Jharkhand Breaking News LIVE: रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 20 जनवरी को, 74 प्रत्याशी मैदान में

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Jaya Bharti | January 19, 2024 9:58 PM
an image

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 20 जनवरी को, 74 प्रत्याशी मैदान में

रांची: रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 20 जनवरी को होगा. पदाधिकारी व कार्यकारिणी के लिए 74 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. पदाधिकारियों के लिए 33 व कार्यकारिणी के लिए 41 अधिवक्ताओं ने पर्चा भरा है. पदाधिकारी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासनिक व लाइब्रेरी के कुल सात व कार्यकारिणी के लिए नौ पद हैं.

खूंटी में सड़क हादसा, एक बाइक सवार की मौत, दो घायल

कर्राः खूंटी के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदपूर-डोड़मा मुख्य पथ पर सोटेया मोड़ में हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान लिमड़ा गांव निवासी सुजल कच्छप (17 वर्ष) के रूप में की गयी है. घायलों में लिमड़ा गांव के ही अनुज कुजूर और प्रकाश उरांव शामिल हैं. जानकारी के अनुसार तीनों एक ही बाइक पल्सर में सवार होकर बाला मोड़ से लिमड़ा वापस आ रहे थे. इसी क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी.

FIH ओलंपिक क्वालीफायर में जापान ने भारत को 1-0 से हराया

रांची: जापान ने भारत को 1-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया। तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही. मरांग गोमके एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में FIH ओलंपिक क्वालीफायर का फाइनल मुकाबला शुक्रवार खेला गया. फाइनल मुकाबले में तीसरे स्थान के लिए भारत और जापान की टीम के बीच मुकाबला हुआ. इसमें टीम इंडिया 1-0 से हार गई. इस हार के साथ टीम इंडिया का ओलंपिक में क्वालीफाई करने का सपना टूट गया है. इस जीत के साथ जापान को टिकट टू ओलंपिक मिल गया. मैच में 6वें मिनट पर पहला गोल जापान ने किया. जापान की तरफ से पहला गोल उराता काना ने किया.

सांसद संजय सेठ झिरी के वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का करेंगे निरीक्षण

रांची: सांसद संजय सेठ के प्रयास से रांची के झिरी में 150 टन के दो वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण GAIL के द्वारा कराया जा रहा है. इनमें 150 टन का एक प्लांट पूरी तरह से तैयार हो चुका है. 20 जनवरी को सांसद संजय सेठ 11:30 बजे उस प्लांट का निरीक्षण करेंगे.

पलामू में शक्तिपुंज एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक शख्स की मौत

मेदिनीनगर: पलामू के डालटनगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक पोखराहा का रहने वाला था. इसकी पहचान सीताराम महतो के रूप में की गई है.

हेमंत सोरेन को मिल रहे ईडी समन के विरोध में सड़क पर उतरे आदिवासी समुदाय

हेमंत सोरेन को लागातर मिल रहे ईडी के समन के विरोध में आदिवासी समुदायों ने मोरहाबादी से राजभवन तक पैदल मार्च किया. इस पैदल मार्च के माध्यम से आदिवासी समुदायों ने केंद्र सरकार की एजेंसी के खिलाफ अपना विरोध जताया.

पलामू के ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट, हथियार से लैस अपराधी

पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा में ग्राहक सेवा केंद्र से अज्ञात लुटेरों ने 4 लाख 40 हजार रुपये की लूटपाट कर ली. घटना दोपहर 12.30 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, लूटपाट करने आए तीन अपराधी हथियार से लैस थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची है.

साहिबगंज में बाइक व स्कॉर्पियो में टक्कर, दो युवकों की मौत

साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहरवा-हिरणपुर मुख्य मार्ग पर स्कॉर्पियो और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिरणपुर की ओर से एक स्कॉर्पियो बरहरवा की ओर आ रही थी. इसी दौरान रांगा थाना क्षेत्र के बरहरवा-हिरणपुर मुख्य मार्ग के विजयपुर मोड़ के समीप विपरीत दिशा जा रही एक मोटरसाइकिल से स्कॉर्पियो की भिड़ंत हो गई. घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक पर सवार दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राहगीर उठाकर नजदीकी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

अवैध शराब तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई, बड़ी खेप जब्त

अवैध शराब तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. इस बार गिरिडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पचंबा थाना क्षेत्र के बुढ़वा आहार तालाब के पास अवैध शराब लदी एक टाटा मैजिक गाड़ी और एक स्कॉर्पियो को जब्त किया है. इन दोनों गाड़ियों से पुलिस ने अलग-अलग कंपनियों की 110 पेटी से अधिक विदेशी शराब की खेप को जब्त किया है. जब्त शराब की बाजार में कीमत करीब 8 से 10 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है.

आदिवासी संगठनों का विरोध मार्च आज, बढ़ाई गई ईडी ऑफिस की भी सुरक्षा

आदिवासी संगठनों की ओर से आज माेरहाबादी मैदान से राजभवन तक मार्च निकाला जा रहा है. यह मार्च सीएम हेमंत सोरेन को बार-बार ईडी की ओर समन भेजने के विरोध में है. आदिवासी संगठनों के इस मार्च को लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. बड़ी संख्या में सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है. इडी ईडी ऑफिस के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

व्यवसायी के बेटे की हत्या के विरोध में हरिहरगंज और छतरपुर बाजार बंद, रोड जाम

पलामू में व्यवसायी के बेटे शुभम कुमार की हत्या के विरोध में आज हरिहरगंज और छतरपुर बाजार बंद है. आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड भी जाम कर दिया है. करीब डेढ़ घंटे से बाजार बंद है. मौके पर डीएसपी भी पहुंचे हैं और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें घंटों लेट

कोहरे का सीधा असर रेल परिचालन पर पड़ा है. कोलकाता नई दिल्ली रेल लाइन पर कई ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं, जबकि कुछ को रद्द भी करना पड़ रहा है. गुरुवार को रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 17 जनवरी का भुनेश्वर राजधानी डाउन (ट्रेन नंबर 22824) 18 जनवरी को दोपहर 1 बजे 29 घंटा विलंब से कोडरमा जंक्शन पहुंचा, जबकि 18 जनवरी का भुनेश्वर राजधानी डाउन रद्द रही. वहीं 17 जनवरी को पहुंचने वाली नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 12382 गुरुवार को 21 घंटा विलंब से कोडरमा पहुंची. इसके अलावा 18623 इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस 5 घंटा 50 मिनट, 12312 कालका हावड़ा मेल तीन घंटा, 12308 जोधपुर हावड़ा 4 घंटा 30 मिनट, 13010 देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस सवा 3 घंटा, 12314 नई दिल्ली सियालदाहा राजधानी 9 घंटा, 12302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी 6 घंटा 30 मिनट विलंब से कोडरमा पहुंचा. दूसरी ओर 12987 सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस अप में रद्द रही.

हजारीबाग मेन रोड स्थित डेली मार्केट में लगी भीषण आग,  15 दुकान जलकर खाक

हजारीबाग मेन रोड स्थित डेली मार्केट में भीषण आग लग गई है. सूचना मिलते ही, दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. अब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया है. धीरे धीरे आग की लपटें बढ़ती जा रही हैं. दुकानदारों और आम लोग भी लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. घटना में 15 दुकान जलकर खाक हो गए.

साहिबगंज डीसी से आज होगी पूछताछ

रांची. अवैध खनन मामले में साहिबगंज के उपायुक्त राम निवास यादव से गुरुवार को पूछताछ होगी. इडी ने उन्हें दूसरा समन भेज कर पूछताछ के लिए 19 जनवरी को दिन के ग्यारह बजे तक रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है. इडी ने अवैध खनन की जांच के दौरान तीन जनवरी को उपायुक्त सहित अन्य नौ लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था. छापामारी के दौरान उपायुक्त के कार्यालय से प्रतिबंधित हथियारों की 26 गोलियां मिली थीं. इसके अलावा 7.25 लाख रुपये नकद जब्त किये गये थे.

पलामू में बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम को लेकर फ्रेश पिटीशन दायर, हाइकोर्ट में आज सुनवाई

पलामू में बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रार्थी की ओर से झारखंड हाइकोर्ट में फ्रेश पिटीशन दायर कर उपायुक्त के आदेश को चुनाैती दी गयी है. साथ ही प्रार्थी ने कार्यक्रम के दाैरान विधि-व्यवस्था, फायर सेफ्टी, ट्रैफिक, मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया है. फ्रेश पिटीशन पर सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तिथि निर्धारित की गयी है. प्रार्थी हनुमंत कथा समिति की संयोजक मेदिनीनगर के पूर्व मेयर अरुणा शंकर, सचिव दीनानाथ प्रसाद की ओर से पिटीशन में कहा गया है कि पलामू के उपायुक्त द्वारा कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका जताते हुए 10 जनवरी को आयोजन की अनुमति नहीं दी थी, जबकि कार्यक्रम का आयोजन चैनपुर प्रखंड के ओरनार गांव में रैयती जमीन पर किया जाना है. इसकी अनुमति ग्रामसभा ने भी दे दी है. बिजली-पानी की व्यवस्था समिति स्वयं करेगी. उधर, कार्यक्रम की संयोजक पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने कहा है कि अदालत पर उन्हें पूरा भरोसा है. बाबा बागेश्वर धाम सरकार के कार्यक्रम का श्रद्धालु इंतजार कर रहे हैं. बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहली बार झारखंड की धरती पर जल्द आयेंगे, इसकी उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि पलामू के ओरनार गांव में 10 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

Exit mobile version