Jharkhand Breaking News LIVE: सरायकेला के गम्हरिया में बिजली पोल से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
सरायकेला के गम्हरिया में बिजली पोल से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
गम्हरिया: सरायकेला के गम्हरिया-गोविंदपुर (राजनगर) मुख्यमार्ग पर गम्हरिया थाना क्षेत्र के रायबासा में बुधवार की रात बिजली पोल से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. इसमें उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान सरायकेला थाना क्षेत्र के बीरबांस निवासी अजीत लोहार (19 वर्ष) के रूप में की गयी है. बीरबांस निवासी दोस्त राजेश नायक घायल हो गया है. घटना की सूचना पाकर पहुंची गम्हरिया थाना पुलिस ने शव व बाइक को जब्त कर लिया है. फिलहाल शव गम्हरिया थाने में रखा गया है.
पूर्वी सिंहभूम में हाथियों ने स्कूल में मचाया उत्पात
पूर्वी सिंहभूम के बरसोल में बुधवार की रात हाथी ने धानघरी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में उत्पात मचाया. स्कूल के तीन दरवाजों और चार खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि स्कूल में रखा चावल खाने के लिए ये हाथी आए थे. स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को सूचना मिली, तो उन्होंने जाकर स्थिति का जायजा लिया.
झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक ओनर एसोसिएशन की हड़ताल खत्म
झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक ओनर एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार (10 जनवरी) को लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम के हस्तक्षेप से छठवें दिन समाप्त हुआ. हिंडालकों कंपनी ने सेरंगदाग माइंस को पूरी तरह बंद कर दिया है. ऐसे में वैसे स्थानीय ट्रक ओनर, जिनके ट्रक सेरंगदाग माइंस में चलते थे, उनको काम नहीं मिल रहा था. क्षुब्ध होकर सभी ट्रक मालिकों ने पांच जनवरी से टोरी अनलोडिंग स्टेशन में कांटा घर को जाम कर दिया था. ट्रकों की हड़ताल की वजह से रैक लोडर मजदूरों की रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया था.
हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक
झारखंड के अलग-अलग जेलों में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदियों की रिहाई पर निर्णय लेने के लिए झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बुधवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की. इसमें 56 कैदियों को रिहा करने पर सहमति बनी.
पश्चिमी सिंहभूम में पांच किलो का आईईडी बरामद
पश्चिमी सिंहभूम में एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबे पर सुरक्षा बलों ने पानी फेर दिया है. कोल्हान सुरक्षित वन क्षेत्र में पांच किलो का आईईडी बरामद हुआ है. इसे सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया है. विस्तृत रिपोर्ट के लिए यहां क्लिक करें.
पलामू में ड्राइवरों के उत्पात मामले में करीब 188 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
पलामू के छतरपुर में एनएच-98 बाइपास को जाम करने, गाड़ियों में तोड़फोड़ करने, राष्ट्रीय राजपथ को क्षति पहुंचाने, पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में पलामू पुलिस ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. मोबाइल व एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है. बता दें कि छतरपुर थाना प्रभारी ने 38 नामजद व करीब 150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इसी के आलोक में कार्रवाई जारी है.
खूंटी में बालू और पत्थर के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई तेज
खूंटी जिला प्रशासन की सख्ती के बाद जिले में बालू और पत्थर के अवैध खनन तथा परिवहन के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गयी है. बुधवार अहले सुबह खनन विभाग ने मुरहू, कर्रा और जरियागढ़ थाना क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया गया. इसके तहत मुरहू थाना क्षेत्र के गनालोया गांव में बनई नदी से बालू का उठाव करते हुए एक वाहन को रंगे हाथ पकड़ा. वाहन को जब्त कर मुरहू थाना के सुपुर्द कर दिया गया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं कर्रा और जरियागढ़ थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान में एक टर्बो और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. इस संबंध में भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अभियान में खनन निरीक्षक सुबोध सिंह और पुलिस बल शामिल थे.
18 फरवरी को कुड़मी हुंकार महारैली का आयोजन, जोर-शोर से हो रही तैयारी
होटल गंगा रेसिडेंसी रांची में बुधवार को टोटेमिक कुड़मी/कुरमी (महतो) समाज की प्रेस वार्ता हुई. टोटेमिक कुड़मी/कुरमी (महतो)समाज के मुख्य संयोजक शीतल ओहदार ने कहा कि कुड़मी/कुरमी महतो जनजाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचिबद्ध करने और कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 18 फरवरी 2024 को मोरहाबादी मैदान रांची में कुड़मी हुंकार महारैली का आयोजन किया गया है, जिसमें लाखों की संख्या में कुड़मी समाज के लोग अपने पारंपरिक वेशभूषा, अपने पारंपरिक नाच-गाना जैसे छऊ नाच, झुमर नाच, पता नाच, नटुवा नाच, घोड़ा नाच एवं गाजा-बाजा के साथ शामिल होंगे, जिसकी ग्राम स्तर पर वृहद रूप में तैयारी की जा रही है.
रांची में जमीन कारोबारी के घर पर फायरिंग, हिरासत में पांच
रांची में एक बार फिर फायरिंग हुई है. इस बार जमीन विवाद में गोली चली है. मामला तुपुदाना थाना क्षेत्र का है. जमीन कारोबारी के घर पर गोली चलाई गई है. गनीमत रही कि कारोबारी को गोली नहीं लगी. घटना के बाद पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
लोहरा समाज ने फिर से जाम किया लालपुर चौक
रांची के उत्पाद विभाग कार्यालय में युवक की संदिग्ध मौत मामले में लोहरा समाज ने फिर से लालपुर चौक को जाम कर दिया है.
नक्सलियों ने की अपने पुराने साथी नेलशन भेंगरा की गोली मारकर हत्या
भाकपा माओवादी नक्सलियों ने अपने पुराने साथी नेलशन भेंगरा की गोली मार हत्या की. मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. नेलशन भेंगरा सारंडा जंगल क्षेत्र के जराईकेला थाना अन्तर्गत समठा गांव का निवासी था. वह लंबे समय से बड़े नक्सलियों के साथ जुड़ा था. वह पुलिस के संपर्क में भी था. सूत्रों के अनुसार 9 जनवरी की रात लगभग 10 बजे हथियारबंद नक्सली समठा गांव पहुंचे और उसे उसके घर से पकड़ अपने साथ ले गये.
सिल्ली बाजार में आज घर-घर बांटे जायेंगे निमंत्रण पत्र
सिल्ली. अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर बुधवार को विभिन्न गांवों में निमंत्रण पत्र बांटने की तैयारी चल रही है. अभियान के तहत बुधवार को सिल्ली मेन रोड एवं बाजार में घर-घर निमंत्रण पत्र बांटे जायेंगे. दिन के एक बजे आरएसएस एवं विहिप के कार्यकर्ता समेत स्थानीय लोग इस कार्य में सहयोग करेंगे.
स्वदेशी खादी महोत्सव का अंतिम दिन आज
जमशेदपुर. कदमा गणेश पूजा मैदान में स्वदेशी खादी महोत्सव की ओर से आयोजित खादी एवं ऊनी वस्त्रों की प्रदर्शनी सह सेल का बुधवार को अंतिम दिन है. यह प्रदर्शनी सह सेल पिछले एक महीना से चल रहा है. खादी महोत्सव में उपलब्ध सभी उत्पादों को ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसके बारे में जानकारी देते हुए आयोजक अनुराग मिश्रा ने कहा कि फेयर में उपलब्ध सभी प्रकार के उत्पादों की काफी अच्छी सेल हो रही है. यह ग्राहकों को कम कीमत पर बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध हो रहा है. इसमें चंदेरी सूट, कोसा सिल्क मटेरियल साड़ी, हैंडीक्राफ्ट बैग, जूट बैग, जींस बैग, लेदर बैग, टॉप, सूट, साड़ी, फुलकारी वर्क एवं जयपुर के ज्वेलरी, भागलपुरी सिल्क, कश्मीरी सिल्क साड़ी, सिल्क साड़ी, बनारसी सिल्क साड़ी, लखनवी चिकन वर्क सूट, टॉप लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. प्रदर्शनी सह सेल सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगी.
DSPMU में शिबू सोरेन के जन्मदिन के नाम पर चंदा वसूली की शिकायत, नोटिस जारी
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय कैंपस में झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के जन्मदिन के नाम पर चंदा वसूली की शिकायत विवि प्रशासन को झारखंड छात्र मोर्चा के अध्यक्ष अमन तिवारी द्वारा की गयी. इसके बाद विवि प्रशासन की ओर से मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया. इसके साथ ही निर्देश भी दिया गया कि सभी विभाग के विभागाध्यक्ष इस प्रकार की गतिविधि में विभाग में नहीं होने दें. इसके साथ विभाग के छात्र भी इस तरह की गतिविधि में शामिल नहीं हों.
चंद्रपुरा धनबाद डीसी ट्रेन का शुभारंभ, सांसद-विधायक ने दिखाई हरी झंडी
बुधवार को चंद्रपुरा धनबाद डीसी ट्रेन का शुभारंभ हुआ. सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और विधायक ढुल्लू महतो ने झंडा दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.
अवैध खनन में राहुल यादव को रिमांड पर लेने के लिए ईडी ने कोर्ट से किया आग्रह
रांची. साहिबगंज में हुए अवैध खनन मामले में आरोपी दाहू यादव के पुत्र राहुल यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए इडी ने मंगलवार को कोर्ट से आग्रह किया. इडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में रिमांड पर बुधवार को सुनवाई होगी. राहुल यादव ने सरेंडर के दिन जमानत याचिका दाखिल की थी. उस पर इडी कोर्ट में 11 जनवरी को सुनवाई होनी है. हाइकोर्ट के आदेश पर राहुल यादव ने दो जनवरी को इडी कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया था.
बाबा बागेश्वर धाम सरकार के पलामू कार्यक्रम को लेकर बैठक आज
बाबा बागेश्वर धाम सरकार के हनुमंत कथा के कार्यक्रम को लेकर पलामू के उपायुक्त ने 10 जनवरी को 11:30 बजे एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक बैठक बुलायी है. इस संबंध में मेदिनीनगर की पूर्व महापाैर सह हनुमंत कथा आयोजन समिति की संयोजक अरुणा शंकर ने कहा है कि बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फरवरी माह में पलामू आयेंगे. उन्होंने विश्वास जताया है कि जिला प्रशासन बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री को पलामू में कथा कराने की अनुमति समीक्षा उपरांत जरूर देगी. श्रीमती शंकर ने बताया कि इस कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री जी के दर्शन एवं कथा सुनने के लिए पूरे राज्य के लोगों में उत्सुकता है. सभी की निगाहें कल होनेवाली जिला प्रशासन की बैठक के निर्णय पर लगी है. उल्लेखनीय है कि झारखंड हाइकोर्ट ने बाबा बागेश्वर धाम सरकार के पलामू में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव को शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी को निर्धारित है.