Jharkhand Breaking News LIVE: लातेहार में छह लाख की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Jaya Bharti | January 24, 2024 4:17 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

लातेहार में छह लाख की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान तीन तस्कर अफीम के साथ पकड़े गए हैं. उनके पास से बरामद अफीम की कीमत करीब छह लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सीसीएल कथारा में हाइटेंशन तार की चपेट में आया कर्मचारी, मौके पर मौत

बोकारो के कथारा रेलवे कॉलोनी स्थित सीसीएल कथारा वाशरी रेलवे साइडिंग में एक कर्मचारी 25 हजार वोल्ट की हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया. रेलवे रैक के बॉक्स से शख्स कोयला उतार रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ और घटनास्थल पर ही व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक तेनुघाट ओपी थाना क्षेत्र के चांपि गांव का रहने वाला था. घटना बुधवार दोपहर लगभग एक बजे की है.

नशा के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई, तरुण मेडिको का संचालक नशीली दवा बेचते गिरफ्तार

रांची पुलिस ने नशा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, तरुण मेडिको के संचालक रविश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से नशीली दवा कोरेक्स सिरफ बरामद किया गया है. संचालक बरियातु में मंदिर के पीछे छिपकर नशीली दवाएं बेचता था.

रांची सिटी एसपी राजकुमार मेहता मिला ट्रैफिक एसपी का अतिरिक्त प्रभार, एक्शन शुरू

रांची सिटी एसपी राजकुमार मेहता को ट्रैफिक एसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला है. प्रभार मिलते ही राजकुमार मेहता एक्शन में आ गए. उन्होंने दो घंटे के अंदर ट्रैफिक दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस दोनों मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखें. 25 जनवरी से बड़ा अभियान चलेगा.

झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेस का समय बदला, यात्रा से पहले देख लें टाइम

लिंक रेक के विलंब से चलने की वजह से ट्रेन संख्या 12817 हटिया-आनंदविहार झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेस को आज के लिए रीशेड्यूल किया गया है. 24 जनवरी को यह ट्रेन 14:35 बजे की जगह 22:35 बजे हटिया से खुलेगी.

पलामू में फायरिंग, घर में घुसकर शख्स को मारी गोली

पलामू के हुसैनाबाद में अज्ञात अपराधियों ने गौतम सिंह नाम के एक व्यक्ति को घर में घुसकर गोली मार दी. गोली लगते ही गौतम वहीं गिर गए, जबकि अपराधी भाग निकले. गौतम को गोली क्यों मारी गई, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल गौतम को हॉस्पिटल लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर, गोली चलने की घटना से इलाके में दहशत है.

बोकारो के ललपनिया में पहुंचा 36 हाथियों का झुंड, घरों को किया क्षतिग्रस्त

बोकारो के ललपनिया में 36 हाथियों का झुंड पहुंचा है. हाथियों के झुंड ने नया बस्ती में दो से तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों में जान माल की क्षति का भय व्याप्त है.

बोकारो में ऑटो ने एक बाइक को मारी टक्कर, दो स्कूली बच्चे और अभिभावक चोटिल

बोकारो थर्मल में ऑटो ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. बाइक पर सवार अभिभावक 2 बच्चों को स्कूल लेकर जा रहे थे. हादसे में अभिभावक और दोनों बच्चों को चोट लगी है. जानकारी के मुताबिक ऑटो एक नाबालिग युवक चला रहा था.

दादा साहब फाल्के गोल्ड अवार्ड से सम्मानित होंगे सांसद संजय सेठ और विद्युत महतो

रांची के सांसद संजय सेठ का चयन दादा साहेब फाल्के आइकन गोल्ड अवार्ड के लिए किया गया है. संजय सेठ को यह अवार्ड 24 जनवरी को नयी दिल्ली में दिया जायेगा. दादा साहब फाल्के संस्था द्वारा संजय सेठ को बेस्ट आइकॉन एमपी झारखंड के रूप में चुना गया है. इसके अलावा जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो को भी बुधवार को नयी दिल्ली में दादा साहेब फाल्के गोल्ड अवार्ड दिया जायेगा. यह फिल्म ऑर्गेनाइजेशन 2024 द्वारा प्रदान किया जायेगा. सांसद संजय सेठ और विद्युत वरण महतो के अलावा तीन अन्य सांसद व दो विधायकों को भी इस सम्मान से नवाजा जायेगा. दिल्ली के संसद मार्ग जंतर-मंतर पालिका केंद्र में शाम साढ़े छह बजे से आयोजित समारोह में बेस्टआइकॉन एमपी अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा.

पलामू में बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम को लेकर संशोधित याचिका दायर, सुनवाई आज

रांची. पलामू में बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रार्थी की ओर से झारखंड हाइकोर्ट में संशोधित याचिका दायर कर दी गयी है. यह मामला हाइकोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की अदालत में 24 जनवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी हनुमंत कथा आयोजन समिति की ओर से संयोजक मेदिनीनगर के पूर्व मेयर अरुणा शंकर, सचिव दीनानाथ प्रसाद ने संशोधित याचिका दायर की है. इसमें कहा गया है कि पलामू के उपायुक्त द्वारा आयोजन की अनुमति नहीं दी जा रही है. अनुमति के लिए उन्हें विस्तृत प्लान दिया गया था, लेकिन उन्होंने 10 जनवरी को कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका जाहिर करते हुए अनुमति नहीं देने से संबंधी आदेश जारी कर दिया, जो सही नहीं है. कार्यक्रम के आयोजन को अनुमति दी जानी चाहिए. प्रार्थी ने कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था, फायर सेफ्टी, ट्रैफिक, मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देश देने का आग्रह किया है. पलामू के चैनपुर प्रखंड के ओरनार गांव में 10 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

Next Article

Exit mobile version