21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: झारखंड राजद की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 20 जनवरी को रांची में

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड राजद की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 20 जनवरी को रांची में

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल की राज्य कार्यकारिणी की बैठक 20 जनवरी को रांची के राजद कार्यालय में 11 बजे से होगी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक होगी. इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव एवं राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला प्रसाद यादव उपस्थित रहेंगे. बैठक में मुख्य रूप से राज्य के वर्तमान राजनीतिक स्थिति, संगठन को धारदार और मजबूत करने पर विचार विमर्श होगा.

रांची के कांग्रेस भवन में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व इंटक नेता बिन्देश्वरी दुबे की मनायी गयी जयंती

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व इंटक नेता बिन्देश्वरी दुबे की जयंती कांग्रेस मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन में मनाई गई. इस अवसर पर स्व. दुबे की तस्वीर पर मार्ल्यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. वक्ताओं ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्रित्व काल में झारखंड के विकास के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. गुमला जिला अंतर्गत शंख नदी पर बना पुल इन्हीं का देन है. कांग्रेस के कई प्रतिष्ठित पदों पर रहे और कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्त्रोत रहे. समाज को एक नई चेतना दी और मजदूरों के नारों को अमलीजामा पहनाया. वे कार्यकर्ताओं और मजदूरों की भावना को प्राथमिकता देते थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव अमूल्य नीरज खलको, सोनाल शांति, कमल ठाकुर, ऋषिकेश सिंह, रामानंद केसरी, सुनील मिंज सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

आजसू बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बनाए गए डोमन सिंह मुंडा व केंद्रीय महासचिव बनाए गए डॉ मुकुंद चंद्र मेहता

रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देशानुसार डोमन सिंह मुंडा को आजसू बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय अध्यक्ष एवं डॉ मुकुंद चंद्र मेहता को आजसू बुद्धिजीवी मंच का केंद्रीय महासचिव मनोनीत किया गया है. आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, उपाध्यक्ष हसन अंसारी, केंद्रीय महासचिव लम्बोदर महतो, रौशनलाल चौधरी, राजेंद्र मेहता, हरेलाल महतो, कौशिक चांद, अंचल किंगर, अरविंद कुमार, सज्जाद आलम, प्रो मिथलेश सिंह, प्रो केपी सिन्हा, प्रो शंभू सिंह, शिव शंकर प्रसाद, जितेंद्र सिंह, आदित्य महतो ने इन्हें बधाई दी है.

मकर संक्रांति पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी व सोमवित माजी ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

रांची: रविवार को एचबी रोड स्थित लोहार कोचा (नियर प्लाजा सिनेमा) में राज्यसभा सांसद महुआ माजी और सोमवित माजी ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण, बच्चों के बीच पतंग और दही-चूड़ा का वितरण किया. मौके पर विक्की लोहरा, अमित माजी, रवि लोहरा, निक्की लोहरा, अशोक लोहरा, राजा लोहरा, रणबीर लोहरा, शमशाद समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

सरायकेला में वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, एक घायल

गम्हरिया: आदित्यपुर-कांड्रा मुख्यमार्ग पर गम्हरिया थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया में शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया. मृतकों में बोलाईडीह जगन्नाथपुर स्कूल के पास रहने वाला राहुल मुखी (19) व शीतला मंदिर पास रहने वाला सोना मुंडा (18) नामक युवक शामिल हैं. गणेश लोहार नामक युवक घायल हो गया है, जिसका इलाज टीएमएच में चल रहा है.

अवैध खनन मामले में ईडी ने बढ़ाया जांच का दायरा, 30 लोगों को एक साथ समन

अवैध खनन मामले में राज्य में ईडी ने अब इस जांच की कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए एक साथ 30 लोगों को समन किया है. 17 जनवरी से यह पूछताछ शुरू होगी. तीन जनवरी को रांची, साहिबगंज और अन्य जगहों पर ईडी ने छापा मारा था. इस छापेमारी में साहिबगंज में कन्हैया खोदानीया नाम के शख्स के ठिकानों से कई दस्तावेज ईडी के हाथ लगे थे. साथ ही 30 बैंक खाते मिले थे. जिसके बाद ईडी को शक है कि अवैध खनन के पैसे को विभिन्न खातों में ट्रांसफर किया जाता था. जिसके बाद अब ईडी इसका जवाब खुद बैंक खाता धारकों से पूछना चाहती है.

गिरिडीह में पशु तस्करी के खिलाफ छापेमारी, 37 गाय और 8 बैल बरामद, दो गिरफ्तार

गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पशु तस्करी के खिलाफ छापेमारी कर एक कंटेनर को पकड़ा गया. कंटेनर में 37 गाय और 8 बैल थे. इसके अलावा दो पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरिडीह पुलिस सभी पशुओं को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर रात में यह कार्रवाई की गई है.

हजारीबाग में एनएच-33 पर जंगली हाथियों का झुंड, 40 मिनट तक वाहनों का आवागमन ठप

हजारीबाग जिले के चरही घाटी में 25 जंगली हाथियों के झुंड को एनएच-33 पर देखा गया. अहले सुबह करीब 3 बजे हाथियों का झुंड पुरनापानी जंगल की एक छोर से दूसरी छोर की ओर की जा रहा था. हाथियों के झुंड ने एनएच-33 पार करने में काफी समय लिया. जिसकी वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान एनएच पर करीब 40 मिनट तक वाहनों का आवागमन ठप रहा.

जमशेदपुर के बिरला मंदिर में बनी प्रभु श्रीराम की वर्ल्ड रिकॉर्ड रंगोली

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. इस अवसर पर जमशेदपुर के बिरला मंदिर में वर्ल्ड रिकॉर्ड - प्रभु श्रीराम की रंगोली उनके स्वागत के लिए बनकर तैयार हो गई है, जहां 8,000 स्क्वायर फीट की भव्य रंगोली बनायी गई है. जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने इसका वीडियो शेयर किया है.

सूर्यकुंड मेले का आज केंद्रीय मंत्री करेंगी उदघाटन

बरकट्ठा. धार्मिक पर्यटन स्थल सूर्यकुंड धाम में मकर संक्रांति पर लगने वाले मेले का आज उदघाटन किया जायेगा. मेला 14 से 31 जनवरी तक लगेगा. शुभारंभ केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, झारखंड सरकार के मंत्री बेबी देवी व बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव करेंगे. मेले की तैयारी का जायजा बरही एसडीओ पूनम कुजूर, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, अंचलाधिकारी श्रीकांत लाल मांझी, गोरहर थाना प्रभारी शशि भूषण कुमार, बरकट्ठा थाना प्रभारी गौतम कुमार ने लिया. एसडीओ ने मेला ठिकेदार पांच पांडव कमेटी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मेला में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान देने की बातें कहीं. सूर्यकुंड मेला में झूला, थियेटर, मां वैष्णो देवी का गुफा व मौत का कुआं विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र होगा. जानकारी हो कि झारखंड पर्यटन विभाग को प्रत्येक वर्ष सूर्यकुंड मेला से लाखों रुपये राजस्व मिलता है, इसके बावजूद यहां शुद्ध पेयजल आज भी गंभीर समस्या बनी हुई. मौके पर ठिकेदार श्यामा पांडेय, विजय नायक, संजय पांडेय, विकास पांडेय, अमित पांडेय, संजय साव, सुरेश पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

मानगो के डिमना रोड से आज निकलेगी शोभा यात्रा

जमशेदपुर. मानगो डिमना रोड से रविवार को श्रीराम के नाम पर शोभा यात्रा निकलेगी. भाजपा नेता अभय सिंह ने बताया कि दिन में साढ़े तीन बजे से आयोजित इस यात्रा में शहर के सभी प्रमुख संगठन व स्थानीय लोग शामिल होंगे. राजस्थान धर्मशाला से बबुआ सिंह अखाड़ा मानगो तक शोभा यात्रा हिंदू सनातन समाज के तत्वावधान में निकाली जायेगी. यह यात्रा भगवान प्रभु राम के 22 जनवरी को वर्षों बाद प्रतिष्ठापित होने की खुशी में निकाली जा रही है.

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस आज आयेंगे रांची

रांची. 14 जनवरी को भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस रात आठ बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंचेंगे. वह 15 जनवरी को खूंटी के अड़की प्रखंड में आयोजित प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम में भाग लेंगे. यह जानकारी देते हुए आरएलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने बताया कि श्री पारस के स्वागत के लिए पार्टी की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गयी है. पूरे रांची में होर्डिंग-बैनर लगाया जा रहे हैं तथा कार्यक्रम स्थल पर भी बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें