Loading election data...

Jharkhand Breaking News Live : धनबाद में बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2024 2:55 PM
an image

लाइव अपडेट

धनबाद में बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत

धनबाद में रविवार को राजगंज थाना क्षेत्र में स्थानीय लालबाजार स्थित बजरंग बली मंदिर के समीप बिजली तार गिरने से श्रीकांत कुमार नामक एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि विगत रात तेज आंधी पानी के कारण जगह जगह बिजली तार व खंभा में फॉल्ट आ गया था. सुबह बिजली चालू होते ही, अचानक बजरंग बली मंदिर के समीप बिजली तार टूट कर एक टेंपो पर जा गिरा और इसपर बैठे श्रीकांत कुमार इसकी चपेट में आ गये. जिससे उसकी मौत हो गयी.

गिरिडीह में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

गिरिडीह: मवेशी तस्करों के खिलाफ गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बगोदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की अहले सुबह बगोदर थाना क्षेत्र के औरा से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे मवेशी लदे तीन पिकअप वैन को जब्त किया है. इन तीनों पिकअप वैन में तस्करी के लिए करीब 16 मवेशियों को धनबाद ले जाया जा रहा था. यहां से फिर सभी मवेशियों को दूसरे स्थान पर भेजने की तैयारी थी.

एचइसी को भेल से मिलेगा 20 क्रेन बनाने का कार्यादेश

रांची: एचइसी को भेल से जल्द ही बड़ा कार्यादेश मिलने की संभावना है. इसकी जानकारी पिछले दिनों सीएमडी केएस मूर्ति ने अधिकारियों को दी थी. इस संबंध में एचइसी के अधिकारी ने बताया कि भेल से एचइसी को करीब 20 क्रेन का कार्यादेश मिलना है. यह करीब 220 करोड़ रुपये का होगा.

भेल एचइसी को कच्चे माल की आपूर्ति और कार्यशील पूंजी भी मुहैया करायेगा. अधिकारी ने यह भी बताया कि भेल के पास क्रेन का बड़ा ऑर्डर है. वहीं, एचइसी को विभिन्न श्रेणी के क्रेन बनाने का महारत हासिल है. एचइसी ने अभी तक विभिन्न क्षमता के 550 से अधिक क्रेन का डिस्पैच किया है. अगर भेल से क्रेन का कार्यादेश मिलता है, तो एचइसी एक बार फिर पटरी पर आ जायेगा. मालूम हो कि कार्यशील पूंजी के अभाव में एचइसी में लगभग सात माह से उत्पादन ठप पड़ा हुआ है. कर्मी पिछले 74 दिनों से आंदोलनरत हैं.

Exit mobile version