20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE : झारखं‍ड के पूर्व सीएम रघुवर दास का ट्विटर व फेसबुक अकाउंट हैक

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

झारखं‍ड के पूर्व सीएम रघुवर दास का ट्विटर व फेसबुक अकाउंट हैक

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का ट्विटर और फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है. उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि अकाउंट से मांगी जा रही किसी प्रकार की सूचना शेयर ना करें. दोनों अकाउंट को जल्द ही रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है.

रांची पहुंचे UPA विधायक, सोमवार को हेमंत सरकार के विश्वास मत में होंगे शामिल

रांची : मौसम खराब होने के कारण करीब 40 मिनट तक हवा में चक्कर काटने के बाद आखिरकार यूपीए विधायकों को लेकर रायपुर से आया विमान रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड कर गया. एयरपोर्ट से बाहर निकल कर बस में सवार होने से पूर्व यूपीए विधायकों ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद इन विधायकों को लेकर बस सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गयी. बता दें कि सोमवार को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत है. इसमें हेमंत सरकार विश्वास मत पेश करेगी.

मौसम खराब होने के कारण UPA विधायकों का विमान हवा में काट रहा चक्कर

रांची : रायपुर से यूपीए विधायकों का विमान रांची तो अाया, लेकिन मौसम खराब होने के कारण पिछले 35 मिनट से हवा में ही चक्कर काट रहा है. खराब मौसम की वजह से ATC ने लैंड करने की अनुमति नहीं दी है. इससे विधायकों का विमान हवा में ही चक्कर काट रहा है. बता दें कि गत 30 अगस्त को रांची से महागठबंधन के 32 विधायक रायपुर गये थे, लेकिन इसके एक दिन बाद कांग्रेस कोट के सभी मंत्री वापस रांची आ गये. इधर, सोमवार को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र होने के कारण रायपुर से यूपीए के अन्य विधायक रांची पहुंच रहे हैं.

कुछ देर में रांची पहुंचेंगे UPA विधायक, विधायकों को लेने पहुंचे मंत्री

रांची : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में रुके झारखंड के महागठबंधन के विधायक रविवार की शाम रांची पहुंच रहे हैं. रायपुर से इन विधायकों को लेकर विमान रांची के लिए रवाना हो गया है. मंत्री सत्यानंद भोक्ता इन विधायकों को लाने रायपुर गये. वहीं, महागठबंधन के विधायकों की अगुवानी के लिए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर रांची एयरपोर्ट पहुंच गये हैं. बता दें कि सोमवार को झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में सभी विधायक शामिल होंगे. इधर, महागठबंधन के विधायकों को लाने के लिए रांची एयरपोर्ट पर दो बसें तैयार है.

झारखंड के UPA विधायकों को लेने रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे मंत्री सत्यानंद भोक्ता

रांची : झारखंड के UPA विधायकों को रांची लाने के लिए मंत्री सत्यानंद भोक्ता छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं. रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा पर मंत्री ने कहा कि सभी विधायक सोमवार को होने वाली झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लेंगे.

जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर बिरजू शाह का निधन, खेल जगत में शोक

जमशेदपुर : शहर के दिग्गज मुक्केबाज बिरजूश शाह का रविवार की सुबह देहांत हो गया है. वह 50 वर्ष के थे. वह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़कर गये हैं. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनको बीपी, शुगर व लिवर संबंधित बीमारी थी.

झारखंड के UPA विधायक पहुंचे रायपुर एयरपोर्ट, आज आएंगे रांची

रांची : झारखंड के UPA विधायक रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. रविवार की शाम तक रांची पहुंचेंगे. झारखंड में सियासी हलचल के बीच पिछले दिनों UPA के 32 विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे थे. सोमवार को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र है. इसमें सीएम हेमंत सोरेन विश्वास मत पेश करेंगे.

अवैध कोयला लदा ऑटो पकड़ा

मांडर पुलिस ने अवैध कोयला लदा दो ऑटो JH01DL/ 5444 और JH01/6593 को सोसई और बंझिला गांव के बीच मुख्य मार्ग पर पीछा कर पकड़ा. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि लुंडरी चान्हो निवासी साहिद अंसारी और चोड़ा चान्हो निवासी मुस्ताक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दुमका में बाबूलाल मरांडी ने एनआइए जांच की मांग की

दुमका में आदिवासी किशोरी के साथ यौन शोषण और हत्या के मामले में रानीश्वर के कुचियाडाली गांव पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी. जहां उन्होंने दुमका और बांग्लादेश से सटे इलाके में लगातार आ रहे ऐसे मामलों को लेकर एनआइए जांच की मांग की.

नहीं रहे शिव चर्चा के संस्थापक साहब श्री हरीन्द्रानंद

शिव शिष्यता के जनक और शिव चर्चा के संस्थापक साहब श्री हरीन्द्रानंद जी का निधन हो गया है. उनके बड़े बेटे अर्चित आनंद ने बयान जारी कर बताया कि आज सुबह 3 बजे साहब श्री हरीन्द्रानंद जी का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थल A-17,SEC-2,HEC, DHURWA,(पुरानी विधानसभा के पीछे, गेट नंबर -1) रांची में सुबह 11 बजे से संध्या 5 बजे तक लोगों के दर्शनार्थ रखा जायेगा. वहीं सोमवार को भी सुबह 6 बजे से 11 बजे तक लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें