Jharkhand Breaking News: हेमंत सोरेन सरकार की ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ का दूसरा चरण कल से
Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की राजधानी रांची से सटे लोहरदगा जिला में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. एक युवक मंदिर के गुंबद पर चढ़ गया है. सिकिदिरी में सोमवार को तीन गाड़ियां आपस में टकरा गयीं. इसमें दो से तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की राजधानी रांची से सटे लोहरदगा जिला में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. एक युवक मंदिर के गुंबद पर चढ़ गया है. सिकिदिरी में सोमवार को तीन गाड़ियां आपस में टकरा गयीं. इसमें दो से तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ…
लाइव अपडेट
टाटा स्टील के पूर्व एमडी जेजे ईरानी का निधन
टाटा स्टील के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर जेजे ईरानी का निधन हो गया है. विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है.
Dr JJ Irani Health: टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी की तबीयत बिगड़ी, TMH के आईसीयू में एडमिट
‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ का दूसरा चरण कल से
हेमंत सोरेन सरकार के ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का दूसरा चरण कल से यानी मंगलवार (1 नवंबर 2022) से शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार की रात को ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि कल से राज्यभर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. पहले चरण में करीब 21 लाख आवेदन आये. लाखों आवेदनों का निबटारा हुआ. अन्य प्रक्रियाधीन हैं. अपने क्षेत्र में शिविर में शामिल होकर विभिन्न योजनाओं का लाभ अवश्य लें.
सिमडेगा में मछली के जाल में फंसा अजगर, मच गया हड़कंप
सिमडेगा के शहरी क्षेत्र से 3 किलोमीटर दूर स्थित केलाघाट डैम इलाके में मछली मारने वाले जाल में एक अजगर फंस गया. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. मछली निकालने के लिए मछुआरे जाल निकाल रहे थे. तभी जाल में फंसे विशालकाय अजगर पर उनकी नजर पड़ी. मछली की जगह अजगर को देख लोगों में हड़कंप मच गया. वन विभाग को सूचना दी गयी. वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू किया. डीएफओ एके गुप्ता ने बताया कि अजगर को जाल से मुक्त कराकर जंगल में छोड़ दिया गया.
रविकांत साहू
लोहरदगा में माहौल बिगाड़ने का प्रयास, मंदिर के गुंबज पर चढ़ा युवक
झारखंड की राजधानी रांची से सटे लोहरदगा जिला में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. एक युवक मंदिर के गुंबद पर चढ़ गया है. तोड़फोड़ भी की है. काफी प्रयास के बावजूद वह मंदिर से नहीं उतर रहा है. पुलिस का इंतजार किया जा रहा है.
छठ पर्व में ससुराल आ रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
रामगढ़-बोकारो मार्ग के बारलोंग कुंदरु मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. इसकी पहचान रांची जिला के राहे निवासी संजय बैठा लगभग (30) के रूप में की गयी. बताया जाता है कि रविवार को संजय अपने घर से बाइक से छठ पर्व में ससुराल बारलोंग गांव आ रहा था. इस बीच एक वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
सीसीएल में दिलायी गयी राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया. इस दौरान सीसीएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा की शपथ ली. सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने कर्मियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी.निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) बी साईंराम ने उपस्थित सभी लोगों को ‘नागरिकों के लिए सत्यनिष्ठा’ की शपथ दिलायी.
कांके के सुकुरहुट्टू में छठ पूजा के दौरान झड़प
राजधानी रांची के कांके प्रखंड अंतर्गत सुकुरहुट्टू में छठ पूजा के दौरान झड़प हो गयी. छठ घाट के पास सुकुरहुट्टू ग्राम विकास दल के बैनर तले लगे स्टॉल और बैनर को कुछ लोगों ने रविवार की रात में फाड़ दिया. इस दौरान स्टॉल में बैठे समिति के सदस्यों के साथ भी धक्का-मुक्की की गयी. समिति की ओर से इस संबंध में कांके थाना में लिखित शिकायत की गयी है. वरीय पुलिस पदाधिकारियों को फोन पर इसकी सूचना दी गयी है.
सिकिदिरी में तीन गाड़ियां आपस में टकरायीं
राजधानी रांची के सिकिदिरी में सोमवार को तीन गाड़ियां आपस में टकरा गयीं. इसमें दो से तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
गुमला में बस और स्कूटी की टक्कर में एक की मौत
झारखंड के गुमला जिला में बस और स्कूटी की टक्कर में सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में दर्जनों लोग घायल हो गये हैं.
बुढ़ापहाड़ में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त
सुरक्षाबलों ने बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त किया है. वहीं वहां से कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किये गये हैं. नक्सलियों के बंकर से भारी मात्रा में हथियार, आईईडी बम, देशी ग्रेनेट और विस्फोटक बरामद किये गये हैं.
नाना के घर छठ मनाने आये छह वर्षीय बच्चे की मौत
रामगढ़ जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के नया नगर बरकाकाना में सीवरेज में डूबने से एक छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार रामगढ़ निवासी संदीप राम का 6 वर्षीय पुत्र आरव अपनी मां के साथ नया नगर घुटवा स्थित अपने नाना के घर आया हुआ था. सुबह छठ घाट से लौट कर प्रसाद खाया. प्रसाद खाने के बाद वह घर के पीछे मैदान में खेलने चला गया. काफी देर तक लौट कर नहीं आने पर घर वालों ने उसे खोजना शुरू किया. जहां वह सर्वरेज लाइन के चैंबर में गिरा मिला.
छठ घाट गए पांच लोगों के घरों में हुई चोरी
धनबाद में सोमवार केअहले सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने छठ घाट गए श्रद्धालुओं के 5 घरों को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने इन घरों से नगदी समेत लगभग 20 लाख रुपये के सोने का आभूषण चुराया. यह घटना धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र के रिवरसाइड की है. पुलिस पड़ताल कर रही है.