14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: लातेहार के बालूमाथ में पत्रकार पर चली गोली, हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News Live Updates: राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

लातेहार के बालूमाथ में पत्रकार पर चली गोली, हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार

बालूमाथ : लातेहार जिला अंतर्गत बालूमाथ के पत्रकार जावेद अख्तर पर रविवार को माधव ढाबा में दिनदहाड़े गोली चलाई गई. इसमें पत्रकार बाल-बाल बच गये. पत्रकार अख्तर ने पुलिस को बताया कि वह माधव ढाबा में बैठा हुआ था. इसी बीच पलामू जिला के पांकी थाना स्थित छतरपुर निवासी अनिल सिंह गाड़ी से पहुंचे. उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी साथ में था. अनिल सिंह उनसे बात करने की कोशिश की. इसी बीच गाड़ी से उतरकर दूसरे व्यक्ति ने पूछा कि आप जावेद अख्तर पत्रकार हैं. मेरे द्वारा हां कहने पर राइफल निकाला और सीधा गोली चला दिया. हस दौरान बाल-बाल बच गया. उसने दूसरी बार भी गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन वे भागकर होटल के अंदर छुप गए. जिसके बाद दोनों लोग गाड़ी में बैठकर पांकी की ओर फरार हो गये. सूचना पाकर बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर शशिरंजन दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. आसपास के सभी थाना, पिकेट में वाहन चेकिंग अभियान लगा दिया गया. इसी बीच हेरहंज थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने आरोपी अनिल सिंह समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, दो राइफल भी बरामद किया.

झारखंड-छत्तीसगढ़ की सीमा सिमडेगा के कुरडेग में एक व्यक्ति की हत्या

सिमडेगा : झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा सिमडेगा के कुरडेग में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने पुलिया के नीचे से शव को बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक, रविवार को ग्रामीणों ने पुलिया के नीचे शव पड़ा देखा. तत्काल इसकी सूचना तपकरा पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक की पहचान कुरडेग थाना की कुटमाकछार पंचायत के महुवाड़ीह गांव निवासी भीउरन बड़ाइक के रूप में की गयी. मृतक के शरीर पर बेल्ट से मारे जाने के निशान हैं. ग्रामीणों ने आशंका जतायी कि 28 वर्षीय भीउरन बड़ाइक बीती रात अपने दोस्तों के साथ शराब पीने के लिए गया था. इस क्रम में उसकी हत्या कर दी गयी होगी. मालूम हाे कि जहां से शव मिला, वहां से छत्तीसगढ़ बाॅर्डर की दूरी मात्र 50 मीटर है.

लातेहार के बूढ़ा पहाड़ में पुलिस को टारगेट कर बिछाए 50 से अधिक बम बरामद

Jharkhand Breaking News Live: लातेहार के बालूमाथ में पत्रकार पर चली गोली, हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार
Jharkhand breaking news live: लातेहार के बालूमाथ में पत्रकार पर चली गोली, हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार 1

लातेहार : बूढ़ा पहाड़ पर ऑपरेशन ऑक्टोपस 20 के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में पुलिस को टारगेट कर बिछाए गये सिलिंडर और टिफिन बम को बरामद किया है. ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने 10 किलो का 17 सिलिंडर बम, 74 खाली सिलिंडर, सात किलो वायर, दो से तीन किलो का 19 टिफिन बम, 9 सिरीज बम, तीन से पांच किलो का चेक वल्भ बम नौ, 12 प्रेशर बम, दो सौ मीटर तार, इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर 68, चार सौ मीटर साधारण तार, एक ड्रील मशीन, माओवादियो का दो लाल झंडा, इलेक्ट्रानिक स्विच आठ पीस, बैट्री क्लिप 10 पीस, काफी मात्रा में दवा समेत अन्य जरूरत का सामान बरामद किया है. बूढा पहाड़ पर ऑपरेशन लातेहार पुलिस, कोबरा एवं सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है.

खूंटी के ईचा जंगल में एक हाथी की मौत, वन विभाग ने किया बरामद

तोरपा (सतीश शर्मा) : खूंटी जिला अंतर्गत तोरपा थाना क्षेत्र के ईचा जंगल स्थित लूदामकेल गांव के पास एक छोटे जंगली हाथी की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार, जंगली हाथियों के आपस में झगड़ने के दौरान इस छोटे हाथी की मौत हो गयी है. घटनास्थल पर हाथियों द्वारा झगड़ा करने के कारण आसपास के कई छोटे-छोटे पेड़ टूट गये हैं. वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि अभी भी घटनास्थल के आसपास छह हाथियों का झुंड मौजूद है. घटना की सूचना पाकर गिरगा वन क्षेत्र के रेंजर सुरेंद्र कुमार सहित प्रवीण कुमार सिंह, नितेश केशरी, मनोज सिंह, दीपक मुंडू, संजय मुंडा, संजय साहु, अनिल मांझी आदि घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शाम हो जाने तथा घटनास्थल जंगल के अंदर होने के कारण सोमवार को मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराकर दफनाया जाएगा.

गिरिडीह में दूध गर्म करने के दौरान गैस सिलिंडर में लगी आग, दिव्यांग की मौत

गिरिडीह शहर के गार्डेना गली में एक दिव्यांग की मौत गैस सिलिंडर में आग लगने के बाद झुलस कर हो गयी है. मृतक की पहचान कोडरमा जिले के सतगावां कोडरमा के खुट्टा गावं निवासी रंजीत अग्रवाल के रूप में हुई है. बताया गया कि रंजीत ओर उसकी पत्नी दोनों दिव्यांग है. बीती रात रंजीत दूध गर्म करने के लिए गैस चालू किया था. इसी बीच अचानक गैस में आग लग गयी और रंजीत बुरी तरह से झुलस गया. घर से धुंआ निकलते देख आस - पास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह रंजीत को निकाला. लेकिन तब - तक रंजीत बुरी तरह से झुलस गया था जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में रंजीत की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

झारखंड प्रशिक्षित शिक्षक संघ की बैठक आज

रांची. झारखंड प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ की बैठक छह नवंबर को मोरहाबादी में होगी. बताया गया कि बैठक में राज्य भर के प्रशिक्षित अभ्यर्थी भाग लेंगे. शिक्षक संघ की ओर से सरकार से सभी कोटि के विद्यालयों के साथ-साथ कॉलेजों में भी खेल शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की गयी है. यह जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार महतो ने दी.

आदित्यपुर में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

सरायकेला के आदित्यपुर के हाजीपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में साबिर नामक युवक की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी है. जानकारी के अनुसार साबिर चाय दुकान पर चाय पी रहा था, इसी दौरान 3-4 की संख्या में अपराधियों ने उसे दौड़ाकर गोली मार दी. जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें