Jharkhand Breaking News LIVE: शिप्रा एक्सप्रेस से गिरकर गोमो में दो यात्री घायल, धनबाद रेफर

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2023 12:33 AM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

शिप्रा एक्सप्रेस से गिरकर गोमो में दो यात्री घायल, धनबाद रेफर

गोमो (बेंक्टेश शर्मा) : गोमो स्टेशन पर गुरुवार की देर रात ट्रेन संख्या (22912) अप शिप्रा एक्सप्रेस से उतरने के क्रम में दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. गोमो में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार] शिप्रा एक्सप्रेस गुरुवार की रात गोमो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रुकने वाली थी. इस दौरान ट्रेन से उतरने के क्रम में यात्री मेंराज खान (21वर्ष) पिता नौशाद खान तथा दूसरा यात्री एहसान अहमद (21 वर्ष) पिता मकसूद अहमद गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों सासाराम कैथी थाना शिवसागर जिला रोहतास के निवासी हैं. वे लोग आसनसोल से सासाराम के लिए सामान्य यात्रा टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे. दोनों यात्रियों के पैर में चोट आयी है. इस वजह से उनके साथ यात्रा कर रहे सह यात्री अदालत खान पिता अबरार खान साथियों को चोट लग जाने के कारण गोमो में ही उतर गए. ड्यूटी में तैनात सउनि प्रभात सिंह के साथ सउनि विनोद सिंह, आरक्षी केके सिंह ने तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दिया. अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ असीम कुमार ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

पीएम मोदी से मिले राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, कई विषयों पर हुई चर्चा

झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी.

कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए DC कोर्ट में 11 अप्रैल से वर्चुअल सुनवाई

जिले में बढ़ते कोरोना एवं इन्फ्लूंजा को देखते हुए उपायुक्त न्यायालय में मामलों की सुनवाई 11 अप्रैल 2023 से वर्चुअल होगी. इसके पहले डीसी कोर्ट में मामलों की सुनवाई फिजिकल हो रही थी. उपायुक्त कार्यालय द्वारा इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है एवं जिला अधिवक्ता संघ को जानकारी दे दी गयी है. डीसी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बढ़ते संक्रमण से बचाव को लेकर यह व्यवस्था की गयी है. सप्ताह में मामलों की सुनवाई के लिए दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को एक बजे से निर्धारित की गयी है.

टाटीसिलवे में सेवानिवृत्त रेंजर के परिवार को बंधक बना 40 लाख की डकैती

टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर में अपराधियों ने सेवानिवृत्त रेंजर रुद्र नारायण प्रसाद सहित परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने 15 लाख नकद एवं जेवरात मिलाकर 40 लाख की डकैती की एवं आसानी से फरार हो गए. घटना बुधवार की रात 7:30 की है. सूचना पर पहुंची टाटीसिलवे पुलिस एवं फोरेंसिक जांच टीम ने आवश्यक छानबीन की. मामले में रेंजर ने अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाईक सवार गंभीर रूप से घायल

गुरूवार को रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75(ई) आसनतलिया बाजार के समीप तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस को रोका और पुलिस को सूचना देने का साथ ही घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया. जानकारी के मुताबिक खरसावां प्रखंड के जोजोडीह गांव निवासी बागुन हेंब्रम अपनी पत्नी मालती हेंब्रम के साथ चक्रधरपुर शहर के पुरानीबस्ती में भाड़े के मकान में रहता है. गुरूवार की दोपहर बागुन हेंब्रम बाईक में सवार होकर आसनतलिया गांव की ओर जा रहा था.

बोडाम अंचल कार्यालय में 15 हजार घूस लेते JE गिरफ्तार

जमशेदपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडलीय कार्यालय के द्वारा आज बोडाम अंचल कार्यालय में कार्यरत जे.ई. सुजीत कुमार राणा के द्वारा 40,000 रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसमें आज पहली किस्त ₹15,000 लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.

सदगुरु स्वामी निगमानंद जी का वार्षिक उत्सव, सैंकड़ों सदस्य हुए शामिल

ब्रामणकुंडी पंचायत अंतर्गत घासपदा गांव में श्री श्री निगमानंद परमहंस देव संघ की एक दिवसीय वार्षिक उत्सव पूरे ग्रामीण मिलकर गुरुवार को मनाई गई. इस अवसर पर तादुआ, पारुलिया, घासपदा, ब्रामनकुंडी, जुगडीहा, गोपालपुर, जगरनाथपुर, कुमारडूबि व पास के पश्चिम बंगाल के कई सारे गांव के सैंकड़ों सदस्य शामिल हुए. सुबह प्रभाती कीर्तन के साथ अधिवास के बाद पूजा-अर्चना, आरती वंदना समेत भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इस संबंध में श्री श्री निगमानंद देव घासपदा गांव के रिंकू प्रधान व शामल माइती ने बताया कि सदगुरु स्वामी निगमानंद जी का वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है.

सिमलबेड़ा हनुमान मंदिर का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव सह महायज्ञ शुरू

रांची जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र के सिमलबेड़ा हनुमान मंदिर का तीन दिवसीय तृतीय वार्षिकोत्सव सह महायज्ञ अनुष्ठान बुधवार को कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ. कलश यात्रा में 501 महिलायें एवं युवतियां शामिल हुईं. कलश यात्रा ग्राम भ्रमण कर राड़हा नदी पहुंची. यहां विधि विधान से गंगा जून कर कलश में जल भरकर वापस मंदिर प्रांगण पहुंचकर जलाभिषेक किया गया. इस आयोजन में अध्यक्ष रामजीत महतो, उपाध्यक्ष नरेश महतो, सचिव धनेश्वर महतो, उप सचिव विजेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष बलराम महतो और उप कोषाध्यक्ष दिलेश्वर तथा मुख्य संरक्षक राजेन्द्र महतो रंजीत महतो समेत अन्य सभी सक्रिय सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. आज इस तीन दिवसीय तृतीय वार्षिकोत्सव के क्रम में नित्य पूजन यज्ञ की पूर्णाहुति और भण्डारा का आयोजन होगा.

साहिबगंज के उधवा में आग लगने से दर्जनों घर जलकर राख

उधवा: राधानगर थाना क्षेत्र के चांदशहर गांव में गुरुवार की दोपहर सन्टी की पाला से उठी आग कि लगते ने एक दर्जनों से अधिक घरों को जलाकर राख कर दिया है. अगलगी की घटना में लाखों रुपए के नुकसान बताया जा रहा है.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर दो दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा

झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जरनाथ महतो के निधन पर दो दिनों का राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के सम्मान में दो दिनों का राजकीय शोक मनाया जाएगा. आज यानी 6 अप्रैल से 7 अप्रैल तक राजकीय शोक होगा. इस दौरान सभी भवनों जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इस दौरान किसी भी प्रकार का राजकीय समारोह नहीं होगा. इसके साथ ही राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि छह अप्रैल यानी आज राज्य के सभी कार्यालय बंद रहेंगे. मंत्री मंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की ओर से यह अधिसूचना ज्वाइंट सेक्रेटरी अखिलेश कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर से जारी किया गया है.

रांची के टाटीसिल्वे में हथियार बंद अपराधियों ने रिटायर्ड रेंजर के घर की डकैती

रांची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर में आधा दर्जन हथियार बंद अपराधियों ने वन विभाग से सेवानिवृत्त रेंजर रुद्र नारायण प्रसाद के परिवार को बंधक बनाकर डकैती कर ली है. रेंजर के अनुसार अपराधियों ने नकद एवं जेवरात मिलाकर 40 से 50 लाख रुपए की डकैती की है. घटना बुधवार की रात 8:30 बजे की है. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. वहीं मौके पर फोरेंसिक जांच टीम भी पहुंची और आवश्यक जांच कर रहे हैं.

आदित्यपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से टैंकर चालक की मौत

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फेज -2 में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से टैंकर चालक की मौत हो गई. जबकि खलासी जान बचाने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार तार में सटते ही टैंकर में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही आर आई टी पुलिस पहुंची और अग्निशमन विभाग को जानकारी दी. अग्निशमन विभाग के दमकल ने आकर आग पर काबू पाया. साथ ही चालक को इलाज के लिए टीएमएच भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई. चालक राजस्थान का रहने वाला है.

झारखंड कैबिनेट की बैठक स्थगित

झारखंड कैबिनेट की बैठक स्थगित हो गई है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा रांची में, गुरुवार, दिनांक 6 अप्रैल 2023 को 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में होने वाली बैठक स्थगित हो गई है.

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन हो गया है. बता दें कि पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे. हाल ही में उनको स्वास्थ्य में परेशानी को देखते हुए उन्हे रांची से चेन्नई एरलिफ्ट कर ले जाया गया था. इलाज के दौरान ही शिक्षा मंत्री का निधन हो गया.

प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बीजेपी का झंडा फहराकर मनाया 44वां स्थापना दिवस

भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बीजेपी का झंडा फहराकर भाजपा का 44वां स्थापना दिवस मनाया. जिसके बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया याद और कहा भारत के राजनीतिक इतिहास में आज के ही दिन एक ऐसे राजनीतिक दल का जन्म हुआ जो देश और जनहित में काम करने वाला है.

डीटीओ और स्कूल प्रबंधक के साथ बैठक आज

रांची. डीटीओ प्रवीण कlमार प्रकाश ने बुधवार को स्कूल प्रबंधकों के साथ आज बैठक बुलायी है. बैठक समाहरणालय बिल्डिंग के बी‐ब्लॉक में सुबह 11 बजे से शुरू होगी. बैठक में स्कूल बस स्टॉपेज से लेकर सुगम यातायात संचालन पर बात होगी. बसों की फिटनेस से लेकर अन्य कागजातों को लेकर निर्देश किया जायेगा.

कुड़मी आंदोलन के कारण आज 84 ट्रेनें रद्द और डायवर्ट

रांची : कुड़मी आंदोलन के कारण कौस्तुर और खेमासोली के पास अनिश्चितकालीन धरने का आज दूसरा दिन है. इसको देखते हुए रेलवे ने खड़गपुर-टाटा सेक्शन और आद्रा-सीनी सेक्शन से होकर गुजरने वाली करीब 84 ट्रेनों को गुरुवार को भी रद्द कर दिया है. वहीं, 11 ट्रेनों को भी डायवर्ट किया है. वहीं, रांची रेल मंडल से परिचालित आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द रहेंगी. 

यहां पढ़ें विस्तृत खबर.

Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज 95 ट्रेनें रहेंगी रद्द और डाइवर्ट, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

जमशेदपुर के डोबो पुल के नामकरण को लेकर आज होगी बैठक

जमशेदपुर : सुवर्णरेखा नदी पर बने सोनारी-डोबो को जोड़नेवाले पुल के नामकरण को लेकर गुरुवार को बैठक होने वाली है. इस बैठक में नामकरण को लेकर सहमति बन सकती है. मालूम हो कि डोबो पुल के नामकरण को लेकर बुधवार की देर रात घुनाथ महतो के समर्थक और बिरसा मुंडा के समर्थक तीर-धनुष, तलवार, फरसा, लाठी-डंडा लेकर आमने-सामने हो गये थे. लेकिन, पुलिस की सक्रियता से दोनों समर्थकों को अलग किया.

यहां पढ़ें विस्तार से खबर.

झारखंड : जमशेदपुर के डोबो पुल के नाम को लेकर बिरसा मुंडा व रघुनाथ महतो समर्थक आपस में भिड़े, आज वार्ता

बीजेपी का 44वां स्थापना दिवस आज, होंगे कई कार्यक्रम

रांची : भारतीय जनता पार्टी आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रहा है. गुरुवार की सुबह 8:30 बजे झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में पार्टी का ध्वज फहराएंगे. वहीं, पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इधर, राज्य के लाखों के पार्टी कार्यकर्ता अपने घरों में पार्टी का झंडा फहरायेंगे.

यहां पढ़ें विस्तार से.

झारखंड : बीजेपी का 44वां स्थापना दिवस आज, लाखों कार्यकर्ता अपने घरों पर फहराएंगे पार्टी का झंडा

धनबाद में आज निकलेगी श्रीराम शोभायात्रा

धनबाद : एकल अभियान की ओर से गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. दोपहर तीन बजे से शोभा यात्रा भुईफोड़ मंदिर से रणधीर वर्मा चौक तक जायेगी. एकल अभियान व गौग्राम योजना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व वन-बंधु-परिषद धनबाद चैप्टर के अध्यक्ष केदारनाथ मित्तल ने बताया रणधीर-वर्मा चौक पर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचने पर हनुमान जी की आरती होगी. कार्यक्रम के लिए एसडीएम कार्यालय से मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version