनों स्कूल के विद्यार्थियों ने अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. असमिया डांस, बंगाली लोक नृत्य, नेपाली डांस, नागपूरी डांस, ओडिया डांस सहित अन्य राज्यों के नृत्य से विद्यार्थियों ने समां बांध दिया. उन्होंने अपनी प्रस्तुति से दूसरे विद्यार्थियों को भी झूमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम में लोयोला के पूर्व शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया.

गढ़वा में सुनील सिंह हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

गढ़वा : गढ़वा जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र स्थित चंदना गांव में चचेरे भाई द्वारा बकाये राशि के विवाद में कार से धक्का मारकर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर का बकाया पैसे को लेकर रवींद्र कुमार सिंह का अपने चचेरे भाई सुनील कुमार सिंह से विवाद हुआ. विवाद से क्रोधित रवींद्र सिंह जब वहां से घर जाने लगा, तो जाने के क्रम में अपनी कार से सुनील कुमार सिंह (50 वर्ष) की बाइक में पीछे से धक्का मारा. धक्का मारने के बाद लगभग 30- 40 मीटर तक कार से उसको घसीटा. जिससे सुनील सिंह के शरीर का एक हिस्सा पूरा घिस गया. इससे उसका पाचन नली पेट से बाहर निकल गया. घटना को अंजाम देकर रवींद्र सिंह घटनास्थल पर कार छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों एवं परिजनों ने सुनील कुमार सिंह को तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भवनाथपुर ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें गढ़वा के लिए रेफर कर दिया. गढ़वा ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद खरौंधी पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर थाना ले आयी है. थाना प्रभारी ने इस संबंध में बताया कि मृतक परिजनों का बयान अभी तक थाना नहीं पहुंचा है.

रांची के श्री श्याम मन्दिर में श्री शिव महापुराण कथा 1 अगस्त से

रांची: श्री श्याम मण्डल के तत्वावधान में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में श्री शिव महापुराण कथा का शुभारम्भ होने जा रहा है. प्रातः 8:30 बजे से मन्दिर के प्रथम तल्ले में गणपति, नवग्रह इत्यादि के पूजन आचार्य श्याम भारद्वाज के नेतृत्व में होंगे. पूजन के बाद अपराह्न 3 बजे से लक्ष्मीनारायण मन्दिर ( सेवा सदन हॉस्पिटल के सामने ) 51 कलश पूजन के साथ कलश यात्रा प्रारम्भ होकर श्री श्याम मन्दिर में विराजमान किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम अपराह्न 4 बजे से चिन्मय आश्रम के स्वामी जी व्यास पीठ पर विराजमान होकर कथा प्रारम्भ करेंगे. प्रतिदिन कथा संध्या 4 बजे 7 बजे तक आयोजित है. कथा के समापन के बाद महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.

पंजाबी भवन में भजन संध्या कार्यक्रम, बबीता खन्ना व सीमा उग्गल हुईं सम्मानित

रांची: पंजाबी हिंदू बिरादरी महिला मंच द्वारा लाला लाजपत राय पथ स्थित पंजाबी भवन में भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया. ज्योति भाटिया एवं उनके सहयोगियों द्वारा गाए गए सुमधुर भजनों का बिरादरी के लोगों ने आनंद लिया. निवर्तमान अध्यक्ष राजेश खन्ना की धर्मपत्नी बबीता खन्ना एवं अध्यक्ष सुधीर उग्गल की अर्धांगिनी सीमा उग्गल को उपहार देकर सम्मानित किया गया. महिला मंच की उपाध्यक्ष विजया अजमानी ने महासचिव बबीता खन्ना को एवं वीणा माकन ने सीमा उग्गल को सम्मानित किया. बिरादरी महिला मंच की अध्यक्ष ज्योति चावला ने उपस्थित सभी महिलाओं के सहयोग से आयोजित सफ़ल कार्यक्रम के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सुधीर उग्गल, राजेश खन्ना एवं हरगोविंद गिरधर के विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगी. मौके पर महिला मंच की कार्यकारिणी सदस्यों में अनिता सखूजा, दर्शना अजमानी, जया विरमानी, पूनम माकन, मीनाक्षी मेहरा, डॉली भाटिया, सुमन मिनोचा, सुमन चावला, मनीषा चावला, रचना चावला, श्वेता चावला, सोनिया कत्याल, रुचि मग्गो, सुषमा दास, नीलू सुनेजा, रेखा कपूर सोबती, पूनम सखूजा, अंजना अजमानी, पिंकी जैरथ, अंजू तनेजा, प्रतिभा सहगल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और बिरादरी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

तिरंगे के अपमान मामले में रांची के डेली मार्केट थाने में प्राथमिकी दर्ज

रांची : मोहर्रम जुलूस में तिरंगे के अपमान मामले में डेली मार्केट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सोमवार को मजिस्ट्रेट राणा बड़ाइक ने डेली मार्केट थाने में पूरे मामले पर प्राथमिकी दर्ज करवाई. प्राथमिकी राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम के तहत दर्ज की गई. प्राथमिकी में आईपीसी की धारा 147, 153(ए), 153(बी), 120(बी) को जोड़ा गया है. बता दें कि मोहर्रम जुलूस के दौरान तिरंगा का अपमान करते हुए एक वीडियो सामने आया था, जिसके बाद से ही मामले ने तूल पकड़ा. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों को चिह्नित कर पूरे मामले की जांच करेगी.

ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो को रक्षा सूत्र बांधा

रांची: हरमू रोड के चौधरी बागान स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. रक्षा बंधन के क्रम में सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो को पवित्रता की सूचक राखी बांधी गयी. इसके बाद अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पवित्रता की प्रतीक राखी बांधी गयी. रक्षाबंधन के आध्यात्मिक मर्म को बताते हुए ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि राखी बंधन का पर्व एक धार्मिक पर्व है और यह इन्द्रियों पर विजय प्राप्त करने के संकल्प का सूचक है अर्थात भाई-बहन के नाते में जो मन, वचन, कर्म की पवित्रता समाई हुई है, उसका बोधक है.

भाई-बहन के पवित्र संबंध का परिचायक

ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि यह ऐसे समय की याद दिलाता है जब परमपिता परमात्मा ने प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा कन्याओं व माताओं को ब्राह्मण जीवन पर आसीन किया. उन्हें ज्ञान का कलश दिया और उन द्वारा भाई-बहन के पवित्र संबंध की स्थापना का कार्य किया. इसके फलस्वरूप सतयुगी पवित्र सृष्टि की स्थापना हुई. वर्तमान समय उसी पुनीत कार्य की पुनरावृत्ति हो रही है. ब्रह्माकुमारी बहनें ईश्वरीय ज्ञान और राजयोग द्वारा ब्राह्मण पद पर आसीन होकर भाई-बहन के शुद्ध स्नेह और पवित्रता के शुद्ध संकल्प का रक्षाबंधन बांधती हैं. रक्षा बंधन के क्रम में सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो को पवित्रता की सूचक राखी बांधी गयी. इसके बाद अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पवित्रता की प्रतीक राखी बांधी गयी.

पलामू के हॉस्पिटल चौक के पास हथियार सहित एक युवक गिरफ्तार

पलामू : मेदिनीनगर स्थित हॉस्पिटल चौक के पास से शहर थाने की पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हथियार लेकर घूम रहा एक युवक राम कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद किया है. शहर थाना प्रभारी अभय सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

पांचवें समन पर कारोबारी विष्णु अग्रवाल 4:15 बजे पहुंचे ईडी ऑफिस

रांची: 5वें समन पर सोमवार को ईडी ऑफिस पहुंचे कारोबारी विष्णु अग्रवाल. ईडी ने सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए आने का समय दिया था, लेकिन वे 4:15 बजे ईडी के दफ्तर पहुंचे. जमीन घोटाले में ईडी के अधिकारियों को उनसे पूछताछ करनी है.

झारखंड पार्टी सेकुलर की 6  अगस्त की बैठक स्थगित, अब 12 अगस्त को होगी

रांची: झारखंड पार्टी सेकुलर की छह अगस्त को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी है. अब यह 12 अगस्त को 11 बजे से करमटोली स्थित राजा डेरा में होगी. यह जानकारी पार्टी के महासचिव किशोर कुमार मिश्रा ने दी.

रांची के गोंदलीपोखर में टैंकर और कार में भिड़ंत, 3 टीचर घायल

अनगड़ा : रांची- मुरी मार्ग पर गोंदलीपोखर में सोमवार की दोपहर एक टैंकर और कार में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में तीन टीचर घायल हो गये. बताया गया कि राजाडेरा स्थित सरकारी विद्यालय में छुट्टी होने के बाद वहां कार्यरत शिक्षिका आभा मिंज (58 वर्ष), अंजू कुमारी (38 वर्ष), रीता महतो (38 वर्ष) कार (जेएच 01 एएल 9437) पर सवार होकर रांची जा रही थी. इसी दौरान एक ऑटो को ओवरटेक करने के दौरान कार विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर (जेएच 01 एएस 1134) से जा टकरायी. घटना में तीनों टीचर को चोटें आयी. आगे सीट पर बैठी आभा मिंज को सिर पर गंभीर चोट आयी. घायलों को तत्काल सीएचसी अनगड़ा ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार किया गया. आभा मिंज की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे मेडिका रेफर किया गया. घटना में रीता महतो के दो वर्षीय बच्चे आदर्श राज को भी चोटें आयी है. घटना की सूचना पर पहुंचे अनगड़ा पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

केके राव ने झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव के रूप में किया पदभार ग्रहण

रांची: केके राव ने आज सोमवार को झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया. प्रो मनोज कुमार (कार्यवाहक) ने सीयूजे के कुलसचिव कक्ष में केके राव को कार्यभार सौंपा. केके राव के पास लंबा प्रशासनिक अनुभव है. सीयूजे में शामिल होने से पहले वो ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी थे. कार्यभार संभालने के बाद केके राव ने कहा कि विश्वविद्यालय को देश अग्रणी शिक्षण संस्थानों की कतार में लाना उनका मुख्य उद्देश्य है. उसके लिए वो अपनी प्रशासनिक अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करेंगे ताकि टीम वर्क के साथ एक बेहतर माहौल बन सके. कुलपति प्रो केबी दास ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं. मौके पर प्रो मनोज कुमार, सीओई बीबी मिश्रा, वित्त अधिकारी( इंचार्ज) प्रो विमल किशोर, डीन आर एंड डी प्रो एके पाढ़ी, उपकुलसचिव अब्दुल हलीम व उज्जवल कुमार, जनसंपर्क अधिकारी नरेंद्र कुमार, सहायक कुलसचिव डॉ शिवेंद्र प्रसाद व नफीस अहमद खान एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया.

झारखंड में मनाया गया 74वां वन महोत्सव, सीएम सहित कई मंत्री-विधायक ने किया पौधरोपण

झारखंड में वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से आज 74वें वन महोत्सव मनाया गया. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन, विधानसभा स्पीकर रवींद्र नाथ महतो समेत कई मंत्री और विधायक शामिल हुए. सभी ने वन महोत्सव पर पौधरोपण किया.

SNMMCH में एमबीबीएस सेंट्रल कोटे के लिए काउंसिलिंग शुरू

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में सत्र 2023-28 के लिए एमबीबीएस की 100 सीटों पर सोमवार से नामांकन शुरू हो गया. सेंट्रल कोटे से स्टूडेंट्स अपना नामांकन करवा सकते हैं. नामांकन से पूर्व एसएनएमएमसीएच पहुंचे स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग होगी. उनके दस्तावेजों की जांच की जायेगी. इसके बाद नामांकन दिया जायेगा. बता दें कि एमबीबीएस के 100 सीटों में 15 सेंट्रल कोटे के स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित है. नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रबंधन ने एमसीआइ को आरक्षण रोस्टर व सीटों की संख्या संबंधित रिपोर्ट भेज दी है. आरक्षण रोस्टर के अनुसार 100 सीटों पर एमबीबीएस में नामांकन में 26 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गयी है. इसके अलावा 15 प्रतिशत एमबीबीएस की सीटें सेंट्रल कोटा नीट के लिए आरक्षित है. वहीं स्टेट कोटा के लिए धनबाद में 85 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं. मेडिकल कॉलेज के नामांकन सेल प्रभारी डॉ गणेश कुमार ने बताया कि सीटों की संख्या और रोस्टर के अनुसार ही सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.

गिरिडीह में Flipkart ऑफिस में चोरों ने बोला धावा, नगदी समेत पार्सल की चोरी

गिरिडीह मुफ्फसिल थाना इलाके के सिरसिया-सीहोडीह में चोरों ने एक बार फिर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस बार चोरों ने ऑनलाइन पार्सल डिलीवरी करने वाले फ्लिपकार्ट कंपनी के ऑफिस में धावा बोल नगदी समेत कई पार्सल चोरी कर ली. घटना रविवार देर रात की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार की सुबह मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान सदल बल मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.

संजीव सिंह को फिर लाया गया डाग्योनेस्टिक सेंटर, पत्नी रागिनी सिंह भी पहुंची

पूर्व विधायक संजीव सिंह को एमआरआई स्कैन के लिए फिर से आविष्कार डाग्योनेस्टिक सेंटर लाया गया है. पत्नी रागिनी सिंह भी जांच घर पहुंची है. बता दें कि पिछले सप्ताह भी संजीव सिंह को डाग्योनेस्टिक सेंटर लाया गया था. जहां बीपी ठीक नहीं रहने के कारण उनका एमआरआई नहीं हो पाया था.

झारखंड के वित्त रहित स्कूल व कॉलेजों में आज हड़ताल

रांची. राज्य के लगभग 1250 वित्त रहित हाइस्कूल व इंटर कॉलेजों के शिक्षक व कर्मचारी सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे. स्कूल व कॉलेजों में पठन-पाठन ठप रहेगा. झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के मनीष कुमार ने बताया कि शिक्षक स्कूल और कॉलेजों के अधिग्रहण/ घाटानुदान देने की मांग कर रहे हैं. मोर्चा अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है. आंदोलन के अगले चरण में शिक्षक दो अगस्त को विधानसभा के समक्ष धरना देंगे.

आउटसोर्सिंग कंपनियों का आज ठप होगा काम

घाटोटांड़. रोजगार की मांग को लेकर 31 जुलाई को टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों का काम ठप होगा. उक्त घोषणा ग्रामीण बेरोजगार संघर्ष समिति ने बारूघुटू उत्तरी पंचायत में ग्रामीणों के साथ बैठक कर की. वक्ताओं ने कहा कि एक वर्ष पूर्व टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों को रोजगार के मुद्दों को लेकर आवेदन दिया गया था. बंद भी कराया गया था. उस समय कंपनियों ने मशीन आने पर कुछ लोगों को रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया था. अब कंपनियों में नयी मशीनें आ गयी हैं. इसके बाद भी टालमटोल की जा रही है. बैठक में उमेश भुइयां, वासुदेव भोगता, बीरू टुडू, विजय गंझू, मुकेश यादव, सुनील बास्के, दीपक टुडू, छोटेलाल सोरेन, पवन टुडू, अमित टुडू, अनिल टुडू, अर्जुन टुडू, रामजी टुडू मौजूद थे.

जगरनाथ महतो की पहली जयंती पर बोकारो में कार्यक्रम, बेबी देवी होंगी मुख्य अतिथि

फुसरो (बोकारो). पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो की पहली जयंती झामुमो नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड समिति की ओर से सोमवार को बीएड कॉलेज सिंगारी मोड़ अलारगो में मनायी जायेगी. यह जानकारी चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो ने दी. कहा कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी होंगी.

प्रखंडवार नियोजन नीति की मांग को लेकर आज प्रदर्शन

जमशेदपुर. करनडीह बोदरा टोला स्थित आइसेक भवन में एकता प्रार्थना व बैठक किया गया. आदिवासी सेंगेल अभियान के केंद्रीय संयोजक विमो मुर्मू के नेतृत्व में यह बैठक हुई. इसमें हासा-भाषा, जाति, सरना धर्म कोड, रोजगार को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में मांग की गय कि संताली को झारखंड में प्रथम राजभाषा बनाया जाये. इसके अलावा प्रखंडवार नियोजन नीति बनाने की मांग की गयी. मांग को लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कोल्हान जोन स सीताराम माझी, कुनूराम बास्के, अर्जुन मुर्मू, डा. सोमाय सोरेन, मंगल पाड़ेया, बिमो मुर्मू, सेंगेल संग्राम हांसदा, सालखन मुर्मू जनियर आदि उपस्थित रहे.

मो रफी की पुण्यतिथि आज, चैनपुर में दी जायेगी श्रद्धांजलि

रामगढ़ के चैनपुर के आरा-सारूबेड़ा में आज गायक मो रफी की पुण्यतिथि मनायी जायेगी. इसमें अलंकार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जायेगी. उक्त जानकारी दिनेश दादा ने दी.

सावन की चौथी सोमवारी आज, जलाभिषेक के लिए उमड़ रहे भक्त

सावन की चौथी सोमवारी, आज 31 जुलाई को है. इस दिन सुबह से ही भक्त बाबा के मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगे हैं. इस दिन रात 2.44 बजे तक चतुर्दशी है और उसके बाद से अमावस्या लग जायेगी. यह एक को रात 12.24 बजे तक रहेगी. इसी दिन स्नान दान की अमावस्या है. इसी दिन से मलमास का कृष्ण पक्ष शुरू हो जायेगा. पांचवां सोमवारी व्रत सात,छठा व्रत 14,सातवां व्रत 21 व आठवां व्रत 28 अगस्त को पड़ेगा. इस दिन सोमप्रदोष व्रत पड़ने के कारण इसकी महत्ता और बढ़ जायेगी. इसी दिन से झूलन यात्रा भी शुरू हो जायेगी. 30 को व्रत की पूर्णिमा व रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जायेगा.इसी दिन झूलन यात्रा का समापन होगा. वहीं 31 को स्नान दान की पूर्णिमा है.

विष्णु अग्रवाल से पूछताछ आज, दस्तावेज जालसाजी कर जमीन की खरीद बिक्री मामला

दस्तावेज जालसाजी कर जमीन की खरीद बिक्री मामले के आरोपी विष्णु अग्रवाल से 31 जुलाई को पूछताछ होगी. ईडी ने समन भेज कर उन्हें पूछताछ के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है. इससे पहले ईडी द्वरा जारी किये गये समन के आलोक में उन्होंने अलग नाम पर हाजिर होने में असमर्थता जताते हुए समय की मांग की थी. 17 जुलाई को हाजिर होने के लिए भेजे गये समन के बदले उन्होंने अपनी बीमारी के नाम पर समय मांगा था. ईडी ने उनके आवेदन पर विचार करने के बाद 26 जुलाई को हाजिर होने के लिए समन भेजा. लेकिन उन्होंने हाजिर होने के बदले धार्मिक कार्यों में व्यस्त होने के नाम पर समय मांगा. ईडी ने उन्हें फिर समय दिया और समन जारी कर 31 जुलाई को हाजिर होने का निर्देश दिया. बताया जाता है कि वह अपने पैतृक गांव में यज्ञ करवा रहे थे. 29 जुलाई को यज्ञ समाप्त होने की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें