लाइव अपडेट
रांची की अदालत ने अमिषा पटेल को दिया एक और मौका
रांची की अदालत ने अभिनेत्री अमीषा पटेल को 3 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में एक और मौका दिया है. कोर्ट ने उनसे कहा है कि वह 7 मार्च को सशरीर कोर्ट में हाजिर हों. इस मामले में अमीषा पटेल के तेवर भी नरम पड़े हैं. उन्होंने कहा है कि वह पैसे लौटाने के लिए तैयार हैं.
टैंकर की चपेट में आयी स्विफ्ट कार, एक की मौत
कोडरमा थाना क्षेत्र अंतगर्त जेजे कॉलेज के समीप बुधवार को गैस टैंकर की चपेट में आ जाने से स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, स्विफ्ट कार से 3 लोग पटना से धनबाद जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे गैस टैंकर ने कार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. कार में चालक बिच्छू शर्मा के अलावा विजयालक्ष्मी और अजय कुमार भी सवार थे. घटना के बाद कॉलेज के छात्रों व स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को सदर अस्पताल भेजा गया. अजय कुमार की रास्ते में ही मौत हो गयी. विजयालक्ष्मी की हालत गंभीर है. उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है.
बाल किशुन मुंडा ने दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त का पदभार किया ग्रहण
खान एवं भूतत्व विभाग के विशेष सचिव रहे बाल किशुन मुंडा ने दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के 26वें प्रमंडलीय आयुक्त का पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर आयुक्त के सचिव जुल्फिकार अली, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी गौतम कुमार भगत, अवर सचिव विजय कुमार समेत आयुक्त कार्यालय के पदाधिकारीगण एवं कर्मियों ने उनका स्वागत किया.
झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक शाम 6 बजे से
झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक अब शाम 6 बजे से होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने इसकी सूचना दी है. 6 मार्च को यह बैठक पहले अपराह्न 4:00 बजे होने वाली थी. लेकिन, बाद में किन्हीं कारणओं से समय बदल दिया गया है. बैठक झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.
कोडरमा में पत्नी की हत्या करने वाले को उम्रकैद की सजा, 25 हजार जुर्माना भी
कोडरमा जिले में अपनी पत्नी की हत्या करने के मामले में दोषी पाए गए एक शख्स को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. उस पर 25 हजार का जुर्माना भी लगा है. तिलैया डैम ओपी (जयनगर) से जुड़े इस मामले में कोडरमा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार सिंह की अदालत ने सजा सुनाई है. जुर्माने की राशि नहीं देने पर एक वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. मामला तिलैया डैम ओपी (जयनगर) का है.
कोडरमा में कार और ट्रक की टक्कर में एक की मौत, 2 घायल
कोडरमा जिले में बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. 2 अन्य घायल हो गए हैं. जेजे कॉलेज के समीप कार और ट्रक की टक्करहो गई, जिसमें एक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
कांटाटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण करेंगे सीएम चंपाई सोरेन
बुधवार (6 मार्च 2024) को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कांटाटोली और सिरमटोली (केएफसी) फ्लाईओवर का निरीक्षण करेंगे. सीएम अपराह्न 1:30 बजे कांटाटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण करने जाएंगे. इसके बाद वह सिरमटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण करने जाएंगे.
सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को सीएम चंपाई सोरेन ने दी सौगात
सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बुधवार (6 मार्च 2024) को पेंशन की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने सर्वजन पेंशन योजना की पहली किस्त 1,58,600 लाभुकों के खाते में ट्रांसफर की. इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं का सम्मान भी किया गया.
गीता कोड़ा की मां का निधन, झींकपानी में अंतिम संस्कार
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता गीता कोड़ा की मां और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की सास कल्पना बिरुली का निधन हो गया है. बुधवार (6 मार्च 2024) को तड़के 4 बजे रिम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह लंबे अरसे से बीमार चल रहीं थीं. उनका अंतिम संस्कार पश्चिमी सिंहभूम के झींकपानी स्थित ग्राम बिष्टुपुर (मौटाबासा) में किया जायेगा.