लाइव अपडेट
राजभवन के समक्ष आज आंदोलनकारियों का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपेंगे मांग पत्र
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा द्वारा पांच फरवरी को झारखंड अलग राज्य के आंदोलनकारियों के जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करने और राज्य गठन की तिथि से समान रूप से सम्मान पेंशन, राजकीय मान-सम्मान, अलग पहचान, नियोजन, स्वाभिमान, अस्तित्व अस्मिता की रक्षा के सवाल को लेकर राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें हजारों झारखंड आंदोलनकारी परंपरागत वाद्य यंत्रों और परंपरागत अस्त्र-शस्त्र के साथ राजभवन के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. यह जानकारी झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक सह प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने दी. उन्होंने बताया कि आंदोलनकारी राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपेंगे. यह प्रदर्शन दिन के 11 शुरू होगा और चार बजे तक समाप्त हो जायेगा.
आज तक के एंकर के खिलाफ एससी-एसटी का केस
जमशेदपुर. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में परसुडीह शंकरपुर निवासी व झारखंड अखिल भारतीय एससी-एसटी एकता मंच के प्रदेश महासचिव दुर्गाचरण सुरेन ने बिरसानगर एससी-एसटी थाना में आजतक न्यूज चैनल के एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि 31 जनवरी को न्यूज चैनल में विश्लेषण के दौरान हेमंत सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी. सुधीर चौधरी के टिप्पणी से वे काफी आहत हैं. पुलिस के अनुसार केस दर्ज कर जांच की जा रही है.