Jharkhand Breaking News Live: गुमला में चोरी हुई जलेश्वर नाथ की मूर्ति मिली, ग्रामीणों में खुशी की लहर

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

By Sameer Oraon | September 4, 2023 10:40 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

पीएलएफ में सेंट्रल सेक्टर के दस थर्मल पावर प्लांटों में बोकारो थर्मल दूसरे स्थान पर

बोकारो थर्मल: पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर) में देश के सेंट्रल सेक्टर उच्च के दस थर्मल पावर प्लांटों में डीवीसी बोकारो थर्मल के 500 मेगावाट वाले ए प्लांट दूसरे स्थान पर है. एक नंबर पर सिंगरौली स्टील थर्मल पावर प्लांट है.सेंट्रल सेक्टर के दस थर्मल पावर प्लांटों में डीवीसी के तीन पावर प्लांट शामिल हैं. दस पावर प्लांटों में पांचवें स्थान पर चंद्रपुरा और आठवें स्थान पर दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर प्लांट शामिल है. डीवीसी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सिंगरौली स्टील थर्मल पावर प्लांट 96.88 फीसदी पीएलएफ के साथ पहले स्थान पर,बोकारो थर्मल का ए पावर प्लांट 95.59 के साथ दूसरे स्थान पर,भिलाई थर्मल पावर प्लांट 94.47 के साथ तीसरे, मुजफ्फरपुर थर्मल पावर प्लांट 94.3 फीसदी के साथ चौथे, डीवीसी चंद्रपुरा का पावर प्लांट 92.33 के साथ पांचवें, नबीनगर 90.94 के साथ छठे, रिहंद थर्मल 90.75 के साथ सातवें,डीवीसी दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर प्लांट 89.03 के साथ आठवें, विंध्याचल थर्मल 87.09 के साथ नौवें तथा गदरवारा थर्मल 84.79 फीसदी के साथ दसवें स्थान पर काबिज है.

झारखंड के पहले डीजीपी शिवाजी महान कैरे का निधन, पुलिस मुख्यालय में शोकसभा का आयोजन

रांची: झारखंड के पहले डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शिवाजी महान कैरे (1967 बैच) के आकस्मिक निधन पर रांची के पुलिस मुख्यालय सभागार में शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड पुलिस के सेवानिवृत एवं वर्तमान आईपीएस अधिकारियों ने उनके साथ अपने बिताये गये समय को सहकर्मियों के साथ साझा किया. इस मौके पर उपस्थित सभी पूर्व पुलिस पदाधिकारियों ने उनके साथ बिताये पलों को याद किया. इस दौरान वे भावुक हो गए.

सिमडेगा के ढोढीजोर में वज्रपात की चपेट में आने से दो महिला की मौत, एक घायल

सिमडेगा : केरसई प्रखंड अंतर्गत टैंसेर पूर्वी पंचायत के ढोढीजोर में वज्रपात से दो महिला की मौत हो गयी. साथ ही एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार, जयमति देवी, भुखली देवी और वीरसमनी देवी तीनों एक साथ खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से जयमती देवी और भुकली देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. साथ ही बिरसमनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे ग्रामीणों की मदद से गोबर का लेप लगाकर अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही केरसई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. केरसई अंचलाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जायेगी. साथ ही मुआवजे को भी जल्द से जल्द देने का प्रयास किया जायेगा.

खूंटी के मुरहू में पीएलएफआई का सदस्य गिरफ्तार

खूंटी : मुरहू पुलिस ने पीएलएफआई के सदस्य इंदीपिड़ी-जीवनटोला निवासी दयाल पूर्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे सोमवार को जेल भेज दिया. एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि मुरहू के बिंदा बाजार में व्यवसायियों से लेवी वसूलने के लिए पीएलएफआई उग्रवादियों के आने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर तोरपा इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. बिंदा जंगल में सर्च अभियान के दौरान दयाल पूर्ति को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि दयाल पूर्ति 22 जुलाई को काड़ेतुबित गांव में चमरा मुंडा की हत्या में भी शामिल था. दयाल पूर्ति पीएलएफआई एरिया कमांडर लंबू बोदरा के साथ मिलकर लेवी वसूली करता था. उसके खिलाफ मुरहू और मारंगहादा थाना में पहले से छह प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तारी अभियान में इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, मुरहू थाना प्रभारी चुड़ामणि टुडू, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, तपकरा थाना प्रभारी रंजीत किशोर सहित अन्य शामिल थे.

हजारीबाग में पत्नी और बेटी की हत्या के दोषी आनंद दांगी को मौत की सजा

हजारीबाग, परवेज आलम : हजारीबाग व्यवहार न्यायालय के अपर जिला सत्र न्यायाधीश षष्टम कसिका एम प्रसाद की अदालत ने अपनी गर्भवती पत्नी और एक वर्षीय पुत्री की हत्या के दोषी पति आनंद कुमार दांगी को मौत की सजा सुनायी है. दोषी आनंद कुमार दांगी ने वर्ष 2018 में अपनी पत्नी अंगिरा कुमारी जो घटना के समय गर्भवती थी और अपने एक वर्षीय पुत्री की धारदार हथियार से हत्या कर शव को कुएं में फेंककर फरार हो गया था. घटना के बाद मृतक के पिता प्रीतम दांगी ने चौपारण थाना में मामला कांड संख्या 315-18 के तहत दर्ज कर अपने दामाद आनंद कुमार दांगी को आरोपी बनाया था. मामले की जांच के बाद पुलिस ने शव के साथ हथियार भी बरामद किया था. पुलिस जांच से खुलासा हुआ था कि आनंद कुमार दांगी का एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था. वह अपनी पत्नी और पुत्री को रास्ते से हटाने के लिए इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. कोर्ट ने गवाहों और प्रदत साक्ष्य के आधार पर पति आनंद दांगी को दोषी पाते हुए धारा 302 में फांसी की सजा सुनायी. एक अन्य धारा में भी उसे दोषी पाया गया है. इस मामले में अभियोजन की ओर से पीपी भरत राम ने इस घटना को जघनतम अपराध की श्रेणी में रखते हुए कोर्ट से मौत की सजा देने की मांग की थी. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.

साहिबगंज पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण

साहिबगंज : संताल दौरे पर आये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज पहुंचे. यहां के सिमलढाब फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए साहिबगंज वासियों को करोड़ों की सौगात दिये. इस दौरान करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं, लाभुकों के बीच परिसंपति का वितरण किया गया.

मधुमक्खी के डंक से पटमदा के सुखदेव सबर की हुई मौत

पटमदा : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पटमदा थाना क्षेत्र के बामनी टोला बोरडीह गांव निवासी सुखदेव सबर (45 वर्ष) की मौत मधुमक्खी के डंक से हो गई. मृतक की पत्नी जोबा सबर ने बताया कि लखीराम टुडू के माकट बांध के पास स्थित खेत में काम करने के दौरान पास के महुआ पेड़ से निकले मधुमक्खियो के झुंड ने सुखदेव सबर को अपना निशाना बनाया. इसके बाद सुखदेव सबर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने सुखदेव सबर को उठाकर कुंदरुकोच स्कूल तक पहुंचाया. मधुमक्खी के डंक के बाद दर्द से तड़पता सुखदेव सबर रात भर ऊसी कुंदरूकोचा स्कूल के बरामदे में पढ़ रहा. रविवार की सुबह परिवार के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पटमदा ले गये. जहा चिकित्सकों ने सुखदेव को ऑक्सीजन भी चढ़ाए, लेकिन इलाज के कुछ घंटे बाद ही उसने दम तोड़ दिया. सुखदेव सबर के परिवार में पत्नी समेत तीन बेटी एवं एक बेटा है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोड्डा में करोड़ों की परिसंपत्तियों का किया वितरण

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोड्डा के डमरूहाट फुटबॉल मैदान में करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण किया. उन्होंने कहा कि अब पहाड़ी इलाकों में भी लोग खेती कर सकेंगे. सरकार उन जगहों तक पाइपलाइन से पानी पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है. उन्होंने गोड्डा की जनता को कई और आश्वासन भी दिए.

धनबाद के टाटा स्टील कोलियरी में भी बोनस समझौता

धनबाद के टाटा स्टील कोलियरी के बोनस पर भी सोमवार को समझौता हो गया. कांग्रेस विधायक और यूनियन के अध्यक्ष जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने प्रबंधन के साथ समझौता पर हस्ताक्षर किया.

गिरिडीह में चली गोली

गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में बीती रात दो पक्षों के बीच चल रहे पुराने विवाद में फायरिंग की बात सामने आ रही है. इसमें एक युवक पर गोली भी चली. लेकिन, गनीमत रही कि उन्हें गोली नहीं लगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की सभा 17 सितंबर को

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के संगठन विस्तार एवं 17 सितंबर को ईईएफ मैदान की आयोजित बदलाव संकल्प सभा की तैयारी को लेकर रविवार को स्थानीय डाक बंगला में बैठक किया गया. अध्यक्षता मुन्ना मुंडा ने किया. कार्यक्रम के प्रचार के लिए देवेन्द्रनाथ महतो, जुगेश मुंडा को जिला प्रभारी, मार्शल महतो, मुन्ना मुंडा, बालेश्वर बेदिया, सुरेश महतो, फलिन्द्र करमाली, राकेश महतो, चंदन महतो, राजगीर करमाली, नरेश महतो,

नरेश महली, जिम्मी महली, बसंत करमाली, सुनील महली, गोपाल महतो को प्रखंड प्रभारी एवं रूपेश महतो व मोतीलाल को मीडिया प्रभारी सहित पंचायत प्रभारियों का घोषणा किया गया. मौके पर लखीन्द्र महतो, सुमित महतो, राजेश महतो, बीरबल महतो, सुधांसु महतो, रंजन, पिया महली, रामपोदो महतो सहित अन्य उपस्थित थे. इसमें उल्लेख करने की आवश्यकता है कि बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुन्ना मुंडा प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष है, उन्होंने न इस्तीफा दिया है और ना ही पार्टी ने उन्हें निष्कासित किया है.

रांची विवि के दो शिक्षकों को भारतीय ज्ञान परंपरा कोर्स का िमला प्रशिक्षण

नयी शिक्षा नीति के तहत यूजीसी द्वारा सभी विवि में स्नातक व स्नातकोत्तर में भारतीय ज्ञान परंपरा कोर्स शामिल किया जा रहा है. इसके लिए देशभर के शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है. इस सिलसिले में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यशाला का आयोजन बीएचयू में किया गया. जिसमें रांची विवि से दो शिक्षक पीजी अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक व पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ राजकुमार शर्मा तथा पीजी रसायनशास्त्र की प्राध्यापक व रांची विवि वोकेशनल काउंसिल की डिप्टी डायरेक्टर डॉ स्मृति सिंह को रांची विवि ने भेजा था.

झारखंड के आदिवासी लोहरा समाज का सम्मेलन 10 सितंबर को

रांची: आदिवासी लोहरा समाज की बैठक ओरमांझी में प्रखंड समिति अध्यक्ष महेश लोहरा की अध्यक्षता में हुई. 10 सितंबर को पुराने विधानसभा भवन में लोहरा जाति की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. इसमें रांची, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, लातेहार व रामगढ़ जिला के प्रतिनिधि शामिल होंगे. झारखंड प्रदेश के महासचिव प्रीतम सांड लोहरा ने कहा कि ओरमांझी प्रखंड में लोहार को उपायुक्त से अनुमति लेकर ही जमीन बेचनी है. बैठक में पनेलाल लोहरा, मुनू लोहरा, सुरेंद्र लोहरा, संदीप लोहरा, श्याम लोहरा, सूरज लोहरा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version