21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध, पलामू में बोले मंत्री सत्यानंद भोक्ता

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध, पलामू में बोले मंत्री सत्यानंद भोक्ता

हुसैनाबाद, जीतेंद्र: झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने पलामू जिले के हुसैनाबाद के पथरा शिवपुर के खेल मैदान में आयोजित भाईचार एकता कमेटी द्वारा नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन किया. मंत्री ने सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा के लिये किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. सत्यानंद भोक्ता इस फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शमिल थे. फाइनल मैच बिहार के नबीनगर बनाम झारखंड के मांडर के बीच खेला गया. मांडर की टीम नबीनगर को 3-2 से हराकर कप पर कब्जा जमाने में सफल रही. मैच शुरू होने के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर, पलामू जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ऊर्फ टूटू सिंह, ज़िप सदस्य बरवाडीह लातेहार, संतोषी शेखर, जेएमएम के वरिष्ठ नेता एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी ने दोनो टीम के खिलाड़ियों से परिचय किया.

गुरु गोविंद सिंह के 353वें प्रकाशोत्सव पर रांची में निकली प्रभातफेरी 

रांची: श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 353वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई. शुक्रवार की प्रभातफेरी सुबह छह बजे गुरुद्वारा साहब के दर्शन दिऊडी गेट से निकलकर देवकी नंदन दुआ, रमेश पपनेजा,भगवान सिंह बेदी,सरदार त्रिलोचन सिंह,शालु दीपक,सरदार हरभजन सिंह की गलियों से होते हुए महेंद्र अरोड़ा और मनीष मल्होत्रा के फ्लैट पहुंची फिर वहां से अशोक मिढ़ा,मनोहर मुंजाल और जीतू काठपाल की गलियों से होते हुए दर्शन दिऊडी गेट वापस पहुंचकर अरदास के साथ विसर्जित हो गई. फेरी के समापन पर सत्संग सभा द्वारा संगत के लिए चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया. फेरी में शामिल स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ,शीतल मुंजाल,मंजीत कौर,नीता मिढ़ा,रेशमा गिरधर,गूंज काठपाल ने जा कै दरस पाप कोट उतारे भीतर संता इहु भव जल तारे...हीं... तथा हमारी गणत ना गणिया काई अपणा बिरद पछाण हाथ देई कर राखे अपणे सदा सदा रंग माण... जैसे कई शबद गायन करते हुए कॉलोनी की गलियों को भक्तिमय कर दिया. सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभातफेरी की अगुवाई की. मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने कुशल क्षेम की अरदास की. सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि 13 जनवरी को प्रभातफेरी का अंतिम दिन है. फेरी पिस्का मोड़ गुरुद्वारा से आरंभ होगी और वहां से निकलकर इटकी रोड स्थित लक्ष्मण दास मिढ़ा के फ्लैट जाएगी और इसी के साथ श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही प्रभातफेरियों का समापन हो जाएगा.

सिमडेगा में अवैध हथियार के साथ तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल

सिमडेगा, रविकांत साहू: जलडेगा थाने के जलडेगा-ओड़गा रोड में बनजोगा बाजार के पास एंटी क्राइम वाहन चेकिंग के दौरान तीन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. जलडेगा की ओर से डिस्कवर बाइक को रोका गया. जिसमें तीन लोग सवार थे. पुलिस को देखकर सभी गाड़ी से उतरकर भागने लगे. मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों एवं पदाधिकारियों द्वारा दौड़ाकर उन्हें पकड़ा गया. तलाशी लेने पर काला रंग का पीट्ठू बैग से देसी हथियार बरामद किया गया. तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पकड़े गये आरोपियों में जस्टिन तोपनो उर्फ जेम्स तोपनो बनजोगा पाढ़ोझरिया निवासी, रंजीत मुंडा गेनमेर निवासी एवं प्रेम कुमार किस्कू बनहरपाली जिला झारसुगुड़ा निवासी शामिल है.

सबको जोड़ रहा राम जन्मभूमि पूजित अक्षत, बोले विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री वीरेंद्र विमल

रांची: श्रीअयोध्या धाम राम जन्मभूमि पूजित अक्षत निमंत्रण अभियान के 12वें दिन विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री वीरेंद्र विमल ने कहा कि अपने वनवास काल में रामजी ने संपूर्ण समाज को जोड़ा था. आज उनका अक्षत सभी जाति-पंथ-वर्ग-भाषा-प्रान्त के स्त्री-पुरुष, युवा-बाल और वृद्ध, सबको जोड़ रहा है. सभी रामजी का अक्षत बड़ी श्रद्धा से ग्रहण कर रहे हैं. अक्षत निमंत्रण की टोलियों के पहुंचने पर भक्तों को ऐसा लग रहा है मानो स्वयं रामजी ही आ गये हैं. जगह-जगह पर कार्यकर्त्ताओं का स्वागत आरती, तिलक और पुष्पवर्षा से हो रहा है. माता-बहनें सिर पर पल्लू रखकर आंचल में अक्षत ग्रहण कर कार्यकर्त्ताओं को चरण स्पर्श कर रही हैं. सर्वत्र जयश्रीराम के उद्घोष से अवनि-अंबर गुंजायमान हो रहा है. हिन्दू समाज को तोड़ने और बांटने वाले सारे षडयंत्र चकनाचूर हो रहे हैं. आज अक्षत निमंत्रण को लेकर नायक टोली तथा हेसल बड़काटोली के जनजातीय परिवारों में जाने का अवसर मिला. स्वयं भुनु पहान तथा मुन्ना पहान ने आगे आकर बहुत श्रद्धा भाव से रामजी का अक्षत निमंत्रण स्वीकार किया. बड़ी संख्या में माता-बहनें भी अक्षत लेने निकलीं.

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को रांची में महोत्सव के रूप में मनाएगा महावीर मंडल, नगर प्रशासक से की मुलाकात

रांची: महावीर मंडल रांची महानगर की समिति ने रांची नगर प्रशासक से शिष्टाचार मुलाकात की. समिति ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महावीर मंडल रांची में महापर्व के रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है. इस ऐतिहासिक महोत्सव को श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के बगल में टैक्सी स्टैंड में करना सुनिश्चित हुआ है. कार्यक्रम में संगीतमय सुंदर काण्ड का पाठ, महाआरती, प्राणप्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से कराया जायेगा. भंडारे की व्यवस्था भी की जा रही है. टैक्सी स्टैंड में कार्यक्रम से यातायात की समस्या नहीं होगी. हनुमान मंदिर के पास सड़क जाम न हो, इसका समिति विशेष ख्याल रखेगी. नगर प्रशासक ने कहा कि नगर निगम की तरफ से हरसंभव सहयोग किया जाएगा. ससमय स्थान उपलब्ध करा दिया जाएगा. मौके पर मुख्य रूप से महावीर मंडल रांची महानगर के अध्यक्ष कुणाल आजमानी, कार्यक्रम संयोजक श्यामानंद पाण्डेय, टूना सिंह, बादल सिंह उपस्थित थे.

गिरिडीह से प्रतिबंधित पशु के चमड़े के साथ एक अरेस्ट

गांडेय, समशुल अंसारी: शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को प्रतिबंधित पशु के चमड़े के साथ धर दबोचा. सूचना पर पुलिस पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेते हुए उसकी बाइक (जेएच 10 ए सी 5330 ) व चमड़े को जब्त कर थाना लाया. मामला अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चिकसोरिया पंचन टांड के बीच की है. ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मंसूर मियां (नारायण पुर थाना क्षेत्र के कोरीडीह निवासी) के रूप में हुई है. उसके अनुसार वह जमजोरी-पुरना बुधुडीह से चमड़े की खरीद कर नारायणपुर ले जा रहा था. इधर घटना के बाद विहिप नेता शंकर मंडल, भाजपा नेता यदुनंदन पाठक, रघुनाथ यादव आदि थाना पहुंचे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने मामले के आरोपी समेत तीन अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

महामंडलेश्वर स्वामी डॉ उमाकान्तानन्द सरस्वती का रांची पहुंचने पर स्वागत

रांची: कथावाचक महामंडलेश्वर स्वामी डॉ उमाकान्तानन्द सरस्वती शुक्रवार को रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया.

चतरा में नक्सलियों ने की हवाई फायरिंग, सीआरपीएफ के जवान कर रहे छापेमारी

चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र के करिलगढ़वा गांव में नक्सलियों दिनदहाड़े धावा बोल दिया. इस दौरान हवाई फायरिंग भी की. मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ के जवानों ने जंगल को घेरकर छापेमारी की.

खूंटी के रनिया में हाथियों ने घर को किया क्षतिग्रस्त, दीवार में दबने से महिला की मौत

रनियाः खूंटी जिले के रनिया प्रखंड के डिगरी जराटोली गांव में गुरुवार की रात जंगली हाथियों ने जमकर तांडव मचाया. हाथियों ने गांव के एक घर को ध्वस्त कर दिया. घर की दीवार में दबने से बुधनी पहनाइन उर्फ बलकेल (65 वर्ष) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात हाथियों ने बुधनी के घर को तोड़ दिया. जिससे दीवार ढह गयी. इस कारण वह दब गयी और उसकी मृत्यु हो गयी. हाथियों ने घर में रखे अनाज को भी खा लिया. सुबह को ग्रामीणों ने घर को टूटा हुआ पाया. मलबे में बुधनी पहनाईन का शव पाया. इसके बाद घटना की जानकारी वन विभाग को दी गयी. वनपाल नितेश केसरी और रनिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निकाला. शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. वनपाल नितेश केसरी ने मृतका के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में दस हजार रुपए नकद प्रदान किया. मुआवजा के लिए आगे की कार्रवाई शुरू की गयी है. जानकारी के अनुसार घटना के दौरान महिला घर पर अकेली थी.

सरायकेला के मीरूडीह में सड़क हादसे में युवक की मौत

गम्हरिया: सरायकेला के आरआईटी थाना अंतर्गत मीरूडीह के खाकड़ी जुड़िया पास शुक्रवार की शाम बाइक स्कीट करने से 20 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान मीरूडीह निवासी रावण महतो के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार युवक सीतारामपुर डैम की ओर से आ रहा था. इसी दौरान खाकड़ी जुड़िया के पास बाइक स्कीट करने से वह सड़क पर गिर गया. वाहन की गति तेज होने की वजह से मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

राष्ट्रीय युवा दिवस पर रांची के अधिवक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद को किया नमन

रांची: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रांची जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर शिव शंकर साहू ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के सबसे बड़े आदर्श है और हमेशा रहेंगे. इस मौके पर जितेंद्र वर्मा, नेहा शर्मा, प्रकाश रंजन, पीयूष मिश्रा, शशि तिग्गा, बबलू सिंह ,अनिल सिंह, नंदकिशोर महतो, अनामिका शर्मा एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे.

पीएम नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को आएंगे धनबाद

धनबाद: पीएम नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद आएंगे. बीजेपी की बैठक के बाद औपचारिक घोषणा हुई. सांसद आदित्य साहू ने कहा कि 2 बजे से आमसभा होगी.

गुमला में गंजई पुल के पास पलटा पशुओं से लदा ट्रक, 40 की मौत

गुमला जिला के पालकोट थाना क्षेत्र के सेमरा जंगल स्थित गंजई पुल के पास पशुओं से लदे ट्रक की पलट जाने की सूचना है. इस में चालीस से अधिक गोवंशीय पशुओं की मौत होने की बात सामने आ रही है.

जमशेदपुर कार्निवल आज से, तीन दिनों तक होगी गोपाल मैदान में मस्ती

जमशेदपुर. टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) को आगामी जमशेदपुर कार्निवल 2024 का आगाज होने जा रहा है. शुक्रवार 12 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी. इसका उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी करेंगे. यह तीन दिवसीय उत्सव है, जो 12 से 14 जनवरी तक प्रतिष्ठित बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में दर्शकों को लुभायेगा. सभी नागरिकों के लिए प्रवेश बिल्कुल निःशुल्क है. शुक्रवार को जमशेदपुर कार्निवल में ‘मेडली ऑफ कलर्स ऑफ इंडिया’ शीर्षक से एक मनमोहक गीत और नृत्य की प्रस्तुति होगी. कार्निवल का उद्घाटन टाटा स्टील के वीपी, कॉर्पोरेट सर्विसेज, चाणक्य चौधरी द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद एक शानदार कोल्ड पायरो शो होगा. यह शाम जमशेदपुर के प्रसिद्ध सेलिब्रिटी गायक इशान दत्ता की मनमोहक संगीत प्रस्तुतियों से भरी होगी. ‘अपनी सेना को जानें’ पहल के अनुरूप और स्टील सिटी जमशेदपुर में नागरिक-सैन्य एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए, कार्निवल के दौरान हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा. भारतीय सेना नयी पीढ़ी के हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन करेगी, जिसका उद्देश्य नागरिक आबादी को भारतीय सेना की बढ़ी हुई क्षमताओं से परिचित कराना और नागरिक-सैन्य संलयन को बढ़ावा देना है. 14 जनवरी को बॉलीवुड गायक अभिजीत अपनी प्रस्तुति देंगे.

झरिया व आसपास के 10 लाख लोगों को आज व कल नहीं मिलेगा पानी

जोड़ापोखर. जमाडा जल संयंत्र केंद्र जामाडोबा में दो दिनों से पाइप लाइन मरम्मत को लेकर झरिया व पुटकी के लगभग 10 लाख की आबादी को 12 व 13 जनवरी को पानी नहीं मिलेगा. जामाडोबा ट्रीटमेंट प्लांट से झरिया जलमीनार को जाने वाली 30 इंच पाइप एवं 18 इंच पाइप लाइन भौंरा, जामाडोबा, डिगवाडीह आदि क्षेत्रों में आपूर्ति करने वाली पाइप की मरम्मत की जायेगी. कर्मियों ने बताया कि दोनों पाइप लाइन से काफी मात्रा में पानी रास्ते में ही बह रहा है. उसकी मरम्मत जरूरी है. जमाडा के वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर 30 इंच व 18 इंच में पाइप लाइन मरम्मत 12 व 13 जनवरी को किया जायेगा. जमाडा जल संयंत्र केंद्र परिसर से मुख्य द्वार के निकट तक 30 इंच पाइप लाइन में ज्वाइंट पर तीन लीकेज हैं. वही 18 इंच पाइप लाइन में केंद्र के मुख्यद्वार के निकट चार जगहों पर लीकेज है. इस संबंध में जमाडा के एसडीओ कौशलेश यादव का कहना है कि 30 इंच व 18 इंच लीकेज पाइप लाइन मरम्मत को लेकर आगामी दो दिनों तक झरिया व आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी. 14 जनवरी को जलापूर्ति होगी.

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की आज समीक्षा करेंगे सचिव

रांची. मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की समीक्षा शुक्रवार को होगी. यह समीक्षा परिवहन विभाग के सचिव कृपानंद झा करेंगे. इस दौरान परिवहन मुख्यालय के पदाधिकारियों के अलावा अनुमंडलों के आरटीए सेक्रेटरी और डीटीओ आदि मौजूद रहेंगे.

खादी मेला का समापन आज, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

रांची मोरहाबादी मैदान में आयोजित राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव का समापन शुक्रवार को होगा. मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन होंगे. इधर गुरुवार को भी मेला परिसर में भीड़ जुटी. श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी मेले का भ्रमण किया़ इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राखाल चंद्र बेसरा ने बताया कि उदघाटन का निमंत्रण पत्र सरायकेला के सिल्क के थीम पर था. वहीं समापन समारोह के आमंत्रण पत्र में पलामू के हरिहरगंज में खादी बोर्ड केंद्र में तैयार होनेवाले सूती कपड़े की झलक है. इसका उद्देश्य स्थानीय स्तर पर जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करना और बेहतर बाजार उपलब्ध कराना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें