Jharkhand Breaking News: चाईबासा में अनियंत्रित हाइवा घर में घुसा, ससुर की मौत, बहू गंभीर
Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
चाईबासा में अनियंत्रित हाइवा घर में घुसा, ससुर की मौत, बहू गंभीर
पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर बादुड़ी गांव में बुधवार शाम को एक हाइवा अनियंत्रित होकर घर में घुस गया. इस घटना में घर के अंदर खटिया पर सो रहे 75 वर्षीय मनमोहन कुदादा की मौके पर ही मौत हो गयी. उसकी बहू चांदु कुदादा गंभीर रूप से घायल हो गयी है.
केंद्रीय मंत्री ने सड़क सुदृढ़ीकरण का किया शिलान्यास
खूंटी के डुगडुगिया मोड़ में केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने दो सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया. इसमें फुदी से हड़ामबनाम वाया बरकरगी कनाडीह मोड़ तक पथ 10.8 किलोमीटर और भंडरा से लांदूप वाया दिजिलिंगा, डाड़ीगुटू, ओम्टो सारले 14.12 किलोमीटर की सड़क शामिल है. दोनों सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 12 करोड़ रुपए की लागत से किया जायेगा.
सरायकेला में मनायी गयी मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती
खरसावां जिले में आम आदमी पार्टी के नेता बिरसा सोय के नेतृत्व में कुचाई के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र रुगुडीह के रामडीह गांव में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की 121वीं जयंती मनाई गई. समाज के जरूरतमंद लोगों के बीच शॉल का वितरण किया गया. ‘आप’ नेता बिरसा सोय ने कहा कि मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ने अलग झारखंड राज्य की मांग की थी. वह हर जगह आदिवासियों की आवाज बने. जयपाल सिंह मुंडा चाहते थे कि बृहद झारखंड बने. संविधान सभा में ‘अनुसूचित जनजाति’ की जगह आदिवासियों को आदिवासी सूची में ही शामिल करने की मांग उन्होंने की थी, लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हुआ.
विधायक दल की बैठक खत्म, प्रदीप यादव ने कही ये बात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर बुलाई गई विधायकों की बैठक खत्म हो गई है. बैठक से बाहर निकलने के बाद कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन आज भी झारखंड के मुख्यमंत्री हैं और आगे भी मुख्यमंत्री रहेंगे.
कल्पना सोरेन को सीएम बनाये जाने के सवाल पर बोलीं महुआ माझी, बैठक के बाद बताएंगे
विधायक दल की बैठक के लिए मंत्री जोबा माझी और राज्यसभा सदस्य महुआ माझी भी सीएम आवास पहुंचीं. कल्पना सोरेन को सीएम बनाये जाने के सवाल पर महुआ माझी ने कहा कि हमारे प्रवक्ता बैठक के बाद इस बारे में बताएंगे.
सीएम आवास पहुंचने लगे विधायक, थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक
बैठक के मद्देनजर विधायकों सीएम आवास पहुंचने लगे हैं. सीएम आवास के बाहर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है. थोड़ी देर में बैठक शुरू होगी.
मंत्री बेबी देवी पहुंची सीएम आवास, थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक
रांची में सीएम आवास (पुराना) में आत सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक है. बैठक के लिए मंत्री बेबी देवी सीएम आवास पहुंच गई हैं. थोड़ी देर में बैठक शुरू होगी.
मानवता शर्मसार, चतरा में झाड़ियों में मिला नवजात बच्ची का शव
चतरा, मोहम्मद तसलीम: चतरा से मानवता शर्मसार करने वाली खबर आई है. सदर थाना क्षेत्र के असढ़िया के मांडरटांड़ झाड़ी से एक नवजात बच्ची का शव मिला. नवजात का शव झाड़ी में देख ग्रामीण सन्न रह गये. आसपास के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी डायल 100 कर पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार पाल वहां पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. चतरा सदर अस्पताल में फोरेंसिक एक्सपर्ट नहीं रहने के कारण शव को सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया. नवजात बच्ची का शव मिलने से लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. नवजात एक-दो दिन का था. पुलिस जांच में जुट गयी हैं. सदर थाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार ने कहा कि इसकी जानकारी सीडब्लूसी को दी गयी. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. नवजात के माता-पिता की तलाश की जा रही हैं.
रांची का रहने वाला 25 वर्षीय लारेब आरीफ 31 दिसंबर से लापता
रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला 25 वर्षीय युवक लारेब आरीफ 31 दिसंबर 2023 की रांत से लापता है. लारेब के पिता अकरम आरीफ ने बेटे के गुमशुदगी की रिपोर्ट सुखदेव नगर थाना में दर्ज कराई है. उनके परिजन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट डालकर लोगों से गुहार लगा रहे हैं कि, अगर लारेब कहीं दिखता है, तो उन्हें तुरंत सूचना दे दें.
प्रीति कुमारी से ईडी की पूछताछ आज
प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारी प्रीति कुमारी से बुधवार को पूछताछ करेंगे. इडी ने बड़गाईंस्थित जमीन से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए समन भेज कर तीन जनवरी को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था. इडी ने फर्जी दस्तावेज की खरीद-बिक्री की जांच के दौरान बड़गाईं के राजस्व कर्मचारी के घर से जमीन के दस्तावेज जब्त किये थे. इस सिलसिले में इडी द्वारा साझा की गयी सूचनाओं के आलोक में सरकार के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इडी ने इस प्राथमिकी को इसीआइ के रूप में दर्ज किया. इसके बाद प्रीति कुमारी के नाम पर खरीदी गयी जमीन की मापी की. मापी के दौरान जमीन पर भवन निर्माण के दौरान सरकारी जमीन के अतिक्रमण का मामला पकड़ में आया. इसके बाद इडी ने उन्हें समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया.
जयपाल सिंह मुंडा की जयंती आज, 100 झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित करेगा मोर्चा
रांची. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा द्वारा मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती को झारखंड आंदोलनकारी दिवस के रूप में मनाया जायेगा. तीन जनवरी को सौ झारखंड आंदोलनकारियों को जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम, कचहरी रोड में सम्मानित किया जायेगा. यह कार्यक्रम दिन के 12 बजे शुरू होगा. इससे पूर्व अलबर्ट एक्का चौक से स्टेडियम तक सांस्कृतिक टोली के साथ जुलूस निकाला जायेगा. वहां जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला जायेगा. पद्मश्री मुकुंद नायक और लोक गायिका सीमा देवी की अगुवाई में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. यह जानकारी मोर्चा के संस्थापक सह प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने दी. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सरकार से तीन जनवरी को राजकीय झारखंड आंदोलनकारी दिवस घोषित करने की मांग की जायेगी. यह कार्यक्रम नॉर्थ ईस्ट के असम में भी भव्यता के साथ होगा.
रांची के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, अभी बिरसा मुंडा कारा पहुंची टीम
रांची के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है. फिलहाल ईडी की टीम बिरसा मुंडा कारा पहुंची है. खबर है कि रातू स्थित अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के आवास और विनोद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार हैं. वहीं विनोद सिंह ग्रिड आर्किटेक्ट के मालिक हैं. उनके अरगोड़ा सहित कई ठिकानों पर ईडी ने रेड की है.