Jharkhand Breaking News LIVE: राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2023 6:31 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात

माननीय राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुलाकात की है. ये मुलाकात नई दिल्ली के उप-राष्ट्रपति निवास स्थान पर की गयी है. बता दें कि ये सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट है.

हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ आंदोलन में शामिल होंगे लक्ष्मीकांत वाजपेयी

भाजपा के प्रदेश प्रभारी, राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी 9 अप्रैल को सेवा विमान द्वारा नई दिल्ली से रांची आयेंगे. सुबह 10 बजे वे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यह जानकारी प्रदेश महामंत्री एवम मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने दी.

सुखदेव नगर में ताबड़तोड़ फायरिंग

रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर सामने आ रही है. बताया जाता है कि घरों पर भी फ़ायरिंग हुई है. साथ ही हवाई फायरिंग की भी सूचना है.

रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन आज रद्द

लिंक रेक की अनुपलब्धता की वजह से ट्रेन संख्या 13304 रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन आज रद्द रहेगी.

रांची में पांच पुलिस पदाधिकारी तत्काल प्रभाव से हटाए गए, मिला नया प्रभार

रांची में पांच पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाकर नया प्रभार सौंपा गया है. पांचों को अलग-अलग थाने का प्रभारी बनाया गया है.

नामकुम के शिवलोक धाम में चोरी, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास

नामकुम के शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ में चोरी और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया. किसी ने त्रिशूल एवं मंदिर की चारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया है.

बोकारो सेक्टर 12 के तीन दुकानों में लगी आग

बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में तीन दुकानों में आग लग गई. आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा प्रयास. दमकल को भी सूचना दी गई है. बताया जा रहा है कि सबसे पहले टेंट हाउस में आग लगी. इसी आग ने अन्य दो दुकानों को भी चपेट में ले लिया. पास में और भी कई दुकानें हैं, जिसे बचाने की कोशिश की जा रही है.

गोला में अपराधियों ने 5 वाहन फूंके, मजदूरों के साथ की मारपीट, कमरे में लगायी आग

रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाडीह गांव में शुक्रवार रात लगभग नौ बजे अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान उन्होंने पुल निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी और तीन ट्रैक्टर को फूंक दिया. वहीं चार मजदूरों की जमकर पिटाई भी की गयी. साथ ही एक कमरे में भी आग लगा दी.

यहां पढ़े विस्तृत खबर

गोला में उग्रवादियों ने फूंके जेसीबी-ट्रैक्टर समेत 5 वाहन, चार मजदूरों के साथ मारपीट कर कमरे में लगाई आग

हजारीबाग के बरकट्ठा में दो वाहनों की भिड़ंत में एक की मौत, दो गंभीर

हजारीबाग जिले के बरकट्ठा बगोदर मार्ग पर ग्राम गोरहर के समीप जीटी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार देर रात 12:30 बजे की है. धनबाद की ओर से आ रहे ट्रक (यूपी 79 टी 3011) और बरही की ओर से आ रहे ट्रक नंबर (यूपी 77 एएन 3887) के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें ट्रक चालक राजीव कुमार सिंह (48), पिता पुरन सिंह, ग्राम नगला डुली, जिला फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्राम शिकावाबाद इटावा उत्तर प्रदेश निवासी पूरन चौहान (25) पिता मोहन चौहान तथा ग्राम घोघलीपुर कानपुर निवासी मो युनूस (18) पिता मो पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गये. (बरकट्ठा से रेयाज खान की रिपोर्ट)

लोहरदगा में पीएलएफआई का तांडव, उग्रवादियों ने पोकलेन को फूंका

लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र के मकांदू टोंगरी में संचालित बालाजी स्टोन ट्रेडिंग वर्क्स लिमिटेड के मांइस तथा क्रशर प्लांट में पीएलएफआई उग्रवादियों ने लेवी के लिए जमकर तांडव मचाया. एक पोकलेन और एक साउंडलेस जेनरेटर को फूंक दिया. पोकलेन ऑपरेटर के साथ मारपीट की. दशहत फैलाने के उद्देश्य से दो बम विस्फोट भी किये. सूचना मिलने के बाद रात में ही कुड़ू पुलिस पहुंची तथा मामले की जानकारी ली . घटना के बाद क्रशर प्लांट तथा माइंस में काम ठप हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि लेवी के लिए पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के कृष्णा यादव तथा उनके सहयोगियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. (कुड़ू से अमित कुमार राज की रिपोर्ट)

सरायकेला में हाथी का हमला, एक शख्स को पटक-पटक को मारा डाला

सरायकेला खरसावां जिला के चौका थाना अंतर्गत बालीडीह गांव में जंगली हाथी ने हमला कर दिया, जिसमें 52 वर्षीय रहिना मुंडा की मौत हो गई. जंगली हाथी झुंड से बिछड़कर गांव आ गया, जहां उसने रहिना मुंडा पटक-पटककर मार डाला. घटना शनिवार सुबह की है. रहिना मुंडा शौच के लिए अपने घर से आधा किमी दूर बालीडीह के सुवर्णरेखा नदी की तरफ गया था.

यहां पढ़े विस्तृत खबर

झारखंड : शौच के लिए गए ग्रामीण को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला, परिजनों को दी गई आर्थिक मदद

गोमिया में उग्रवादियों ने एक जेसीबी समेत चार ट्रैक्टर को फूंका, इलाके में दहशत

गोमिया प्रखंड अंतर्गत केरी (टीकाहारा) में उग्रवादियों ने शुक्रवार की देर रात एक जेसीबी समेत और चार ट्रैक्टर फूंक डाला. घटना करीब ग्यारह बजे रात की है. जिन वाहनों को फूंका गया, वह रामलोचन साव उर्फ लीला साव का था. उग्रवादियों ने उनके घर के सामने ही घटना को अंजाम दिया, जिसमें जेसीबी पूरी तरह जल गई है. जबकि, ट्रैक्टरों का सीट जला है. एक ट्रैक्टर में लदा एक जेनरेटर को भी आग के हवाले किया गया है. सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महुआटांड़ थाना व ललपनिया ओपी की पुलिस सीआरपीएफ जवानों के साथ घटनास्थल पहुंची.

यहां पढ़े विस्तृत खबर

बोकारो में उग्रवादियों का तांडव, एक JCB और चार ट्रैक्टर को फूंका, दहशत में लोग

गढ़वा के खाला गांव में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत

गढ़वा : गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के खाला गांव में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के विरोध में ग्रामीणों ने धुरकी प्रखंड मुख्यालय में सड़क धरना देते हुए जाम कर दिया है। साथ ही ग्रामीण इस मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों को बुलाकर युवक की मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा करने की मांग कर रहे हैं

टाटा कमिंस के वीपी पहुंचे जमशेदपुर, ग्रेड रिवीजन पर आज वार्ता की उम्मीद

जमशेदपुर. टाटा कमिंस में ग्रेड रिवीजन पर शनिवार से वार्ता में गति आयेगी. वेज वार्ता के लिए वाइस प्रेसिडेंट मनीष झा शुक्रवार को शहर पहुंचे. एचआर हेड पल्लवी देसाई नहीं आ सकी हैं. शुक्रवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच अधिकारिक तौर पर ग्रेड रिवीजन पर बातचीत नहीं हुई है. शनिवार से ग्रेड वार्ता में तेजी आने की संभावना है. कमिंस कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन एक अप्रैल 22 से लंबित है.

देवघर के मोहनपुर फीडर में आज छह घंटे नहीं रहेगी बिजली

देवघर : मोहनपुर पावर सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी मोहनपुर फीडर में शनिवार को छह घंटे सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. 220 केवी मदनपुर-जसीडीह लाइन हटाने के क्रम में सुरक्षा के लिहाज से इस फीडर को बंद रखा जायेगा. इससे मोहनपुर व चूल्हिया गांव के आसपास के इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी विद्युत सहायक अभियंता राजकमल ने दी.

जमशेदपुर के आजादनगर थाने का आज लोग करेंगे घेराव

जमशेदपुर : आजादनगर थाना अंतर्गत चेपापुल के पास शुक्रवार की रात टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर इस्माइल आजाद को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर घायल करने के मामले में आज लोग थाने का घेराव करेंगे. लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. आये दिन घटना को अंजाम देता है और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. मालमू हो कि घायल इस्माइल आजाद के बायें कंधे में गोली लगी थी. तत्काल टीएमएच में भर्ती कराया गया. इधर, मंत्री बन्ना गुप्ता टीएमएच में इस्माइल को देखने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले आजाद का इलाज करायेंगे, फिर अपराधियों का करेंगे.

यहां पढ़ें विस्तृत खबर.

झारखंड : टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर इस्माइल आजाद को अपराधियों ने मारी गोली, TMH में भर्ती

IPL की आज के मैच में भोजपुरी कमेंट्री करेंगे धनबाद के सत्य प्रकाश

धनबाद : आईपीएल सीजन-16 के शनिवार के मैच में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कलाकार निरहुआ और आम्रपाली के साथ धनबाद के लाल सत्यप्रकाश कृष्णा क्रिकेट कमेंट्री करते नजर आयेंगे. शनिवार के मैच में सिनेस्टार रवि किशन, निरहुआ और आम्रपाली के साथ सत्यप्रकाश कृष्णा भी भोजपुरी में क्रिकेट कॉमेंट्री कर खेल प्रेमियों को रोमांचित करेंगे. बता दें कि क्रिकेट में पहली बार भोजपुरी में कमेंट्री की जा रही है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन के साथ धनबाद के लाल सत्य प्रकाश कृष्णा भोजपुरी कमेंट्री में धमाल मचा रहे है.

यहां पढ़ें विस्तृत खबर.

IPL 2023: 'गरदा शॉट बा...' सुनते ही झूम उठते लोग, धनबाद के लाल सत्यप्रकाश भोजपुरी में कमेंट्री कर मचा रहे धमाल

सीएम आवास व सचिवालय की 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा

रांची : रांची बंद के आह्वान को देखते हुए सीएम आवास व सचिवालय की 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. उपायुक्त और एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि सीएम आवास और सचिवालय के 200 मीटर की परिधि में जुलूस, रैली, प्रदर्शन व घेराव नहीं किया जा सकता है. उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. निषेधाज्ञा सुबह 8:00 बजे से रात 11:30 बजे तक लागू रहेगी.

आदिवासी संगठनों का आज रांची बंद, पुलिस अलर्ट

रांची : विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सरना झंडा के अपमान के विरोध में शनिवार को रांची बंद बुलाया है. बंद को देखते हुए शहर भर में 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इनमें रैपिड एक्सन पुलिस, क्यूआरटी, इको व जिला पुलिस हथियार और लाठी पार्टी को लगाया गया है. वहीं, बज्रवाहन, रंगीन पानी का टैंकर, आंसू गैस की टीम को भी लगाया गया है. एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवाार रात बैठक कर सभी डीएसपी व थाना प्रभारी को सुबह से ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर विशेष गश्त करने के निर्देश दिये हैं. इधर, पूर्व संध्या पर शुक्रवार को जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया.

यहां पढ़ें विस्तृत खबर.

सरना झंडा के अपमान के खिलाफ झारखंड पहान महासंघ ने निकाला मशाल जुलूस, 8 अप्रैल को रांची बंद

Next Article

Exit mobile version