Jharkhand Breaking News LIVE: कोडरमा में लड़की सप्लाई करने के नाम पर करते थे ठगी, 12 आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2022 8:47 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

लड़की सप्लाई करने के नाम पर करते थे ठगी, 12 आरोपी गिरफ्तार

कोडरमा (विकास) : कोडरमा की तिलैया पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. उसके सदस्य लड़कियों की फोटो का इस्तेमाल कर इसे व्हाट्सएप के जरिए चैट कर लोगों से पैसा ठगी करते थे. गिरोह के सदस्य लड़की सप्लाई करने के नाम पर लोगों को फांसते थे. गिरोह के 12 सदस्यों को पकड़ने के साथ ही इनके पास से 18 मोबाइल, 12 छोटा कीपैड मोबाइल, विभिन्न बैंकों के खाते, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड व आधार कार्ड आदि बरामद किये गये है़ं

लोहरदगा में अवैध खनन के खिलाफ चला विशेष अभियान

लोहरदगा ( गोपी कुंवर) : के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में पूरे लोहरदगा जिले में क्रशर, बालू, बाक्साइड का अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र के ओएना टुंगरी स्थित स्टोन वर्क्स, ज़ाहिद अख्तर स्टोन वर्क्स, अख्तर अंसारी स्टोन वर्क्स, पी के स्टोन वर्क्स, ज़ाहिद स्टोन वर्क्स के क्रशर का निरीक्षण किया गया एवं स्टॉक पंजी एवं लाइसेंस की जांच की गई. पीस जी मिनिरल्स के बॉक्साइट भंडारण, ज्ञानचंद्र अग्रवाल के कुटमु स्थित बॉक्साइट भंडारण की भी जांच की गई. भक्सो स्थित शिव मंदिर के पीछे अवैध बालू खनन कर भंडारण की सूचना पर छापामारी की गई. करीब 2500 (CFT) बालू जब्त किया गया.

झामुमो नेता दिलशेर खान की हत्या का मुख्य आरोपी प्रताप गंझू अरेस्ट

लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : झामुमो नेता दिलशेर खान की हत्या का मुख्य आरोपी प्रताप गंझू गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों दिलशेर खान की अपराधियों ने हत्या कर दी थी.

धनबाद में अवैध बालू खनन रोकने गयी टीम को बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया

धनबाद : निरसा में बराकर नदी घाट पर अवैध बालू खनन रोकने गयी टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. एक घंटा बाद पुलिस ने टीम को छुड़ाया. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह वहां से एसडीओ समेत अन्‍य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.

बिहार से राज्यसभा के लिए निर्वाचित खीरू महतो का स्वागत

रांची : बिहार से राज्यसभा के लिए निर्वाचित जदयू के झारखंड अध्यक्ष खीरू महतो आज रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

मांडर से गंगोत्री कुजूर बीजेपी कैंडिडेट

रांची : मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए गंगोत्री कुजूर को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इनके नाम की स्वीकृति दे दी है.

नक्सली संगठन टीपीसी ने बीड़ी पत्ते को किया आग के हवाले

पलामू (अजीत मिश्रा) : मेदिनीनगर के नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुलबुला में नक्सली संगठन ने 40 बोरा बीड़ी पत्ते को जला दिया है. नक्सली संगठन टीपीसी ने पर्चा छोड़ कर इस घटना की जिम्मेदारी ली है. घटना शुक्रवार की रात करीब 11 बजे की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर नावाबाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की. बीड़ी पत्ता ब्रजेश तिवारी का बताया जा रहा है.

ट्रेन की चपेट में आने से मौत

पलामू के जपला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 के सामने अप लाइन में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. शव की शिनाख्त बिहार के माली थाना के बरिआवा गांव निवासी के रूप में की गयी है.

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version